लखनऊ - लखनऊ कैण्ट में स्थित सदर रेलवे फाटक को खोले जाने के सम्बन्ध में आज केन्द्रीय रेल राज्यमन्त्री श्री के.एच.मुनियप्पा जी के लखनऊ पहुंचने पर श्री मुनियप्पा को उ0प्र0 कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष डॉ. रीता बहुगुणा जोशी के नेतृत्व में एक प्रतिनिधमण्डल ने ज्ञापन सौंपा।
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डॉ. जोशी के नेतृत्व में प्रतिनिधिमण्डल ने श्री मुनियप्पा को बताया कि रेलवे द्वारा लगभग सौ वर्ष पूर्व इस फाटक का निर्माण कराया गया था। सदर बाजार-पुराना किला से होकर जाने वाले ओवर ब्रिज के निर्माण में कठिनाइयों के चलते करीब दो माह पूर्व इस रेलवे फाटक को रेलवे द्वारा बन्द कर दिया गया था। जिससे कारण सदर बाजर एवं पुराना किला के हजारों व्यापारियों का व्यापार चौपट होने के साथ ही स्कूल, कालेजों को जाने वाले छात्रों एवं अभिभावकों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। इसके साथ ही रेल राज्यमन्त्री को यह भी अवगत कराना गया कि पूर्व में 12जनवरी,10 को नई दिल्ली में पत्र देकर उपरोक्त फाटक को खुलवाने का आग्रह किया गया था। ज्ञापन में मा0 मन्त्री जी को यह भी अवगत कराया गया कि लखनऊ में कई अन्य ओवरब्रिज के नीचे पड़ने वाले निशातगंज, मानकनगर, रैदास मन्दिर और मवैया क्रासिंग को जनहित में खोला गया है।
प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता वीरेन्द्र मदान ने बताया कि डॉ0 जोशी के साथ मौजूद प्रतिनिधिमण्डल द्वारा रेल राज्यमन्त्री को सौंपे गये ज्ञापन में मांग की गई है कि सदर रेलवे फाटक को यथाशीघ्र खुलवाया जाय ताकि व्यापारियों सहित छात्रों एवं आम नागरिकों को हो रही कठिनाइयों से निजात मिल सके।
प्रतिनिधिमण्डल में प्रदेश कांग्रेस के महामन्त्री सरदार दलजीत सिंह, पार्षद श्री राजेन्द्र सिंह गप्पू, श्री प्रमोद शर्मा, छावनी परिषद के पार्षदगण डा0 रंजीता शर्मा पार्षद, श्री अशफाक कुरैशी, श्रीमती सुमन वैश्य, श्री अमित शुक्ला, श्री जगदीश प्रसाद एवं सदर बाजार, पुराना किला व्यापार मण्डल के अध्यक्ष/महामन्त्री, व्यापार मण्डल के प्रदेश अध्यक्ष श्री संजय गुप्ता, श्री संजय यादव पूर्व पार्षद, श्री अब्दुल रशीद पत्रकार, श्री मनोज भारती अध्यक्ष व्यापार मण्डल निलमथा, श्री जितेन्द्र सिंह अध्यक्ष व्यापार मण्डल पुराना किला, श्री अब्दुल हनीफ, श्री विवेक शर्मा, श्री संजय दयाल व्यापारी नेता शामिल थे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com