Archive | January, 2010

मंहगाई और भ्रष्टाचार के खिलाफ सपा ने किया धरना प्रदर्शन

Posted on 19 January 2010 by admin

जौनपुर- सपा सुप्रीमों मुलायम सिंह यादव के आह्वान तथा प्रदेश व्यापी आन्दोलन की कड़ी में जौनपुर इकाई ने जिलाध्यक्ष पारसनाथ यादव के नेतृत्व में जिलाधिकारी कार्यालय के सामने जबरदस्त धरना प्रदर्शन करके जिला प्रशासन को खुली चुनौती दिया। जनपद से आये कार्यकर्ताओं ने नगर में जुलूस के रूप में चलरहे थे और सबसे दिलचस्प बात यह रही कि सैकड़ों की संख्या में महिला कार्यकर्तियों ने तसला बजाते हुए जब धरना स्थल पर पहुंची तो एक बार भी पुलिस के जवान उसी ओर देखने लगे और धरनास्थल पर मौजूद ए.एसपी सिटी राहुल राज और सीओ सिटी एन.पी सिंह भी सतर्क हो उठे।

वक्ताओं ने एक स्वर से मौजूदा प्रदेश सरकार की खामियों का जिक्र करके उनकी खिल्ली उड़ाये तथा कार्यकर्ताओं का आहवान किया कि ऐसी भ्रष्ट सरकार को आने वाले आम चुनाव में उखाड़ फेंके। वक्ताओं ने कहाकि बसपा सरकार हर मोर्चे पर विफल है। जिससे विकास कार्य अवरूद्ध है। इस सरकार से सामान्य जनता ही नही अपितु सरकारी कर्मचारी भी असन्तुष्ट हे। तथा मांगों के लिए उन्हें भी संघर्ष का रास्ता अपनाना पड़ रहा है। अपराधिक चरित्र वाले बसपा के हिमायती बन गये हैं तथा बसपा सुप्रमीमों राजनीति का अपराधीकरण करने में संलग्न है। ढाई वर्ष के बसपा शासन में विकास की बात करना अतिश्योक्ति होगा क्योकि मूर्ति, स्मारक बनवाने में इस सरकार ने सिद्धहस्त हासिल किया है। प्रदेश में चोरी, डकैती, हत्या, कुटीर उद्योग बन गया है जिसका पर्दाफाश करने में पुलिस अक्षम है ओर राजनैतिक दलों के कार्यकर्ताओं को उल्टे फर्जी मुकदमों में फसाया जा रहा है। उक्त अवसर पर नगर विधायक जावेद अंसारी, शाहगंज जगदीश सोनकर, खुटहन शैलेन्द्र यादव `ललई´, पूर्व विधायकगण श्रीमती सावित्री पटेल, ज्वाला प्रसाद यादव, शचीन्द्र नाथ त्रिपाठी, विनोद सिंह, लाल बहादूर यादव, पूर्व जिलाध्यक्ष सतई राम यादव, डा0 अवध नाथ पाल, बांकेलाल शर्मा पूर्व एमएलसी लल्लन प्रसाद सांसद मछलीशहर तूफानी सरोज, श्रवण कुमार जायसवाल, सुशील दूबे, राजेश यादव , राजनाथ ंयादव, प्रभानन्द यादव आदि लोग मौजूद थे। उक्त अवसर पर जिलाप्रशासन ने सुरक्षा की दृष्टि से व्यापक व्यवस्था कर रखा था जिसकी निगगरानी एएसपी सिटी और सीओ सिटी स्वयं कर रहे है। दर्जनों की संख्या में थानेदार मयफोर्स मौजूद थे तो पीएसी के जवानों ने अलग से मोर्चा सम्भालकर रखा था। समाचार प्रेषण तक शान्तिपूर्ण ढंग से धरना चल रहा था और किसी अप्रिय घटना का समाचार नहीं मिला है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695

—————


Vikas Sharma
upnewslive.com
E-mail :editor@bundelkhandlive.com
Ph-09415060119

Comments (0)

लेखपाल संघ ने तहसील दिवस का किया बहिष्कार

Posted on 19 January 2010 by admin

सुलतानपुर - तहसीलदार दिनेश चन्द्र गुप्त की अध्यक्षता में तहसील दिवस में विभिन्न विभागों के तेईस मामले आये। जिसमें आठ मामले राजस्व के, 6 मामले विकास विभाग के, तीन मामले पुलिस के, पूर्ति विभाग के तीन मामले, विद्युत विभाग का एक मामला समाज कल्याण विभाग का एक मामला आया । जिसमें किसी भी मामले का मौके पर निस्तारण नहीं हो सका। इस अवसर पर बी0डी0ओ0, नायब तहसीलदार आदि लोग उपप्रस्थत रहे। दूसरी तरफ उ0प्र0 लेखपाल संघ के आवाहन पर जिले भर के लेखपाल तहसील दिवस का बहिष्कार किया। जिसकी पूर्व सूचना दिनांक 16 जनवरी को ही अमरनाथ तिवारी मन्त्री उ0प्र0लेखपाल संघ सुलतानपुर ने उप जिलाधिकारी तथा तहसीलदार महोदय को दिया था। उसी के परिप्रेक्ष्य में आज लेखपालों ने लेखपाल संवर्ग के वेतन विसंगतियों को दूर करने हेतु किये गये वादों को पूरा न कर पाने के संबंध में आज तहसील दिवस का बहिष्कार किया। जिसमें जिले भर के लेखपाल इकठ्ठा होकर नारेबाजी करते रहे और कार्य से विरत रहे।

joinpur

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695

—————


Vikas Sharma
upnewslive.com
E-mail :editor@bundelkhandlive.com
Ph-09415060119

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695

—————


Vikas Sharma
upnewslive.com
E-mail :editor@bundelkhandlive.com
Ph-09415060119

Comments (0)

समाजवादी पार्टी ने किया सियासी माहौल गर्म

Posted on 19 January 2010 by admin

सुलतानपुर -प्रदेश व्यापी  सपा का जना आन्दोलन तिकोनिया पार्क में आयोजित किया गया। जिला अध्यक्ष रघुबीर यादव की अगुवाई में  सपाइयों की सभा को संबोधित करते हुए कहा कि सरकारी भ्रष्ट्राचार और अत्याचार के खिलाफ पाट्री हमेशा लड़ाई लडती रहेगी। पूर्व एम एल सी शैलेन्द्र प्रताप सिंह ने बसपा सरकार पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए दिल्ली व प्रदेश सरकार महगाई के नाम पर नूराकुश्ती कर रही है।दोनो एक दूसरे को ज़िम्मेवार ठहरा रहे हैं।img_00061

यह जनता को बरगलाने की साजिस है। सपा इस आन्दोलन के माध्यम से इसे बेनकाब करेगी। सदर विधायक अनूप सण्डा ने कहा कि जो महंगाई का आलम है अरहर की दाल सौ रूपयेए चीनी पचास रूपये प्रति कि लो के हिसाब से बिक रही है जिसके कारण जनता की कमर टूट गई है। इतना ही नही गरीब मजदूरों को भूखों मरना पड़ रहा है। परन्तु प्रदेश व केन्द्र सरकार  के कानों में जूं तक नहीं रेंग रही हैं। इसी क्रम में सपा के युवा नेता सन्तोष पाण्डेय ने कहा कि पार्टी के आवाहन पर जो भी बन पडे़गा आन्दोलन सफल बनाने के लिए तन मन धन तीनों से मैं हमेशा सच्चे सिपाही की तरह तैयार रहूंगा। पूर्व प्रत्याशी चांदा मनोज पाण्डेय ने कहा कि मौजूदा सरकार में अपराधियों की पौ बारह है रोज किसी न किसी आम जनता के साथ अपराधी अपराध कर फरार हो जाते हैं और पुलिस प्रशासन आंख मून्दे तमाशबीन बनी रहती है। सभा समाप्रप्त के बाद सपा कार्यकर्ताओं का हुजूम बस अड्डे पर लोहिया प्रतिमा के पास नारे बाजी करते हुए एकत्र हुए और पुलिस प्रशासन ने उन्हें  गिरफ्तार कर जेल भेज दिया । इस आन्दोलन के दौरान पुलिस प्रशासन ने धरना स्थल को पूरी तरह से छावनी में तब्दील कर दिया जिससे प्रदर्शन के दौरान कोई अप्रिय घटना न हो सके। इस मौके पर प्रमुख रूप से उपप्रस्थत सपाइयों में पूर्व विधायक अशोक पाण्डेय, अशोक सिंह बिसेन, अजहर जमाल सोनूए अफजाल अन्सारी, सतपाल सिंह बग्गा, अब्दुल हमीद घोसी, जानकी पाल पूर्व विधायक रईस अहमद, राकेश सिंह मऊ युवा नेता हैदर अली सहित हजारों सपाइयों ने इस आन्दोलन में भाग लिया।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695

—————


Vikas Sharma
upnewslive.com
E-mail :editor@bundelkhandlive.com
Ph-09415060119

Comments (0)

स्टैण्डर्ड चार्टर्ड मुम्बई मैराथन 2010 के लिए टॉप्सग्रुप सुरक्षा साझीदार

Posted on 19 January 2010 by admin

स्टैण्डर्ड चार्टर्ड मुम्बई मैराथन 2010 के लिए टॉप्सग्रुप पसन्दीदा सुरक्षा साझीदार
कंपनी की मैक्स स्टारडस्ट अवार्ड्स 2009 में भी सहभागिता सुनिश्चित

लखनऊ-  भारत के सबसे बड़े और लोकप्रिय सिक्युरिटी सॉल्युशन्स ब्राण्ड, टॉप्सग्रुप भारत के दो सर्वोच्च आयोजनों में साझीदारी कर रहे हैं, ये आयोजन हैं- स्टैण्डर्ड चार्टर्ड मुम्बई मैराथन 2010 और मैक्स स्टारडस्ट अवार्ड्स 2009। दोनों आयोजन, 17 जनवरी, 2010 को आयोजित किए गए और इन आयोजनों में सुरक्षा सम्बंधी समाधान उपलब्ध कराने की जिम्मेदारी टॉप्सग्रुप को सौंपी गई है। ऐसे भव्य आयोजनों का जिम्मा टॉप्सग्रुप को सौंपा जाना, अपने आप में इसे भारत में सुरक्षा सम्बंधी समाधान प्रदान करने वाली अग्रणी कंपनी प्रमाणित करने के लिये काफी है। प्रत्येक आयोजनस्थल पर, 100 से अधिक टॉप्सग्रुप के पेशेवर सुरक्षाकर्मी, इन आयोजनों में प्रतिभागियों और आगन्तुकों दर्शकों की सुरक्षा और संरक्षा सुनिश्चित करने के लिए नियोजित किए गए  टॉप्सग्रुप प्रमुख रूप से भीड़ नियन्त्रण, पहुंच प्रबंधन, आपातकालीन व्यवस्थाएं, और महत्त्वपूर्ण इन्फ्रास्ट्रक्चर, लोगों और उपयोगी सामानों की सुरक्षा करेंगे। टॉप्सग्रुप ने इंटेलीजेंस आधारित सिक्युरिटाईजेशन की तकनीक अपनाई है जिसमें किसी संभावनाशील आपदा का पूर्वानुमान (खतरों/जोखिम के मूल्यांकन के द्वारा) भी शामिल है जो अभी घटी नहीं हो और जिसे घटने से रोका जा सके।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695

—————


Vikas Sharma
upnewslive.com
E-mail :editor@bundelkhandlive.com
Ph-09415060119

Comments (0)

बसपा सरकार पूरी तरह तानाशाह -सुबोध श्रीवास्तव

Posted on 19 January 2010 by admin

लखनऊ - उत्तर प्रदेश की मायावती सरकार जिस प्रकार लोकतन्त्र का दमन कर रही है और दमनात्मक रवैया अख्तियार किया है, उससे एक बार फिर साबित हो गया है कि बहुजन समाज पार्टी का लोकतान्त्रिक मूल्यों में कतई विश्वास नहीं रहा है। जनसमस्याओं को लेकर राजनीतिक दलों द्वारा शान्तिपूर्वक धरना-प्रदर्शन करने का लोकतान्त्रिक अधिकार है। लेकिन आज जिस प्रकार समाजवादी पार्टी द्वारा किये जा रहे धरना-प्रदर्शन के दौरान सपा कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज किया गया, पूरी तरह अलोकतान्त्रिक कदम है।

उ0प्र0 कांग्रेस कमेटी के मुख्य प्रवक्ता सुबोध श्रीवास्तव ने आज यहां जारी बयान में कहा कि उत्तर प्रदेश में बसपा सरकार पूरी तरह तानाशाह हो गई है। जनता की आवाज को दबाया जा रहा है। राजनीतिक दलों के लोकतान्त्रिक अधिकारों पर कुठाराघात किया जा रहा है। राजनीतिक दलों के लोगों को प्रताड़ित किया जा रहा है तथा राजनीतिक द्वेषवश उनके खिलाफ कार्यवाही की जा रही है। उ0प्र0 कांग्रेस कमेटी शान्तिपूर्वक धरना-प्रदर्शन कर रहे समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओं पर हुए लाठीचार्ज की कड़ी निन्दा करती है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695

—————


Vikas Sharma
upnewslive.com
E-mail :editor@bundelkhandlive.com
Ph-09415060119

Comments (0)

राज्य सरकार आम जनता की जरूरत की चीजों के बढ़ते हुए दामों को लेकर अत्यन्त संवेदनशील

Posted on 19 January 2010 by admin

लोकतान्त्रिक व्यवस्था में जनहित के मुद्दों पर प्रदर्शन किया जाना न्यायोचित किन्तु आन्दोलन करते समय किसी भी स्थिति में कानून व्यवस्था से खिलवाड़ करने की इजाजत नहीं
मुख्यमन्त्री ने महंगाई रोकने के लिए केन्द्र सरकार से अपनी आर्थिक नीतियों में परिवर्तन करने का अनुरोध किया था

लखनऊ- अपर मन्त्रिमण्डलीय सचिव श्री विजय शंकर पाण्डेय ने कहा है कि प्रदेश सरकार का यह स्पष्ट मत है कि महंगाई का सीधा सम्बन्ध देश में प्रचलित आर्थिक नीतियों से है तथा इन आर्थिक नीतियों को निर्धारित करने का अधिकार केन्द्र की सरकार में निहित है। उन्होंने यह भी कहा कि लोकतान्त्रिक व्यवस्था में जनहित के मुद्दों पर प्रदर्शन किया जाना न्यायोचित है परन्तु आन्दोलन करते समय यह सुनिश्चित किया जाना अत्यन्त आवश्यक है कि किसी भी स्थिति में कानून व्यवस्था की स्थिति पर  प्रतिकूल प्रभाव न पड़े, क्योंकि राज्य सरकार किसी को भी कानून व्यवस्था के साथ खिलवाड़ करने की इजाजत नहीं देगी। उन्होंने कहा कि इसी को ध्यान में रखते हुए ही प्रदेश सरकार ने सुरक्षा सम्बंधी आवश्यक प्रबन्ध सुनिश्चित किए थे जिससे कि महंगाई के विरूद्ध आज किये गये आन्दोलन के चलते प्रदेश में कहीं भी कानून व्यवस्था की स्थिति उत्पन्न न होने पाये।

श्री विजय शंकर पाण्डेय आज यहां लाल बहादुर शास्त्री भवन स्थित मीडिया सेन्टर में प्रेस प्रतिनिधियों को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि मुख्यमन्त्री जी ने कई बार देश में बढ़ती महंगाई की ओर केन्द्र सरकार का ध्यान आकृष्ट किया है और केन्द्र सरकार से मंहगाई रोकने के लिए अपनी आर्थिक नीतियों में आवश्यक परिवर्तन करने का भी आग्रह किया है।

अपर मन्त्रिमण्डलीय सचिव ने कहा कि अभी 14 जनवरी को हुई प्रेस कांफ्रेंस में मुख्यमन्त्री जी ने मंहगाई के मुद्दे पर विस्तार से सभी बिन्दुओं को मीडिया के सामने रखा था तथा यह कहा था कि आम जनता की जरूरतों की चीजों के दाम आसमान छूने के कारण आम लोग अत्यन्त कठिनाई में है और इसको लेकर केन्द्र सरकार को तुरन्त अपनी आर्थिक नीतियों को आम जनता के हितों को ध्यान में रखकर बनाने के साथ-साथ महंगाई रोकने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाने चाहिए। जहां तक प्रदेश सरकार का प्रश्न है वह आम जनता की जरूरत की चीजों के बढ़ते हुए दामों को लेकर अत्यन्त संवेदनशील है।

श्री पाण्डेय ने कहा कि राज्य सरकार महंगाई को रोकने तथा रोजमर्रा की चीजों की बढ़ती कीमतों में कमी लाने के लिए राज्य सरकार ने जमाखोरी करने वालों के खिलाफ आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत कार्यवाही करने के लिए समस्त जिलाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किये हैं। इसके साथ ही यह भी निर्देश दिये गये हैं कि जमाखोरों एवं कालाबाजारियों के विरूद्ध कठोर कार्यवाही करके जनता को यथा सम्भव महंगाई से राहत दिलाने के लिए हर सम्भव प्रयास किये जाये।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695

—————


Vikas Sharma
upnewslive.com
E-mail :editor@bundelkhandlive.com
Ph-09415060119

Comments (0)

आयी पंचमी ब्वै झुमैलो………….. झुमैलो

Posted on 19 January 2010 by admin

रात्रि होते ही पर्वतीय घाटियों से एक मधुर तथा सामूहिक ध्वनि गूंजने लगती है । झुमैलो………………………….झुमैलो

एक वेदना भरा स्वर जो अनायास ही अपनी ओर खींच लेता है और पहाड़ की नारी के कठोर जीवन के उस दर्द को व्यक्त करता है जिसे वह हृदय के किसी कोने में दबाये रखती है जिसे वह किसी से व्यक्त नहीं कर सकती वही अभिव्यक्ति है “झुमैलो´´।uttara-12

बसन्त ऋतु के आते ही गढवाल की धरती में प्रकृति एक नवविवाहिता की तरह सज उठती है, चारों ओर रंग बिरंगे फूल वातावरण को मनमोहक बना देते है, ऐसे सुखद वातावरण में माइके बिहिन स्त्रियों के हृदय में एक टीस उठती है, कि काश वो भी अपने माइके जाकर इस प्रकृति की तरह उल्लसित हो सकती जो अपने माइके पहुंच जाती है। वो ससुराल के दुखों को प्रकट करने के लिए अपनी व्यथा प्रकट करती है।

फेर बौडीगे स्यौ झुमैलो, फूला सगरौन्द ब्वै झुमैलोuttara-21

दी गन्दा बूरौस झुमैलो। डोला सी गच्छैनी झुमैलो

मैकु बारामास ब्वै झुमैलो, एिक्क रिवु रैगे ब्वै झुमैलो

ग्वरू की बाशुली ब्वै झुमैलो, तू व ना बाज ब्वै झुमैलो

मेरी जिकुड़ी मा -झुमैलो, क्यापणी होद रै झुमैलो।

निरमैव्या धियाण हवै झुमैलो बणु बणु ब्याली ब्वै झुमैलो,

आयी पंचमी ब्वै झुमैलो……………झुमैलो

अर्थात सरसों व राड़े के पौधों पर फूल खिल गये हैं, बुरौश के फूलों से डालियां डोली की तरह सजने लगी है। झुमैलो बसन्त आ गया है। परन्तु मेरे लिए तो बारों महीने सावन की ही ऋतु है। फूल संक्रान्ति लौट आयी है मैं ससुराल में पड़ी हूं, हे चरवाहों की मूरली तू न बज, तुझे सुनकर मेरे हृदय में अजीब सी टीस उठती है। जिनका कोई होगा तो मिलने आऐगा, मैं तो माईके विहिन हूं, बनो बनों में भटकूंगी काश मेरा भी कोयी होता बंसत पंचमी आ गई है, पर मुझे लेने कोई नहीं आया।

झुमैलो नृत्य गीत बसन्त पंचमी से प्रारम्भ होकर विशुवत संक्रान्ति तक चलते हैं। इन गीतों में माइके की स्मृति तथा प्राकृति सौन्दर्य का वर्णन होता है। झुमैलो झूम झूम

उत्तराखंड सेkusum-uttarakhand150x1501

कुसुम भट्ट

Comments (0)

नगर निगम, लोकनिर्माण विभाग के कर्मचारियों की मदद से नाले पर अवैध निर्माण

Posted on 18 January 2010 by admin

लखनऊ- समाज के प्रति अपनी भूमिका अदा करने वाले नागरिकों को अपने कर्तव्य का पालन करते हुये समय, समाज और सरकार को जनसरोकारों तथा जनसम्पत्ति पर होने वाले स्वार्थी लोगों की गिद्ध द्रस्टि से अगाह करने का कार्यकरने के लिये दैनिक द्वारा की गई पहल की कड़ी में हमारे राजधानी के अनाम नागरिक पत्रकार ने यह खबर भेजी है जिसमें  लखनऊ शहर के अन्दर कुर्सी रोड से फैजाबाद रोड को जोड़ने वाली रिंग रोड पर मारुती कार का शो रूम    व्हील जहां पर नगर निगम और लोकनिर्माण विभाग के कर्मचारियों की मदद से नाले पर अवैध निर्माण किया जा रहा है,  लोक निर्माण विभाग तथा नगरनिगम के अधिकारियों का ध्यान कब इस ओर जाता है और सरकारी कर्मचारियों और शो रूम मालिको द्वारा मिलकर किया जा रहा अवैध निर्माण रोका जा सके और समाज में एस तरह का कार्य करने वाले लोगों पर लगाम लगायी जा सके17012010014

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695

—————


Vikas Sharma
upnewslive.com
E-mail :editor@bundelkhandlive.com
Ph-09415060119

Comments (0)

महिला चिकित्सालय में डा0 रीता दूबे का बढ़ा आतंक

Posted on 18 January 2010 by admin

जौनपुर- शहीद उमानाथ सिंह महिला जिलाचिकित्सालय में भ्रष्टाचार, लूटखसोट तथा नवजात शिशुओं का अपहरण आयेदिन समाचार का विषय बनता जा रहा है। उक्त चिकित्सालय के महिला चिकित्सक महिला की प्रसव पीड़ा को दर किनार करके पहले अभिभावकों से सौदे बाजी करती है और मामला तय होने पर प्रसव पीड़िता महिला का इलाज शुरू होता है और इस दरिमान मरीजों का इतना शोषण किया जाता है कि उनके आंखों में आंसू के अलावा और कुछ नही दीखता है।

प्रसवावस्था में पीड़ा को देखते ही परिजनों द्वारा बेहतर इलाज के लिए जिला महिला चिकित्सालय लाते हैं और बेड पर सौदेबाजी के बाद ही बेरहम चिकित्सक हाथ लगाती है, यह कोर कल्पना नहीं अपितु हकीकत है जो सिंगरामऊ थाना क्षेत्र के ग्राम बछुआर निवासिनी श्रीमती वन्दना मिश्रा पत्नी राहुल मिश्र के साथ महिला चिकित्सालय में ड्यूटी पर तैनात डा0 रीता दूबे ने विगत दिनों को ढाई बजे से किया है। उक्त प्रसव पीड़ित महिला जब अस्पताल में आयी तो कार्यरत चिकिित्सका डा0 दूबे ने मोलभाव शुरू कर दिया और बतायी कि सामान्य प्रसव नहीं अपितु सर्जरी डेलिवरी होगी। इस पर परिजनों द्वारा बार-बार किये गये निवेदन पर महिला द्रोही चिकित्सक ने ग्यारह सौ रूपये लेने पर प्रसव कराने पर राजी हो गई और सामान्य रूप में प्रसव कराने के बाद और रूपयों की मांग बन्दना के पति राहुल से करने लगी। तथा तिक-झिक शुरू हो गई जो एक पंचायत जैसा सदृश्य था जहां पर पत्र-प्रतिनिधियों का जमावड़ा होने लगा। इस चिकित्सालय में जहां डाक्टर बेरहमी दिखाती हैं तो उनकी सहयोगी नर्स उनसे एक कदम आगे हैं तथा जच्चा बच्चा को सुई लगाने पर सैकड़ों में बात करती हैं उक्त अस्पताल का दृश्य देखने पर यह स्पष्ट होता है कि महिला डाक्टरों में निर्दयता का पूरा समावेश है। उक्त महिला डाक्टर रीता दूबे का मामला अदालत तक जा चुका है और पचहटिया में इनकी स्वयं की नर्सिंग होम है तथा प्राइवेट मे रोगी देखना इनकी मानसिकता है। इसी कारण से जिला चिकित्सालय में आने वाली महिला रोगियों का उत्पीड़न तथा आर्थिक दोहन करना इनकी नियत बन गई है। जिला प्रशासन क्या महिला चिकित्सक पर नकेल लगा सकता है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695

—————


Vikas Sharma
upnewslive.com
E-mail :editor@bundelkhandlive.com
Ph-09415060119

Comments (0)

किसानों को उन्नतशील बीज,उर्वरक एवं अन्य कृषि निवेश आसानी से उपलब्ध कराने की व्यवस्था की जाए-मायावती

Posted on 18 January 2010 by admin

लखनऊ- उत्तर प्रदेश की मुख्यमन्त्री सुश्री मायावती ने जनता से सीधे जुड़े विभिन्न कार्यक्रमों की गति तेज करने के निर्देश देते हुए कहा है कि अगामी तीन महीने में अपने-अपने विभाग की जारी वित्तीय स्वीकृतियों का शतप्रतिशत उपयोग सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि कोई भी धनराशि पी0एल0ए0 अथवा में बैंक में नहीं रखी जाएगी, जो भी धनराशि अवशेष बचती है तो उसे समर्पित कर दें। उन्होंने कहा कि मार्च के महीने में आवंटित बजट को लेकर अफरा-तफरी मचती है और धनराशि का समुचित उपयोग सुचारू रूप से नहीं हो पाता है। उन्होंने साफ तौर से निर्देश दिये हैं कि कोई भी वित्तीय स्वीकृतियां 28 फरवरी, 2010 के बाद जारी नहीं की जायेंगी। उन्होंने प्रदेश की विकास दर बढ़ाने के साथ ही निजी पूंजी निवेश आकृष्ट करने पर भी जोर दिया।

सुश्री मायावती ने यह निर्देश तब दिये जब आज योजना भवन में मन्त्रिमण्डलीय सचिव शंशाक शेखर सिंह, कृषि उत्पादन आयुक्त  वी0के0 शर्मा तथा अतिरिक्त मन्त्रिमण्डलीय सचिव विजय शंकर पाण्डेय ने बैठक के निष्कषोZं से उन्हें अवगत कराया।   मुख्यमन्त्री ने कहा कि वित्तीय वर्ष समाप्त होने में तीन महीने ही शेष रह गये हैं इसको दृष्टिगत रखते हुए विकास कार्यों के लिए आवंटित धनराशि का पूरा उपयोग सुनिश्चित किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि जनहित से सीधे जुड़े कार्यक्रमों किसी भी प्रकार की शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा विकास का कार्य जमीन पर दिखना चाहिए।

मुख्यमन्त्री ने कहा कि राज्य सरकार ने कृषि उत्पादन दोगुना करने का लक्ष्य निर्धारित किया है, इसको दृष्टिगत रखते हुए किसानों को उन्नतशील बीज एवं उर्वरक एवं अन्य कृषि निवेश आसानी से उपलब्ध कराने की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। उन्होंने कहा कि यूरिया एवं अन्य खादों के लिए किसानों को भटकना न पड़े। उन्होंने नयी कृषि नीति को और अधिक व्यवहारिक तथा किसान हित परक बनाने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि उनके द्वारा समय-समय पर की गई घोषणाओं पर प्रभावी कार्यवाही तथा शिलान्यास के कार्यो को पूरा किया जाए, ताकि आम जनता को इसका समय से लाभ मिल सके।

मुख्यमन्त्री ने प्रदेश में संचालित विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के लिए अधिक से अधिक केन्द्रीय सहायता प्राप्त करने के लिए अतिरिक्त प्रयास करने के निर्देश दिये। उन्होंने बिजली, सिंचाई, लोक निर्माण, ग्राम्य विकास, शिक्षा आदि के क्षेत्रों में मिलने वाले केन्द्रीय सहायता को यथासमय प्राप्त करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि वाणिज्यकर, परिवहन, स्टाम्प एवं निबधन विभागों के लिए नये निर्धारित लक्ष्यों की प्राप्ति हर हाल में पूरी करते हुए राजस्व वसूली के कार्यों में भी व्यक्तिगत रूचि प्रदर्शित करने की आवश्यकता है। सरकार द्वारा अपने सीमित संसाधनों से विकास कार्यक्रमों को संचालित किया जा रहा है। उन्होंने राजस्व वसूली के लिए अभियान चलाये जाने पर जोर देते हुए कहा कि इनके निर्धारित लक्ष्यों को जल्द से जल्द पूरा किया जाना चाहिए।

सुश्री मायावती ने ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल व्यवस्था को प्रभावी बनाने के निर्देश देते हुए कहा कि खराब पड़े हैण्डपम्पों को प्राथमिकता से ठीक कराया जाए और नये हैण्डपम्पों को मानकों के अनुरूप लगाये जाने की कार्यवाही सुनिश्चित की जाए। उन्होंने खराब नलकूपों की मरम्मत तथा नवनिर्मित नलकूपों का उर्जीकरण किये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने महामाया आवास, सर्वजन आवास तथा मल्टी सेक्टोरल योजना के तहत निर्मित कराये जाने वाले आवासों के निर्माण कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि लाभार्थियों को इन्हें निर्धारित समय में उपलब्ध कराया दिया जाना चाहिए।

मुख्यमन्त्री ने सरकारी अस्पतालों में आपरेशन का कार्य सुबह 08 बजे से शाम 08 बजे तक तथा जांच आदि का कार्य 24 घण्टे करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि गरीबों एवं असहाय लोगों को सरकारी अस्पतालों की सेवाओं का पूरा लाभ मिलना चाहिए। उन्होंने कहा कि मानक के अनुरूप सर्जन द्वारा ऑपरेशन न किये जाने पर उसका स्पष्टीकरण प्राप्त करते हुए कार्यवाही की जाए। उन्होंने यह भी निर्देश दिये कि अब सर्जन द्वारा किये गये ऑपरेशनों की संख्या की प्रतिदिन मॉनीटिरिंग डी0जी0 हेल्थ द्वारा की जाएगी। उन्होंने प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर आयुष चिकित्सा अधिकारियों की तैनाती का कार्य शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिये।

सुश्री मायावती ने उच्च शिक्षा में गुणवत्ता बनाये रखने के लिए विश्वविद्यालयों में छात्रों की प्रवेश की क्षमता बढ़ाने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि कुछ विश्वविद्यालयों को छोड़कर बाकी विश्वविद्यालय सिर्फ परीक्षा कराने की संस्था बन कर रह गये हैं और उनके यहां कैम्पस में दो से ढाई हजार छात्र अध्ययन करते हैं, जो राष्ट्रीय मानक से कम है। उन्होंने प्राथमिक एवं माध्यमिक शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार लाने के निर्देश देते हुए कहा कि शिक्षकों की नियुक्ति का कार्य शीघ्र पूरा किया जाना चाहिए।

मुख्यमन्त्री ने सरकारी विभागों में अनुसूचित जाति/जनजाति के लिए ठेकों में निर्धारित आरक्षण शतप्रतिशत सुनिश्चित करने, छात्रवृत्ति वितरण एवं विभिन्न पेंशन योजनाओं का लाभ पात्रों को दिलाने के निर्देश दिये। इसके साथ ही उन्होंने छात्राओं को साईकिल वितरण के कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिये। उन्होंने वर्ष-2012 तक प्रदेश को बिजली के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाने के लिए किये जा रहे प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि इस क्षेत्र में निजी निवेश को और अधिक प्रोत्साहित किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि प्रदेश में अवस्थापना सुविधाओं के सुदृढ़ीकरण तथा विकास योजना के सुचारू संचालन में पब्लिक प्राईवेट पार्टनरशिप की सहभागिता बढ़ायी जानी चाहिए। उन्होंने मनरेगा योजना के तहत कराये जा रहे कार्यों को और गतिशील बनाने के निर्देश देते हुए कहा कि सिंचाई विभाग के बन्धों का निर्माण कार्य अब नरेगा के माध्यम से ही कराया जाए। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश देश का पहला राज्य है, जहां मनरेगा योजना में लगभग साढ़े छ: सौ करोड़ रूपये की धनराशि सीधे ग्राम पंचायतों को उपलब्ध करायी गई है।

मुख्यमन्त्री ने यमुना एक्सप्रेस-वे के कार्य में तेजी लाने के निर्देश देते हुए कहा कि कॉमनवेल्थ गेम्स के पूर्व निर्माण कार्य पूरा कर लिया जाना चाहिए, ताकि राष्ट्र मण्डल खेलों के आयोजन के समय उत्तर प्रदेश को लाभ मिल सके। उन्होंने कहा कि इसके लिए 30 सितम्बर, 2010 की तिथि निर्धारित की गई है। उन्होंने गंगा एक्सप्रेस-वे के निर्माण कार्य में भी तेजी लाने के निर्देश अधिकारियों को दिये। उन्होंने कहा कि अपर गंगा कैनाल एक्सप्रेस-वे के निर्माण कार्य में भी त्वरित गति आनी चाहिए। उन्होंने मैत्रीय परियोजना तथा कुशीनगर अन्तर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट के लिए भूमि अधिग्रहण का कार्य शीघ्र पूरा किये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने आदर्श तालाब निर्माण तथा सामुदायिक केन्द्रों के निर्माण का कार्य तत्काल शुरू करने के भी निर्देश दिए।

वरिष्ठ अधिकारियों ने गन्ना विकास एवं चीनी उद्योग, खादी एवं ग्रामोद्योग, सिंचाई एवं बाढ़ नियत्रंण, नगर विकास, आवास एवं शहरी नियोजना, नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्मूलन, परिवहन, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी, पर्यावरण, संस्कृति, पर्यटन, बाह्य सहायतित परियोजना, वन, खाद्य एवं रसद, उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण तथा खाद्य एवं औषधि, डॉ0 अम्बेडकर ग्राम सभा विकास योजना, कृषि शिक्षा एवं अनुसंधान, सहाकारिता, पशुधन, दुग्ध विकास, ग्रामीण अभियन्त्रण सेवा, लघु सिंचाई, परती भूमि विकास तथा खेलकूद एवं युवा कल्याण आदि विभागों की भी समीक्षा की और मुख्यमन्त्री के प्राथमिकता वाले कार्यक्रमों की गति तेज करने के भी निर्देश दिए।

इस अवसर पर मुख्यमन्त्री के सभी प्रमुख सचिव/सचिव तथा अन्य विभिन्न विभागों के प्रमुख सचिव, सचिव एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695

—————


Vikas Sharma
upnewslive.com
E-mail :editor@bundelkhandlive.com
Ph-09415060119

Comments (0)

Advertise Here

Advertise Here

 

January 2010
M T W T F S S
    Feb »
 123
45678910
11121314151617
18192021222324
25262728293031
-->









 Type in