Posted on 10 January 2019 by admin
लखनऊ: दिनांक 10 जनवरी, 2019
उत्तर प्रदेश सरकार ने प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के अन्तर्गत वित्तीय वर्ष 2017-18 के आवासों के लिए अन्तरित केन्द्रांश की द्वितीय किश्त की धनराशि 55285.766 लाख रूपये के सापेक्ष मैचिंग राज्यांश की धनराशि 36857.177 लाख रूपये एवं वित्तीय वर्ष 2018-19 के आवासों हेतु अन्तरित केन्द्रांश की धनराशि 64622.363 लाख रूपये के सापेक्ष मैचिंग राज्यांश की धनराशि 43081.575 लाख रूपये अर्थात् राज्यांश की कुल धनराशि 79938.752 लाख रूपये चालू वित्तीय वर्ष में प्रावधानित धनराशि में से आयुक्त ग्राम्य विकास विभाग उ0प्र0 निवर्तन पर रखे जाने की स्वीकृति प्रदान की है।
प्रमुख सचिव ग्राम्य विकास श्री अनुराग श्रीवास्तव ने यह जानकारी आज यहाॅ देते हुए बताया कि स्वीकृत की जा रही धनराशि को किसी अन्य मद में खर्च नहीं किया जायेगा। इसके साथ ही इस धनराशि का उपयोग अनुमन्य सीमा तक ही किया जायेगा।
Posted on 10 January 2019 by admin
लखनऊ ।विश्व हिंदी दिवस के अवसर पर नई दिल्ली में विदेश मंत्री श्रीमती सुषमा स्वराज ने क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय लखनऊ को राजभाषा के विकास में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए क क्षेत्र में प्रथम पुरस्कार प्रदान किया ।पीयूष वर्मा क्षेत्रीय पासपोर्ट अधिकारी ने जवाहरलाल नेहरू भवन नई दिल्ली में विदेश मंत्री से राजभाषा शिल्ड एवं प्रशस्ति पत्र प्राप्त किया।इस अवसर श्री वर्मा ने कहा इससे राजभाषा के क्षेत्र में और अधिक लगन एवं कर्मठता से कार्य करने की प्रेरणा मिलेगी।
Posted on 10 January 2019 by admin
लखनऊ। 10 जनवरी, 2019,।बुंदेली माटी के अनमोल रत्न राम कथा मर्मज्ञ श्री
राम कथा के सरस प्रवक्ता
पूज्य स्वामी राजेश्वरानंद सरस्वती (राजेश रामायणी) का छत्तीसगढ़ की राजधानी
रायपुर में 10 जनवरी को हृदय गति रुक जाने की गोलोक धाम गमन हो गया है। अंतिम
प्रवचन विवेकानंद आश्रम रायपुर में भरत चरित्र के दौरान जीवन और मृत्यु पर
केंद्रित रहा,मानो उन्हे आहट मिल गई हो।
परम पूज्य स्वामी जी का जन्म 22 सितंबर 1955 को ग्राम-पचोखरा जनपद जालौन में
हुआ था। स्नात्तक की उपाधि धारण करने के बाद गुरु अविनाशी राम दीक्षा लेकर
वर्ष 1975 में राम कथा गाने का जो सिलसिला शुरू हुआ वह अनवरत चलता रहा। परम
पूज्य स्वामी जी कक्षा 5 के छात्र थे तभी रामचरितमानस को कंठस्थ याद कर लिया
था और अपने मधुर स्वर में गायन करते थे।बुंदेली माटी और बुंदेली भाषा से असीम
प्रेम रखने के कारण अमरशान्ति आश्रम, की स्थापना ग्राम-पचोखरा जनपद जालौन में
की थी।
पूज्य महाराज श्री का अंतिम संस्कार अमरशान्ति आश्रम, ग्राम-पचोखरा,जालौन
उप्र 11 जनवरी दिन शुक्रवार को किया जाएगा। श्री राम कथा के अनूठे
प्रवक्ता पूज्य स्वामी राजेश्वरानंद सरस्वती ( राजेश रामायणी) के निधन
पर सुरेन्द्र अग्निहोत्री प्रदेश अध्यक्ष बुन्देलखन्ड विकास परिषद ने
अपनी श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुये कहा कि पूज्य महाराज श्री का असमय
साकेतवास से हम सब बुन्देली जन द्रवित है।पूज्य महाराज जी को राघवेंद्र
सरकार अपने श्री चरणों मे स्थान दें।
Posted on 09 January 2019 by admin
लखनऊ: दिनांक: 09 जनवरी, 2019
प्रदेश के कृषि मंत्री, श्री सूर्य प्रताप शाही ने कहा कि वर्षा जल
संचयन एवं जल के सुप्रबंधन से ही आने वाले समय में जल का संरक्षण किया जा सकता
है। उन्होंने कहा कि देश में जल का सबसे अधिक प्रयोग कृषि क्षेत्र में किया
जाता है। जल प्रबंधन से ही उपज में वृद्धि के साथ जल स्तर में सुधार दिखायी
देता है। उन्होंने कहा कि आज के परिवेश में जल संरक्षण तभी संभव है, जब भू-जल
का संचय वैज्ञानिक विधि से किया जाय।
कृषि मंत्री आज गोमती नगर स्थित होटल ताज में अन्तर्राष्ट्रीय जल
प्रबंधन संस्थान एवं केन्द्रीय मृदा लवणता अनुसंधान संस्थान द्वारा जल प्रबंधन
पर आयोजित कार्यशाला में अपने विचार व्यक्त कर रहे थे। उन्होंने कहा कि इस
प्रकार की कार्यशाला एवं गोष्ठी का आयोजन जनमानस के मध्य किया जाना चाहिए,
जिससे उन्हें जल प्रबंधन के बारे में जागरूक करते हुये भविष्य में आने वाली
परेशानियों से अवगत कराया जा सके।
श्री शाही ने कहा कि जल संचयन एवं जल प्रबंधन के लिये आवश्यक है कि
राजकीय संस्थाओं एवं घरों में पानी के दुरूपयोग को भी रोका जाय। उन्होंने कहा
कि भू-जल का स्तर ऊपर उठाया जाना आज बहुत बड़ी चुनौती है और इस चुनौती पर विजय
प्राप्त करने के लिये राज्य सरकार हरसंभव सहयोग के लिये तैयार है।
Posted on 09 January 2019 by admin
नेत्र जांच हेतु 18 यूनिट एवं जनरल ओपीडी की 4 यूनिट प्रतिदिन
निःशुल्क चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराएंगे
नेत्र कुम्भ में नेत्र जांच के बाद लगभग 1 लाख श्रद्धालुओं को
निःशुल्क चश्मा वितरण किया जाएगा
लखनऊ: दिनांक 09 जनवरी, 2019
प्रदेश के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री श्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने कहा कि
कुम्भ में पवित्र संगम स्नान करने लाखों लोग ऐसे भी आते हैं जो अपनी ग्रामीण
एवं निर्धन परिस्थितियों के कारण अपनी आँख की जांच नहीं करा पाते हैं और न ही
चश्मा ले पाते हैं। इसी के दृष्टिगत इस वर्ष होने वाले कुम्भ में नेत्र कुम्भ
का भी आयोजन किया जा रहा है। नेत्र कुम्भ में निःशुल्क नेत्र रोग चिकित्सा
उपचार हेतु 15 सीटर वाहन एवं सचल चिकित्सा वाहन (एम्बुलेंस) को श्री सिद्धार्थ
नाथ सिंह ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। उन्होंने कहा कि नेत्र कुम्भ में
श्रद्धालुओं हेतु निःशुल्क नेत्र जाँच एवं जनरल ओपीडी की सुविधा सहित नेत्र
रोगियों को 1 लाख से ज्यादा चश्मा भी निःशुल्क वितरित किया जाएगा। इस नेत्र
कुम्भ का आयोजन भाउराव देवरस सेवा न्यास, सक्षम, नेशनल मेडिकोज आर्गेनाईजेशन,
सर गंगाराम अस्पताल एवं रज्जू भैय्या न्यास के तत्वाधान में 12 जनवरी, 2019 से
4 मार्च, 2019 तक किया जाएगा।
श्री सिंह ने आज शोध संस्थान सरस्वती कुंज, निराला नगर, लखनऊ में कुम्भ 2019
में आने वाले श्रद्धालुओं को निःशुल्क नेत्र रोग चिकित्सा उपचार हेतु 15 सीटर
वाहन एवं सचल चिकित्सा वाहन (एम्बुलेंस) को हरी झंडी दिखाकर रवाना करते हुए
कहा कि कुम्भ में इस तरह की निःशुल्क स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराना एक
सराहनीय प्रयास है। उन्होंने कहा कि इस तरह के कार्य में सरकार के साथ-साथ ऐसी
संस्थाओं द्वारा किये जा रहे कार्य गरीब श्रद्धालुओं के लिए वरदान साबित
होंगे। उन्होंने कहा कि कुम्भ में आने वाले श्रद्धालुओं को चिकित्सीय असुविधा
न हो, इसके लिए चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा 11 सेंटर एवं 100 बेड के
आधुनिक अस्पताल की व्यवस्था की गई है। उन्होंने अपील की कि प्रयागराज में सभी
को आना चाहिए और इस बार आयोजित हो रहे ‘दिव्य एवं भव्य कुम्भ’ को अपनी आँखों
से देखना चाहिए। नेत्र कुम्भ में नेत्र जांच के अतिरिक्त सामान्य ओपीडी का भी
संचालन किया जाएगा। नेत्र जांच हेतु 18 यूनिट एवं जनरल ओपीडी की 4 यूनिट
प्रतिदिन निःशुल्क चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराएंगे।
स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि इस नेत्र कुम्भ में देशभर से लगभग 400 से ज्यादा
चिकित्सक एवं पैरामेडिकलकर्मी अपना योगदान देंगे। नेत्र कुम्भ में आने वाले
गंभीर मरीजों के भर्ती हेतु इलाहाबाद मेडिकल कॉलेज, बनारस हिन्दू
विश्वविद्यालय एवं किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय में भर्ती कराया जाएगा।
कुम्भ मेला क्षेत्र के अंतर्गत नेत्र कुम्भ शिविर सेक्टर-6, बजरंग दास मार्ग
एवं जनरल ओपीडी सेक्टर-4, अपर संगम रोड पर लगाया जाएगा।
Posted on 09 January 2019 by admin
उत्कृष्ट कार्य कार्य करने वाले 25 चिकित्सकों को किया सम्मानित
लखनऊ: दिनांक 09 जनवरी, 2019
प्रदेश के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री श्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने कहा कि
स्वस्थ नागरिक राष्ट्र की समृद्धि के आधार स्तम्भ होते हैं। आम जन को स्वस्थ
बनाए रखने जैसे महत्वपूर्ण कार्य चिकित्सकों द्वारा ही किया जाता है। इसलिए
चिकित्सक का योगदान जनता एवं राष्ट्र के प्रति अद्वितीय है। उन्होंने कहा कि
हेल्थ आइकन अवार्ड से चिकित्सकों को सम्मानित किया जाना सराहनीय कार्य है।
चिकित्सक को समाज बड़े सम्मान की दृष्टि से देखता है और उसे धरती का भगवान
मानता है। चिकित्सा के क्षेत्र में विशिष्ट योगदान देने वाले चिकित्सकों को
अवार्ड देना एक अच्छी बात है। इससे चिकित्सकों एवं चिकित्सा क्षेत्र में कार्य
करने वाले लोगों का उत्साहवर्धन होता है।
श्री सिंह आज किंग जार्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी, लखनऊ के साइंटिफिक कन्वेन्शन
सेन्टर में आयोजित ‘हेल्थ आईकन अवार्ड्स सीजन-2’ समारोह का शुभारम्भ करने के
उपरान्त अपने विचार व्यक्त कर रहे थे। उन्होंने कहा कि जन सामान्य को
उच्चस्तरीय उपचारात्मक सेवाएं उपलब्ध कराने में प्रदेश के किंग जार्ज मेडिकल
यूनिवर्सिटी (केजीएमयू), राम मनोहर लोहिया संस्थान एवं संजय गांधी पोस्ट
ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (एसजीपीजीआईएमएस) संस्थान का
महत्वपूर्ण योगदान है। उन्होंने कहा कि इन संस्थानों पर आने वाले मरीजों की
संख्या का दबाव कम करने के लिए प्रदेश के चिन्हित जिला चिकित्सालयों में कैथ
लैब (कैथराइजेशन लैबोरेटरी) की स्थापना कराने की व्यवस्था सुनिश्चित की जा रही
है। कैथ लैब के अंतर्गत एंजियोग्राफी, एंजियोप्लास्टी व अन्य सुविधाएं उपलब्ध
होंगी।
इस अवसर पर चिकित्सा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 25 चिकित्सकों
को स्वास्थ्य मंत्री श्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने हेल्थ आईकन अवार्ड से
सम्मानित किया। जिनमें प्रो. एमएलबी. भट्ट, प्रो. राकेश कपूर, प्रो. दीपक
मालवीय, डॉ. आरके. ठुकराल, डॉ. ऋषि सेठी, आशुतोष सोती, डॉ. सुमित रूंगटा, डॉ.
अनुज माहेश्वरी, डॉ. विवेक आनंद सारस्वत, कमांडर सुमित घोष, डॉ. अनूप कुमार
बाजपेई, सौरभ गर्ग, डॉ. हैदर अब्बास, डॉ. पुष्पलता संखवार, डॉ. संजय यादव,
वैद्य प्रमोद जयसवाल, डॉ. विक्रम आहूजा, डॉ. यशपाल सिंह, डॉ. राकेश रवि
द्विवेदी, डॉ. सुनीत कुमार मिश्र, डॉ. सचिन अवस्थी, डॉ. जीतेन्द्र तिवारी, डॉ.
अरुण रायजदा, डॉ. नवनीत त्रिपाठी एवं डॉ. रेहान अहमद फारुकी हैं।
Posted on 09 January 2019 by admin
वीआईपी नं0 की आॅनलाइन बुकिंग को हैक करने वाले साइबर अपराधियों पर दर्ज हो
एफआईआर-स्वतंत्र देव सिंह
रजिस्ट्रेशन प्रमाण पत्र सभी एआरटीओ कार्यालयों को शीघ्र
उपलब्ध कराने के निर्देश
भ्रष्टाचार व दलाली की शिकायत पर एआरटीओ, आरटीओ व डीटीसी
पर होगी सख्त कार्रवाई
राजस्व वसूली में सबसे खराब प्रगति वाले 10 एआरटीओ व संबंधित आरटीओ एवं डीटीसी
को फटकार
लखनऊ: 09 जनवरी, 2019
प्रदेश के परिवहन राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार), ऊर्जा एवं प्रोटोकाॅल
राज्यमंत्री श्री स्वतंत्र देव सिंह ने विगत दो वित्तीय वर्ष (2016-17 व
2017-18) में विभागीय कार्यक्रमों के लक्ष्यों को शत्-प्रतिशत पूरा करने तथा
अच्छा कार्य करने वाले 70 एआरटीओ, 09 आरटीओ तथा 04 डीटीसी को प्रशस्ति पत्र
देकर 30 वर्षों में पहली बार कर्मठ अधिकारियों को सार्वजनिक रूप से सम्मानित
किया। उन्होंने परिवहन कार्यालयों में छः महीने से संकटग्रस्त रजिस्ट्रेशन
प्रमाण पत्र को शीघ्र उपलब्ध कराने के निर्देश दिये। उन्होंने निर्देशित किया
कि वाहनों की वीआईपी नं0 की आॅनलाइन बुकिंग में धांधली करने वाले तथा नं0 को
हैक करने वाले साइबर अपराधियों पर एफआईआर दर्ज की जाय। उन्होंने कहा कि
भ्रष्टाचार व दलाली की शिकायत पर संबंधित एआरटीओ, आरटीओ तथा डीटीसी पर सख्त
कार्यवाही होगी।
परिवहन मंत्री आज परिवहन निगम मुख्यालय में परिवहन विभाग के प्रगति कार्यों
तथा राजस्व वसूली की समीक्षा बैठक कर रहे थे। उन्होंने निर्धारित लक्ष्य से
सबसे कम राजस्व वसूली वाले 10 सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारियों, संबंधित
सम्भागीय परिवहन अधिकारियों व उप परिवहन आयुक्त को फटकार लगाई तथा लक्ष्य को
शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने बकाया राशि वसूलने में आ रही
परेशानियों को समझने तथा इन्हें दूर करने के लिए एक कार्यशाला का आयोजन करने
के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि दलाली व भ्रष्टाचार की शिकायत संबंधी
रिपोर्ट 24 घण्टे के भीतर परिवहन आयुक्त कार्यालय को उपलब्ध कराएं, नहीं तो
संबंधित एआरटीओ, आरटीओ तथा डीटीसी पर सख्त कार्रवाई होगी।
परिवहन मंत्री ने सभी वाहनों पर मानक केे अनुरूप रिफ्लेक्टर टेप लगाने के
निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि रिफ्लेक्टर टेप लगे बगैर किसी भी जिले में वाहन
न चले। उन्होंने सड़क सुरक्षा कार्यक्रमों को प्रतिमाह चलाने, साथ ही भाषण
प्रतियोगिता, नाटक व सांस्कृतिक कार्यक्रम कराने के निर्देश दिये। उन्होंने
कहा कि डीटीसी व आरटीओ जिलों में रात्रि प्रवास करें तथा जिले के जिलाधिकारी व
पुलिस अधीक्षक के साथ मिलकर सड़क सुरक्षा कार्ययोजना बनाये। उन्होंने कहा कि 04
से 10 फरवरी, 2019 को सड़क सुरक्षा सप्ताह का आयोजन किया जाना है, जिसके लिए
प्रत्येक दिन के कार्यक्रमों की कार्ययोजना बनकर 16 जनवरी तक मुख्यालय भेजा
जाये।
परिवहन मंत्री ने निर्देशित किया कि सड़क सुरक्षा पब्लिसिटी वैन की प्रतिदिन
माॅनिटरिंग की जाये तथा यह वैन गांव-गांव जा रही है की नहीं इसके
प्रचार-प्रसार की फोटो भी प्राप्त की जाये। उन्होंने कहा कि सभी परिवहन
कार्यालयों के सौन्दर्यीकरण कार्य को प्राथमिकता पर कराये। उन्होंने कहा कि
शिकायतें हैं कि आटोमोबाइल डीलर आरटीओ के नाम पर वाहन मालिक से मनमानी वसूली
कर रहे हैं, इस पर निगरानी रखी जाये। उन्होंने राजस्व बढ़ाने के लिए आॅनलाइन
कार्यों पर जोर देने को कहा तथा सभी आरटीओ को अपने-अपने जनपद के ड्राइवर
प्रशिक्षण केन्द्रों के निर्माण कार्यों की प्रगति का परीक्षण कर इसकी रिपोर्ट
मुख्यालय को भेजने के निर्देश दिये।
प्रमुख सचिव परिवहन श्रीमती आराधना शुक्ला ने निर्देश दिये कि सड़क सुरक्षा
सप्ताह की कार्य योजना को लेकर अभी से जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक के साथ बैठक
कर लें। सभी 75 जिलों के एआरटीओ सड़क सुरक्षा पर बच्चों का एक-एक नाटक जरूर करा
लें। साथ ही भाषण प्रतियोगिता तथा सांस्कृतिक कार्यक्रमों पर भी जोर दें।
उन्होंने सभी टोल प्लाजा व भीड़-भाड़ वाले स्थानों, कुम्भ के मुख्य मार्गो पर
सड़क सुरक्षा सम्बन्धी होर्डिंग लगाने के भी निर्देश दिये। उन्होंने निर्देशित
किया कि सड़क दुर्घटना राशि का भुगतान पीड़ित को शीघ्र कराये। उन्होंने
हेलमेट/सीटबेल्ट अभियान को प्रमुखता से चलाने के भी निर्देश दिये।
बैठक में परिवहन आयुक्त श्री पी0 गुरू प्रसाद, सभी अपर परिवहन आयुक्त, उप
परिवहन आयुक्त, सहायक परिवहन आयुक्त, आरटीओ व एआरटीओ उपस्थित थे।
Posted on 09 January 2019 by admin
आज 55059.67 मीट्रिक टन हुई धान की खरीद
लखनऊ: दिनांक 09 जनवरी, 2019
मूल्य समर्थन योजना के अन्तर्गत प्रदेश में खोले गए धान क्रय केन्द्रों के
माध्यम से, अब तक 29.39 लाख मी0टन से अधिक धान किसानों से सीधे क्रय किया गया
है। इस योजना से अब तक 425115 किसानों को लाभान्वित किया गया है।
खाद्य एवं रसद विभाग से प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार आज 55059.67 मीट्रिक
टन धान की खरीद हुई है।उल्लेखनीय है कि सरकार ने खरीफ क्रय वर्ष 2018-19 के
अन्तर्गत 50 लाख मीट्रिक टन धान खरीद का लक्ष्य रखा है, जिसके सापेक्ष अब तक
करीब 59 प्रतिशत खरीद हो चुकी है।
Posted on 09 January 2019 by admin
अवशेष मृदा स्वास्थ्य कार्ड का शीघ्र्र वितरण सुनिश्चित करें
निर्धारित मूल्य से अधिक दर पर उर्वरक की बिक्री न हों
-कृषि मंत्री
लखनऊ: दिनांक 09 जनवरी, 2019
प्रदेश के कृषि, कृषि शिक्षा एवं अनुसंधान मंत्री, श्री सूर्य प्रताप
शाही ने राज्य में संचालित ई-कुबेर योजना के अन्तर्गत डी0बी0टी0 के
माध्यम से किसानों को दिये जाने वाले अनुदान कार्य में तेजी लाये जाने के
निर्देश देते हुये कतिपय जनपदों की धीमी गति पर असंतोष व्यक्त किया।
उन्होंने महोबा में खरीफ का रकबा बढ़ाने के लिये तीन सदस्यीय समिति के गठन
का निर्देश देते हुये कहा कि यह समिति कम से कम दो दिन महोबा में रहकर
निदेशालय के माध्यम से विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत करेगी।
कृषि मंत्री आज कृषि भवन स्थित सभागार में प्रदेश के समस्त संयुक्त कृषि
निदेशक एवं उप कृषि निदेशक की समीक्षा बैठक में अधिकारियों को निर्देशित
कर रहे थे। उन्होंने प्रदेश में मृदा स्वास्थ्य कार्ड के मुद्रण एवं
वितरण की भी समीक्षा की, जिसमें बताया गया कि निर्धारित लक्ष्य लगभग 2.33
करोड़ के सापेक्ष 1.60 करोड़ मृदा स्वास्थ्य कार्ड मुद्रित किये जा चुके
हैं और 1.39 करोड़ मृदा स्वास्थ्य कार्ड का वितरण भी किया जा चुका है।
कृषि मंत्री ने शेष मुद्रित 21 लाख मृदा स्वास्थ्य कार्ड का शीघ्र वितरण
करने के साथ ही अवशेष मृदा स्वास्थ्य कार्ड का मुद्रण एवं वितरण
सुनिश्चित किये जाने के निर्देश दिये।
श्री शाही ने बैठक के दौरान प्रदेश में खाद की उपलब्धता एवं वितरण की
समीक्षा करते हुये कहा कि उर्वरक की कहीं कोई कमी नहीं है। उन्होंने
अधिकारियों को निर्देश दिये कि किसी भी जनपद में निर्धारित मूल्य से अधिक
दर पर उर्वरक की बिक्री नहीं होनी चाहिए। इसके लिये उन्होंने सभी
अधिकारियों से कहा कि वह विभिन्न प्रचार माध्यमों से किसानों को खाद के
दामों की जानकारी मुहैया करायें। साथ ही पी0ओ0एस0 मशीन के माध्यम से रसीद
प्राप्त कर ही खाद का क्रय किया जाय। उन्होंने बताया कि जनवरी माह के अंत
तक उर्वरक इतनी मात्रा में उपलब्ध हो जायेगी, जो आगामी मार्च, 2019 तक के
लिये पर्याप्त होगी।
कृषि मंत्री ने समीक्षा बैठक में सोलर पम्पस की आपूर्ति के बारे में भी
जानकारी ली, जिसमें अधिकारियों द्वारा बताया गया कि कुल 5689 लोगों
द्वारा सोलर पम्प के लिये ड्राफ्ट जमा किये गये हैं, जिसके सापेक्ष 4995
सोलर पम्प की आपूर्ति हो चुकी है और 3087 सोलर पम्प इंस्टाल भी किये जा
चुके है। मंत्री जी ने शेष 694 पम्प की आपूर्ति शीघ्र कराने के साथ ही
बाकी सोलर पम्प जल्दी इंस्टाल किये जाने के निर्देश दिये। इस अवसर पर
मंत्री जी को अवगत कराया गया कि बुंदेलखण्ड में सिंचाई हेतु कुल 9135
स्प्रिंकलर का वितरण किया जाना है, जिसके लिये केंद्रांश के रूप में 6.50
करोड़ रूपये एवं राज्यांश की धनराशि 4.80 करोड़ रूपये प्राप्त हो गयी है।
स्प्रिंकलर का वितरण भी प्रथम आगत-प्रथम प्रदत्त के सिद्धांत के आधार पर
किया जायेगा।
कृषि मंत्री ने कहा कि सब मिशन आॅन एग्रीकल्चरल मैकेनाइजेशन (फार्म
मशीनरी बैंक) योजना के अन्तर्गत जिन किसानों ने नया कृषि यंत्र क्रय किया
है और वह सभी तकनीकी अर्हताएं व औपचारिकताएं पूर्ण करते हैं, तो उनकी
अनुदान राशि शीघ्र उनके खाते में ट्रांसफर कर दी जाय।
बैठक में कृषि राज्य मंत्री, श्री रणवेन्द्र प्रताप सिंह (धुन्नी सिंह),
प्रमुख सचिव कृषि, श्री अमित मोहन प्रसाद, कृषि निदेशक, श्री सोराज सिंह
सहित कृषि विभाग की वरिष्ठ वित्त एवं लेखाधिकारी, समस्त अपर निदेशक,
संयुक्त निदेशक एवं उप निदेशक उपस्थित थे।
Posted on 09 January 2019 by admin
लखनऊ: दिनांक 09 जनवरी, 2019
कुम्भ मेला-2019 में संस्कृति विभाग द्वारा वर्ष 1861,1870 व 1882 में
आयोजित माघ मेला/ कुम्भ मेला सम्बन्धी रिपोर्ट तथा अखाड़ों एवं तीर्थ
यात्रियों के विवरण से सम्बन्धित अभिलेखों की प्रदर्शनी लगाई जायेगी। साथ
ही विभिन्न कुम्भ मेलों की प्रशासनिक, चिकित्सा, रेलवे व्यवस्था एवं
आय-व्यय सम्बन्धी अभिलेख भी प्रदर्शित किये जायेंगे।
संस्कृत विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रदर्शनी में प्रयाग एवं
त्रिवेणी संगम की महत्ता तथा गंगा-यमुना की स्तुति पर आधारित संस्कृत
भाषा की पाण्डुलिपि, संस्कृत से फारसी में अनुवादित रज्मनामा (महाभारत)
से समुद्र मंथन से सम्बन्धित महत्वपूर्ण अभिलेखों, कलाकृतियों, सिक्कांे,
फाइबर अनुकृतियों, छायाचित्रों, पेंटिंग, ग्राफिक्स एवं ड्राईंग को भी
प्रदर्शित किया जायेगा।
कुम्भ मेले में अखिल भारतीय कला प्रदर्शनी ‘कला के रंग कुम्भ के संग’
में उत्तर प्रदेश, हरियाणा, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल,
राजस्थान, नई दिल्ली, असोम, चण्डीगढ़ तथा उत्तराखण्ड आदि के 275 कलाकारों
की 491 कलाकृतियों के छायायित्र प्रदर्शित किये जायेंगे।