झांसी - एक माह पूर्व ललितपुर जनपद के बानपुर से चोरी हुईं जैन व हिन्दू धर्म के देवी देवताओं की आठ प्रतिमाओं को पुलिस ने सैंयर गेट से बरामद कर लिया। इस मामले में बर्खास्त सिपाही समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया। बरामद मूर्तियों की कीमत एक करोड़ रुपये पुलिस बता रही है जबकी मन्दिर के पुजारी का कहना है की मूर्ति पीतल की है जो दस साल पहले मन्दिर में इस्थापित की गई थी आप खुद ही सुनिए मन्दिर के पुजारी क्या बोल रहे है।
बानपुर स्थित जैन मन्दिर से 25 /26 दिसम्बर की रात भगवान महावीर स्वामी, आदिनाथ, शान्ति नाथ, विष्णु दुर्गा,राधा व श्रीकृष्ण की अष्टधातु की प्रतिमाएं चोरी कर ली गई थीं। इस घटना के बाद ललितपुर में प्रदर्शन किया गया था। जनपद का मामला होने के कारण वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार ने झांसी की एसओजी को सक्रिय कर दिया था। दोनों जनपदों की एसओजी ने इस खुलासे के लिए संयुक्त अभियान चलाया। इस दौरान पता चला कि सिपाही के पद से बर्खास्त आजादपुरा निवासी अजय प्रताप चोरी कर सकता है। उसकी तलाश की जा रही थी। इसी दौरान मुखबिर ने सूचना दी कि मूर्तियों के साथ बर्खास्त सिपाही सैंयर गेट में है। सूचना के आधार पर एसओजी प्रभारी ललितपुर एएसओजी प्रभारी झांसी ने बाहर सैंयर गेट स्थित साबिर के मकान में छापा मारा। पुलिस ने यहां से ललितपुर के आजादपुरा निवासी अजय प्रताप, मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ के जतारा निवासी राजू बटलर व ललितपुर के आजादपुरा निवासी दिनेश उर्फ बच्चू को गिरफ्तार कर लिया। इनके पास से पुलिस ने करीब तीस किलो वजनी भगवान महावीर स्वामी, आदिनाथ, शान्तिनाथ, विष्णु, गणेश, दुर्गा , राधा- श्रीकृष्ण की मूर्तियां भी बरामद कर लीं। अब आप खुद ही सुनिए अपर पुलिस अधीक्षक जगदीश कुमार के अनुसार इन मूर्तियों की कीमत इतनी है जबकि पुजारी इन मूर्तियों को पीतल की बता रहे है अरे सीओ साहब पीतल के दाम इतने भी नही बड़े की हजारो की मोर्तियो को आप करोडो में बता कर चोरो को फिर से न्योता दे रहे है या अपनी पुलिस की पीठ थपथपाना चाह रहे है मगर इस चोरी में बर्खास्त ही सही पुलिस का सिपाही् भी शामिल है ये आप ने ही बताया है ।
चूंकि ये मामला हजारो लोगो की धार्मिक आस्था से जुड़ा है इस प्रकार की गट्नाओ पर रोक लगनी चाइये इस पर अपर पुलिस अधीक्षक के अनुसार उत्साहवर्धन हेतु पुलिस टीम को पुरस्कृत किया जाएगा। मगर बानपुर से चोरी हुईं मूर्तियों समेत तीन लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
इसमें कुछ खाकी वर्दी धारी लोगों के और शामिल होने की चर्चां हैं। सूत्रों का कहना है कि इस घटनाक्रम में शामिल बर्खास्तशुदा सिपाही व वर्तमान में तैनात स्टाफं के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी। लेकिन स्टाफ के लोगों को विभागीय कार्रवाई के माध्यम से ही दण्ड दिया जाएगा। वहीं इस चोरी की घटना में शामिल झांसी के दो युवक पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं। हालांकि पुलिस ने इस मामले में अभी किसी को फरार नहीं बताया है।
–
Vikas Sharma
upnewslive.com
E-mail :editor@upnewslive.com
Ph-09415060119