Archive | February 3rd, 2015

केंद्रीय विश्वविद्यालयों के कुलपतियों का तीसरा सम्मेलन 4 और 5 फ़रवरीए 2015 को राष्ट्रपति भवन में आयोजित किया जाएगा

Posted on 03 February 2015 by admin

राष्ट्रपति श्री प्रणब मुखर्जी 04 और 05 फरवरीए 2015 को राष्ट्र पति‍ भवन में केन्द्री य वि‍श्व वि‍द्यालयों के कुलपति‍यों के सम्मेएलन की मेजबानी करेंगे। राष्ट्र पति‍ श्री प्रणब मुखर्जी द्वारा तीसरी बार इस प्रकार का सम्मेंलन आयोजि‍त कि‍या जा रहा है। पहला सम्मेजलन 05 फरवरीए 2013 और दूसरा सम्मेकलन 06 और 07 फरवरीए 2014 को आयोजि‍त कि‍या गया था। राष्ट्र2पति‍ नि‍यमि‍त रूप से एनआईटीए आईआईटीए आईआईएसईआर और आईआईएससी के निदेशकों के सम्मेलन भी आयोजि‍त करते हैं।
इस साल के कुलपतियों के सम्मेलन के एजेंडा में पिछली सिफारिशों पर की गई कार्रवाईए उद्योग और अनुसंधान संस्थानों की भागीदारी में अनुसंधान और नवाचार के लिए एक पारिस्थितिकी.प्रणाली बनाने के लिए कदम उठानाए संकाय की क्षमता बढ़ानाए पूर्व छात्रों की भागीदारीए प्रौद्योगिकी का उपयोगए समुदाय के साथ संपर्क मजबूत करनाए अंतरराष्ट्रीय और राष्ट्रीय नेटवर्क तैयार करना और विकल्प आधारित क्रेडिट प्रणाली को अपनाना आदि शामिल हैं।
केन्द्री य मानव संसाधन विकास मंत्रीए मानव संसाधन विकास राज्य मंत्रीए विश्वविद्यालय अनुदान आयोग के अध्यक्ष और 39 केंद्रीय विश्वविद्यालयों के कुलपति सम्मेलन में शामि‍ल होंगे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

हिन्दू युवावाहिनी पर प्रतिबन्ध लगाने की मांग

Posted on 03 February 2015 by admin

योगी आदित्य नाथ की संस्था हिन्दू युवा वाहिनी पुर्वांचल क्षेत्र में आये दिन माहौल खराब कराकर दंगा भड़काने में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती। कभी मस्जिद, कभी ताजि़या और कभी मन्दिर व धर्म परिवर्तन के मुद्दे पर संप्रादायिकता को बढ़ावा दे रही है। अभी वर्तमान में कुषीनगर के कसया थाना क्षेत्र के अंतर्गत अहिरौली बाजार में युवा वाहिनी के लागों ने माहौल खराब कर रखा है। जिसके कारण वहां के अल्पसंख्यकों को भय मुक्त वातावरण में सांस लेना भारी पड़ रहा है। उलेमा कोन्सिल के अध्यक्ष मौलाना ऐजाज़ अहमद खान रज़्ज़ाक़ी ने कस्बा के विधायक और प्रदेष के मंत्री माननीय ब्रम्हा षंकर त्रिपाठी से भेंठ कर स्थानिय सुरते हाल से अवगत कराया। मंत्री महोदय ने विषवास दिलाया की किसी भी व्यक्ति को कानून अपने हाथ में नहीं लेने दिया जायेगा। उलेमा कोन्सिल के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना ऐजाज़ अहमद खान रज़्ज़ाक़ी ने पत्र द्वारा अहिरौली बाजार की स्तिथी  से अवगत कराते हुए प्रदेष सरकार के मुख्य मंत्री से मांग करते हुए कहा कि वे भगवा संस्था युवा वाहिनी पर लगाम कस्ते हुए प्रतिबन्ध लगायें ताकि भविष्य में इस तरह की स्तिथि तनाव पूर्ण ना बन सके।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

बन्द नलकूपों के दोषों को ठीक करके शीघ्र से शीघ्र किसानों को पानी की आपूर्ति सुनिश्चित की जाये किसानों को अधिक से अधिक सिंचाई हेतु पानी की आपूर्ति सुनिश्चित की जाये -शिवपाल सिंह यादव

Posted on 03 February 2015 by admin

प्रदेश के लोक निर्माण एवं सिंचाई मंत्री श्री शिवपाल सिंह यादव ने अधिकारियों को निर्देश दिये हैं कि किसानों को प्रत्येक दशा में सिंचाई हेतु पानी की पर्याप्त मात्रा में उपलब्धता सुनिश्चित किया जाये। उन्होंने कहा कि इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नही की जायेगी। सिंचाई मंत्री के निर्देश पर प्रदेश में राजकीय नलकूपों की यांत्रिक दोष से बन्दी को न्यूनतम रखने के सभी सम्भव प्रयास किये जा रहे है और किसानों को अधिक से अधिक सिंचाई हेतु पानी की आपूर्ति सुनिश्चित की जा रही है।
श्री यादव के निर्देश पर बन्द नलकूपों के दोष को ठीक करके शीघ्र से शीघ्र किसानों को पानी की आपूर्ति सुनिश्चित करने का प्रयास किया जा रहा है। वर्तमान में प्रदेश में विद्युत दोष के अन्तर्गत ट्रान्सफार्मर दोष से बन्द नलकूप 575, केबिल दोष से बन्द नलकूप 79, कण्डक्टर दोष से बन्द नलकूप 52 एवं अन्य दोष से 105 नलकूप बन्द है। सबसे अधिक विद्युत दोष से नलकूप बंद है।
श्री यादव के निर्देश पर विद्युत दोष से बन्द नलकूपों की समीक्षा, सिंचाई विभाग एवं यू0पी0पावर कारपोरेशन के अधिकारियों के साथ अधिशासी अभियन्ता के स्तर पर प्रत्येक शनिवार को अधीक्षण अभियन्ता स्तर पर प्रत्येक माह के प्रथम एवं तीसरे वृहस्पतिवार को तथा मुख्य अभियन्ता स्तर पर प्रत्येक माह के अन्तिम सप्ताह में संयुक्त बैठक की जाती है और आवश्यक दिशा-निर्देश सम्बन्धित अधिकारियों और कर्मचारियों को दिये जा रहे हंै।
प्रदेश में लघु डाल नहरों की कुल संख्या 247 है जिससे किसानों को सिंचाई सुविधा प्रदान की जाती है। इनमें सिर्फ विद्युत दोष से 09 बन्द है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

श्री शिवपाल सिंह यादव नें मुरादाबाद जिला योजना के लिए 241.55 करोड़ की धनराशि को स्वीकृति प्रदान किया

Posted on 03 February 2015 by admin

उत्तर प्रदेश के लोक निर्माण, सिंचाई, सहकारिता एवं राजस्व मंत्री श्री शिवपाल सिंह यादव ने आज मुरादाबाद सर्किट हाउस में आयोजित एक बैठक में वर्ष 2015-16 हेतु मुरादाबाद की जिला योजना 241.55 करोड़ रूपये की स्वीकृत की है। बैठक मंे सांसद, विधायक, जिला योजना के सदस्य व जिला पंचायत के सदस्य भी उपस्थित थे।
श्री शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि सरकार मुरादाबाद में बाढ़ और सूखे से हुये नुकसान की भरपाई करने के साथ-साथ जिला पंचायत सदस्यों को पांच-पांच हैण्डपम्प भी अपने क्षेत्र में लगाने के लिये अधिकार देगी। उन्होंने कहा कि मुरादाबाद के विकास के साथ-साथ पर्यटन के क्षेत्र मंे भी कार्य किया जायेगा और खबरिया भूड़ के पर्यटन स्थल को भी ठीक किया जायेगा। इसके अलावा कुन्दरकी व मुरादाबाद शहर मंे जो स्वास्थ्य केन्द्र बनने है उनको भी इस योजना में स्थान दिया जायेगा।
कृषि विभाग में 16 लाख रूपये का परिव्यय स्वीकृत किया गया है, जिसमंे प्रामाणित बीज उत्पादन वितरण व प्रदर्शन के साथ-साथ कृषि रक्षा रसायन व यंत्र के वितरण व उपकरणों पर 50 प्रतिशत का अनुदान भी शामिल है। गन्ना विभाग ने 406.82 लाख का परिव्यय प्रस्तावित किया गया, जिसमें पेडी प्रबन्धन, बीज एवं भूमि उपचार शामिल है तथा 369.03 लाख रूपये की लागत से 7 कि0मी0 सड़के भी ग्रामीण क्षेत्रों में बनाई जायेंगी। लघु एवं सीमान्त कृषकों की सहायता के लिये 89.20 लाख रूपये से सीमान्त कृषकों की उत्पादकता बढ़ाने के लिये 900 निःशुल्क बोरिंग कराये जायेंगे। पशुपालन विभाग में 29.43 लाख रूपये के व्यय से गाय-भैसांे के कृत्रिम गर्भाधान की सुविधा से 118 हजार गाय-भैसों को लाभान्वित किया जायेगा। मत्स्य विभाग मंे 6.02 लाख रूपये का परिव्यय स्वीकृत किया गया है, जिससे तालाबों का सुधार तथा मछुआरों को समूह दुर्घटना बीमा योजना की प्रीमियम का लाभ दिया जायेगा।
मुरादाबाद मंे दुग्ध विकास योजना मंे 403.75 लाख रूपये से 100 दुग्ध समितियों को लाभान्वित किया जायेगा तथा तकनीकी निवेश योजना मेें 18.80 लाख रूपये की लागत से 400 समितियों को भी लाभ दिया जायेगा। इसके अलावा 63 लाख रूपये 63 आॅटोमेेटिक मिल्क कलेक्शन युनिट भी बनाये जायेेंगे। वन विभाग में 75 लाख रूपये का परिव्यय स्वीकृत है, जिससे 60 हैक्टेयर क्षेत्र में वृक्षारोपण 31 है0 भूमि में मृदा कार्य कराये जायेंगे। सहकारिता विभाग में 50 हजार रूपये से अनुसूचित जाति के 100 व्यक्तियों को लाभ दिया जायेगा। राष्ट्रीय ग्रामीण अजीविका अभियान में 275.89 लाख रूपये का परिव्यय स्वीकृत किया गया है, जिससे 120 स्वयं सहायता समूहों को लाभान्वित किया जायेगा। मनरेगा में राज्यांश के रूप में 5111.98 लाख रूपये की मदद से 19.85 लाख मानव दिवस का रोजगार सृजन किया जायेगा। इसके अलावा पंचायती राज विभाग हेतु 1154.48 लाख का परिव्यय स्वीकृत है। इस योजना में 26 लोहिया ग्रामों में सी0सी0 रोड/केसीड्रेन के साथ-साथ दूसरी योजना में 16 बहुउद्देशीय पंचायत भवन निर्मित होगें।
निजी लघु सिंचाई में 197.88 लाख रूपये से 36 गहरे नलकूपों पर अनुदान 60 मध्यम नलकूपों का निर्माण व 2 ग्राउण्ड वाॅटर रिर्चाजिंग/चैकडैम निर्मित होगें। नेडा के अन्तर्गत 168.09 लाख रूपये की लागत से 1075 सोलर लाइटे विभिन्न ग्रामों में लगाई जायेंगी। खादी एवं ग्रामोद्योग योजना में 2 लाख रूपये की मदद से 26 उद्यमियों को ब्याज उपादान उपलब्ध कराया जायेगा। सड़क एवं पुल के लिये 2750.00 लाख रूपये स्वीकृत किये गये है, जिससे 55 कि0मी0 सड़के बनेगी। विज्ञान एवं प्रोद्योगिकी हेतु 5 लाख रूपये, प्राथमिक शिक्षा के लिये 44.62 लाख रूपये तथा प्राविधिक शिक्षा के लिये 145.35 लाख रूपये स्वीकृत किये गये है तथा माध्यमिक शिक्षा हेतु 908.72 लाख रूपया स्वीकृत किया गया है। पर्यटन की सम्भावनाओं को देखते हुये मासूम अली की ज्यारत चटकाली, ब्लाॅक बिलारी, खबरियाॅ भूड़, पैगातपुर झील का पर्यटन तथा हिरन पार्क आदि के लिये 90 लाख रूपये रखा गया है। इसके अलावा युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल हेतु 5 लाख रूपये चिकित्सा एवं जन स्वास्थ्य के लिये 620.01 लाख रूपये, होम्योपैथिक चिकित्सा के लिये 38.94 लाख रूपये, आयुर्वेदिक/युनानी चिकित्सा हेतु 34.45 लाख रूपये स्वीकृत किये गये हंै।
इसके अलावा जिला योजना 2015-16 में ग्रामीण पेय जल हेतु 1726.40 लाख रूपये से 400 नये हैण्ड पम्प, 19 ओवर हैड टैंक का निर्माण, 12 टूयबेल की स्थापना तथा 33 कि0मी0 की लम्बाई में पाइप लाइन विछाई जायेगी और ग्रामीण स्वच्छता हेतु 5068.68 लाख रूपये से 42,239 स्वच्छ शौचालयों का निर्माण कराया जायेगा। नगरीय पेय जल योजना में 99.42 लाख रूपये से 120 नये हैण्ड पम्प लगेंगे तथा 140 खराब हैण्ड पम्प रिबोर किये जायेंगे। ग्रामीण आवास में राज्यांश के रूप में 1117.27 लाख से 1596 इन्द्रा आवास बनाये जायेंगे। पिछड़ी जाति कल्याण के लिये 430.97 लाख रूपये की योजनायें स्वीकृत की गई है, जिनसे छात्रवृति, गरीब पुत्रियों की शादी व इलाज आदि कराया जायेगा। अल्पसंख्यक कल्याण हेतु 302.14 लाख, समाज कल्याण हेतु 154.76 लाख रूपये, सेवायोजन विभाग हेतु 0.88 लाख रूपये शिल्पकार प्रशिक्षण हेतु 30 लाख रूपये, समाज कल्याण हेतु 1574.20 लाख, विकलांग कल्याण हेतु 9 लाख तथा महिला कल्याण हेतु 729.83 लाख रूपये स्वीकृत किया गया है। महिला कल्याण में 20,273 निराश्रित महिलाओं को लाभान्वित किया जायेगा।
बैठक में जिला पंचायत सदस्यों ने पाॅच-पाॅच हैण्ड पम्प देने की मांग रखी थी, जिसे स्वीकृत कर लिया गया। कैबिनेट मंत्री श्री शिवपाल यादव ने कहा कि मुरादाबाद ने विकास कार्याें के लिये धन की कमी आड़े नहीं आयेगी। बैठक का संचालन जिलाधिकारी श्री दीपक अग्रवाल ने किया और आभार अभिव्यक्ति भी की। उन्होनें आश्वासन भी दिया कि मंत्री जी के कुशल निर्देशन मंे सभी कार्य बेहतर और प्रभावी ढंग से किये जायेगे। इस अवसर पर मंत्री जी को एक स्मृति चिन्ह भी भेंट किया गया।
इस मौके पर श्रम एवं सेवायोजन मंत्री शाहिद मंजूर, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती मंजू देवी चैधरी, विधायक बिलारी मौ0 इरफान एडवोेकेट, विधायक कुन्दरकी हाजी रिजवान, विधायक ठाकुरद्वारा श्री नबाबजान खाॅ, विधायक कांठ श्री अनीसुर्रहमान, विधायक नगर हाजी युसुफ अंसारी, विधायक देहात शमीउलहक सांसद मुरादाबाद श्री सर्वेश कुमार सिंह, एम0एल0सी0 डाॅ0 जयपाल सिंह व्यस्त और सपा जिलाध्यक्ष हाजी इकराम कुरैशी, प्रतिनिधि सांसद वीर सिंह, जिला योजना समिति सम्मानित सदस्यगण, जिला पंचायत के सदस्यगण, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री लव कुुमार, मुख्य विकास अधिकारी श्री फैसल आफताफ, मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ0 संजीव यादव, मुख्य अभियन्ता नगर निमम श्री रमेश चन्द सहित सभी जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

श्री शिवपाल सिंह यादव नें आज मुरादाबाद में 3,000 साइकिल का किया वितरण

Posted on 03 February 2015 by admin

उत्तर प्रदेश श्रम विभाग के तत्वाधान में तथा उत्तर प्रदेश भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार बोर्ड के अन्तर्गत डी0पी0एस0, मुरादाबाद में आयोजित एक भव्य सामारोह में उत्तर प्रदेश के लोक निर्माण मंत्री श्री शिवपाल यादव ने 3,000 साईकिल वितरित की तथा 846 अन्य विभिन्न लाभार्थियों को लाभान्वित करने के साथ-साथ 38.94 करोड़ के 16 कार्याें का लोकार्पण किया।
उत्तर प्रदेश में भवन एवं अन्य सनिर्माण कार्याें में मजदूरों की दयनीय कार्य दशाओं एवं कमजोर आर्थिक समस्या को दूर करने के लिये प्रदेश सरकार द्वारा चलायी गई 10 योजनाओं का लाभ आज मजदूरों को दिया गया। कैबिनेट मंत्री श्री शिवपाल यादव ने आज शिशु हित लाभ योजना तथा मातृत्व हित लाभ येाजना, दुर्घटना सहायता योजना, मृत्यु एवं अन्त्येष्ठि सहायता, विवाह अनुदान योजना, बालिका मदद योजना, अक्षमता योजना, आवास सहायता योजना, सौर ऊर्जा सहायता योजना तथा साईकिल सहायता योजना के विभिन्न लाभार्थियों को 122.80 लाख रूपये की सहायता दी। दुर्घटना सहायता योजना में 02 श्रमिकों के परिवारों को 10.30 लाख, मृत्यु एवं अन्त्येष्ठि सहायता योजना में 10 लाभार्थियों को 11.50 लाख रूपये साईकिल सहायता में 3013 मजदूरों को 90.93 लाख रूपये की साईकिलों तथा शिशु एवं मातृत्व हितलाभ योजना के 76 लाभार्थियों को 6.12 लाख रूपये तथा मेधावी छात्र पुरूस्कार योजना के 149 श्रमिकों को 4.49 लाख रूपये की आर्थिक सहायता दी। इसके अलावा कैबिनेट मंत्री ने 67 लोगों को सौर ऊर्जा व 500 लाभार्थियों को समाजवादी पेंशन योजना का स्वीकृति पत्र भी दिया। पेंशन खातों में पहुंच गई है।
इस मौके पर विशाल पण्डाल में उपस्थित श्रमिकों, जन प्रतिनिधियों व गणमान्य नागरिकों को सम्बोधित करते हुये कैबिनेट मंत्री लोक निर्माण, सिचाई, राजस्व, सहकारिता, बाढ़ नियन्त्रण, भूमि विकास एवं जल संसाधन तथा परती भूमि विकास विभाग श्री शिवपाल यादव ने कहा कि उनकी सरकार ने घोषणा पत्र में जो वादे किये थे वह पूरे किये है। समाजवादी की सरकार कार्य में विश्वास रखती है। उन्होनें कहा कि केन्द्र सरकार ने कालाधन वापस लाने की बात कही थी, नतीजा शून्य है। केन्द्र सरकार केवल पूंजीपतियों को फायदा पहॅचाने का कार्य कर रही है और अभी तक किसी भी वर्ग के लिये कोई भी योजना नहीं बनाई है, जबकि उत्तर प्रदेश की सरकार ने हर वर्ग के लोगों के लिये योजनायें बनाई है, उन्हें लागू किया है और जिसका फायदा सीधे आम जनता को मिला है।
श्री यादव ने घोषणा की है कि उनकी सरकार विकास करती है और शीघ्र ही लोको शेड पुल, मुरादाबाद के चैड़ीकरण का शिलान्यास भी करेंगे। लोकोशेड पुल चैड़ा होगा, जाम नहीं लगेगा और मुरादाबाद की जनता को सीधा लाभ मिलेगा। उन्हांेने कहा कि गुजरात हो या अन्य कोई प्रान्त उत्तर प्रदेश की तुलना किसी से नहीं की जा सकती। यहाॅ की जनता मेहनती है। यहाॅ की जलवायु और जमीन अच्छी है। उन्होंने कहा कि बुन्देलखंड तो क्या पूरे उत्तर प्रदेश में आने वाले 02 वर्षों में पानी की समस्या कही नहीं रहेगी। गंगा-यमुना का जल तो मिलता ही है पर्याप्त बारिस का पानी भी हमारे काम आता है। उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री विदेश में घूमकर पूंजीपतियों के लिये काम कर रहे है। इन सबसे आम जनता का भला नहीं होने वाला। प्रदेश सरकार जनता की सरकार है और गरीबों, मजदूरों को पूरी तरीके से स्वावलम्बी और आर्थिक रूप से मजबूत बनाने के लिये कार्य कर रही है।
उत्तर प्रदेश के श्रम एवं सेवायोजन मंत्री श्री शाहिद मंजूर ने कहा कि प्रदेश सरकार मजदूरों को सौर ऊर्जा में इतना संशोधन और करेगी कि वे उस सौर उर्जा से अपने घर में प्रकाश के अलावा एक पंखा भी चला सके। उन्होनें कहा कि प्रदेश सरकार मजदूरों को 10 रूपये में दोपहर का भोजन भी मुहैया करायेगी, जिस किसी स्थल पर भी मजदूर काम कर रहे हांेगे वहाॅ पर श्रम विभाग मात्र 10 रूपये में उन्हें दोपहर का खाना उपलब्ध करायेगा। उन्होंने कहा कि मजदूरों की योजनाओं का भी प्रचार-प्रसार वृहद स्तर पर किया जाये ताकि इसका लाभ सभी मजदूर ले सकंे। उन्होंने कहा कि किसान दुर्घटना बीमा योजना की तहत मजदूर दुर्घटना बीमा योजना भी प्रारम्भ की गई है, जिसमंे पंजीकृत मजदूर की दुर्घटना मंे मृत्यु पर 5 लाख रूपये की धनराशि परिवार को मिलती है।
मत्स्य पालन एवं सार्वजनिक उद्यम मंत्री श्री इकबाल महमूद ने कहा कि मजदूरों के लिये यह योजना हिन्दुस्तान की पहली योजना है, जो श्रमिकों के लिये बनाई गई है और ऐसी योजना केवल समाजवादी पार्टी ही बना सकती है। उन्होेेंने कहा कि इस योजना का प्रचार-प्रसार कराया जाये ताकि छोटी सी छोटी जगह पर रहने वाल मजदूर भी इसका लाभ उठा सके।
आयुक्त, मुरादाबाद मंडल, मुरादाबाद श्री सुधीर गर्ग ने अतिथियों का स्वागत किया और योजनाओं की सक्षिप्त जानकारी देते हुये कहा कि लोक निर्माण विभाग के 10, माध्यमिक शिक्षा विभाग के 4 तथा 2 अन्य कार्य पूरे हुये है, जिनको आज लोकार्पण किया गया है। श्रम विभाग ने निर्माण स्थलों को चिन्हान्कित करते हुये उनका पंजीकरण किया है। इन्ही पंजीकृत मजदूरों को आज विभिन्न योजनाओं में लाभान्वित किया जाना है।
जिलाधिकारी, श्री दीपक अग्रवाल ने आभार अभिव्यक्ति की तथा संचालन डाॅ0 प्रदीप शर्मा ने किया। इस मौके पर जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष श्री राजेश यादव, नगर विधायक श्री युसुफ अंसारी, विधायक ठाकुरद्वारा श्री नबाबजान, गुन्नौर के श्री चरण सिंह, विधायक मनोज पारस (बिजनौर), श्री अनीसुर्रहमान, विधायक कांठ, सपा जिलाध्यक्ष सम्भल श्री फिरोज खान, सपा जिला अध्यक्ष, मुरादाबाद हाजी इकराम कुरैशी, पूर्व मेयर श्री एस0टी0 हसन, जिला प्रवक्ता तुंगीश यादव, जिला महासचिव संजीव यादव, वासु गुप्ता, रंजीत यादव, उपश्रमायुक्त वी0के0राय, डी0आई0जी0 श्री गुलाब सिंह, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री लव कुमार, एस0पी0 सिटी श्री प्रदीप गुप्ता, एस0पी0 देहात श्री प्रबल प्रताप सिंह, ए0डी0एम0 प्रशासन श्री महेन्द्र वर्मा, ए0डी0एम0 सिटी श्री प्रवीण मिश्र, सी0एम0ओ0 डाॅ0 संजीव यादव सहित विभिन्न जनप्रतिनिधिगण एवं गणमान्य नागरिक व अन्य सरकारी अधिकारी उपस्थित थे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

उत्तर प्रदेश समाजवादी महिला सभा की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी की बैठक आज पार्टी मुख्यालय, लखनऊ में प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती गीता सिंह की अध्यक्षता में हुई

Posted on 03 February 2015 by admin

उत्तर प्रदेश समाजवादी महिला सभा की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी की बैठक आज पार्टी मुख्यालय, लखनऊ में प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती गीता सिंह की अध्यक्षता में हुई जिसमें संगठन को सक्रिय एवं मजबूत बनाने, बूथ स्तर तक संगठन के विस्तार और समाजवादी सरकार की उपलब्धियों को वार्ड, ब्लाक और गांव स्तर तक पहुॅचाने का निर्णय लिया गया।
मुख्य अतिथि श्री नरेश उत्तम, एमएलसी एवं प्रदेश उपाध्यक्ष समाजवादी पार्टी ने अपने सम्बेाधन में कहा कि भाजपा दोमुंही पार्टी है। वह हमेशा भ्रम फैलाने वाली बातें करती है। उन्होने कहा कि भाजपा के नेता प्रदेश सरकार की आलोचना करते रहते हैं जबकि लोकसभा की स्पीकर श्रीमती सुमित्रा महाजन ने प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव को होनहार और सुयोग्य मुख्यमंत्री बताकर प्रशंसा की है। महिलाएं सच बोलती है। उन्होने श्री मुलायम सिंह यादव की भी प्रशंसा की है।
श्री नरेश उत्तम ने कहा कि अब देश की विपक्षी पार्टियों ने श्री मुलायम सिंह यादव को अपना नेता मान लिया है। ऐसे में हम सबकी जिम्मेदारी बहुत बढ़ जाती है। महिलाएं एकजुट हों तो भूचाल ला सकती हंै। उनके प्रयासों से अगली सरकार समाजवादी पार्टी की ही बनेगी।
प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती गीता सिंह ने कहा कि समाजवादी पार्टी एक विचारधारा है। मुख्यमंत्री जी के विकास एजेण्डा को लेकर हमें दुबारा बहुमत की समाजवादी सरकार बनाने के लिए अपना संगठन सशक्त बनाना होगा। बैठक में उपाध्यक्ष श्रीमती विद्या यादव महामंत्री श्रीमती शारदा सिंह कोषाध्यक्ष श्रीमती रचना कोरी सहित राजवती चैधरी, कृष्णा लोधी, इरशाद जहाॅ, माया बाल्मीकि, मधु चैधरी, गीता पाण्डेय, राधा सोमवंशी, उमा यादव, कुसुम व्यास, पुष्पा सिंह, मुन्नी बेगम राधा सिंह, शशी यादव, मनोरमा, रेखा उपाध्याय, विभा दुबे आदि ने भी अपने विचार व्यक्त किए।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

एक महिला दो परिवारो को जोड़ती है , महिला देश भक्त व देश द्रोही पैदा कर सकती है। महिलाये राष्ट्र के विकास में सहयाक है उक्त बाते राष्ट्रीय बालिका सप्ताह के समापन पर सरिता यादव ने कहा ।

Posted on 03 February 2015 by admin

एक महिला दो परिवारो को जोड़ती है , महिला देश भक्त व देश द्रोही पैदा कर सकती है। महिलाये राष्ट्र के विकास में सहयाक है उक्त बाते राष्ट्रीय बालिका सप्ताह के समापन पर सरिता यादव ने कहा ।
राष्ट्रीय बालिका सप्ताह के समापन पर प्रताप सेवा समिति के  द्वारा एम0 टी0 आई0 कार्यालय में एक कोष्ठी का आयोजन अक्षय परियोजना के जिला समन्वक  सौमित्र मिश्रा मुख्य अतिथि के उपस्थिति में किया गया । गोष्ठी में बोलते हुए श्रीमती  रजनी ने कहा कि  यदि महिलाये ंसुरक्षित है तभी समाज सुरक्षित होगा। महिलाओं को जागरूक होना आवश्यक है परिवार परामर्श केन्द्र की  परामर्शदात्री प्रियंका ने कहा कि लड़कियों के साथ प्रति दिन घटनायें हो रही है उन घटनाओं को हमें रोकना होगा। जब हम सजग होगे तभी सुरक्षित रहेगें। अतिथि सौमित्र मिश्राा ने कहा कि बालिकाओं को शिक्षित होना आवश्यक है शिक्षा के साथ ही ब्यवसायिक  शिक्षा होना चाहिये।  मिश्रा ने कहा कि यदि किसी  केा दो सप्ताह से लगातार खाॅसी आ रही हो  तो अपने बलगम की जाॅच कराये। एम0 टी0 आई0 के निदेशक  श्री सरवर रहमान ने कहा कि यदि को लड़की कम्प्यूटर का प्रशिक्षण लेना चाहे तो वह तीन माह का निःशुल्क प्रशिक्षण ले सकती है। संस्था आत्म निर्भर बनाने के लिये प्रशिक्षण देती है। संस्था सचिव विजय विद्रोही ने सभी का आभार प्रकट किया।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

संत रविदास जी की जयन्ती कल दिनांक 03.02.2015 को मध्यान्ह प्रदेश कंाग्रेस मुख्यालय में मनायी जायेगी।

Posted on 03 February 2015 by admin

संत रविदास जी की जयन्ती कल दिनांक 03.02.2015 को मध्यान्ह प्रदेश कंाग्रेस मुख्यालय में मनायी जायेगी। इस मौके पर तमाम वरिष्ठ नेतागण एवं कार्यकर्ता मौजूद रहेंगे।
आपसे सादर अनुरोध है कि उपरोक्त जयंती कार्यक्रम के कवरेज हेतु आप अपने समाचार-पत्र/विभाग की ओर से अपना सम्मानित छायाकार/कैमराटीम भेजने की कृपा करें।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

Advertise Here

Advertise Here

 

February 2015
M T W T F S S
« Jan   Mar »
 1
2345678
9101112131415
16171819202122
232425262728  
-->









 Type in