Archive | January, 2010

वेलेंटाइन डे को मधुर बनाइए डिवाइन सॉलिटेयर्स के साथ

Posted on 27 January 2010 by admin

लखनऊ -  वेलेंटाइन डे के अवसर पर भारत के सबसे तेजी से बढ़ रहे हीरा ब्राण्ड ने अपनी उपलब्धियों में एक और कीर्तिमान जोड़ते हुए भारत में पहली बार `हर्टस एण्ड ऐरोज़´ की शानदार पेशकश की है।

इस बेलेंटाइन पर फूल और चॉक्लेट्स भूल जाईए। डिवाइन सॉलिटेयर्स के पास इस दिन को खास बनाने के लिए अनेक विकल्प हैं।

खूबसूरती आंखों को आकर्षित कर सकती है, पर आपके दिल पर छाने और आपका वेलेंटाइन बनने के लिए कोई खास होता है। इसी भव्य स्वरूप् को डिवाइन सॉलिटेयर्स के `हर्टस एण्ड ऐरोज़´ के सांचे में ढले हर एक टुकड़े में महसूस किया जा सकता है।

अब ग्राहक केवल एच एण्ड ऐ लूपस की मदद से हर्टस एण्ड ऐरोज़ के डिज़ाईन का अनुभव ले सकते हैं। हर्टस एण्ड ऐरोज़ के भव्य स्वरूप सिर्फ उन्हीं हीरों में दिखते हैं जो नवीनतम तकनीक के साथ अनुभवी कारिगारों द्वारा तराशे जाते हैं।

डिवाइन सॉलिटेयर्स के प्रबंध निदेशक श्री जिगनेश मेहता ने कहा, “हर्टस एण्ड ऐरोज़ के भव्य स्वरूप् हीरे की सटीक कटाई और अद्भुत पॉलिश का प्रमाण होता है। ऐसा दुर्लभ संयोग पूरे भारत में सिर्फ डिवाइन सॉलिटेयर्स ही सुनििश्चत कर रहा है।´´

श्री मेहता ने आगे कहा, “हर्टस एण्ड ऐरोज़ का डिज़ाईन सम्पूर्ण, कुरकुरा और तुरन्त आंखों को आकर्षित करने वाला माना जाता है। अन्तराष्ट्रीय बाज़ार में, इस तरह के हीरों का अत्याधिक प्रीमियम मूल्य दिया जाता है। खुद निर्माण करने और नवीनतम उद्योगिकी की वजह से डिवाइन सॉलिटेयर्स इन अद्भुत हीरों को बहुत ही मूल्यविर्धत दामों पर उपलब्ध करवा रहा है।´´

डिवाइन सॉलिटेयर्स भारत और विश्वभर का सबसे तेजी से बढ़ रहा ब्राण्ड है। वर्तमान में कंपनी के देश भर में प्रीमियम पार्टनर ज्वेलर्स पर 39 डीलरिशप काऊंटर हैं।

डिवाइन सॉलिटेयर्स की हर डिवाइन सॉलिटेयर के साथ `हर्टस एण्ड ऐरोज़ लूप´ की पेशकश है जो आपके इन वेलेंटाइन को आपकी जिन्दगी का सबसे यादगार दिन बना देगा।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

शीराजे हिन्द चेहल्लुम 3 व 4 फरवरी को

Posted on 27 January 2010 by admin

शीराजे हिन्द जौनपुर का ऐतिहासिक चेहलुम जो हजरत मोहम्मद साहब (स0अ0) के नवासे हजरत इमाम हुसैन (अ0) द्वारा अपने परिवार एवं मित्रों के साथ दी गई शहादत की याद में सैकड़ों वर्षो से अपनी सभ्य परम्पराओं के अनुरूप इमामबाडा शेख मोहम्मद इस्लाम मरहूम बाजार भुंआ, पानदरीबा रोड, जौनपुर पर मनाया जाता है, इस वर्ष चन्द्र दर्शन के अनुसार 3 एवं 4 फरवरी को मनाया जायेगा।

इस ऐतिहासिक चेहलुम को देश के महत्वपूर्ण स्थान प्राप्त है, जिसके कारण इसे मनाने के लिए देश के चारों ओर से सभी सम्प्रदाय के श्रद्धालु हजारों की संख्या मे यहां उपस्थित होकर हजरत इमाम हुसैन (अ0) को अपना श्रद्धा सुमन अर्पित करते हैं।

कार्यक्रम का आरम्भ 3 फरवरी को 8 बजे रात में इमाम चौक पर ताजिया रखने से होगा, तत्पश्चात शब्बेदारी के आयोजनार्थ एक मजलिस होगी समाप्ति मजलिस जौनपुर नगर तथा बाहर से आयी अन्जुमनों का नौहा व मातम अनवरत रूप से रातभर चलता है। प्रात: 5 बजे एक मजलिस होगी जिसके बाद में आग में दहकती जंजीरों का मातम अंजुमन गुलशन इस्लाम करेगी।

दूसरे दिन 4 फरवरी 2010 को कार्यक्रम का आरम्भ एक मजलिस से होगा बाद समाप्ति मजलिस इमामबाड़े से एक ऐतिहासिक तुरबत निकाली जायेगी जो एक जुलूस के रूप में अपने  निर्धारित रास्ते पानदरीबा रोड, काजी की गली, मिस्जद तला रोड, पुरानी बाजार होता हुआ सदर इमामबाड़ा जौनपुर पर समाप्त होगा।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

अधिकारों के साथ-साथ कर्तव्यों का पालन करना चाहिए-अर्पणा यू0

Posted on 27 January 2010 by admin

जौनपुर- 26 जनवरी गणतन्त्र दिवस जनपद में परम्परागत एवं हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। प्रात: 8:30 बजे समस्त सरकारी एवं सार्वजनिक संस्थानों, भवनों एवं स्थानो पर झण्डारोहण, झण्डा अभिवादन, राष्ट्रीय गीत गायन तथा संविधान में लिखित प्रतिज्ञा एवं संकल्प का सार्वजनिक रूप से स्मरण किया गया।

जिलाधिकारी अपूर्णा यू0 ने कलेक्ट्रेट में झण्डारोहण के उपरान्त अपने सम्बोधन में जनपदवासियों को गणतन्त्र दिवस की बधाई देते हुए कहा कि हमें अपने अधिकारों के साथ-साथ कर्तव्यों का पालन करना चाहिए। गणतन्त्र दिवस समस्त नागरिकों से आत्मसाक्षात्कार की अपेक्षा रखता है। हम सबों ने स्वतन्त्रता प्राप्ति के पश्चात इन साठ वषोZं में क्या खोया और क्या पाया,इस पर चिन्तन की आवश्यकता है। उन्होने सर्व शिक्षा अभियान नरेगा, मध्यान्ह भोजन, शासन द्वारा संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं की विस्तृत जानकारी देते हुए कहा कि मात्र लाभार्थियों को हर हालत में सुविधा मुहैया करायी जाय। प्रत्येक अधिकारी/कर्मचारी अपने पटल का कार्य निष्ठापुर्वक करें।

इस अवसर पर मुख्य राजस्व अधिकारी बी0बी0 सिंह, नगर मजिस्ट्रेट बालमयंक मिश्र, डिप्टी कलेक्टर शैलेन्द्र सिंह, टी0एन0 द्विवेदी परियोजना अधिकारी डूडा कंचन सिंह परिहार, जिला शासकीय अधिवक्ता हीरालाल गुप्ता, कर्मचारी नेता शिवमोहन श्रीवास्तव ने भी अपने-अपने विचार व्यक्त किये। सभा का कुशल संचालन सभाजीव द्विवेदी `प्रखर´ ने किया।

मुख्य समारोह पुलिस लाइन प्रांगण में आयोजित किया गया जिसमें प्रदेश सरकार के वस्त्रोद्योग एवं रेशम मन्त्री जगदीश नारायण राय ने ध्वजारोहण किया। परेड निरीखण के दौरान उनहोने अपने सम्बोधन में कहा कि गणतन्त्र दिवस का महत्व अकथनीय है। राय ने प्रदेश सरकार द्वारा चलाये जा रहे विकास के कार्यो का जिक्र भी किया। इस अवसर पर जनपद के विभिन्न विद्यालयों के छात्र/छात्राओं द्वारा देश भक्ति से ओत-प्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया गया जिसमे प्राथमिक विद्यालय अमांवां कता, सेंण्ट पैट्रिक तथा सेंटजान्स के अलावां नेशनल चिल्ड्रेन स्कूल दूधौड़ा के बच्चों द्वारा प्रस्तुत किया गया कार्यक्रम काफी सराहा गया। इससे पूर्व पुलिस लाइन परिसर में ही स्वतन्त्रता संग्राम सेनानियों, पेंशनरों को स्मृति चिनह व अंग वस्त्र भेंटकर सम्मानित भी किया गया। निराश्रित गरीबों को कम्बल भी वितरित किया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी अपर्णा यू व पुलिस अधीक्षक रामभरोसे अलावा जनपद के तमाम अधिकारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन अविनाश दूबे ने किया।

सभी शिक्षण संस्थाओं में झण्डारोहण, राष्ट्रगीत गायन व प्रतिज्ञा एवं संकल्प का स्मण कराया गया। तथा खेलकूद एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया। स्टेडियम से कुत्तुपुर तथा वापस स्टेडियम तक जिला क्रीड़ा अधिकारी व नेहरू युवा केन्द्र द्वारा साइकिल रेस का आयोजन किया गया। स्थानीय नगरपालिका परिषद के मैदान में सार्वजनिक सभा तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं कवि सम्मेलन/मुशायरा का आयोजन किया गया। इसी प्रकार तहसीलो, विकासखण्डों, पर भी गणतन्त्र दिवस समारोह का आयोजन किया गया ।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय स्तर संगठन में फेरबदल

Posted on 27 January 2010 by admin

लखनऊ  - समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री मुलायम सिंह यादव ने  राष्ट्रीय स्तर पर संगठन में कई फेरबदल किए हैं। स्व0 जनेश्वर मिश्र के निधन तथा पार्टी के कुछ अन्य नेताओं के इस्तीफों के चलते रिक्त पदों पर ये नियुक्तियॉ की गई हैं। राष्ट्रीय महासचिव प्रो0 रामगोपाल यादव की घोषणा के अनुसार श्री बृजभूशण तिवारी,  राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, श्री मोहन सिंह  राष्ट्रीय महासचिव, केन्द्रीय संसदीय बोर्ड के सदस्य तथा प्रवक्ता, श्री विशम्भर प्रसाद निषाद, पूर्व सांसद एवं वर्तमान में उत्तर प्रदेश विधानसभा सदस्य,  राष्ट्रीय महासचिव तथा श्री रामआसरे कुशवाहा, पूर्वमन्त्री, उत्तर प्रदेश को  राष्ट्रीय महासचिव मनोनीत किया गया है। श्री जो0 एण्टनी (केरल) केन्द्रीय संसदीय बोर्ड के सदस्य होंगे।

समाजवादी पार्टी, उत्तर प्रदेश ने इन नियुक्तियों पर हर्ष प्रकट करते हुए माननीय  राष्ट्रीय अध्यक्ष तथा मनोनीत नेताओं को बधाई दी है। समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव एवं नेता विरोधी दल श्री शिवपाल सिंह यादव ने कहा है कि इन नियुक्तियों से पार्टी संगठन को मजबूती मिलेगी और समाजवादी आन्दोलन की और ज्यादा प्रगति होगी।

प्रदेश प्रवक्ता राजेन्द्र चौधरी ने बताया कि श्री बृजभूषण तिवारी एवं श्री मोहन सिंह समाजवादी आन्दोलन में डा0 लोहिया के जमाने से सक्रिय रहे हैं। समाजवादी पार्टी के कार्यक्रमों और आन्दोलनों में उन्होंने हमेशा बढ़चढ कर भागीदारी निभाई है। अभी 19 जनवरी, 2010 के आन्दोलन में भी उन्होंने गिरफ्तारियॉ दी थी। श्री तिवारी इस समय राज्यसभा के सदस्य हैं। श्री विशम्भर प्रसाद निशाद, श्री रामआसरे कुशवाहा एवं जो एण्टनी को नयी जिम्मेदारी से सामाजिक न्याय के रास्ते पर चलने में समाजवादी पार्टी को और बल मिलेगा।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

गणतन्त्र दिवस पर शहीदों की झॉकी व सांस्कृतिक कार्यक्रम

Posted on 27 January 2010 by admin

लखनऊ - गणतन्त्र दिवस की 60वीं वर्षगाठ का पावनपर्व श्री दुर्गा शिक्षा निकेतन इन्टर कालेज देवरी रूखारा, बक्शी का तालाब व एस0डी0एस0एन0 पब्लिक स्कूल छोटा भरवारा, गोमतीनगर में बड़ी धूमधाम से मनाया गया। छात्र/छात्राओं द्वारा मार्च पास्ट के साथ कालेज के संस्थापन/प्रबन्धक श्री जगजीवन प्रसाद कोशाध्यक्ष श्रीमती राज कुमारी द्वारा ध्वजारोहरण किया गया। इस अवसर पर छात्र/छात्राओं द्वारा मर हीदों की झॉकी व सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये।

कार्यक्रम की शुरूआत श्री जगजीवन प्रसाद संस्थापक/प्रबन्धक श्रीमती राज कुमारी कोशाध्यक्ष, श्री कृश्णा मुरारी प्रबन्धक एस0डी0एस0एन0 पब्लिक स्कूल व श्री दुर्गा शिक्षा निकेतन समिति के अध्यक्ष श्री राम कर यादव द्वारा दीप प्रज्जवलित करके की गई।

इस शुभ अवसर पर प्रबन्धक/संस्थापक श्री जगजीवन प्रसाद, श्री कृश्णा मुरारी जी, अध्यक्ष श्री रामशंकर यादव, समन्वयक, श्री एस0सी0 पाण्डेय, प्रधानाचार्य एस0डी0एस0एन0 पब्लिक स्कूल श्रीमती रिचा पाण्डेय, श्रीमती डा0 सिम्मी तिवारी प्राचार्या, श्री दुर्गा शिक्षा निकेतन महाविद्यालय श्री अखिलेश सिंह प्रधानाचार्य श्री दुर्गा शिक्षा निकेतन इन्टर कालेज ने अपने-अपने विचार रखे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

बजट में की गई घोषणाओ को पूरा किया गया - मुनियप्पा

Posted on 27 January 2010 by admin

लखनऊ - केन्द्रीय रेल राज्य मन्त्री श्री के.एच.मुनियप्पा ने आज लखनऊ में उत्तर रेलवे के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ प्रतापगढ़ और सुल्तानपुर का दौरा किया ।

लखनऊ में पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र की आवश्यकता के अनुरूप पिछले बजट में घोषणऐं की गई थी, उन्हें पूरा किया गया है। उन्होंने बताया कि क्षेत्र के लिए कुछ नई रेल गाड़ियॉं शुरू की गई है। आज उन्होंने लखनऊ प्रतापगढ़ और सुल्तानपुर के विभिन्न स्टेशनों का भी जायजा लिया। प्रतापगढ़ में फुट ओवरब्रिज और नये प्रतीक्षालय की शुरूआत की। इसके अलावा अमेठी में उन्होंने महिला प्रतीक्षालय की भी शुरूआत की।

श्री मुनियप्पा ने जायस रेलवे स्टेशन का निरीक्षण करते हुए अधिकारियों से यात्रियों की सुविधा का विशेष ध्यान रखने का निर्देश भी दिया । श्री मुनियप्पा आज विमान विलम्ब होने के कारण लगभग 2 घन्टें देर से आये और विशेष सेलून द्वारा प्रतापगढ़ और सुल्तानपुर का दौरा किया। रेल राज्य मन्त्री कल रायबरेली में रेल कोच फैक्ट्री और रायबरेली रेलवे स्टेशन का निरीक्षण करने के पश्चात लखनऊ लाटेंगें।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

साईन्स एक्स्पो: विज्ञान एवं समाज का सेतु

Posted on 27 January 2010 by admin

लखनऊ -  विभिन्न शोध संस्थानों के साथ मिलकर साईन्स एक्स्पो-2010 कार्यक्रम का आयोजन दिनांक 28 जनवरी से 1 फरवरी 2010 तक करने जा रहा है।  साईन्स एक्स्पो कार्यक्रम मानव जीवन में विज्ञान और प्रोद्यौगिकी की उपयोगिता को समझाने के लिए एक प्रयास है।

विज्ञान नगरी लखनऊ बहुत सारी राष्ट्रीय स्तर की वैज्ञानिक एवं शोध संस्थायें मौजूद हैं जो असाधारण वैज्ञानिक शोध कर रही हैं। लखनऊ की विभिन्न राष्ट्रीय स्तर की शोध संस्थानों के शोध कार्यों के योगदान को जनमानस तक पहुंचाने के लिए इस प्रदशZनी का आयोजन किया जा रहा है।  इस कार्यक्रम के दौरान प्रदर्शिनी, लोकप्रिय विज्ञान व्याख्यान, विद्यार्थियों/अध्यापिकाओं/ सोध छात्रों के लिए विभिन्न प्रतियोगितायें आयोजित की जायेगीं।

इस विज्ञान एक्स्पो-2009 को लखनऊ में कार्यरत लगभग 17 संस्थाओं जैसे संजय गांधी स्नातकोत्तर आयुर्विज्ञान संस्थान , भारतीय विषविज्ञान अनुसंधान संस्थान, इस्ट्रैक-ग्राउण्ड स्टेशन- (इसरो की एक इकाई), केन्द्रीय उपोष्ण बागवानी संस्थान, रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन  नई दिल्ली, विज्ञान एवं प्रोद्यौगिकी परिषद, यू.पी. , राष्ट्रीय सांस्कृतिक सम्पदा संरक्षण अनुसंधानशाला , बीरबल साहनी पुरावनस्पतिविज्ञान संस्थान, बॉयोटेक पार्क, भारतीय भू-वैज्ञानिक सर्वेक्षण, केन्द्रीय औषधीय एवं सगंध पौधा संस्थान, राष्ट्रीय वनस्पति अनुसंधान संस्थान, केन्द्रीय औषधि अनुसंधान संस्थान , राष्ट्रीय मत्स्य आनुवंशिक संसाधन ब्यूरो , छत्रपति शाहूजीमहाराज मेडिकल विश्वविद्यालय, ,उत्तर प्रदेश, राष्ट्रीय विज्ञान अकादमी, भारत , इलाहाबाद एवं अनुसंधान अभिकल्प और मानक संगठन आदि संस्थानों के साथ मिलकर मनाया जा रहा है।

इस कार्यक्रम के दौरान विभिन्न संस्थानों के वैज्ञानिक एवं शोधकर्ता दर्शको से, विशेषकर बच्चों से, मिलेंगे और अपने शोध कार्यों एवं अनुभवों की जानकारी देगें।  विज्ञान एक्स्पों के दौरान अन्य कई कार्यक्रम जैसे वाद-विवाद प्रतियोगिता, विज्ञान प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता एवं लोकप्रिय विज्ञान व्याख्यान आयोजित किए जा रहे हैं जो 5 दिनों तक चलेगें।  इसमें एक विशेष प्रतियोगिता परिवारों के लिए की जा रही है जिसमें आम जिन्दगी में विज्ञान के ऊपर आधारित प्रश्नों के जवाब देकर वे आकर्षक उपहार प्राप्त कर सकते हैं।  ऐसी आशा की जा रही है कि यह विज्ञान एक्स्पो कार्यक्रम जनमानस में विज्ञान एवं वैज्ञानिक शोध को समझने एवं समाज में उसकी उपयोगिता का प्रसार करने में सहायक होगा।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

गणतन्त्र दिवस हर्षोल्लास के साथ सम्पन्न

Posted on 27 January 2010 by admin

राज्यपाल ने परेड की सलामी ली , गणतन्त्र दिवस पर राष्ट्रीय एकता व अखण्डता पर आधारित विभिन्न कार्यक्रमों की आकर्षक प्रस्तुति

प्रदेश की राजधानी लखनऊ में गणतन्त्र दिवस कल हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। मुख्य कार्यक्रम विधान भवन के सामने सम्पन्न हुआ, जहां राज्यपाल श्री बी0एल0जोशी ने परेड की सलामी ली। इसके पहले मुख्यमन्त्री सुश्री मायावती ने राज्यपाल का स्वागत किया और उन्हें गणतन्त्र दिवस की हार्दिक बधाई दी। शाम को राजभवन में आयोजित कार्यक्रम में शिरकत करके मुख्यमन्त्री ने वहां पर उपस्थित गणमान्य लोगों से भेंट कर उन्हें गणतन्त्र दिवस की शुभकामनाएं दी।  इस अवसर पर निकाली गई झांकियों के माध्यम से प्रदेश में शान्ति, प्रगति तथा सर्वजन सुखाय, सर्वजन हिताय के संकल्प को पूरा करने के लिए जहां एक ओर प्रदेश सरकार द्वारा सर्वसमाज के कमजोर वर्गों के विकास हेतु संचालित विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की झलक प्रस्तुत की गई, वहीं दूसरी ओर विकास के बढ़ते कदमों को भी दर्शाया गया। इसके अलावा ऊर्जा तथा पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता उत्पन्न करने के साथ ही प्रदेश की समृद्ध विरासत एवं परम्पराओं को भी प्रदर्शित किया गया। विधान भवन के समक्ष आयोजित समारोह में विभिन्न कार्यक्रमों को देखकर ऐसा प्रतीत हो रहा था कि जैसे विधान भवन के सम्मुख पूरा देश और प्रदेश जीवन्त होकर अनेकता में एकता का सन्देश दे रहा हो।

प्रदेश के सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग द्वारा प्रस्तुत झांकी में ´उत्तर प्रदेश मुख्यमन्त्री महामाया गरीब आर्थिक मद्द योजना´ का आकर्षक प्रस्तुतीकरण किया गया। ज्ञातव्य है कि किसी भी पेंशन योजना या सस्ते दर पर खाद्यान्न योजना से जो लोग अभी तक लाभान्वित नहीं हो पाये हैं, ऐसे गरीब लोगों को उनकी रोजमर्रा की जरूरतों को पूरा करने के लिए मुख्यमन्त्री सुश्री मायावती ने इस अभिनव और महत्वाकांक्षी योजना का शुभारम्भ अपने जन्मदिन के अवसर पर किया था। इस योजना के प्रत्येक लाभार्थी परिवार को प्रतिमाह 300 रूपये की आर्थिक सहायता दी जायेगी।

गणतन्त्र दिवस समारोह में आयोजित परेड का नेतृत्व कर्नल राजीव नेगी ने किया। इस मौके पर भारतीय थल सेना के टी-72 एम टैंक, आम्र्ड इन्जीनियर रेक्की वाहन, बी0एम0पी0-1, 105 एम0एम0 की लाइट फील्ड गन, पी0एम0एस0 ब्रिज, ए0एम0 50 ब्रिज, एण्टी टैंक गाइडेड मिसाइल-मिलान तथा 7.62 एम0एम0 मीडियम मशीनगन का प्रदर्शन किया गया।

परेड में गोरखा राइफल्स, डोगरा रेजिमेन्ट, उ0प्र0पूर्व सैनिक कल्याण निगम, केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल, सशस्त्र सीमा बल, पी0ए0सी0, उ0प्र0 पुलिस तथा होम गार्ड के जवानों ने आकर्षक मार्च-पास्ट प्रस्तुत कर दर्शकों का मन मोह लिया। इस मौके पर एन0सी0सी0 के कैडेटों और स्काउट गाइड ने भी कदम से कदम मिलाकर यह दिखा दिया कि देश के भावी कर्णधार भी किसी से कम नहीं हैं। मार्च-पास्ट में सैनिक स्कूल, सेन्ट जोजफ इन्टर कालेज सी0-ब्लाक राजाजी पुरम तथा ठाकुरगंज शाखा, ब्वायज एंग्लो बंगाली इन्टर कालेज, ए0पी0एस0 एकेडमी रायबरेली रोड, सिटी मान्टेसरी स्कूल महानगर, राजाजी पुरम, आर0डी0एस0ओ0 शाखा, लखनऊ पब्लिक इन्टर कालेज जेलरोड, लखनऊ पब्लिक स्कूल राजाजी पुरम, लखनऊ पब्लिक ग्रुप ऑफ स्कूल सेक्टर-आई, आर0डी0 मेमोरियल इन्टर कालेज मोहान रोड, ब्राईट वे इन्टर कालेज तथा एस0के0डी0 एकेडमी राजाजी पुरम के छात्र-छात्राओं ने अपने बेहतरीन प्रदर्शन से यह दिखा दिया कि उन्होंने कितने अनुशासन और परिश्रम से इस राष्ट्रीय पर्व के लिए तैयारी की थी। इनके अलावा उ0प्र0 कारागार दल भी परेड में सम्मिलित हुआ।

परेड में गोरखा राइफल रेजिमेन्टल सेन्टर, डोगरा रेजिमेन्टल सेन्टर, ए0एम0सी0 सेन्टर, केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल, जाट रेजिमेन्टल सेन्टर, राजपूत रेजिमेन्टल सेन्टर फतेहगढ़, बंगाल इंजीनियरिंग, सशस्त्र सीमा बल, पी0ए0सी0, होम गार्ड, आर्दश कारागार, सैनिक स्कूल, सेन्ट्रल एकेडमी विकास नगर, सिटी मान्टेसरी स्कूल कानपुर रोड, लखनऊ पब्लिक स्कूल राजाजी पुरम, लखनऊ पब्लिक ग्रुप ऑफ स्कूल सेक्टर-आई के बैण्ड द्वारा राष्ट्रीय एकता के गीतों को धुनों के माध्यम से प्रस्तुत किया गया।

गणतन्त्र दिवस समारोह में सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से देशभक्ति, विकास, पर्यावरण संरक्षण, राश्ट्रीय एकता, देश की गौरवशाली परम्परा और समृद्ध सांस्कृतिक विरासत पर आधारित प्रस्तुतियों ने समारोह में समा बांध दिया।

विभिन्न स्कूलों के छात्र-छात्राओं द्वारा अपनी प्रतिभा का परिचय देते हुए भारत रहे सलामत, अभिनन्दन नृत्य, शोंगे चलो-बंगाली नृत्य, मां तुझे प्रणाम, हिन्दुस्तान हमारी शान, बाल श्रम, मान हमारा तिरंगा, हमारा खुशहाल रंगीला देश, हसरत-ए-कश्मीर, बढ़ते कदम, शाने-अवध, तिरंगे की शान, प्रगति पथ, पर्यावरण बचाओ, हमारे राष्ट्रीय चिन्ह वियों पर आकर्षक सांस्कृतिक कार्यक्रम और िड्रल प्रस्तुत किये गये। इस अवसर पर भांगड़ा नृत्य, मार्शल आर्ट तथा उ0प्र0 संगीत नाटक अकादमी द्वारा बृज क्षेत्र के पारम्परिक लोकगीत एवं नृत्य भी प्रस्तुत किये गये।

गणतन्त्र दिवस समारोह में लखनऊ विकास प्राधिकरण द्वारा `सामाजिक समरसता, एकता व समग्र विकास का प्रतीक डॉ0 भीमराव अम्बेडकर सामाजिक परिवर्तन स्थल एवं शहर का समग्र विकास´, राज्य सूचना शिक्षा संचार ब्यूरो (परिवार कल्याण) द्वारा `आशा प्रत्येक गांव के लिए´, वन विभाग द्वारा `समृद्ध वन-समृद्ध जन´, आवास एवं विकास परिशद द्वारा `आवास विकास परिशद का प्रयास, सर्वजन को मिले अपना आवास´, उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण द्वारा `जन-जन का है प्यारा सपना, शाकभाजी पुश्प फलों से भरा रहे सुन्दर घर अपना´, सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग द्वारा `उ0प्र0 मुख्यमन्त्री महामाया गरीब आर्थिक मद्द योजना´ तथा पर्यटन विभाग द्वारा `बुन्देलखण्ड : पर्यटन आकर्षण का केन्द्र´ थीम पर आधारित झांकियों को आकर्षक तथा रोचक ढंग से प्रस्तुत किया गया।

इनके अतिरिक्त लखनऊ पब्लिक स्कूल एण्ड कॉलेजेज़ द्वारा “ग्लोबल वार्मिंग-आओ मिलकर अपनी धरती बचायें´´, तथा सिटी मान्टेसरी स्कूल द्वारा भी आकर्षक झांकी निकाली गई। इसके अलावा अखिल विश्व गायत्री परिवार द्वारा `मनुश्य में देवत्व का उदय, धरती पर स्वर्ग का अवतरण´, अमीनाबाद इन्टर कालेज द्वारा `लखनऊ के अनमोल उपहार´, उ0प्र0 पावर कारपोरेशन द्वारा `ऊर्जा संरक्षण´ एवं राज्य नगरीय विकास अभिकरण (सूडा) द्वारा `अब न है कोई बेघर और न कोई बेरोजगार, शहरी गरीबों के लिए प्रयत्नशील है सरकार´ विषयक झांकियां भी निकाली गईं। समारोह में प्रदेश पुलिस के घुड़सवार दस्ते, श्वान दल तथा अग्निशमन सेवा दस्ते ने भी शिरकत की।

इस अवसर पर राज्य सलाहकार परिषद के अध्यक्ष श्री सतीश चन्द्र मिश्र, लोक निर्माण मन्त्री श्री नसीमुद्दीन सिद्दीकी, भूतत्व एवं खनिकर्म मन्त्री श्री बाबू सिंह कुशवाहा के अलावा मन्त्रिमण्डल के अन्य सदस्यगण, सांसद एवं विधायकगण, स्वतन्त्रता संग्राम सेनानी, सेना के वरिष्ठ अधिकारी, मन्त्रिमण्डलीय सचिव श्री शशांक शेखर सिंह, कार्यवाहक मुख्य सचिव श्री वी0के0 शर्मा, पुलिस महानिदेशक, श्री कर्मवीर सिंह, अतिरिक्त मन्त्रिमण्डलीय सचिव श्री विजय शंकर पाण्डेय, लोकायुक्त न्यायमूर्ति श्री एन0के0 मेहरोत्रा, मुख्य सूचना आयुक्त श्री रणजीत सिंह पंकज, सूचना आयुक्त सर्वश्री वीरेन्द्र सक्सेना एवं ज्ञानेन्द्र शर्मा सहित शासन और प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी तथा भारी संख्या में नागरिकगण उपस्थित थे।


Comments (0)

गणतन्त्र दिवस मनाया गया

Posted on 27 January 2010 by admin

लखनऊ -   राष्ट्रीय स्वाभिमान एवं गौरव के प्रतीक गणतन्त्र दिवस को राष्ट्रीय एकता विकास संगठन के तत्वावधान में अमीनाबाद के ऐतिहासिक चौराहे पर अत्यन्त हर्षोलास से मनाया गया।

c1

कार्यक्रम में झण्डा रोहण स्वतन्त्रता संग्राम सेनानी धर्मनारायण मेहरोत्रा द्वारा किया गया। विशिष्ट अतिथि के रूप में पूर्व मन्त्री एवं स्वतन्त्रता संग्राम सेनानी श्रीमती स्वरूप कुमार बख्शी सम्मिलित हुयी। उक्त कार्यक्रम में समाज में उत्क्रष्ट कार्यों के लिए पंचमलाल वर्मा को तथा अब्दुल वहीद को पत्रकार हितों के लिये किये गये कार्यों के लिये सम्मानित किया गया। संस्था द्वारा कुमारी शबीना खातून को सम्पूर्ण भारत की निबन्ध प्रतियोगिता में प्रथम आने पर जो पूर्व में राश्ट्रपति द्वारा भी सम्मानित की जा चुकी हैं संस्था द्वारा विशेश रूप से सम्मानित किया गया।

संगठन के अध्यक्ष एवं कार्यक्रम के मुख्य आयोजक पूर्व सभासद आसिफ उल्ला खां ने कार्यक्रम के बारे मे बताया क यह हमारी अस्मिता तथा स्वाभिमान का त्यौहार है लोगों को देश की मुख्य धारा से जोड़ने तथा समाज के लोगों में देश प्रेम की भावना जाग्रत करने के उद्देश्य से इस कार्यक्रम का आयोजन हम प्रति वर्ष करते हैं।

कार्यक्रम का संचालन एफ.ए.एस चर्चिल ने किया। कार्यक्रम के मुख्य वक्ताओं में पूर्व विधायक रामकुमार भार्गव, उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महामन्त्री एवं प्रवक्ता सुबोध श्रीवास्तव, कांग्रेस अल्पसंख्यक प्रकोश्ठ के चेयरमैन मारूफ खान, उत्तर प्रदेश मान्यताप्राप्त पत्रकार एसोसिएशन के चेयरमैन अज़ीज़ सिद्दीकी, महामन्त्री अजय वर्मा, छात्र नेता प्रदीप सिंह बब्बू, एमए हसीब एडवोकेट, अब्दुल वहीद भोला, सुशील कुमार साहू, जंगबहादुर सक्सेना आदि रहे।

उक्त कार्यक्रम में शहर के अनेक गणमान्य लोगों ने हिस्सा लिया जिसमें मुख्य रूप से उमाकान्त मिश्रा, जुबैर अहमद, संजय कुमार गुप्ता, मुश्ताक बेग, राजेश गुप्ता, अनूप वर्मा आदि रहे। कार्यक्रम समाप्ति के उपरान्त सभी को मिश्ठान वितरित किया गया।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com


Comments (0)

एलोपैथी व आयुर्वेदिक डॉक्टर लगाते हैं दूसरे की दवाओं में सेंध

Posted on 26 January 2010 by admin

लखनऊ- आयुर्वेद व एलोपैथी के बीच छिड़ी महाभारत के पीछे उनके बीच यह कैसी यारी है, आयुर्वेदिक दवा कंपनियां अपने कारोबार के लिए अब ऐलोपैथी के डॉक्टरों की मोहताज हो गई हैं। कानून की नज़र में यह सांठगांठ भले ही अपराध की कैटिगरी में आती हो लेकिन दोनों एक दूसरे की वजह से खूब फल-फूल रहे हैं। विदेशों में आयुर्वेद पर हमलों के बाद अब ये कंपनियां एलोपैथी के डॉक्टरों की और अधिक मोहताज हो जाएंगी।

भारत के आधुनिक पद्धति के डॉक्टरों के लिए बाइबिल समझी जाने दवा की किताब मिम्स इण्डिया के सबसे ताजा इशु में पहले पन्ने पर यही चेतावनी लिखी है- एलोपैथी के डॉक्टर मरीजों को आयूर्वेदिक दवा न लिखें, यह कानूनी अपराध है। लेकिन इस मामले में कानून के उल्लंघन का यह आलम है कि दिल्ली सहित दूसरे राज्यों की सरकारी ऐलोपैथिक डिस्पेंसरियों के लिए धड़ल्ले से आयुर्वेदिक दवाइयों की खरीद हो रही है और मॉडर्न तरीके से इलाज करने वाले डॉक्टर पुर्जे पर उन दवाइयों को लिख रहे हैं। आयुर्वेदिक कंपनियों की आवभगत के प्रभाव में आकर आम एलोपैथी के डॉक्टर आयुर्वेदिक दवाइंया लिखते हैं, हालांकि उन्हें खुद यह पता नहीं होता कि लिखी गई दवाई कितनी कारगर है।

देश में डॉक्टरों द्वारा दी जाने वाली सलाह और उनकी पर्ची की निगरानी में लगी एक एजेंसी से जुड़े सफदजंग अस्पताल के दवा एक्सपोर्ट के मुताबिक हाल के कुछ सालों में भारी संख्या में एलोपैथी के डॉक्टर अपने पुर्जो में आयुर्वेदिक दवाइंया लिखने लगे हैं।

आयुर्वेदिक कंपनी के एक आला अधिकारी ने कहा कि एलोपैथी के डॉक्टर भले ही आयुर्वेद पर लगातार हो रहे हमलों के मजे ले रहे हो लेकिन वे आयुर्वेदिक कंपनियों के हाथों मजे लूट रहे हैं। उन्होनें माना कि कारोबार के लिए देश के 4 लाख से अधिक एलोपैथी के डॉक्टरों पर ज्यादा भरोसा कर रहे हैं। देश में करीब 1 लाख आयुर्वेदिक डॉक्टर हैं लेकिन उनमें से अधितर, मरीजों का इलाज एलोपैथी दवा से करते हैं। मॉडर्न तरीके से इलाज करने वाले डॉक्टर अदालत के फैसले का हवाला देकर कहते हैं कि आयुर्वेदिक डॉक्टरों द्वारा एलोपैथी दवा लिखना गैरकानूनी है। वहीं आयुर्वेदिक डॉक्टरों का कहना है कि उन्हें ऐसा करने  का अधिकार हैं।

सिंगापुर व अमेरिका में च्यवनप्राश सहित कई दवाइयों को हेवी मेटल की खासी मात्रा होने के नाम पर जहरीला करार देने के बाद एलोपैथी के डॉक्टरों का मनोबल थोड़ा बढ़ गया है। दवा के कारोबार के मामले में एलोपैथी व आयुर्वेद के बीच जो घालमेल है, वह उनकी इस लड़ाई की कलई खोलता है। आयुर्वेदिक हों या एलोपैथी के दोनों तरह के डॉक्टर एक दूसरे की दवा में सेंध लगा रहे है।,

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

Advertise Here

Advertise Here

 

January 2010
M T W T F S S
    Feb »
 123
45678910
11121314151617
18192021222324
25262728293031
-->









 Type in