जौनपुर- 26 जनवरी गणतन्त्र दिवस जनपद में परम्परागत एवं हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। प्रात: 8:30 बजे समस्त सरकारी एवं सार्वजनिक संस्थानों, भवनों एवं स्थानो पर झण्डारोहण, झण्डा अभिवादन, राष्ट्रीय गीत गायन तथा संविधान में लिखित प्रतिज्ञा एवं संकल्प का सार्वजनिक रूप से स्मरण किया गया।
जिलाधिकारी अपूर्णा यू0 ने कलेक्ट्रेट में झण्डारोहण के उपरान्त अपने सम्बोधन में जनपदवासियों को गणतन्त्र दिवस की बधाई देते हुए कहा कि हमें अपने अधिकारों के साथ-साथ कर्तव्यों का पालन करना चाहिए। गणतन्त्र दिवस समस्त नागरिकों से आत्मसाक्षात्कार की अपेक्षा रखता है। हम सबों ने स्वतन्त्रता प्राप्ति के पश्चात इन साठ वषोZं में क्या खोया और क्या पाया,इस पर चिन्तन की आवश्यकता है। उन्होने सर्व शिक्षा अभियान नरेगा, मध्यान्ह भोजन, शासन द्वारा संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं की विस्तृत जानकारी देते हुए कहा कि मात्र लाभार्थियों को हर हालत में सुविधा मुहैया करायी जाय। प्रत्येक अधिकारी/कर्मचारी अपने पटल का कार्य निष्ठापुर्वक करें।
इस अवसर पर मुख्य राजस्व अधिकारी बी0बी0 सिंह, नगर मजिस्ट्रेट बालमयंक मिश्र, डिप्टी कलेक्टर शैलेन्द्र सिंह, टी0एन0 द्विवेदी परियोजना अधिकारी डूडा कंचन सिंह परिहार, जिला शासकीय अधिवक्ता हीरालाल गुप्ता, कर्मचारी नेता शिवमोहन श्रीवास्तव ने भी अपने-अपने विचार व्यक्त किये। सभा का कुशल संचालन सभाजीव द्विवेदी `प्रखर´ ने किया।
मुख्य समारोह पुलिस लाइन प्रांगण में आयोजित किया गया जिसमें प्रदेश सरकार के वस्त्रोद्योग एवं रेशम मन्त्री जगदीश नारायण राय ने ध्वजारोहण किया। परेड निरीखण के दौरान उनहोने अपने सम्बोधन में कहा कि गणतन्त्र दिवस का महत्व अकथनीय है। राय ने प्रदेश सरकार द्वारा चलाये जा रहे विकास के कार्यो का जिक्र भी किया। इस अवसर पर जनपद के विभिन्न विद्यालयों के छात्र/छात्राओं द्वारा देश भक्ति से ओत-प्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया गया जिसमे प्राथमिक विद्यालय अमांवां कता, सेंण्ट पैट्रिक तथा सेंटजान्स के अलावां नेशनल चिल्ड्रेन स्कूल दूधौड़ा के बच्चों द्वारा प्रस्तुत किया गया कार्यक्रम काफी सराहा गया। इससे पूर्व पुलिस लाइन परिसर में ही स्वतन्त्रता संग्राम सेनानियों, पेंशनरों को स्मृति चिनह व अंग वस्त्र भेंटकर सम्मानित भी किया गया। निराश्रित गरीबों को कम्बल भी वितरित किया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी अपर्णा यू व पुलिस अधीक्षक रामभरोसे अलावा जनपद के तमाम अधिकारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन अविनाश दूबे ने किया।
सभी शिक्षण संस्थाओं में झण्डारोहण, राष्ट्रगीत गायन व प्रतिज्ञा एवं संकल्प का स्मण कराया गया। तथा खेलकूद एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया। स्टेडियम से कुत्तुपुर तथा वापस स्टेडियम तक जिला क्रीड़ा अधिकारी व नेहरू युवा केन्द्र द्वारा साइकिल रेस का आयोजन किया गया। स्थानीय नगरपालिका परिषद के मैदान में सार्वजनिक सभा तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं कवि सम्मेलन/मुशायरा का आयोजन किया गया। इसी प्रकार तहसीलो, विकासखण्डों, पर भी गणतन्त्र दिवस समारोह का आयोजन किया गया ।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com