जौनपुर- राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जौनपुर के तत्वाधान के में 29जनवरी 2010 को समय 3 बजे से जिला कारागार मो0 असरफ अंसारी सी0जे0एम0 की अध्यक्षता में किया गया। इस अवसरपर गठित सदस्यों के अनुक्रम में आलोक कुमार शुक्ला सिविल जज/सचिव, बीडी सिंह एडवोकेट, दिनेश मिश्र एडवोकेट, दिलीप कुमार सिंह, चन्द्रमणि शुक्ला बन्दीरक्षक काफी संख्या में पुरूष एवं महिला बन्दी उपस्थित हुई।
वक्ताओं के क्रम में सर्वप्रथम आलोक कुमार शुक्ला सिविल जज एवं प्राधिकरण के सचिव ने माइक्रोलीगल लिटरेसी कैम्प को नि:शुल्क विधिक सेवाएं प्रदान करने हेतु पहलुओं से अवगत कराई।
अन्त में भीमसेन ममकुन्द जेलर ने बिन्दयों के शिक्षा चिकित्कीय सुविधा की विस्तृत विवरण प्रस्तुत करते हुए एवं समस्त आगन्तुकों के प्रति आभार प्रकट करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किये। प्राधिकरण के लिपिक रामजी मौर्य द्वारा बिन्दयों के मध्य राष्ट्रीय विधिक सेवा कार्यक्रम की बुकलेट वितरित कराई गई। समारोह का कुशल संचालन दिलीप कुमार सिंह एडवोकेट ने किया। इसी अनुक्रम में आयोजित लोक अदालत में मो0 असरफ अंसारी सीजेएम द्वारा जिला कारागार में 7 बंदियो के मामले निस्तारित किये गये।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com