Archive | January 31st, 2010

हाँकी कोई खिलाडी फ्री में नही खेलना चाहता -धनराज पिल्लई

Posted on 31 January 2010 by admin

झांसी - आज  कोई हाँकी खिलाडी फ्री में नही खेलना चाहता है्, क्रिकेट के खिलाडियों को करोडो रूपये और हाँकी को न कुछ् इस के लिए केन्द्र सरकार को सोचना चहिये।  यह बात झांसी में एक हाँकी टूर्नामेंट के उद्घाटन में आये हाँकी खिलाडी धनराज पिल्लई ने कही ।


Vikas Sharma
bundelkhandlive.com
E-mail :editor@bundelkhandlive.com
Ph-09415060119

Comments (0)

01 फरवरी को श्रद्धान्जलि सभा का आयोजन

Posted on 31 January 2010 by admin

लखनऊ - समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं पूर्व केन्द्रीय मन्त्री स्व0 जनेश्वर मिश्र को श्रद्धान्जलि अर्पित करने हेतु लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम में 01 फरवरी, 2010 को राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री मुलायम सिंह यादव शामिल होंगे। उनके साथ इस श्रद्धान्जलि सभा में विभिन्न राजनैतिक दलों के नेता एवं समाजवादी विचारक भी श्रद्धान्जलि अर्पित करेंगे।
ज्ञातव्य है कि दिनांक- 22 जनवरी, 2010 को स्वर्गीय जनेश्वर मिश्र का इलाहाबाद में हृदय गति रूकने से निधन हो गया था। लखनऊ में 01 फरवरी, 2010 (सोमवार) को 11:00 बजे स्वर्गीय जनेश्वर मिश्र की स्मृति में केसरबाग बारादरी, में श्रद्धान्जलि सभा का आयोजन किया गया है।

स्मरणीय है कि स्व0 जनेश्वर मिश्र जी ने डा0 लोहिया के नेतृत्व में छात्रजीवन से ही समाजवादी आन्दोलन में भाग लिया और उन्होंने नौजवानों, गरीबों और किसानों के लिए जीवनसंघर्षो का जीवन पर्यन्त नेतृत्व किया। अभी गत 19 जनवरी, 2010 को अस्वस्थ होने के बावजूद उन्होंने समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री मुलायम सिंह यादव के आह्वान पर इलाहाबाद में आन्दोलन का नेतृत्व किया था। वह निर्भीक एवं अन्याय के विरूद्ध सत्त संघर्ष के अप्रतिम योद्धा थे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

माइक्रोलीगल लिटरेसी कैम्प में 7 बंदियो के मामले निस्तारित

Posted on 31 January 2010 by admin

जौनपुर- राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जौनपुर के तत्वाधान के में 29जनवरी 2010 को समय 3 बजे से जिला कारागार मो0 असरफ अंसारी सी0जे0एम0 की अध्यक्षता में किया गया। इस अवसरपर गठित सदस्यों के अनुक्रम में आलोक कुमार शुक्ला सिविल जज/सचिव, बीडी सिंह एडवोकेट, दिनेश मिश्र एडवोकेट, दिलीप कुमार सिंह, चन्द्रमणि शुक्ला बन्दीरक्षक काफी संख्या में पुरूष एवं महिला बन्दी उपस्थित हुई।

वक्ताओं के क्रम में सर्वप्रथम आलोक कुमार शुक्ला सिविल जज एवं प्राधिकरण के सचिव ने माइक्रोलीगल लिटरेसी कैम्प को नि:शुल्क विधिक सेवाएं प्रदान करने हेतु पहलुओं से अवगत कराई।

अन्त में भीमसेन ममकुन्द जेलर ने बिन्दयों के शिक्षा चिकित्कीय सुविधा की विस्तृत विवरण प्रस्तुत करते हुए एवं समस्त आगन्तुकों के प्रति आभार प्रकट करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किये। प्राधिकरण के लिपिक रामजी मौर्य द्वारा बिन्दयों के मध्य राष्ट्रीय विधिक सेवा कार्यक्रम की बुकलेट वितरित कराई गई। समारोह का कुशल संचालन दिलीप कुमार सिंह एडवोकेट ने किया। इसी अनुक्रम में आयोजित लोक अदालत में मो0 असरफ अंसारी सीजेएम द्वारा जिला कारागार में 7 बंदियो के मामले निस्तारित किये गये।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

प्रथम दृष्टया अपराध में थानाध्यक्ष सहित सभी अभियुक्तों के विरूद्ध एफआईआर दर्ज

Posted on 31 January 2010 by admin

जौनपुर- वादिनी ज्ञानती देवी पत्नी कैलाश सिंह निवासिनी गौरा थाना गौराबादशाहपुर ने अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट द्वितीय प्रभाकर राव के समक्ष धारा 156 (3) द0प्र0सं0 के अन्तर्गत प्रार्थना पत्र घटना बाबत 26 दिसम्बर 09 की समय करीब 6 बजे शाम की थाना गौराबादशाहपुर के चौकी प्रभारी बृजेश सिंह, सिपाही बृजेन्द्र सिंह, गोपाल यादव तथा सिपाही विनोद कुमार तथा थानाध्यक्ष श्रीधराचार्य पाण्डेय के विरूद्ध आरोप लगाया कि वह अपने लड़के दवा लेने बाजार जा रही थी कि रास्ते में उपरोक्त लोगों ने रोका तथा गाली गुप्ता देने लगे जब प्रार्थिनी ने पूछा कि अपराध क्या तो उक्त ने कहा कि सब पता चल जायेगा। प्रार्थिनी के गले से चैन व 700 रूपये नगद छीन लिया तथा मेरे लड़के को बन्द कर दिया। उपरोक्त घटना को विद्वान मजिस्ट्रेट प्रथम दृष्टया अपराध पाते हुए थानाध्यक्ष सहित सभी अभियुक्तों के विरूद्ध एफआइआर दर्ज कर विवेचना उचित धाराओं में करने का आदेश जारी किया।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

समय से पूरा करें राजस्व वसूली -आर0 रमणी

Posted on 31 January 2010 by admin

जौनपुर-वित्तीय वर्ष दो माह शेष हैं, इसलिए सम्बन्धित अधिकारीगण निर्धारित राजस्व वसूली को हरहालत में समय से पूरा करें। उक्त बातें अध्यक्ष राजस्व परिषद उ0प्र0 लखनऊ आर0 रमणी ने स्थानीय निरीक्षण भवन में राजस्व कार्यो से सम्बन्धित विचार विमर्श के दौरान सम्बंधित अधिकारियों से कहीं उन्होने राजस्व वसूली की विस्तृत समीक्षा की तथा आवश्यक दिशा निर्देश सम्बन्धित अधिकारियों का दिया।

इससे पूर्व जिलाधिकारी अर्पणा यू0 तथा पुलिस अधीक्षक रामभरोसे द्वारा बुकें देकर अध्यक्ष जी का स्वागत किया गया पुलिस के जवानों द्वारा गाड आफ आनर किया गया। जिलाधिकारी ने अध्यक्ष जी को आश्वस्त किया कि अधिकारीगण निर्धारित लक्ष्य की पूर्ति समयसीमा से अन्दर करेंगें

उक्त अवसर पर अपर जिलाधिकारी वि0रा0 हुबलाल, मुख्य राजस्व अधिकारी बी0बी0 सिंह, नगर मजिस्ट्रेट बालमयंक मिश्र, उप संचालक चकबन्दी आर0एल0 प्रजापति उपजिलाधिकारी सदर0 ए0के0 उपाध्याय, शाहगंज उमाकान्त त्रिपाठी, सुधीर कुमार असओसी क्षेत्राधिकारी नगर एन0पी0 सिंह सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।जौनपुर। कांशीराम शहरी गरीब आवास योजना के अन्तर्गत पात्र व्यक्तियों की सूची तैयार होने के पश्चात प्रकाशित कराकर दिनांक 25 जनवरी तक आपत्तियां मांगी गई। आपत्तियां प्राप्त करने के पश्चात अन्तिम रूप से जांचोपरान्त पात्र व्यक्तियों की सूची तैयार की गई। सूची को अन्तिम रूप से तैयार करने के पश्चात नगर पालिका परिषद, जौनपुर के अन्तर्गत ग्राम सिद्दीकपुर में पिछड़े वर्ग के लिए अवशेष 189 आवासों का आवंटन 606 व्यक्तियों के मध्य लाटरी प्रक्रिया के अन्तर्गत किया जाना है, लाटरी प्रक्रिया हेतु 6 फरवरी को अपरान्ह 3 बजे कलेक्ट्रेट स्थित प्रेक्षागृह स्थान नियत किया जाता है। पिछड़े वर्ग के 606 पात्र व्यक्तियों की सूची मुख्य राजस्व अधिकारी व उप जिलाधिकारी सदर एवं अधिशासी अधिकारी, नगर पालिका परिषद, जौनपुर के कार्यालय में नोटिस बोर्ड पर देखा जा सकता है। लाटरी प्रक्रिया में भाग लेने हेतु सूची के सम्बंधित व्यक्ति दिनांक 5 फरवरी को कलेक्ट्रेट स्थित प्रेक्षागृह में अपरान्ह 3 बजे के पूर्व उपस्थित होकर लाटरी प्रक्रिया में भाग लें। यह जानकारी जिलाधिकारी अपर्णा यू0 ने प्रेस विज्ञप्ति में दी।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

पूर्वांचल वि.वि. में बैठक सम्पन्न

Posted on 31 January 2010 by admin

जौनपुर-  पूर्वांचल यूनिवर्सिटी कैम्पस टीचर्स एसोसिएशन (पुक्टा) की बैठक प्रदीप कुमार की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई जिसमें सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित कर एसोसिएशन का नाम पूर्वांचल यूनिवर्सिटी टीचर्स एसोसिएशन (पूटा) करने का निर्णय लिया गया।

बैठक में कार्यकारिणी के प्रस्ताव में शिक्षकों व एसोसिएशन का व्यापक हित देखते हुये यह निर्णय लिया गया। इस पर प्रकाश डालते हुये पूटा के महासचिव सचिन अग्रवाल ने बताया कि देश एवं प्रदेश के सभी विश्वविद्यालयों में शिक्षक संघों का नामकरण इसी प्रकार से है। इसी कारण हमारे एसोसिएशन का नाम बदलने की आवश्यकता थी। इस दौरान फरवरी के दूसरे सप्ताह में प्रस्तावित कार्यक्रम के लिये डा. अविनाश पाथर्डिकर को समन्वयक नामित किया गया।
बैठक में उपाध्यक्ष रवि प्रकाश, प्रो. डीडी दूबे, डा. संगीता साहू, प्रो. बीबी तिवारी, प्रो. रामजी लाल, डा. मानस पाण्डेय, डा. अशोक श्रीवास्तव, डा. संजय सिन्हा, डा. एचसी पुरोहित, डा. सन्दीप सिंह, रजनीश भाष्कर आदि उपस्थित रहे। बैठक का संचालन महासचिव सचिन अग्रवाल ने किया। बैठक की शुरूआत में डा. प्रवीन प्रकाश की माताजी के निधन पर दो मिनट का शोक मृतक आत्मा की शान्ति के लिये ईश्वर से प्रार्थना किया गया।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

Advertise Here

Advertise Here

 

January 2010
M T W T F S S
    Feb »
 123
45678910
11121314151617
18192021222324
25262728293031
-->









 Type in