शीराजे हिन्द जौनपुर का ऐतिहासिक चेहलुम जो हजरत मोहम्मद साहब (स0अ0) के नवासे हजरत इमाम हुसैन (अ0) द्वारा अपने परिवार एवं मित्रों के साथ दी गई शहादत की याद में सैकड़ों वर्षो से अपनी सभ्य परम्पराओं के अनुरूप इमामबाडा शेख मोहम्मद इस्लाम मरहूम बाजार भुंआ, पानदरीबा रोड, जौनपुर पर मनाया जाता है, इस वर्ष चन्द्र दर्शन के अनुसार 3 एवं 4 फरवरी को मनाया जायेगा।
इस ऐतिहासिक चेहलुम को देश के महत्वपूर्ण स्थान प्राप्त है, जिसके कारण इसे मनाने के लिए देश के चारों ओर से सभी सम्प्रदाय के श्रद्धालु हजारों की संख्या मे यहां उपस्थित होकर हजरत इमाम हुसैन (अ0) को अपना श्रद्धा सुमन अर्पित करते हैं।
कार्यक्रम का आरम्भ 3 फरवरी को 8 बजे रात में इमाम चौक पर ताजिया रखने से होगा, तत्पश्चात शब्बेदारी के आयोजनार्थ एक मजलिस होगी समाप्ति मजलिस जौनपुर नगर तथा बाहर से आयी अन्जुमनों का नौहा व मातम अनवरत रूप से रातभर चलता है। प्रात: 5 बजे एक मजलिस होगी जिसके बाद में आग में दहकती जंजीरों का मातम अंजुमन गुलशन इस्लाम करेगी।
दूसरे दिन 4 फरवरी 2010 को कार्यक्रम का आरम्भ एक मजलिस से होगा बाद समाप्ति मजलिस इमामबाड़े से एक ऐतिहासिक तुरबत निकाली जायेगी जो एक जुलूस के रूप में अपने निर्धारित रास्ते पानदरीबा रोड, काजी की गली, मिस्जद तला रोड, पुरानी बाजार होता हुआ सदर इमामबाड़ा जौनपुर पर समाप्त होगा।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com