Archive | January 27th, 2010

जोशी के नेतृत्व में केन्द्रीय रेल राज्यमन्त्री को ज्ञापन सौंपा

Posted on 27 January 2010 by admin

लखनऊ -  लखनऊ कैण्ट में स्थित सदर रेलवे फाटक को खोले जाने के सम्बन्ध में आज केन्द्रीय रेल राज्यमन्त्री श्री के.एच.मुनियप्पा जी के लखनऊ पहुंचने पर श्री मुनियप्पा को उ0प्र0 कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष डॉ. रीता बहुगुणा जोशी के नेतृत्व में एक प्रतिनिधमण्डल ने ज्ञापन सौंपा।

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डॉ. जोशी के नेतृत्व में प्रतिनिधिमण्डल ने श्री मुनियप्पा को बताया कि रेलवे द्वारा लगभग सौ वर्ष पूर्व इस फाटक का निर्माण कराया गया था। सदर बाजार-पुराना किला से होकर जाने वाले ओवर ब्रिज के निर्माण में कठिनाइयों के चलते करीब दो माह पूर्व इस रेलवे फाटक को रेलवे द्वारा बन्द कर दिया गया था। जिससे कारण सदर बाजर एवं पुराना किला के हजारों व्यापारियों का व्यापार चौपट होने के साथ ही स्कूल, कालेजों को जाने वाले छात्रों एवं अभिभावकों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। इसके साथ ही रेल राज्यमन्त्री को यह भी अवगत कराना गया कि पूर्व में 12जनवरी,10 को नई दिल्ली में पत्र देकर उपरोक्त फाटक को खुलवाने का आग्रह किया गया था। ज्ञापन में मा0 मन्त्री जी को यह भी अवगत कराया गया कि लखनऊ में कई अन्य ओवरब्रिज के नीचे पड़ने वाले निशातगंज, मानकनगर, रैदास मन्दिर और मवैया क्रासिंग को जनहित में खोला गया है।

प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता वीरेन्द्र मदान ने बताया कि डॉ0 जोशी के साथ मौजूद प्रतिनिधिमण्डल द्वारा रेल राज्यमन्त्री को सौंपे गये ज्ञापन में मांग की गई है कि सदर रेलवे फाटक को यथाशीघ्र खुलवाया जाय ताकि व्यापारियों सहित छात्रों एवं आम नागरिकों को हो रही कठिनाइयों से निजात मिल सके।

प्रतिनिधिमण्डल में प्रदेश कांग्रेस के महामन्त्री सरदार दलजीत सिंह, पार्षद श्री राजेन्द्र सिंह गप्पू, श्री प्रमोद शर्मा, छावनी परिषद के पार्षदगण डा0 रंजीता शर्मा पार्षद, श्री अशफाक कुरैशी, श्रीमती सुमन वैश्य, श्री अमित शुक्ला, श्री जगदीश प्रसाद एवं सदर बाजार, पुराना किला व्यापार मण्डल के अध्यक्ष/महामन्त्री, व्यापार मण्डल के प्रदेश अध्यक्ष श्री संजय गुप्ता, श्री संजय यादव पूर्व पार्षद, श्री अब्दुल रशीद पत्रकार, श्री मनोज भारती अध्यक्ष व्यापार मण्डल निलमथा, श्री जितेन्द्र सिंह अध्यक्ष व्यापार मण्डल पुराना किला, श्री अब्दुल हनीफ, श्री विवेक शर्मा, श्री संजय दयाल व्यापारी नेता शामिल थे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

एच.पी. सिंह कुशवाहा उ0प्र0 कांग्रेस पिछड़ा वर्ग विभाग का प्रदेश संयोजक मनोनीत

Posted on 27 January 2010 by admin

लखनऊ -   उ0प्र0 कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष डॉ. रीता बहुगुणा जोशी की सहमति से  उ0प्र0 कांग्रेस पिछड़ा वर्ग विभाग के चेयरमैन एवं पूर्व विधायक श्री विनोद चौधरी ने श्री एच.पी. सिंह कुशवाहा जनपद कन्नौज को उ0प्र0 कांग्रेस पिछड़ा वर्ग विभाग का प्रदेश संयोजक मनोनीत किया है।

प्रदेश कांग्रेस के मीडिया सचिव विजय सक्सेना ने बताया कि श्री कुशवाहा के मनोनयन पर उ0प्र0 कांग्रेस कमेटी के मुख्य प्रवक्ता श्री सुबोध श्रीवास्तव ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए बधाई दी है।

Comments (0)

उ0प्र0 माध्यमिक वित्तविहीन शिक्षक संघ की पदयात्रा का समापन 01फरवरी को

Posted on 27 January 2010 by admin

लखनऊ -  उ0प्र0 कांग्रेस कमेटी मुख्यालय में आज उ0प्र0 स्ववित्त पोषित कालेज प्रबन्धक एवं शिक्षकों की बैठक प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डॉ0 रीता बहुगुणा जोशी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में उ0प्र0 माध्यमिक वित्तविहीन शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष श्री लाल बिहारी यादव के नेतृत्व में ग्यारह सूत्री मांगों को लेकर विगत 15दिसम्बर09 से बलिया से मथुरा तक निकली शिक्षक सन्देश यात्रा का समर्थन किया गया। बैठक में उ0प्र0 स्ववित्त पोषित कालेज प्रबन्धक एवं शिक्षक महासंघ के संयोजक पं0 भवानी दत्त भट्ट ने उक्त पदयात्रा के 01फरवरी10 को मथुरा में पहुंचकर समापन के मौके पर भारी तादात में शिक्षकों को पहुंचने की अपील की।

बैठक को सम्बोधित करते हुए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डॉ. रीता बहुगुणा जोशी ने कहा कि जिन मांगों को लेकर शिक्षक सन्देश पदयात्रा निकाली गई है, वे मांगे सर्वथा जायज हैं। पदयात्रा का नेतृत्व कर रहे श्री लाल बिहारी यादव के इस ऐतिहासिक कदम की डॉ0 जोशी ने प्रसंशा की। उन्होने कहा कि राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान से वित्तविहीन विद्यालयों को जोड़ा जाना आवश्यक है। मानव संसाधन विकास मन्त्रालय की जारी गाइड लाइन का हर हाल में उ0प्र0 सरकार द्वारा अनुपालन कराया जाना चाहिए। इसके लिए वह स्वयं मानव संसाधन विकास मन्त्री श्री कपिल सिब्बल एवं सचिव स्तर पर तीन दौर की वार्ता कर चुकी हैं और उन्हें अवगत करा चुकी हैं कि उ0प्र0 सरकार ने जो 12अरब का प्रस्ताव राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान के तहत भेजा है उसमें एक रूपये भी वित्तविहीन विद्यालयों को नहीं दिया गया है। इस सन्दर्भ में मन्त्रालय स्तर पर अध्ययन कराया जा रहा है। वह स्वयं निरन्तर मानव संसाधन विकास मन्त्रालय के सम्पर्क में हैं। उन्होने विश्वास जताते हुए कहा कि पहली फरवरी10 को मथुरा में शिक्षक सन्देश पदयात्रा के समापन के पूर्व कुछ न कुछ उपलब्धि अवश्य हासिल करेगी, जो माध्यमिक वित्तविहीन शिक्षकों के लिए एक उपहार होगा। उन्होने कहा कि कांग्रेस पार्टी में बुद्विजीवी प्रकोष्ठ के साथ ही एक शिक्षक प्रकोष्ठ की भी शीघ्र स्थापना की जायेगी। डॉ. जोशी ने कहा कि उनके पिता स्व. हेमवती नन्दन बहुगुणा ने शिक्षकों के हितों के लिए ऐतिहासिक निर्णय लेते हुए वेतन वितरण अधिनियम लागू किया था। उन्होने कहा कि सोनिया जी और राहुल गांधी जी हर वर्ग को जायज हक दिलवाना चाहते हैं। इसके लिए वे प्रयास करेंगी कि संघर्ष सफल हो।

बैठक का संचालन करते हुए बैठक के संयोजक पं0 भवानी दत्त भट्ट ने कहा कि आज की बैठक उ0प्र0 के सभी स्ववित्त पोषित विद्यालयों के प्रबन्धक, प्रधानाचार्यों व शिक्षकों के सभी संगठनों को एककर महासंघ बनाने के सार्थक प्रयासों की एक कड़ी है।

बैठक को सम्बोधित करते हुए उ0प्र0 माध्यमिक वित्तविहीन शिक्षक संघ के प्रदेश महासचिव श्री आफताब आलम खां ने कहा कि शिक्षक सन्देश पदयात्रा अब तक के शिक्षक संगठनों का सबसे बड़ा प्रदेशव्यापी आन्दोलन है। इस आन्दोलन के तहत 45दिनों से प्रदेश के लगभग चौदह हजार माध्यमिक वित्तविहीन विद्यालयों में कार्यरत तीन लाख शिक्षक/शिक्षणेत्तर कर्मचारी सड़कों पर आन्दोलनरत हैं, लेकिन प्रदेश की गूंगी-बहरी सरकार हठवादी रवैया अपनाये हुए है। उन्होने प्रदेश कंाग्रेस अध्यक्ष डॉ0 जोशी के प्रति आभार प्रकट किया कि उन्होने माध्यमिक वित्तविहीन शिक्षकों के लिए हरसम्भव प्रयास कर रही हैं।

बैठक को प्रदेश कांग्रेस अनुशासन समिति के चेयरमैन-पूर्व मन्त्री श्री रामकृष्ण द्विवेदी, प्रो0 अशोक तिवारी, श्री शोभा राम पटेल, श्री चन्दन शर्मा, श्री दिग्विजय सिंह, श्री रामकुमार वर्मा, श्री सन्तराम सिंह चौहान, श्री पूरन सिंह, डा0 मंजुल द्विवेदी एवं श्री चेतन सिंह ने सम्बोधित किया। बैठक में प्रदेश के विभिन्न जनपदों से स्ववित्त पोषित विद्यालयों के सैंकड़ों प्रतिनिधि मौजूद रहे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

आज का दिन हम सभी भारतवासी के लिए बेहद खुशी का दिन - रीता बहुगुणा

Posted on 27 January 2010 by admin

लखनऊ  -  गणतन्त्र दिवस की पावन बेला पर कल उ0प्र0  कांग्रेस कमेटी मुख्यालय में प्रात: प्रदेश  कांग्रेस अध्यक्ष डॉ. रीता बहुगुणा जोशी द्वारा झण्डारोहण किया गया। कार्यक्रम की शुरूआत सेवादल द्वारा ध्वज वन्दन से हुई।

प्रदेश  कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता सुबोध श्रीवास्तव ने बताया कि प्रात: प्रदेश  कांग्रेस मुख्यालय में आयोजित ध्वजारोहण कार्यक्रम में उपस्थित सैंकड़ों की तादात में कांग्रेस जनों को सम्बोधित करते हुए प्रदेश  कांग्रेस अध्यक्ष डॉ. रीता बहुगुणा जोशी ने कहा कि आज का दिन हम सभी भारतवासी के लिए बेहद खुशी का दिन है, आज के दिन हमारे देश में संविधान लागू हुआ था। उन्होने ज्ञात-अज्ञात अमर शहीदों को याद करते हुए कहा कि अनगिनत अमर शहीदों की कुर्बानियो से हमारे देश को आजादी मिली थी। हमारे देश में ऐसा संविधान बना जिसमें देश में रहने वाले सभी वर्ग, समाज, जाति तथा भेदभावरहित समतामूलक समाज के निर्माण की व्यवस्था की गई थी। डॉ. जोशी ने कहा कि कांग्रेस जनों के लिए आज का दिन और भी खुशी का दिन है क्योंकि हमारे कांग्रेस पार्टी के नेताओं के नेतृत्व में तिरंगे झण्डे के तले आजादी की लड़ाई लड़ी गई थी। हमारे संविधान ने लोकतान्त्रिक, समाजवादी एवं धर्मनिरपेक्ष भारत के निर्माण हेतु आजादी के आन्दोलन के मूल्यों एवं विरासत को संजोए रखा है। इन्हीं आदर्शो पर चलकर आज भारत विश्व समुदाय के समक्ष सीना तानकर खड़ा है। हम परमाणु शक्ति सम्पन्न देश बने हैं और एक मजबूत आर्थिक शक्ति के रूप में उभर रहे हैं। डा. जोशी ने कहा कि हमारे देश और प्रदेश में कुछ साम्प्रदायिक और जातिवादी ताकतें समाज को तोड़ने का दुष्चक्र रचती रहती हैं, ऐसे में हम सभी कंाग्रेसजनों का दायित्व है कि हम समाज को एकजुट बनाये रखने तथा देश की एकता और अखण्डता को अक्षुण्य बनाये रखने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका अदा करें।

श्री श्रीवास्तव ने बताया कि इस मौके पर पूर्व मन्त्री श्री रामकृष्ण द्विवेदी, पूर्व मन्त्री श्रीमती स्वरूप कुमारी बख्शी, पूर्व मन्त्री डॉ. अम्मार रिजवी, प्रदेश कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता सुबोध श्रीवास्तव, महामन्त्री-प्रभारी प्रशासन श्री प्रदीप श्रीवास्तव, श्री श्यामकिशोर शुक्ल विधायक, श्रीमती बीना दुग्गल पूर्व एमएलसी, श्री डी.पी.बोरा पूर्व विधायक, श्री संगमलाल शिल्पकार, श्री प्रहलाद द्विवेदी, श्री दिग्विजय सिंह, श्री वीरेन्द्र मदान, श्री श्यामलाल पुजारी, श्री राजेन्द्र बहादुर सिंह, श्री स्वदेश कुमार कोरी, श्री संजय दीक्षित, श्री बलदेव चौधरी, श्री रामकृष्ण पूर्व आईएएस, श्री मारूफ खान, चौ0 अखिलेश सिंह, डॉ0 लालती देवी, श्री शर्मानन्द मिश्रा, श्री विजय सक्सेना, श्री स्वराज कुमार श्रीवास्तव, श्रीमती शैल सिंह, श्री सुनील राय, श्रीमती सुषमा सिंह, श्री सत्यदेव सिंह, श्री विजय बहादुर सिंह, श्री नरेश बाल्मीकि, श्री प्यारे लाल गौतम, श्री अजय कुमार सिंह, श्री प्रमोद सिंह, श्री श्रीकान्त पाण्डेय, श्री गिरिजाशंकर अवस्थी, श्री प्रेम शंकर द्विवेदी, श्रीमती उमा मिश्रा, श्रीमती सुशीला शर्मा, श्रीमती रोशन हक, श्रीमती सुरैया सिद्दीकी, श्रीमती भारती चौधरी, श्री शकील फारूकी, श्री जे.पी.सिंह, श्री बद्रीनाथ अग्निहोत्री, मो0 लतीफ एड., श्री डी.एस.तिवारी एड., श्री के.के.शुक्ला, श्रीमती विनीता सिंह, श्री विनोद मिश्रा, श्री प्रदीप गौड़, सै. हसन अब्बास, अयूब सिद्दीकी, श्रीमती बीनू आर्या, श्री एम.के.मिश्रा, श्री डी.आर.सिंह, श्री संजीव पाठक, श्री राकेश कुमार मिश्र एड., कैप्टन मक्कड़, श्री सिद्धार्थ प्रिय श्रीवास्तव, श्री राम सिंह यादव, श्रीमती रमा सिंह, श्री हिलाल नकवी, श्री प्रदीप सिंह, श्रीमती फिरोजा डी पटवा, श्री अनूप पाण्डे सहित सैंकड़ों कांग्रेस जन मौजूद रहे।

मुख्य प्रवक्ता ने बताया कि प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में झण्डारोहण के उपरान्त डॉ. जोशी कानपुर के ऐतिहासिक फूलबाग में आयोजित झण्डारोहण कार्यक्रम में भाग लेने के लिए कानपुर गईं, जहां डॉ. जोशी के कर कमलों द्वारा झण्डारोहण कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

विजेता लेखकों का कोरिया की प्रथम महिला माननीय सुश्री किम यून-ओ ने किया अभिनन्दन

Posted on 27 January 2010 by admin

लखनऊ- आज राजधानी में आयोजित भव्य समारोह में टैगोर साहित्य पुरस्कारों के विजेता लेखकों का कोरिया की प्रथम महिला माननीय सुश्री किम यून-ओ ने अभिनन्दन किया। इस अवसर पर भारत के कला, साहित्य और सांस्कृतिक क्षेत्रों से जुड़ी कई हस्तियां भी मौजूद थीं।

picture-13

साहित्य अकादमी और सैमसंग द्वारा स्थापित पहले टैगोर साहित्य पुरस्कार 2009 से भारतीय भाशाओं के लेखकों को सम्मानित किया गया - बंगाली, बोडो, गुजराती, हिन्दी, कन्नड़, कश्मीरी, पंजाबी और तेलुगू। पहले टैगोर साहित्य पुरस्कार 2009 के लिए निबंध, काव्य, जीवनवृत्त/आत्मवृत्त जैसी विभिन्न विधाओं के आधार पर लेखकों का चयन किया गया। आठ भारतीय भाषाओं की जिन कृतियों को चुना गया वे 2005-08 के दौरान की हैं। प्रथम टैगोर साहित्य पुरस्कार के विजेता हैं - श्री आलोक सरकार, बंगाली (अपापभूमि) ( श्री ब्रजेन्द्र कुमार ब्रह्मा, बोड़ो (रायथायहाला), डॉ भगवानदास पटेल, गुजराती (मारी लोकयात्रा) श्री राजी सेठ, हिन्दी (गम-ए-हयात ने मारा) सुश्री नसीम फई, कश्मीरी (ना थसे ना अकास) डॉ चन्द्रशेखर कंबर, कन्नड़ (शिकारा सूर्या) श्री जसवन्त सिंह कंवल, पंजाबी (पूनया दा चानन) प्रोफेसर कोवेला सुप्रासानाचार्य, तेलुगू (अन्तरंगम)।

टैगोर साहित्य पुरस्कार वितरण समारोह के अवसर पर माननीय श्री यू इन चोन, संस्कृति, खेल-कूद और पर्यटन मन्त्री, कोरिया श्री जवाहर सरकार, सचिव, संस्कृति मन्त्री, भारत सरकार, श्री सुनील गंगोपाध्याय, अध्यक्ष, साहित्य अकादमी( श्रीर्मिला टैगोर) फिल्म अभिनेत्री ,प्रोफेसर पबित्र सरकार, टैगोर स्कॉलर और पूर्व कुलपति, रबिन्द्र भारती यूनीवर्सटी( डॉ रेबा सोमा, निदेशक, रबिन्द्रनाथ टैगोर सेंटर, कोलकाता( श्री वाई डब्ल्यू ली, उपाध्यक्ष तथा मुख्य कार्यकारी अधिकारी, सैमसंग इलैक्ट्रॉनिक्स और श्री श्री जुंगसू शिन, अध्यक्ष तथा मुख्य कार्यकारी अधिकारी, सैमसंग दक्षिण पिश्चम एशिया मुख्यालय भी उपस्थित थे।

इस अवसर पर श्री जुंगसू शिन, अध्यक्ष तथा मुख्य कार्यकारी अधिकारी, सैमसंग दक्षिण पिश्चम एशिया मुख्यालय ने कहा, ´´टैगोर साहित्य पुरस्कार भारतीय साहित्य में उत्कृश्टता को सम्मानित करने के साथ साथ बढ़ावा देने के इरादे से शुरू किए गए हैं और इस तरह ये भारतीय साहित्य निधि को और भी समृद्ध बनाएंगे। गुरुदेव रविन्द्रनाथ ठाकुर की स्मृति में शुरू किए गए ये पुरस्कार विभिन्न धर्मों, प्रान्तों और संस्कृतियों के लोगों को आपस में जोड़ने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे। उल्लेखनीय है कि गुरुदेव को कोरिया में भी उतना ही सम्मान हासिल है जितना यहां भारत में है।“

इस मौके पर श्री अग्रहारा  कृष्ण मूर्ति, सचिव, साहित्य अकादमी ने कहा, ´´भारतीय भाषा साहित्य की बेहतरीन कृतियों को सम्मानित करने के लिए कोरियाई सरकार तथा दिल्ली स्थित कोरियाई दूतावास की पहल पर शुरू किए गए टैगोर साहित्य पुरस्कार वास्तव में, जोरदार कदम है। ये पुरस्कार दोनों देशों के बीच सांस्कृतिक तथा साहित्यिक सम्बंधों को मजबूती देंगे।“

टैगोर साहित्य पुरस्कार हर साल आठ अलग अलग भाशाओं में सर्वश्रेश्ठ साहित्यिक योगदान करने वाले रचनाकारों को सम्मानित करेंगे और तीसरे साल के अन्त तक सभी 24 भाशाओं को इनके दायरे में शामिल कर लिया जाएगा। इस तरह, हर साल जिन 8 भाषाओं को चुना जाएगा उन्हें आगे क्रमानुसार फिर पुरस्कृत किया जाएगा।

पुरस्कार वितरण समरोह के बाद एक भारतीय और कोरियाई बच्चों द्वारा टैगोर की कविताओं का पाठ किया गया। जाने माने टैगोर स्कॉलर प्रोफेसर पबित्रा सरकार ने गुरुदेव की कृतियों और उनके जीवन की प्रमुख घटनाओं का ब्योरा प्रस्तुत किया। इसके बाद अमान और अयान अली खान ने सरोद पर रविन्द्र संगीत प्रस्तुत किया।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

वेलेंटाइन डे को मधुर बनाइए डिवाइन सॉलिटेयर्स के साथ

Posted on 27 January 2010 by admin

लखनऊ -  वेलेंटाइन डे के अवसर पर भारत के सबसे तेजी से बढ़ रहे हीरा ब्राण्ड ने अपनी उपलब्धियों में एक और कीर्तिमान जोड़ते हुए भारत में पहली बार `हर्टस एण्ड ऐरोज़´ की शानदार पेशकश की है।

इस बेलेंटाइन पर फूल और चॉक्लेट्स भूल जाईए। डिवाइन सॉलिटेयर्स के पास इस दिन को खास बनाने के लिए अनेक विकल्प हैं।

खूबसूरती आंखों को आकर्षित कर सकती है, पर आपके दिल पर छाने और आपका वेलेंटाइन बनने के लिए कोई खास होता है। इसी भव्य स्वरूप् को डिवाइन सॉलिटेयर्स के `हर्टस एण्ड ऐरोज़´ के सांचे में ढले हर एक टुकड़े में महसूस किया जा सकता है।

अब ग्राहक केवल एच एण्ड ऐ लूपस की मदद से हर्टस एण्ड ऐरोज़ के डिज़ाईन का अनुभव ले सकते हैं। हर्टस एण्ड ऐरोज़ के भव्य स्वरूप सिर्फ उन्हीं हीरों में दिखते हैं जो नवीनतम तकनीक के साथ अनुभवी कारिगारों द्वारा तराशे जाते हैं।

डिवाइन सॉलिटेयर्स के प्रबंध निदेशक श्री जिगनेश मेहता ने कहा, “हर्टस एण्ड ऐरोज़ के भव्य स्वरूप् हीरे की सटीक कटाई और अद्भुत पॉलिश का प्रमाण होता है। ऐसा दुर्लभ संयोग पूरे भारत में सिर्फ डिवाइन सॉलिटेयर्स ही सुनििश्चत कर रहा है।´´

श्री मेहता ने आगे कहा, “हर्टस एण्ड ऐरोज़ का डिज़ाईन सम्पूर्ण, कुरकुरा और तुरन्त आंखों को आकर्षित करने वाला माना जाता है। अन्तराष्ट्रीय बाज़ार में, इस तरह के हीरों का अत्याधिक प्रीमियम मूल्य दिया जाता है। खुद निर्माण करने और नवीनतम उद्योगिकी की वजह से डिवाइन सॉलिटेयर्स इन अद्भुत हीरों को बहुत ही मूल्यविर्धत दामों पर उपलब्ध करवा रहा है।´´

डिवाइन सॉलिटेयर्स भारत और विश्वभर का सबसे तेजी से बढ़ रहा ब्राण्ड है। वर्तमान में कंपनी के देश भर में प्रीमियम पार्टनर ज्वेलर्स पर 39 डीलरिशप काऊंटर हैं।

डिवाइन सॉलिटेयर्स की हर डिवाइन सॉलिटेयर के साथ `हर्टस एण्ड ऐरोज़ लूप´ की पेशकश है जो आपके इन वेलेंटाइन को आपकी जिन्दगी का सबसे यादगार दिन बना देगा।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

शीराजे हिन्द चेहल्लुम 3 व 4 फरवरी को

Posted on 27 January 2010 by admin

शीराजे हिन्द जौनपुर का ऐतिहासिक चेहलुम जो हजरत मोहम्मद साहब (स0अ0) के नवासे हजरत इमाम हुसैन (अ0) द्वारा अपने परिवार एवं मित्रों के साथ दी गई शहादत की याद में सैकड़ों वर्षो से अपनी सभ्य परम्पराओं के अनुरूप इमामबाडा शेख मोहम्मद इस्लाम मरहूम बाजार भुंआ, पानदरीबा रोड, जौनपुर पर मनाया जाता है, इस वर्ष चन्द्र दर्शन के अनुसार 3 एवं 4 फरवरी को मनाया जायेगा।

इस ऐतिहासिक चेहलुम को देश के महत्वपूर्ण स्थान प्राप्त है, जिसके कारण इसे मनाने के लिए देश के चारों ओर से सभी सम्प्रदाय के श्रद्धालु हजारों की संख्या मे यहां उपस्थित होकर हजरत इमाम हुसैन (अ0) को अपना श्रद्धा सुमन अर्पित करते हैं।

कार्यक्रम का आरम्भ 3 फरवरी को 8 बजे रात में इमाम चौक पर ताजिया रखने से होगा, तत्पश्चात शब्बेदारी के आयोजनार्थ एक मजलिस होगी समाप्ति मजलिस जौनपुर नगर तथा बाहर से आयी अन्जुमनों का नौहा व मातम अनवरत रूप से रातभर चलता है। प्रात: 5 बजे एक मजलिस होगी जिसके बाद में आग में दहकती जंजीरों का मातम अंजुमन गुलशन इस्लाम करेगी।

दूसरे दिन 4 फरवरी 2010 को कार्यक्रम का आरम्भ एक मजलिस से होगा बाद समाप्ति मजलिस इमामबाड़े से एक ऐतिहासिक तुरबत निकाली जायेगी जो एक जुलूस के रूप में अपने  निर्धारित रास्ते पानदरीबा रोड, काजी की गली, मिस्जद तला रोड, पुरानी बाजार होता हुआ सदर इमामबाड़ा जौनपुर पर समाप्त होगा।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

अधिकारों के साथ-साथ कर्तव्यों का पालन करना चाहिए-अर्पणा यू0

Posted on 27 January 2010 by admin

जौनपुर- 26 जनवरी गणतन्त्र दिवस जनपद में परम्परागत एवं हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। प्रात: 8:30 बजे समस्त सरकारी एवं सार्वजनिक संस्थानों, भवनों एवं स्थानो पर झण्डारोहण, झण्डा अभिवादन, राष्ट्रीय गीत गायन तथा संविधान में लिखित प्रतिज्ञा एवं संकल्प का सार्वजनिक रूप से स्मरण किया गया।

जिलाधिकारी अपूर्णा यू0 ने कलेक्ट्रेट में झण्डारोहण के उपरान्त अपने सम्बोधन में जनपदवासियों को गणतन्त्र दिवस की बधाई देते हुए कहा कि हमें अपने अधिकारों के साथ-साथ कर्तव्यों का पालन करना चाहिए। गणतन्त्र दिवस समस्त नागरिकों से आत्मसाक्षात्कार की अपेक्षा रखता है। हम सबों ने स्वतन्त्रता प्राप्ति के पश्चात इन साठ वषोZं में क्या खोया और क्या पाया,इस पर चिन्तन की आवश्यकता है। उन्होने सर्व शिक्षा अभियान नरेगा, मध्यान्ह भोजन, शासन द्वारा संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं की विस्तृत जानकारी देते हुए कहा कि मात्र लाभार्थियों को हर हालत में सुविधा मुहैया करायी जाय। प्रत्येक अधिकारी/कर्मचारी अपने पटल का कार्य निष्ठापुर्वक करें।

इस अवसर पर मुख्य राजस्व अधिकारी बी0बी0 सिंह, नगर मजिस्ट्रेट बालमयंक मिश्र, डिप्टी कलेक्टर शैलेन्द्र सिंह, टी0एन0 द्विवेदी परियोजना अधिकारी डूडा कंचन सिंह परिहार, जिला शासकीय अधिवक्ता हीरालाल गुप्ता, कर्मचारी नेता शिवमोहन श्रीवास्तव ने भी अपने-अपने विचार व्यक्त किये। सभा का कुशल संचालन सभाजीव द्विवेदी `प्रखर´ ने किया।

मुख्य समारोह पुलिस लाइन प्रांगण में आयोजित किया गया जिसमें प्रदेश सरकार के वस्त्रोद्योग एवं रेशम मन्त्री जगदीश नारायण राय ने ध्वजारोहण किया। परेड निरीखण के दौरान उनहोने अपने सम्बोधन में कहा कि गणतन्त्र दिवस का महत्व अकथनीय है। राय ने प्रदेश सरकार द्वारा चलाये जा रहे विकास के कार्यो का जिक्र भी किया। इस अवसर पर जनपद के विभिन्न विद्यालयों के छात्र/छात्राओं द्वारा देश भक्ति से ओत-प्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया गया जिसमे प्राथमिक विद्यालय अमांवां कता, सेंण्ट पैट्रिक तथा सेंटजान्स के अलावां नेशनल चिल्ड्रेन स्कूल दूधौड़ा के बच्चों द्वारा प्रस्तुत किया गया कार्यक्रम काफी सराहा गया। इससे पूर्व पुलिस लाइन परिसर में ही स्वतन्त्रता संग्राम सेनानियों, पेंशनरों को स्मृति चिनह व अंग वस्त्र भेंटकर सम्मानित भी किया गया। निराश्रित गरीबों को कम्बल भी वितरित किया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी अपर्णा यू व पुलिस अधीक्षक रामभरोसे अलावा जनपद के तमाम अधिकारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन अविनाश दूबे ने किया।

सभी शिक्षण संस्थाओं में झण्डारोहण, राष्ट्रगीत गायन व प्रतिज्ञा एवं संकल्प का स्मण कराया गया। तथा खेलकूद एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया। स्टेडियम से कुत्तुपुर तथा वापस स्टेडियम तक जिला क्रीड़ा अधिकारी व नेहरू युवा केन्द्र द्वारा साइकिल रेस का आयोजन किया गया। स्थानीय नगरपालिका परिषद के मैदान में सार्वजनिक सभा तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं कवि सम्मेलन/मुशायरा का आयोजन किया गया। इसी प्रकार तहसीलो, विकासखण्डों, पर भी गणतन्त्र दिवस समारोह का आयोजन किया गया ।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय स्तर संगठन में फेरबदल

Posted on 27 January 2010 by admin

लखनऊ  - समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री मुलायम सिंह यादव ने  राष्ट्रीय स्तर पर संगठन में कई फेरबदल किए हैं। स्व0 जनेश्वर मिश्र के निधन तथा पार्टी के कुछ अन्य नेताओं के इस्तीफों के चलते रिक्त पदों पर ये नियुक्तियॉ की गई हैं। राष्ट्रीय महासचिव प्रो0 रामगोपाल यादव की घोषणा के अनुसार श्री बृजभूशण तिवारी,  राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, श्री मोहन सिंह  राष्ट्रीय महासचिव, केन्द्रीय संसदीय बोर्ड के सदस्य तथा प्रवक्ता, श्री विशम्भर प्रसाद निषाद, पूर्व सांसद एवं वर्तमान में उत्तर प्रदेश विधानसभा सदस्य,  राष्ट्रीय महासचिव तथा श्री रामआसरे कुशवाहा, पूर्वमन्त्री, उत्तर प्रदेश को  राष्ट्रीय महासचिव मनोनीत किया गया है। श्री जो0 एण्टनी (केरल) केन्द्रीय संसदीय बोर्ड के सदस्य होंगे।

समाजवादी पार्टी, उत्तर प्रदेश ने इन नियुक्तियों पर हर्ष प्रकट करते हुए माननीय  राष्ट्रीय अध्यक्ष तथा मनोनीत नेताओं को बधाई दी है। समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव एवं नेता विरोधी दल श्री शिवपाल सिंह यादव ने कहा है कि इन नियुक्तियों से पार्टी संगठन को मजबूती मिलेगी और समाजवादी आन्दोलन की और ज्यादा प्रगति होगी।

प्रदेश प्रवक्ता राजेन्द्र चौधरी ने बताया कि श्री बृजभूषण तिवारी एवं श्री मोहन सिंह समाजवादी आन्दोलन में डा0 लोहिया के जमाने से सक्रिय रहे हैं। समाजवादी पार्टी के कार्यक्रमों और आन्दोलनों में उन्होंने हमेशा बढ़चढ कर भागीदारी निभाई है। अभी 19 जनवरी, 2010 के आन्दोलन में भी उन्होंने गिरफ्तारियॉ दी थी। श्री तिवारी इस समय राज्यसभा के सदस्य हैं। श्री विशम्भर प्रसाद निशाद, श्री रामआसरे कुशवाहा एवं जो एण्टनी को नयी जिम्मेदारी से सामाजिक न्याय के रास्ते पर चलने में समाजवादी पार्टी को और बल मिलेगा।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

गणतन्त्र दिवस पर शहीदों की झॉकी व सांस्कृतिक कार्यक्रम

Posted on 27 January 2010 by admin

लखनऊ - गणतन्त्र दिवस की 60वीं वर्षगाठ का पावनपर्व श्री दुर्गा शिक्षा निकेतन इन्टर कालेज देवरी रूखारा, बक्शी का तालाब व एस0डी0एस0एन0 पब्लिक स्कूल छोटा भरवारा, गोमतीनगर में बड़ी धूमधाम से मनाया गया। छात्र/छात्राओं द्वारा मार्च पास्ट के साथ कालेज के संस्थापन/प्रबन्धक श्री जगजीवन प्रसाद कोशाध्यक्ष श्रीमती राज कुमारी द्वारा ध्वजारोहरण किया गया। इस अवसर पर छात्र/छात्राओं द्वारा मर हीदों की झॉकी व सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये।

कार्यक्रम की शुरूआत श्री जगजीवन प्रसाद संस्थापक/प्रबन्धक श्रीमती राज कुमारी कोशाध्यक्ष, श्री कृश्णा मुरारी प्रबन्धक एस0डी0एस0एन0 पब्लिक स्कूल व श्री दुर्गा शिक्षा निकेतन समिति के अध्यक्ष श्री राम कर यादव द्वारा दीप प्रज्जवलित करके की गई।

इस शुभ अवसर पर प्रबन्धक/संस्थापक श्री जगजीवन प्रसाद, श्री कृश्णा मुरारी जी, अध्यक्ष श्री रामशंकर यादव, समन्वयक, श्री एस0सी0 पाण्डेय, प्रधानाचार्य एस0डी0एस0एन0 पब्लिक स्कूल श्रीमती रिचा पाण्डेय, श्रीमती डा0 सिम्मी तिवारी प्राचार्या, श्री दुर्गा शिक्षा निकेतन महाविद्यालय श्री अखिलेश सिंह प्रधानाचार्य श्री दुर्गा शिक्षा निकेतन इन्टर कालेज ने अपने-अपने विचार रखे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

Advertise Here

Advertise Here

 

January 2010
M T W T F S S
    Feb »
 123
45678910
11121314151617
18192021222324
25262728293031
-->









 Type in