सुलतानपुर - समाज में अच्छी शिक्षा एवं सुरूचि पूर्ण शिक्षा की कल्पना बिना योग्य शिक्षक के नहीं की जा सकती है। बच्चों के सर्वागींण विकास के लिए एक कुशल व्यक्ति की आवष्यकता होती है। वह व्यक्ति प्रशिक्षित शिक्षक होता हैए इसके अभाव में सुरूचि पूर्ण शिक्षा नहीं दी जा सकती है।
प्राथमिक शिक्षा के लिए पूर्व में विशिष्ट बी0 टी सी0 चयन प्रक्रिया चलाकर प्राथमिक शिक्षा में शिक्षकों की कमी पूरा करने का प्रयास किया गया था। किन्तु वर्तमान समय में यह प्रक्रिया उ0 प्र0 शासन द्वारा रोक दी गई है,जिससे प्रदेश के लगभग पांच लाख प्रशिक्षित स्नातक बेरोजगार हो गये है् तथा सरकार प्राथमिक शिक्षा को अप्रशिक्षित इण्टरमीडिएट योग्यताधारी शिक्षा मित्रों के सहारे प्राथमिक शिक्षा को सुधारने का असफल प्रयास किया जा रहा है। प्राथमिक शिक्षकों ने उक्त परिप्रेक्ष्य में प्रशिक्षित स्नातक बेरोजगारों ने मुख्यमन्त्री माया वती को अपनी समस्यों से अवगत कराने के लिए मांग पत्र देते हुए निम्न अनुरोध किया है कि प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों में प्रशिक्षित स्नातक योग्यताधारी का समायोजन किया जाय । पूर्व की भांति विशिष्ट बी0 टी0 सी0 चयन प्रक्रिया चालू कर प्रदेश स्तर पर शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया अति शीघ्र की जाय ।
विशिष्ट बी0 टी0 सी0 2007 तथा 2008 की अवशेष सीटों को अति शीघ्र पूरा किया जाय , बी0एड0, बी0 पी0एड0 आदि प्रवेश परीक्षाओं पर तत्काल रोक लगायी जाय जब तक कि समस्त प्रशिक्षित स्नातको का समायोजन न हो जाय ,बी0टी0सी0 प्रवेश प्रक्रिया तथा शिक्षा मित्रों की भर्ती तथा प्रशिक्षण पर तत्काल रोक लगायी जाय और यदि बी0टी0सी0प्रक्रिया सरकार न्यायालय के निर्देशानुसार शुरू करना चाहती है तो पहले प्रशिक्षित स्नातको को बी0टी0सी0 में समायोजित किया जाय । इसके पूर्व यदि उ0प्र0 शासन उपर्युक्त मांगों को 08 फरवरी तक नहीं मांनती है तो प्रशिक्षित स्नातक ,प्रशिखित स्नातक बेरोजगार संघ के बैनर के अन्तर्गत 08 फरवरी से लखनऊ में अनिश्चित कालीन धरना प्रदर्शन पर चले जाने का ऐलान किया है ।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com