जनसमस्याओ को लेकर हुई बैठक
सुल्तानपुर - अखिल भारतीय कायस्थ महा सभा एक बार फिर प्रदेश में अपनी उपस्थिती दर्ज कराने को लेकर जिले स्तर पर बैठक करना प्रारम्भ कर दिया है। जन समस्याओ के समाधान एवं प्रदेश के चौमुखी विकास के लिये जनपद मुख्यालयों पर कार्यक्रम चलाने के उद्देश्य से जनपद के विवेक नगर मुहल्ले के बैकुण्ठ धाम मिन्दर पर प्रदेश के नव निर्वाचित प्रदेश अध्यक्ष ने एक बैठक की।
बैठक के बाद प्रेस वार्ता को सम्बोधित करते हुए अखिल भारतीय कायस्थ महा सभा उत्तर प्रदेश नव निवार्चित प्रदेश अध्यक्ष ने बताया कि महा सभा संबिधान के अनुसार ही कार्य करेगा। महा सभा के सबिंधान में राष्ट्र सर्वोपरि है। प्रदेश में 1 करोड लाख कायस्थ है, जो अनेको जगह उपेक्षित है। सरकारी तन्त्र भी जाति गत सर्वेक्षण करा रहा है । सर्वेक्षण के पश्चात देश एवं प्रदेश में जाति वार स्थित पूरी तरह स्पश्ट हो जायेगी। महासभा के बैनर तले उ0प्र0 के समस्त जनपदो के जिला अध्यक्षो के नेतृत्व में जनससमयाओ के समाधान एवं प्रदेश के चौमुखी विकास के लिये जनपद मुख्यालयों पर ज्ञापन सौंपने का कार्यक्रम चलेगा। समाज से समक्ष विजली, स्वास्थ्य वर्तमान में बहुत बडी समस्या है। स्थाई नीति न होने के कारण जनता काफी कठिनाइयों में है।महा सभा प्रदेश में बिजली एंव स्वास्थ्य व्यवस्था का लाभ ठीक प्रकार से जनता को मिले समय बद्व कार्यक्रम बनाये जाने की मांग सरकार से करेगी। श्री श्रीवास्तव ने कहा कि आज देश के आजादी के 63 साल बीत गयें। चारो तरफ समस्याओ का भण्डार है। केन्द्र एंव राज्य सरकार की नीतियां के बावजूद जनता को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड रहा है। जनता को अब जागृति होना पडे गा, हर स्तर पर सबको अपने दायित्वों पर ध्यान देना होगा तभी समस्याओ से निजात मिलेगा। वर्तमान में बिगडती दशा में समाज सेवा के माध्यम से सोच को केिन्द्रत रखा जा सकता है। कायस्थ समाज केा राश्ट एवं समाज हित में एक नया रास्ता तयं करना होगा, ताकि सभी को ताकत मिल सके। प्रेदश के पंचायत मे 52 हजार ग्राम सभाओ में जिन गावों में कायस्थ परिवार रहते है वहा सयोंजक बना कर उन सभी ग्रामो केा महासभा के कार्यक्रमो से निरन्तर अवगत कराया जायेगा। दिसम्बर 2010 तक प्रदेश भर में ग्राम स्तर पर संगठन खडा हो जाय, इसके लिये निरन्तर कार्य शुरू कर दिया गया है। प्राथमिकता के तौर पर जिन जनपदो में श्री चित्रगुप्त महराज का मिन्दर नही था वहा स्थानीय सहयोग से मिन्दर का निर्माण कराया जा रहा है।
महासभा समाजिक कार्यक्रमो को प्रदेश कार्यकारणी की बैठक में राश्टीय अध्यक्ष ए0के0 श्रीवास्तव की उपस्थिती एवं मार्ग दर्शन में जिम्मेदारियां बाटी जायेगी। 2010 तक प्रदेश कार्यकारणी की बैठकें प्रदेश भर मे विभिन्न जनपदो, मण्डलो में होगी। श्री श्रीवास्तव ने बताया कि आगामी एम द्वितीया के अवसर पर जनपद मुख्यालयों पर भगवान चि़त्रगुप्त महाराज जी जो समस्त मानव जाति के देवता है, की भव्य सोभा निकालने के लिये अभी से बैठके करके प्रयास शुरू कर दिया गया हैं।
बैठक में प्रदेश अध्यक्ष के अलावा मनीश श्रीवास्तव प्रदेश सचिव, अरविन्द श्रीवास्तव मण्डल प्रभारी, अशोक कुमार लाल श्रीवास्तव जिलाअध्यक्ष, बीरेन्द्र श्रीवास्तव जिला महामन्त्री, सुनील कुमार श्री0 राधवेन्द्र श्री0, हरीलाल श्री0 जगदीश प्रसाद श्री0 प्रमोद कुमार, हरीश चन्द्र सक्सेना, विवेक सुनील, िशवब्रत लाल, सन्दीप कुमार, डी0पी0 श्रीवास्तव, एंव भगवान प्रसाद मौजूद रहे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com