जौनपुर- बेतहाशा बढ़ती हुई मंहगाई, कालाबाजारी, जमाखोरी और राशन वितरण में धांधली से परेशान आम जनता, मजदूर, किसान, दलित, आदिवासियों के दुखद हालत पर चिन्ता जाहिर करते हुए नेशनल कन्फडरेशन आफ दलित आर्गनाइजेशन ने विगत दिनों कलेक्ट्रेट में धरना देते हुए प्रधानमन्त्री डा0 मनमोहन सिंह को सम्बोधित ज्ञापन जिला प्रशासन को सौंपकर त्वरिक कार्रवाई की मांग की है।
आदिवासी वनवासी कल्याण समिति के जिलाध्यक्ष कल्याण समिति के जिलाध्यक्ष एवं एकता परिषद जिला प्रभारी रामजीत बनवासी की अध्यक्षता मे सम्पन्न धरने को सम्बोधित करते हुए नेक्डोर के प्रदेश संयोजक विनोद गौतम ने कहा है कि जलवायु संकट के कारण खाद्यान्न संकट से जूझ रहे जनमानस को मंहगाई और कालाबाजारी ने भूखों मरने को विवश कर दिया है। राष्ट्रीय युवा योजना के प्रदेश अध्यक्ष द्विजेन्द्र विश्वात्मा ने कहाकि जनविरोधी आर्थिक एवं भूमि कृषि व वननीति में आमूल चूल परिवर्तन करके ही श्रमजीवी कृषिजीवी राष्ट्र को बाजार के संकट से मुक्त कराया जा सकता है। धरने का संचालन जनहित सेवा स्वास्थ्य समिति के निदेशक जेडी राव ने किया।
धरने में दलित एक्शन ग्रुप के ओम प्रकाश, ब्रेक फ्रव डा0 आशा राव, एकता युवा विकास समिति के जशवन्त यादव, युवा एकता मंच के रिशाला वनवासी, श्रवण वनवासी, राष्ट्रीय युवा योजना से नवीन, सम प्रताप, राष्ट्रीय जागृति सेवा समिति से रविन्द्र गौतम, सुलेखा पाल, मीरा, प्रेमा निषाद आदि ने भाग लिया।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com