Archive | February 10th, 2015

विद्युत ;संशोधनद्ध विधेयक.2014 पर सुझावध्सलाह आमंत्रित

Posted on 10 February 2015 by admin

सांसद डॉण् किरीट सोमैया की अय्े  क्षता में ऊर्जा पर संसद की स्थातयी समिति ;16वीं लोकसभाद्ध को विद्युत ;संशोधनद्ध विधेयक.2014 सुपुर्द किया गया है। इस पर गौर करने के बाद समिति को संसद में अपनी रिपोर्ट पेश करनी है।
इस विषय पर सुझाव देने के इच्छुोक जन अपने सुझाव इस सूचना के प्रकाशन के 20 दिन के भीतर हिन्दीे अथवा अंग्रेजी में निदेशकए लोकसभा सचिवालयए कमरा नण् 514ए पांचवीं मंजिलए संसद भवन एनेक्सीअए नई दिल्लीो. 110001 पर लिखित में अथवा ई.मेल से मदमतहलबवउ/ेंदेंकण्दपबण्पद पते पर भेज सकते हैं।
इस विषय में भेजे गए सुझावों को समिति के रिकॉर्ड में शामिल किया जाएगा। सभी सुझावों को गोपनीय मानते हुए इन्हें  समिति के विशेषाधिकार का हिस्साी माना जाएगा।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

विभिन्न क्षेत्रों में विशिष्ट योगदान देने वाली प्रदेश की विभूतियों को सम्मानित करना गौरव की बात: मुख्यमंत्री

Posted on 10 February 2015 by admin

untitled-3-cm-photo-1

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने कहा है कि संगीत, साहित्य, क्रीड़ा, ललित कला, चिकित्सा तथा अन्य क्षेत्रों में विशिष्ट योगदान देने वाली प्रदेश की विभूतियों को सम्मानित करना गौरव की बात है। विभिन्न क्षेत्रों में प्रतिभा एवं मेहनत के बल पर देश-दुनिया में शौहरत पा चुके विशिष्ट लोग प्रदेश की भावी पीढ़ी के लिए प्रेरणा स्रोत हैं। उन्होंने कहा कि ऐसे सभी लोग अपने प्रदर्शन से जहां यश प्राप्त कर रहे हैं, वहीं ये सभी लोग प्रदेश के लिए एम्बेसडर के रूप में भी काम कर रहे हैं। राज्य सरकार इन हस्तियों को यश भारती सम्मान से नवाज कर इन्हें अपनी जड़ से जोड़ने का महत्वपूर्ण काम कर रही है।
मुख्यमंत्री आज यहां डाॅ. राम मनोहर लोहिया पार्क में आयोजित यश भारती सम्मान अलंकरण समारोह 2015 में वर्ष 2013-14 तथा 2014-15 के लिए विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय योगदान देने वाली 56 प्रतिभाओं को सम्मानित करने के बाद अपने विचार व्यक्त कर रहे थे। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश एक बड़ा राज्य है। देश को सबसे अधिक प्रधानमंत्री देने वाले इस प्रदेश को आबादी के लिहाज से देखें तो सम्भवतः दुनिया के चैथे नम्बर के देश के समकक्ष होगा। इस बड़े प्रदेश के कोने-कोने में तमाम प्रतिभाएं सीमित संसाधनों के साथ बड़ा लक्ष्य पाने का काम कर रही हैं। उन्होंने कहा कि आज सम्मानित होने वाली अधिकांश विभूतियां में कई ऐसे हैं, जो देश -दुनिया में तो अच्छी तरह से जाने जाते हैं, लेकिन अपने ही प्रदेश के लिए अपरिचित हैं। ऐसी प्रतिभाओं को प्रदेश की जनता के समक्ष लाने एवं उन्हें अपने गृह प्रदेश में सम्मानित करने के लिए ही नेताजी ने वर्ष 1994-95 में यश भारती सम्मान की शुरुआत की थी। कई ऐसे अवसर भी आए, जब सम्मान समारोह के लिए आयोजित कार्यक्रम में कतिपय कठिनाइयों की वजह से सम्मानित होने वाले महानुभाव नहीं आ पाए तो नेताजी ने स्वयं उनके घर जाकर उन्हें सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार इस परम्परा को लगातार आगे बढ़ाएगी।
श्री यादव ने कहा कि उत्तर प्रदेश अपनी गंगा-जमुनी तहजीब और विशिष्टता के लिए पूरी दुनिया में जाना जाता है, लेकिन इसकी चुनौतियां भी अनोखी हैं। यहां नौजवानों की अधिक संख्या है तो बेरोजगारी भी है। ऐसी परिस्थिति में वर्तमान राज्य सरकार समाजवादी सिद्धान्तों पर प्रदेश के विकास की दिशा निर्धारित करते हुए किसानों, खिलाडि़यों, नौजवानों सहित सभी वर्गों को आगे बढ़ाने के लिए लगातार काम कर रही है। राज्य सरकार के इस प्रयास में सभी को आगे बढ़कर सहयोग प्रदान करने का आहवान करते हुए उन्होंने भरोसा जताया कि अपने-अपने क्षेत्रों में विशिष्ट कार्यों के लिए जगह बना चुकी प्रतिभाशाली हस्तियां प्रदेश के विकास में निश्चित रूप से योगदान प्रदान करेंगी।
पूर्व रक्षा मंत्री एवं सांसद श्री मुलायम सिंह यादव ने राज्य सरकार के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि यश भारती सम्मान समारोह की परम्परा को आगे बढ़ाया जाना बहुत जरूरी है। उन्होंने कहा कि सम्मानित प्रतिभाओं में तमाम ऐसे लोग हैं, जिन्होंने अपने-अपने क्षेत्रों में विषम परिस्थितियों में काम कर बेहतर समाज के निर्माण में योगदान दिया है। उन्होंने कहा कि किसी देश-प्रदेश एवं समाज को आगे बढ़ाने में सभी क्षेत्रों के लोगों का योगदान होता है। उन्होंने देश के समक्ष उपस्थित तमाम चुनौतियों का जिक्र करते हुए कहा कि देश को चीन से सतर्क रहना चाहिए। पूर्व रक्षा मंत्री ने दीप प्रज्ज्वलित कर अलंकरण समारोह की शुरुआत की। इससे पूर्व उन्होंने समाजवादी लोहिया इन्क्लेव (देवपुर पारा) आवासीय योजना का शिलान्यास किया तथा रानी लक्ष्मीबाई वीरता पुरस्कार से सुश्री रेशमा फातिमा एवं महारानी अहिल्याबाई होल्कर पुरस्कार से सुश्री सीमा तिवारी को सम्मानित किया। उन्होंने श्री अनूप जलोटा एवं श्री विनोद मेहता के प्रतिनिधि को यश भारती सम्मान से सम्मानित किया। श्री मेहता कतिपय कारणों से उपस्थित नहीं हो पाए थे।
कार्यक्रम में उपस्थित आमंत्रितगणों एवं विशिष्टजनों का स्वागत करते हुए महिला कल्याण एवं संस्कृति विभाग राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्रीमती अरुण कुमारी कोरी ने कहा कि वीरता पूर्वक कृत्य के लिए दिए जाने वाले रानी लक्ष्मीबाई वीरता पुरस्कार के लिए 1 लाख रूपए, प्रमाण पत्र एवं प्रशस्ति पत्र तथा महारानी अहिल्याबाई होल्कर पुरस्कार से सम्मानित होने वाली प्रतिभा को प्रशस्ति पत्र, प्रमाण पत्र के साथ 5 लाख रूपए सम्मान के रूप में प्रदान किए जाता है। इसी प्रकार यश भारती सम्मान से सम्मानित होने वाली विभूतियों को 11 लाख रूपए तथा प्रशस्ति पत्र प्रदान किया जाता है।
राज्य सरकार द्वारा दिए गए यश भारती सम्मान के लिए मुख्यमंत्री के प्रति आभार व्यक्त करते हुए श्री अनूप जलोटा, श्री विष्णु सक्सेना, श्री देवी प्रसाद पाण्डेय ‘अडिग’, श्री वंश गोपाल यादव, श्री मुनव्वर अंजार, श्री रवीन्द्र जैन तथा श्री राहत अली खां साबरी ने कहा कि यद्यपि अब तक उन्हें कई सम्मानों से नवाजा जा चुका है, लेकिन अपने गृह प्रदेश में इस सम्मान से वे सभी अभिभूत हंै। इन वक्ताओं ने कहा कि प्रदेश की प्रतिभाओं का इस प्रकार का सम्मान सराहनीय है।
ज्ञातव्य है कि यश भारती सम्मान अलंकरण समारोह में वर्ष 2013-14 के लिए जिन विभूतियों को सम्मानित किया गया, उनमें श्री लोदी मोहम्मद सफी खां ‘बेकल उत्साही’, श्री हीरालाल यादव, डाॅ. जगदीश गांधी, श्री देवी प्रसाद पाण्डेय, प्रो. माता प्रसाद त्रिपाठी, श्री अशोक कुमार सिंह, श्री वंश गोपाल यादव, श्री अनूप जलोटा, श्री राजन-साजन मिश्र, श्री रमेश भइया, पण्डित विकास महाराज, श्री शीतला पाण्डेय ‘समीर’, श्री लाल बचन यादव, श्री मुनव्वर अंजार, सुश्री रेखा भरद्वाज, श्री धमेन्द्र यादव, श्री भगत सिंह, श्री योगेन्द्र सिंह यादव, श्री विजय पाल यादव, श्री राजेश कुमार यादव, श्री अभिषेक यादव, सुश्री श्वेता प्रियदर्शनी शामिल हैं।
धन्यवाद ज्ञापन संस्कृति विभाग की सचिव श्रीमती अनीता सी. मेश्राम ने किया।
इसी प्रकार वर्ष 2014-15 के लिए जिन प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया, उनमें श्री हमीदुल्लाह (हामिद हिन्दी), प्रो. रीता गांगुली, श्री दर्शन सिंह यादव, प्रो. भागीरथ प्रसाद त्रिपाठी, प्रो. हकीम सैय्यद जिल्लुर्रहमान, प्रो. जयकृष्ण अग्रवाल, श्री विनोद मेहता, डाॅ. उर्मिल कुमार थपलियाल, श्री रवीन्द्र जैन, श्री योगेश गौड़, श्री टी.पी. त्रिवेदी, श्री गिरधर लाल मिश्र ‘जगद्गुरु रामानन्दाचार्य स्वामी रामभद्राचार्य’, श्री राजकुमार वर्मा, डाॅ. ज्ञान चतुर्वेदी, श्री बुद्धि प्रकाश, श्री विष्णु यादव, डाॅ. कुमकुम धर, डाॅ. विष्णु सक्सेना, श्रीमती शुभा मुदगल, श्री कृष्ण कन्हाई व श्री गोविन्द कन्हाई, डाॅ. सी.एस. यादव, श्री राजकुमार, डा. आर.पी. सिंह, डाॅ. राकेश यादव, श्री इफ्तेखार नदीम खान, श्री जसजीत सिंह गिल ‘जिम्मी शेरगिल’, श्री कैलाश खेर, श्री राहत अली खां साबरी, श्री नवाजुद्दीन सिद्दीकी, श्री अवनीश कुमार यादव, श्रीमती अल्का तोमर, सुश्री पूनम यादव, सुश्री गीतांजलि शर्मा तथा श्री खुशबीर सिंह ‘शाद’ शामिल हैं।
अलंकरण समारोह में मंत्री श्री शिवपाल सिंह यादव, श्री राजेन्द्र चैधरी, श्री ओम प्रकाश सिंह, श्री कैलाश, श्री योगेश प्रताप सिंह, डाॅ. शिव प्रताप यादव आदि के अलावा हिन्दी  साहित्य संस्थान के कार्यकारी अध्यक्ष श्री उदय प्रताप सिंह सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि, विशिष्टजन, अधिकारी उपस्थित थे।

press-5x9-cm-photo-2

press-1-cm-photo-3

press-5x10-cm-photo-4

press-4-cm-photo-5

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

हेल्प यू एजुकेशनल एंव चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा भजन सम्राट पद्मश्री श्री अनूप जलोटा जी को उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा यश भारती पुरस्कार से सम्मानित करने पर दिनांक 09.02.2015 को भ्वजमस ज्ीम चपबबंकपसल में आयोजित सम्मान मिलन की पे्रस विज्ञप्ति

Posted on 10 February 2015 by admin

हेल्प यू एजुकेशनल एंव चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा भजन सम्राट पद्मश्री श्री अनूप जलोटा जी को उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा यश भारती पुरस्कार से सम्मानित करने पर दिनांक 09.02.2015 को भ्वजमस ज्ीम चपबबंकपसलए ैमबजवत ठए ठंतं ठपतूंए ज्ञंदचनत त्वंकए स्नबादवू में श्सम्मान मिलनश् का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में माननीय अनूप जलोटा जी अपने प्रशंसको से मिले व उन्होनें उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा यश भारती पुरस्कार को प्राप्त करकें कहा कि जब घर में सम्मान मिलता है तो उसका महत्व सबसे अधिक होता है। मै बहुत खुश हूॅं व युवा मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को धन्यवाद देता हूॅ। लखनऊ में जल्द ही हेल्प यू जलोटा अकाडमी आॅफ स्प्रिचुअल म्यूजिक की स्थापना होनी है, जिसका श्रेय भी मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को ही जाएगा।
माननीय श्री अनूप जलोटा जी ने यश भारती पुरस्कार की धनराशि रू0 11,00,000/- ;ग्यारह लाखद्ध को पवित्र ग्रथं श्रीमद् भगवद् गीता के प्रचार-प्रसार हेतु आयोजित हाने वाले हेल्प यू के सांसकृतिक अध्यात्मिक कार्यक्रम श्राम भी रहीम भीश् के लिए हेल्प यू एजुकेशनल एंव चैरिटेबल ट्रस्ट को प्रदान करने की घोषणा की व कहा कि श्हम सभी को श्रीमद् भागवद गीता के बताये रास्तों पर चलना होगा, आज के समय में अध्यात्म ही प्रगति का मार्ग है, आए दिन हो रहे हत्या व बलात्कार की वारदातों को रोकने के लिए भगवद् गीता ही पवित्र मानसिकता को पुर्नजीवित करेगी। कानून की अपनी सीमायें होती हैं अध्यात्म की नही। हेल्प यू एलुकेशनल एवं चैरिटेबल ट्रस्ट श्रीमद् भागवद गीता के प्रचार प्रसार के लिये सांस्कृतिक अध्यात्मिक कार्यक्रम श्राम भी रहीम भीश् का आयोजन कर रहा है। मै उनके इस प्रयास की सराहना करता हूॅं व आप सभी से यह अपेक्षा करता हूॅं कि इस नेक कार्य में हेल्प यू एजुकेशनल एंव चैरिटेबल ट्रस्ट का सहयोग दें व भारत देश के नाम को ऊॅंचाईयों तक ले जायें, साथ-साथ समाज को अपराध मुक्त बनायें।श्
हेल्प यू एजुकेशनल एंव चैरिटेबल ट्रस्ट के फाउण्डर ट्रस्टी श्री हर्षवर्धन अग्रवाल ने वहाॅं उपस्थित सभी लोगो का शुक्रिया अदा किया।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

मुख्यमंत्री के गाॅव में थानाध्यक्ष ने की मोरंग लदे ओवरलोड ट्रको से अबैध वसूली।

Posted on 10 February 2015 by admin

सैफई (इटावा) सैफई में थाने के सामने ओवरलोड मोरंग लदे ट्रको से कार्यवाहक थानाध्यक्ष सैफई आसाराम ने जमकर बसूली की। रिश्वत ना देने कारण तीन ट्रको को थानाध्यक्ष ने एक घण्टे तक खड़ा किये रखा। वाद में सिफारिस आ जाने पर थानाध्यक्ष को मजबूरन ट्रको को छोड़ना पड़ा। जब तक पत्रकार पहुॅचे तब तक थानाध्यक्ष खिसक लिये।
पूरा मामला मुख्यमंत्री के गाॅव के थाने का है मुख्यमंत्री का स्पष्ट आदेश है कि सड़को पर ओवरलोड वाहन ना चलने दिये जाये उसके वाद भी पुलिस की मिलीभगत से ओवरलोड वाहन धडल्ले से चल रहे है। आलम यह है कि इटावा से मैनपुरी रोड पर प्रतिदिन 200 से 300 ट्रक क्षमता से तीन गुनी बालू लादकर चलते है इस कारण एक महीने पूर्व बनी फोरलेन मार्ग भी जगह जगह धसक गया है। सैफई थाने के थानाध्यक्ष रमेश चन्द्र यादव अवकाश पर होने के कारण थानाध्यक्ष का चार्ज थाने के एस0 आई आसाराम के पास है। घटना सुवह लगभग 8 बजे की है थाने का मुंशी व दो सिपाही ओवरलोड चलने वाले ट्रको को रूका रहे थे और उनसे उगाही कर रहे थे। एक ट्रक सैफई गाॅव जाने वाली रोड पर खड़ा था तो दो ट्रक थाने के गेट पर रूके थे। जिनमें दो ट्रक मैनपुरी के व एक ट्रक इटावा का था। कार्यवाहक थानाध्यक्ष आसाराम द्वारा तीनो ट्रक चालको से पाॅच पाॅच हजार रूपये की माॅग की जा रही थी। जैसे ही इसकी सूचना स्थानीय पत्रकारो को मिली तो मौके पर पहॅुचे लेकिन पत्रकारो को देखते ही थानाध्यक्ष भाग गया।
सैफई (इटावा) सैफई में इस तरह की अबैध वसूली का मामला दूसरी बार सामने आया है गोपनीय सूत्रो द्वारा जानकारी मिली है कि इस दरोगा के सेवानिवृत होने में सिर्फ तीन महीने शेष है। कानपुर देहात तवादले के लिये शासन से लेकर आई जी, डीआईजी तक यह दरोगा कई प्रार्थनापत्र दे चुका है लेकिन अभी तक इसका स्थानान्तरण नही किया गया। सूत्र बताते है कि दरोगा अनुसूचित जाति जाटव है और इसलिये अधिकारी इसका तबादला नही कर रहे है। इसलिये ट्रान्सफर कराने के लिये दरोगा ने यह अबैध वसूली की ताकि उसका तबादला कानपुर देहात के लिये हो सके।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

समाजवादी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता श्री राजेन्द्र चैधरी ने कहा है कि

Posted on 10 February 2015 by admin

समाजवादी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता श्री राजेन्द्र चैधरी ने कहा है कि पिछले आठ महीनों से सामाजिक सरमरसता को तोड़नेवाली गतिविधियों पर प्रधानमंत्री जी की चुप्पी से कई सवाल उठ खड़े हुए है। केन्द्र में भाजपा की सरकार बनते ही धर्मांन्तरण, घर वापसी, लवजिहाद, 10-10 बच्चे पैदा करने की अपील, गांधी जी के हत्यारे नाथूराम गोडसे की दिल्ली-मेरठ में मूर्ति लगाने, उसके नाम पर हरियाणा में पुल का नामकरण करने के पीछे राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ और उसके सहयेागी संगठन ही रहे है। दिल्ली में कई गिरजाघरों पर हमले भी इसी कड़ी में हुए हैं।
देश में राष्ट्रीय एकता का मूल आधार अनेकता में एकता और सभी धर्मो और वर्गो के बीच सहयेाग सामंजस्य की भूमिका रही है। यहां बहुधर्मी, बहुसंस्कृति और बहुभाषी लोग रहते हैं। भारत का संविधान सबको अपने धार्मिक विश्वासों के साथ जीने का हक देता हैं। इस पर आघात की कल्पना भी नहीं होनी चाहिए। अमेरिकी राष्ट्रपति ने भारत में कथित धार्मिक असहिष्णुता का जिक्र करते हुए कहा है कि आज गांधी जी होते तो स्तब्ध रह जाते। वैसे अमेरिकी राष्ट्रपति का यह कथन पूर्णतया उचित नहीं ठहराया जा सकता है क्योंकि मूलतः भारतीय मानस सहिष्णु और समन्वयवादी है।
इसमें दो राय नहीं कि इस समय देष में सांप्रदायिक सद्भाव नष्ट होने और सामाजिक तानाबाना तोड़ने का प्रयास है। इससे विदेशों में भी देश की छवि खराब हो रही है। अल्पसंख्यकों के बीच असुरक्षा का भाव बढ़ रहा है। पारस्परिक सौहार्द पर आंच आना देशहित में नहीं है।
समाजवादी पार्टी भाजपा की सांप्रदायिकता के खिलाफ बराबर संघर्ष करती रही है। श्री मुलायम सिंह यादव हमेशा इस बात पर जोर देते हैं कि देश आस्था से नहीं, संविधान से चलता है। लेकिन भाजपा तो अब संविधान की मूल प्रस्तावना में उल्लिखित धर्मनिरपेक्षता और समाजवाद को ही हटाने का इरादा जता चुकी है। उसका यह आचरण लोकतंत्र के लिए भी खतरे की घंटी है। कम से कम उत्तर प्रदेश में तो लाख कोशिशों के बाद भाजपा अपने कुत्सित प्रयास में सफल नहीं हो सकती। यहंा श्री अखिलेश यादव के नेतृत्व में समाजवादी सरकार है और कानून का राज है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

रामाधार सिंह लोधी, उपाध्यक्ष, राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग का जनपद भ्रमण कार्यक्रम

Posted on 10 February 2015 by admin

रामाधार सिंह लोधी, उपाध्यक्ष, राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग, उ0प्र0 10 फरवरी को 10 बजे सर्किट हाउस पहॅंुचेंगे जहां पिछडे़ वर्ग के जन प्रतिनिधियों से भेंट व मुलाकात करेंगे तथा रात्रि विश्रामोपरान्त 11 फरवरी को कार द्वारा जनपद हमीरपुर के लिए प्रस्थान करेंगे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

डा0 दीप सिंह पाल, उपाध्यक्ष, राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग का भ्रमण कार्यक्रम

Posted on 10 February 2015 by admin

डा0  दीप सिंह पाल, उपाध्यक्ष, राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग, उ0प्र0 11 फरवरी को 10-30 बजे खेरिया मोड़, नगला बुद्धी, सोहल्ला रोड स्थित नत्थूलाल पाल के आवास पर जायेंगे जहाॅं से वे अपनी सुविधानुसार कार द्वारा मैंनपुरी के लिए प्रस्थान करेंगे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

आलू, गेहूॅं व राई की फसलों को रोगों से बचाने के उपचार

Posted on 10 February 2015 by admin

मुख्य विकास अधिकारी एन0के0 पालीवाल ने जनपद के कृषक भाइयों को सूचित किया है कि मौसम के उतार चढ़ाव के कारण आलू की फसल में कही-कहीं झूलसा रोग के लक्षण दिखाई पड़ रहे हैं इसमें आलू की पत्तियांॅ झूलसकर काली पड़ जाती हैं। इस रोग के नियंत्रण हेतु मैंकोजेब 02 किग्रा अथवा मैटालौक्सिल 1.00 किग्रा दवा को 700 लीटर पानी में घोलकर छिड़काव करें। राई की फसल में माॅहू कीट की रोकथाम हेतु डायमिथोएट 30: म्ब् की एक लीटर मात्रा 700 लटर पानी में घोलकर छिड़काव करें तथा गेहूॅं की फसल में करनाल वण्ट नामक रोग के प्रभावी नियंत्रण हेतु प्रोपीकोनाजोल 25ःम्ब् 500 मिली मात्रा को 700 लीटर पानी में घोल बनाकर फसल पर छिड़काव करें।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

पेंशनर आयकर में छूट हेतु अपनी आय व बचत विवरण कोषागार में 20 फरवरी तक प्रस्तुत करें।

Posted on 10 February 2015 by admin

मुख्य कोषाधिकारी डा0 अमर सिंह ने सूचित किया है कि कोषागार से पेंशन प्राप्त कर रहे समस्त पेंशनर जो आयकर की परिधि में आते है वे वर्ष 2014-15 में प्राप्त की गयी पेंशन/आय से आयकर की कटौती में छूट प्राप्त करने हेतु अपनी बचतों व आय का विवरण, पेन कार्ड की छाया प्रति सहित 20 फरवरी तक कोषागार में अवश्य प्रस्तुत कर दें अन्यथा की स्थिति में किसी भी प्रकार के विलम्ब आदि के लिए वे स्वयं जिम्मेदार होंगे। आयकर विवरण तथा पेन कार्ड की छाया प्रति प्राप्त न होने पर आयकर अधिनियम 80 सी, 80 सीसीसी, 80 सीसीडी आदि मेे दी गई छूट को शून्य मानते हुए नियमानुसार आयकर की गणना कर पेंशन से निर्धारित आयकर की कटौती कर ली जायेगी।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

Advertise Here

Advertise Here

 

February 2015
M T W T F S S
« Jan   Mar »
 1
2345678
9101112131415
16171819202122
232425262728  
-->









 Type in