हेल्प यू एजुकेशनल एंव चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा भजन सम्राट पद्मश्री श्री अनूप जलोटा जी को उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा यश भारती पुरस्कार से सम्मानित करने पर दिनांक 09.02.2015 को भ्वजमस ज्ीम चपबबंकपसलए ैमबजवत ठए ठंतं ठपतूंए ज्ञंदचनत त्वंकए स्नबादवू में श्सम्मान मिलनश् का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में माननीय अनूप जलोटा जी अपने प्रशंसको से मिले व उन्होनें उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा यश भारती पुरस्कार को प्राप्त करकें कहा कि जब घर में सम्मान मिलता है तो उसका महत्व सबसे अधिक होता है। मै बहुत खुश हूॅं व युवा मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को धन्यवाद देता हूॅ। लखनऊ में जल्द ही हेल्प यू जलोटा अकाडमी आॅफ स्प्रिचुअल म्यूजिक की स्थापना होनी है, जिसका श्रेय भी मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को ही जाएगा।
माननीय श्री अनूप जलोटा जी ने यश भारती पुरस्कार की धनराशि रू0 11,00,000/- ;ग्यारह लाखद्ध को पवित्र ग्रथं श्रीमद् भगवद् गीता के प्रचार-प्रसार हेतु आयोजित हाने वाले हेल्प यू के सांसकृतिक अध्यात्मिक कार्यक्रम श्राम भी रहीम भीश् के लिए हेल्प यू एजुकेशनल एंव चैरिटेबल ट्रस्ट को प्रदान करने की घोषणा की व कहा कि श्हम सभी को श्रीमद् भागवद गीता के बताये रास्तों पर चलना होगा, आज के समय में अध्यात्म ही प्रगति का मार्ग है, आए दिन हो रहे हत्या व बलात्कार की वारदातों को रोकने के लिए भगवद् गीता ही पवित्र मानसिकता को पुर्नजीवित करेगी। कानून की अपनी सीमायें होती हैं अध्यात्म की नही। हेल्प यू एलुकेशनल एवं चैरिटेबल ट्रस्ट श्रीमद् भागवद गीता के प्रचार प्रसार के लिये सांस्कृतिक अध्यात्मिक कार्यक्रम श्राम भी रहीम भीश् का आयोजन कर रहा है। मै उनके इस प्रयास की सराहना करता हूॅं व आप सभी से यह अपेक्षा करता हूॅं कि इस नेक कार्य में हेल्प यू एजुकेशनल एंव चैरिटेबल ट्रस्ट का सहयोग दें व भारत देश के नाम को ऊॅंचाईयों तक ले जायें, साथ-साथ समाज को अपराध मुक्त बनायें।श्
हेल्प यू एजुकेशनल एंव चैरिटेबल ट्रस्ट के फाउण्डर ट्रस्टी श्री हर्षवर्धन अग्रवाल ने वहाॅं उपस्थित सभी लोगो का शुक्रिया अदा किया।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com