Archive | September, 2017

राज्यपाल ने दुःख व्यक्त किया

Posted on 02 September 2017 by admin

उत्तर प्रदेश के राज्यपाल श्री राम नाईक ने राष्ट्रीय सहारा लखनऊ के स्थानीय संपादक श्री मनोज तोमर के पिता श्री एल0एस0 तोमर के निधन पर गहरा दुःख व्यक्त किया है।
राज्यपाल ने दिवंगत आत्मा की शांति की कामना करते हुए दुःखी परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है।

Comments (0)

बीजेपी सर्व समाज को लेकर चलने वाली पार्टी है - सूर्य प्रताप शाही

Posted on 02 September 2017 by admin

02 सितम्बर को जन सहयोग केन्द्र पर कैबिनेट मंत्री सुरेश खन्ना रहेंगे उपस्थित

09भारतीय जनता पार्टी प्रदेश मुख्यालय पर जनसमस्याओं का निराकरण कैबिनेट मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने किया। श्री शाही ने बताया कि आज जन सहयोग केन्द्र पर लगभग 125 के आसपास शिकायतें आई जिनमें ज्यादातर जमीन से जुड़े विवाद से संबंधित तथा कुछ स्थानांतरण से संबंधित मामले रहे संबंधित विभागों एवं उससे संबंधित अधिकारियों को फोन कर अथवा पत्र लिखकर न्याय संगत एवं नियमानुसार कार्य के लिए निर्देशित किया गया। जन सुनवाई में मा0 मंत्री जी के साथ प्रदेश उपाध्यक्ष डा0 राकेश त्रिवेदी एवं प्रदेश मंत्री धर्मवीर प्रजापति जनसमस्याओं के निराकरण में मौजूद रहे।
पत्रकारों से बात करते हुए श्री शाही ने कहा कि अधिकतर मामलों में जनता के कार्यो का निस्तारण जन सहयोग केन्द्र के माध्यम से हो जा रहा। जो मामले न्यायालय के विचाराधीन है केवल वे ही लंबित है।
पत्रकार द्वारा यह पूछने पर कि भाजपा 2019 के लिए जातीय समीकरण साथ रही है का जवाब देते हुए कृषि मंत्री श्री शाही ने कहा कि बीजेपी सर्व समाज को लेकर चलने वाली पार्टी है पार्टी सभी समाज की चिंता करती है भारतीय जनता पार्टी समाज में जाति और धर्म के नाम पर बंटवारा नहीं चाहती वह सबको साथ लेकर चलना चाहती है ‘सबका साथ-सबका विकास’ इस सिद्धांत पर काम करती है।
भाजपा प्रदेश मुख्यालय पर दिनांक 02 सितम्बर को सुबह 11 बजे से दोपहर 01 बजे कैबिनेट मंत्री सुरेश खन्ना जनता की समस्याओं के निराकरण के लिए उपस्थित रहेंगे। साथ ही प्रदेश उपाध्यक्ष डा0 राकेश त्रिवेदी एवं प्रदेश मंत्री धर्मवीर प्रजापति एवं कार्यालय सहायक आनंद पाण्डेय भी उपस्थित रहेंगे।

Comments (0)

बी.एस.पी द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति-दिनांक 01.09.2017

Posted on 02 September 2017 by admin

(1) बी.एस.पी. की राष्ट्रीय अध्यक्ष, पूर्व सांसद व पूर्व मुख्यमंत्री, उत्तर प्रदेश सुश्री मायावती जी द्वारा मुस्लिम समाज के लोगों को ईद-उल-अज़हा (बकरईद) की तहेदिल से मुबारकबाद व शुभकामनायें।
(2) इस मौके पर हज के फर्ज की अदायेगी करने वाले मुस्लिम भाईयों-बहनों को ख़ास मुबारकबाद।
(3) इस मौके पर सरकारों की भी ज़िम्मेदारी बनती है कि देश के वर्तमान हालात् के मद्देनज़र सभी जगह शान्ति-व्यवस्था व आपसी भाईचारा एवं सद्भावना का माहौल बिगड़ने नहीं दे।

नई दिल्ली, 01 सितम्बर, 2017: बहुजन समाज पार्टी (बी.एस.पी.) की राष्ट्रीय अध्यक्ष, पूर्व सांसद व पूर्व मुख्यमंत्री, उत्तर प्रदेश सुश्री मायावती जी ने समस्त देशवासियों व मुस्लिम समाज के लोगों तथा ख़ासतौर से उत्तर प्रदेश के मुस्लिम समाज के छोटे-बड़े सभी उम्र के लोगों को ईद-उल-अज़हा (बकरईद) की दिली मुबारकबाद एवं शुभकामनायें दी हैं।
इस ईद की पूर्व संध्या पर आज जारी एक बयान में उन्होंने कहा कि ईद-उल-अज़हा का त्योहार अल्लाह की राह में कुर्बानी के जज़्बे का वह त्योहार है जिसकी बुनियाद हज़रत इब्राहीम अलैहिस्सलाम ने सैकड़ों वर्ष पहले रखी थी। हर वर्ष एक बार आने वाली ऐसी ईद-उल-अज़हा के लिये तमाम् सभी उम्र के मुस्लिम भाईयों-बहनों एवं बच्चांे-बच्चियों को तहेदिल से बहुत-बहुत मुबारकबाद।
जैसाकि सर्वविदित है कि भारतीय मुसलमान व उनके खासकर दो त्योहार-ईद-उल-फित्र व ईद-उल-अज़हा-समृद्ध भारतीय संस्कृति के सदियों से अभिन्न हिस्सा हंै। बी.एस.पी. का यह प्रयास सतत् जारी रहेगा कि भारतीय समाज के अन्य लोगों के साथ-साथ उनका भी जान-माल व मज़हब पूरी तरह से सुरक्षित रहे तथा भारतीय संविधान के प्रावधानों व उसकी सही मंशा के मुताबिक उनका जीवन भी ख़ुश व ख़ुशहाल बने तथा वे अमन-चैन के साथ अपना जीवन व्यतीत कर सकें। इस मौके पर सरकारों की भी ज़िम्मेदारी बनती है कि देश के वर्तमान हालात् के मद्देनज़र सभी जगह शान्ति-व्यवस्था व आपसी भाईचारा एवं सद्भावना का माहौल बिगड़ने नहीं दे।
ईद का पवित्र त्योहार क़़ौमी एकता को मज़बूत करने के साथ ही गरीबों की मदद, समाज में सामाजिक सद्भाव तथा सह-अस्तित्व की भावना को भी बढ़ायेगा, ऐसी मेरी कामना है। अन्त में एक बार फिर ईद-उल-अज़हा की सबको दिली मुबारकबाद व शुभकामनायें तथा इस मौके पर हज के फर्ज की अदायेगी करने वाले मुस्लिम भाईयों-बहनों को ख़ास मुबारकबाद।

Comments (0)

मुख्यमंत्री ने ईद-उल-अज़हा पर प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई दी

Posted on 02 September 2017 by admin

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने ईद-उल-अज़हा पर प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई दी है।
आज यहां जारी एक बधाई संदेश में मुख्यमंत्री जी ने कहा है कि ईद-उल-अज़हा का त्यौहार सभी को मिल-जुल कर रहने तथा सामाजिक सद्भाव बनाए रखने की प्रेरणा प्रदान करता है। उन्होंने इस त्यौहार को शांति व आपसी सद्भाव के साथ मनाने की अपील की है।

Comments (0)

श्री अखिलेश यादव ने कहा संत समाज की हमेशा प्रतिष्ठा रही है

Posted on 02 September 2017 by admin

01-09-a समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव को आज अयोध्या से आए साधुसंतो ने आशीर्वाद दिया और उनकी सफलता की कामना की। साधुसमाज ने पुष्पहार और अंगवस्त्र पहनाकर श्री यादव का सम्मान किया।
अयोध्या के सुप्रसिद्ध श्री हनुमानगढ़ी मंदिर के महंत श्री कल्याणदास जी ने श्री अखिलेश यादव को हनुमानगढ़ी मंदिर की तस्वीर और अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया। उन्होंने श्री हनुमान को नैवेद्य रूप में अर्पित भोग की रबड़ी का प्रसाद भी दिया।
श्री अखिलेश यादव ने कहा संत समाज की हमेशा प्रतिष्ठा रही है। अध्यात्म इस देश में रचा बसा है। साधुसंतो का आशीर्वाद जीवन में समाज और देश के लिए कुछ करने के लिए प्रेरणा देता है।

Comments (0)

ईदज्जुहा को त्याग, बलिदान एवं समर्पण का पर्व बताते हुए मुस्लिम भाइयों को बधाई दी

Posted on 02 September 2017 by admin

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव ने ईदज्जुहा को त्याग, बलिदान एवं समर्पण का पर्व बताते हुए मुस्लिम भाइयों को बधाई दी है और उनके सुखसमृद्धि और अमन-चैन की कामना की है।
श्री यादव ने कहा है कि यह महान पर्व हमें सद्भाव और सहयोग का भी संदेश देता है। उन्होंने उम्मीद जताई है कि इससे भाईचारा और सामाजिक सौहार्द मजबूत होगा।

Comments (0)

ईद उल अजहा (बकीद) के अवसर पर प्रदेशवासियों को हार्दिक मुबारकबाद दी

Posted on 02 September 2017 by admin

उत्तर प्रदेश विधान सभा के मा0 अध्यक्ष श्री हृदय नारायण दीक्षित ने ईद उल अजहा (बकीद) के अवसर पर प्रदेशवासियों को हार्दिक मुबारकबाद दी है।
विधान सभा अध्यक्ष ने अपने संदेश में कहा है कि ईद उल अजहा पर कुर्बानी दी जाती है जिसके जरिये बंदा अल्लाह की रजा हासिल करता है। और कुर्बानी के माध्यम से अल्लाह बंदो की नीयत को देखता है।

Comments (0)

ईद-अल-अज़हा (बक़रीद) के त्योहार की हार्दिक बधाई

Posted on 02 September 2017 by admin

वरिष्ठ समाजवादी नेता व पूर्व कैबिनेट मंत्री शिवपाल सिंह यादव ने समस्त देशवासियों व ख़ासकर उत्तर प्रदेश के लोगों को ईद-अल-अज़हा (बक़रीद) के त्योहार की हार्दिक बधाई व दिली शुभकामनायें दी हैं ।

उन्होंने कहा है कि ईद-उल-अजहा का पर्व बलिदान का पर्व है और सभी को गरीबों तथा जरूरतमंदों की सहायता करने के लिये तत्पर रहने की प्रेरणा देता है । उन्होंने आशा व्यक्त की कि ईद-उल-अजहा का पर्व देश में भाईचारा, सहयोग और शांति को अधिक मजबूती प्रदान करेगा ।

वरिष्ठ समाजवादी नेता शिवपाल सिंह यादव ने ईद-उल-अज़हा (बकरीद) पर प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई देते हुए कहा है कि ईद-उल-अज़हा का त्यौहार सभी को मिल-जुल कर रहने तथा सामाजिक सद्भाव बनाए रखने की प्रेरणा प्रदान करता है । उन्होंने इस त्यौहार को शांति व आपसी सद्भाव के साथ मनाने की अपील की है ।

Comments (0)

प्रदेष के बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों को सांय छः बजे से सुबह छः बजे तक मिलेगी कटौती मुक्त विद्युत आपूर्ति

Posted on 02 September 2017 by admin

मा0 मुख्य मंत्री योगी आदित्यनाथ एवं ऊर्जा मंत्री श्री श्रीकान्त षर्मा ने
प्रमुख सचिव ऊर्जा को दिये निर्देष

मा0 मुख्य मंत्री योगी आदित्यनाथ एवं मा0 ऊर्जा मंत्री श्री श्रीकान्त षर्मा ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों को सांय छः बजे से सुबह छः बजे तक कटौती मुक्त विद्युत आपूर्ति देने के निर्देष दिये हैं। उनके निर्देषों के अनुपालन में बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में सांय छः बजे से सुबह छः बजे तक कटौती मुक्त विद्युत आूपर्ति प्रारम्भ करने के निर्देष दे दिये गये है। आज से यह आपूर्ति प्रारम्भ हो जायेगी।
यह जानकारी देते हुये प्रमुख सचिव ऊर्जा एवं उ0प्र0 पावर कारपोरेषन के अध्यक्ष श्री आलोक कुमार ने बाताया है कि मा0 मुख्यमंत्री एवं ऊर्जा मंत्री ने निर्देषित किया है कि जिन जिलों में बाढ़ का प्रकोप है वहाॅ जनता की परेषानियों को देखते हुये बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों को अधिकतम कटौती मुक्त विद्युत आपूर्ति सुनिष्चित की जाये।
प्रदेष के जो जिले बाढ़ से ज्यादा प्रभावित हुये हैं। उनके नाम हैं। गोरखपुर, सीतापुर, लखीमपुर, महाराजगंज, देवरिया, गोण्डा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, मऊ, आजमगढ़, बलिया तथा बस्ती।
बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों सीतापुर जनपद के बिसवा और रेउसा, लखीमपुर जनपद के धौरहरा, तिकुनिया, निघासन, छाउस, षारदानगर, महराजगंज जनपद के पनियरा, नौगढ़, निचलौल तथा चेहरी, गोरखपुर जनपद के धानी, पीपी गंज, राजधानी, उनवल, नौसढ़ तथा रूद्रपुर जनपद क्षेत्र में सांय छः से प्रातःकाल छः बजे तक कटौती मुक्त विद्युत आपूर्ति के निर्देष दिये गये हैं। इसी तरह गोण्डा जनपद के करनैलगंज, परसपुर, बलरामपुर जनपद के तुलसीपुर एवं बलरामपुर ग्रामीण, श्रावस्ती जनपद का इकौना, मोतीपुर एवं भिन्गा, बहराइच जनपद का नानपारा, महशी, फखरपुर मऊ जनपद का मधुबन तथा दोहरी घाट, बलिया जनपद के लतारीताल, गौरी टालघोशा, दुबौली भगवानपुर, चैनपुर गुलौरा, मठिया, तुर्तीपार, मनियर टुकड़ा न0-2, भोजपुरवा, रेगहा चाॅदपुर, रामपुर नम्बरी गम्मीरार, दियरा, कोलकलाॅ, आजमगढ़ जनपद के महाराजगंज तथा रौनापुर, बस्ती जनपद के बजुआ, रूधनी, बदौली, बरगिया, सोपरहा, लोटन बाजार, परसौना, करूवावल, गणेषपुर, परसा, इमलिहा बरपुर, पेगड़िया वतनार, तेनुआ, बजराबारा, फरसोहन, ढेबरूआ, सिद्धार्थनगर जनपद के डेगहर, परसोहन, इमिलिया देवियापुर, षंकरपुर, ष्यामनगर, अकबरनगर, षहदी, बेलबनवा, रानीगंज सोनखर लखनापार, टोहनी, गयाघाट सूपा, बसवाड़ी बवारी, टोपिया, बंझरिया, नगूआ तथा संतकबीर नगर के मगहर क्षेत्रों में सांयकाल छः बजे से सुबह छः बजे तक कटौती मुक्त विद्युत आपूर्ति की जायेगी।
प्रमुख सचिव ऊर्जा ने विद्युत अधिकारियों को यह भी निर्देषित किया है कि वह बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों में निर्धारित षिड्यूल के अनुरूप बिजली आपूर्ति सुनिष्चित हो इसके लिये लगातार विषेश सजगता बरतें और स्थानीय दोश कम से कम समय में ठीक किये जायें।

Comments (0)

Press statement from Shri Akhilesh Yadav (National President, Samajwadi Party and Former Chief Minister, Uttar Pradesh)

Posted on 02 September 2017 by admin

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव ने कहा है कि नोटबंदी के कारण देश की अर्थव्यवस्था को बड़ा झटका लगा है। इससे न तो कालेधन का पता चला है और नहीं नकली करेंसी का हिसाब मिला है। नहीं भ्रष्टाचार रूका है और नहीं आतंकवादियों की गतिविधियों में कमी आई हैं।
नोटबंदी का निर्णय भी अब संदेह के घेरे में है। कृषि पर इसका विपरीत प्रभाव पड़ा है। चालू विŸा वर्ष की पहली तिमाही में कृषि क्षेत्र की वृद्धिदर 2.3 प्रतिशत रही जो वर्ष 2017 की चैथी तिमाही में 5.2 फीसदी थी। मंहगाई अनियंत्रित है। खेती में उपयोग होने वाले उपकरणों के दामों में तेजी आई है। व्यापार में मंदी है। छोटे उद्योगधंधे चैपट हो गए है। निर्माण कार्य ठप्प होने से फ्लैट और मकान खरीदना कठिन हो गया है नोटबंदी से अमीरों का कुछ नहीं बिगड़ा है, गरीबों की जरूर शामत आ गई है।
श्री यादव का कहना है कि नोटबंदी और जीएसटी से विकास कार्यों को बहुत क्षति पहुंची है। उद्योगधंधो का विस्तार रूका है। खनन क्षेत्र में कमी आई है। निर्माण सामग्री मंहगी होने से आवासीय निर्माण में भारी गिरावट आई है। विनिर्माण क्षेत्र में सकल मूल्यवर्धन (जीएसटी) भारी गिरावट के साथ 1.2 प्रतिशत रह गया है। नोटबंदी ने आम जनता का जीवन दूभर कर दिया हैं।
पूर्व मुख्यमंत्री जी ने कहा कि देश के तमाम अर्थशास्त्रियों ने भी नोटबंदी और जीएसटी की उपयोगिता पर शंकाए जताते हुए स्थिति पर चिंता व्यक्त की है। नोटबंदी के कारण जीडीपी की वृद्धि दर चालू विŸावर्ष की पहली अप्रैल-जून की तिमाही में घटकर 5.7 प्रतिशत पर आ गई है। तीन साल में यह सबसे निचला स्तर है। खुद रिजर्व बैंक ने माना है कि नोटबंदी से चलन से हटाए गए करीब 99 प्रतिशत नोट बैंक में वापस लौटे हैं। काला धन और फर्जी नोट कहां है पता नहीं चला।
श्री अखिलेश यादव ने कहा कि उनकी पहले से यह राय रही है कि नोटबंदी से भारत का अर्थव्यवस्था को कोई फायदा होने वाला नहीं है। नोट काला सफेद नही होता है बल्कि आपसी लेन देन ही कालाबाजारी की श्रेणी में आता है। पूर्व मुख्यमंत्री जी ने बारम्बार इस बात पर जोर दिया है कि नोटबंदी से देश बहुत पीछे हो जाएगा। भारत की जीडीपी दर में जहां गिरावट आई है वहीं चीन ने 6.9 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज हुई हैं। जब उन्होंने नोटबंदी से नुकसान की भविष्यवाणी की थी तब उनके विरूद्ध भाजपा नेताओं ने अभियान चलाकर असली मुद्दो से ध्यान भटकाने की कोशिश की थी।
लेकिन अब तो यह दिन के उजाले की तरह स्पष्ट है कि आर्थिक क्षेत्र गंभीर चुनौतियों से गुजर रहा है। मंहगाई घटेगी नहीं, और बढ़ेगी। जो आर्थिकी भाजपा की गलत नीतियों के चलते पटरी से उतर गई हैं उसकेा फिर से पटरी पर लाना आसान नहीं होगा। भाजपा ने जो तबाही मचाई है 2019 तक जनता उसको भूलेगी नहीं, वह इसकी कड़ी सजा देगी।

Comments (0)

Advertise Here

Advertise Here

 

September 2017
M T W T F S S
« Aug   Oct »
 123
45678910
11121314151617
18192021222324
252627282930  
-->









 Type in