मुख्य विकास अधिकारी एन0के0 पालीवाल ने जनपद के कृषक भाइयों को सूचित किया है कि मौसम के उतार चढ़ाव के कारण आलू की फसल में कही-कहीं झूलसा रोग के लक्षण दिखाई पड़ रहे हैं इसमें आलू की पत्तियांॅ झूलसकर काली पड़ जाती हैं। इस रोग के नियंत्रण हेतु मैंकोजेब 02 किग्रा अथवा मैटालौक्सिल 1.00 किग्रा दवा को 700 लीटर पानी में घोलकर छिड़काव करें। राई की फसल में माॅहू कीट की रोकथाम हेतु डायमिथोएट 30: म्ब् की एक लीटर मात्रा 700 लटर पानी में घोलकर छिड़काव करें तथा गेहूॅं की फसल में करनाल वण्ट नामक रोग के प्रभावी नियंत्रण हेतु प्रोपीकोनाजोल 25ःम्ब् 500 मिली मात्रा को 700 लीटर पानी में घोल बनाकर फसल पर छिड़काव करें।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com