स्टैण्डर्ड चार्टर्ड मुम्बई मैराथन 2010 के लिए टॉप्सग्रुप पसन्दीदा सुरक्षा साझीदार
कंपनी की मैक्स स्टारडस्ट अवार्ड्स 2009 में भी सहभागिता सुनिश्चित
लखनऊ- भारत के सबसे बड़े और लोकप्रिय सिक्युरिटी सॉल्युशन्स ब्राण्ड, टॉप्सग्रुप भारत के दो सर्वोच्च आयोजनों में साझीदारी कर रहे हैं, ये आयोजन हैं- स्टैण्डर्ड चार्टर्ड मुम्बई मैराथन 2010 और मैक्स स्टारडस्ट अवार्ड्स 2009। दोनों आयोजन, 17 जनवरी, 2010 को आयोजित किए गए और इन आयोजनों में सुरक्षा सम्बंधी समाधान उपलब्ध कराने की जिम्मेदारी टॉप्सग्रुप को सौंपी गई है। ऐसे भव्य आयोजनों का जिम्मा टॉप्सग्रुप को सौंपा जाना, अपने आप में इसे भारत में सुरक्षा सम्बंधी समाधान प्रदान करने वाली अग्रणी कंपनी प्रमाणित करने के लिये काफी है। प्रत्येक आयोजनस्थल पर, 100 से अधिक टॉप्सग्रुप के पेशेवर सुरक्षाकर्मी, इन आयोजनों में प्रतिभागियों और आगन्तुकों दर्शकों की सुरक्षा और संरक्षा सुनिश्चित करने के लिए नियोजित किए गए टॉप्सग्रुप प्रमुख रूप से भीड़ नियन्त्रण, पहुंच प्रबंधन, आपातकालीन व्यवस्थाएं, और महत्त्वपूर्ण इन्फ्रास्ट्रक्चर, लोगों और उपयोगी सामानों की सुरक्षा करेंगे। टॉप्सग्रुप ने इंटेलीजेंस आधारित सिक्युरिटाईजेशन की तकनीक अपनाई है जिसमें किसी संभावनाशील आपदा का पूर्वानुमान (खतरों/जोखिम के मूल्यांकन के द्वारा) भी शामिल है जो अभी घटी नहीं हो और जिसे घटने से रोका जा सके।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
—————
–
Vikas Sharma
upnewslive.com
E-mail :editor@bundelkhandlive.com
Ph-09415060119