लखनऊ: दिनांक 10 जनवरी, 2019
उत्तर प्रदेश सरकार ने प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के अन्तर्गत वित्तीय वर्ष 2017-18 के आवासों के लिए अन्तरित केन्द्रांश की द्वितीय किश्त की धनराशि 55285.766 लाख रूपये के सापेक्ष मैचिंग राज्यांश की धनराशि 36857.177 लाख रूपये एवं वित्तीय वर्ष 2018-19 के आवासों हेतु अन्तरित केन्द्रांश की धनराशि 64622.363 लाख रूपये के सापेक्ष मैचिंग राज्यांश की धनराशि 43081.575 लाख रूपये अर्थात् राज्यांश की कुल धनराशि 79938.752 लाख रूपये चालू वित्तीय वर्ष में प्रावधानित धनराशि में से आयुक्त ग्राम्य विकास विभाग उ0प्र0 निवर्तन पर रखे जाने की स्वीकृति प्रदान की है।
प्रमुख सचिव ग्राम्य विकास श्री अनुराग श्रीवास्तव ने यह जानकारी आज यहाॅ देते हुए बताया कि स्वीकृत की जा रही धनराशि को किसी अन्य मद में खर्च नहीं किया जायेगा। इसके साथ ही इस धनराशि का उपयोग अनुमन्य सीमा तक ही किया जायेगा।