सुलतानपुर - तहसीलदार दिनेश चन्द्र गुप्त की अध्यक्षता में तहसील दिवस में विभिन्न विभागों के तेईस मामले आये। जिसमें आठ मामले राजस्व के, 6 मामले विकास विभाग के, तीन मामले पुलिस के, पूर्ति विभाग के तीन मामले, विद्युत विभाग का एक मामला समाज कल्याण विभाग का एक मामला आया । जिसमें किसी भी मामले का मौके पर निस्तारण नहीं हो सका। इस अवसर पर बी0डी0ओ0, नायब तहसीलदार आदि लोग उपप्रस्थत रहे। दूसरी तरफ उ0प्र0 लेखपाल संघ के आवाहन पर जिले भर के लेखपाल तहसील दिवस का बहिष्कार किया। जिसकी पूर्व सूचना दिनांक 16 जनवरी को ही अमरनाथ तिवारी मन्त्री उ0प्र0लेखपाल संघ सुलतानपुर ने उप जिलाधिकारी तथा तहसीलदार महोदय को दिया था। उसी के परिप्रेक्ष्य में आज लेखपालों ने लेखपाल संवर्ग के वेतन विसंगतियों को दूर करने हेतु किये गये वादों को पूरा न कर पाने के संबंध में आज तहसील दिवस का बहिष्कार किया। जिसमें जिले भर के लेखपाल इकठ्ठा होकर नारेबाजी करते रहे और कार्य से विरत रहे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
—————
–
Vikas Sharma
upnewslive.com
E-mail :editor@bundelkhandlive.com
Ph-09415060119
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
—————
–
Vikas Sharma
upnewslive.com
E-mail :editor@bundelkhandlive.com
Ph-09415060119