Categorized | राज्य

आज का दिन हम सभी भारतवासी के लिए बेहद खुशी का दिन - रीता बहुगुणा

Posted on 27 January 2010 by admin

लखनऊ  -  गणतन्त्र दिवस की पावन बेला पर कल उ0प्र0  कांग्रेस कमेटी मुख्यालय में प्रात: प्रदेश  कांग्रेस अध्यक्ष डॉ. रीता बहुगुणा जोशी द्वारा झण्डारोहण किया गया। कार्यक्रम की शुरूआत सेवादल द्वारा ध्वज वन्दन से हुई।

प्रदेश  कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता सुबोध श्रीवास्तव ने बताया कि प्रात: प्रदेश  कांग्रेस मुख्यालय में आयोजित ध्वजारोहण कार्यक्रम में उपस्थित सैंकड़ों की तादात में कांग्रेस जनों को सम्बोधित करते हुए प्रदेश  कांग्रेस अध्यक्ष डॉ. रीता बहुगुणा जोशी ने कहा कि आज का दिन हम सभी भारतवासी के लिए बेहद खुशी का दिन है, आज के दिन हमारे देश में संविधान लागू हुआ था। उन्होने ज्ञात-अज्ञात अमर शहीदों को याद करते हुए कहा कि अनगिनत अमर शहीदों की कुर्बानियो से हमारे देश को आजादी मिली थी। हमारे देश में ऐसा संविधान बना जिसमें देश में रहने वाले सभी वर्ग, समाज, जाति तथा भेदभावरहित समतामूलक समाज के निर्माण की व्यवस्था की गई थी। डॉ. जोशी ने कहा कि कांग्रेस जनों के लिए आज का दिन और भी खुशी का दिन है क्योंकि हमारे कांग्रेस पार्टी के नेताओं के नेतृत्व में तिरंगे झण्डे के तले आजादी की लड़ाई लड़ी गई थी। हमारे संविधान ने लोकतान्त्रिक, समाजवादी एवं धर्मनिरपेक्ष भारत के निर्माण हेतु आजादी के आन्दोलन के मूल्यों एवं विरासत को संजोए रखा है। इन्हीं आदर्शो पर चलकर आज भारत विश्व समुदाय के समक्ष सीना तानकर खड़ा है। हम परमाणु शक्ति सम्पन्न देश बने हैं और एक मजबूत आर्थिक शक्ति के रूप में उभर रहे हैं। डा. जोशी ने कहा कि हमारे देश और प्रदेश में कुछ साम्प्रदायिक और जातिवादी ताकतें समाज को तोड़ने का दुष्चक्र रचती रहती हैं, ऐसे में हम सभी कंाग्रेसजनों का दायित्व है कि हम समाज को एकजुट बनाये रखने तथा देश की एकता और अखण्डता को अक्षुण्य बनाये रखने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका अदा करें।

श्री श्रीवास्तव ने बताया कि इस मौके पर पूर्व मन्त्री श्री रामकृष्ण द्विवेदी, पूर्व मन्त्री श्रीमती स्वरूप कुमारी बख्शी, पूर्व मन्त्री डॉ. अम्मार रिजवी, प्रदेश कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता सुबोध श्रीवास्तव, महामन्त्री-प्रभारी प्रशासन श्री प्रदीप श्रीवास्तव, श्री श्यामकिशोर शुक्ल विधायक, श्रीमती बीना दुग्गल पूर्व एमएलसी, श्री डी.पी.बोरा पूर्व विधायक, श्री संगमलाल शिल्पकार, श्री प्रहलाद द्विवेदी, श्री दिग्विजय सिंह, श्री वीरेन्द्र मदान, श्री श्यामलाल पुजारी, श्री राजेन्द्र बहादुर सिंह, श्री स्वदेश कुमार कोरी, श्री संजय दीक्षित, श्री बलदेव चौधरी, श्री रामकृष्ण पूर्व आईएएस, श्री मारूफ खान, चौ0 अखिलेश सिंह, डॉ0 लालती देवी, श्री शर्मानन्द मिश्रा, श्री विजय सक्सेना, श्री स्वराज कुमार श्रीवास्तव, श्रीमती शैल सिंह, श्री सुनील राय, श्रीमती सुषमा सिंह, श्री सत्यदेव सिंह, श्री विजय बहादुर सिंह, श्री नरेश बाल्मीकि, श्री प्यारे लाल गौतम, श्री अजय कुमार सिंह, श्री प्रमोद सिंह, श्री श्रीकान्त पाण्डेय, श्री गिरिजाशंकर अवस्थी, श्री प्रेम शंकर द्विवेदी, श्रीमती उमा मिश्रा, श्रीमती सुशीला शर्मा, श्रीमती रोशन हक, श्रीमती सुरैया सिद्दीकी, श्रीमती भारती चौधरी, श्री शकील फारूकी, श्री जे.पी.सिंह, श्री बद्रीनाथ अग्निहोत्री, मो0 लतीफ एड., श्री डी.एस.तिवारी एड., श्री के.के.शुक्ला, श्रीमती विनीता सिंह, श्री विनोद मिश्रा, श्री प्रदीप गौड़, सै. हसन अब्बास, अयूब सिद्दीकी, श्रीमती बीनू आर्या, श्री एम.के.मिश्रा, श्री डी.आर.सिंह, श्री संजीव पाठक, श्री राकेश कुमार मिश्र एड., कैप्टन मक्कड़, श्री सिद्धार्थ प्रिय श्रीवास्तव, श्री राम सिंह यादव, श्रीमती रमा सिंह, श्री हिलाल नकवी, श्री प्रदीप सिंह, श्रीमती फिरोजा डी पटवा, श्री अनूप पाण्डे सहित सैंकड़ों कांग्रेस जन मौजूद रहे।

मुख्य प्रवक्ता ने बताया कि प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में झण्डारोहण के उपरान्त डॉ. जोशी कानपुर के ऐतिहासिक फूलबाग में आयोजित झण्डारोहण कार्यक्रम में भाग लेने के लिए कानपुर गईं, जहां डॉ. जोशी के कर कमलों द्वारा झण्डारोहण कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.

Advertise Here

Advertise Here

 

November 2024
M T W T F S S
« Sep    
 123
45678910
11121314151617
18192021222324
252627282930  
-->









 Type in