Categorized | लखनऊ.

श्री शिवपाल सिंह यादव नें आज मुरादाबाद में 3,000 साइकिल का किया वितरण

Posted on 03 February 2015 by admin

उत्तर प्रदेश श्रम विभाग के तत्वाधान में तथा उत्तर प्रदेश भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार बोर्ड के अन्तर्गत डी0पी0एस0, मुरादाबाद में आयोजित एक भव्य सामारोह में उत्तर प्रदेश के लोक निर्माण मंत्री श्री शिवपाल यादव ने 3,000 साईकिल वितरित की तथा 846 अन्य विभिन्न लाभार्थियों को लाभान्वित करने के साथ-साथ 38.94 करोड़ के 16 कार्याें का लोकार्पण किया।
उत्तर प्रदेश में भवन एवं अन्य सनिर्माण कार्याें में मजदूरों की दयनीय कार्य दशाओं एवं कमजोर आर्थिक समस्या को दूर करने के लिये प्रदेश सरकार द्वारा चलायी गई 10 योजनाओं का लाभ आज मजदूरों को दिया गया। कैबिनेट मंत्री श्री शिवपाल यादव ने आज शिशु हित लाभ योजना तथा मातृत्व हित लाभ येाजना, दुर्घटना सहायता योजना, मृत्यु एवं अन्त्येष्ठि सहायता, विवाह अनुदान योजना, बालिका मदद योजना, अक्षमता योजना, आवास सहायता योजना, सौर ऊर्जा सहायता योजना तथा साईकिल सहायता योजना के विभिन्न लाभार्थियों को 122.80 लाख रूपये की सहायता दी। दुर्घटना सहायता योजना में 02 श्रमिकों के परिवारों को 10.30 लाख, मृत्यु एवं अन्त्येष्ठि सहायता योजना में 10 लाभार्थियों को 11.50 लाख रूपये साईकिल सहायता में 3013 मजदूरों को 90.93 लाख रूपये की साईकिलों तथा शिशु एवं मातृत्व हितलाभ योजना के 76 लाभार्थियों को 6.12 लाख रूपये तथा मेधावी छात्र पुरूस्कार योजना के 149 श्रमिकों को 4.49 लाख रूपये की आर्थिक सहायता दी। इसके अलावा कैबिनेट मंत्री ने 67 लोगों को सौर ऊर्जा व 500 लाभार्थियों को समाजवादी पेंशन योजना का स्वीकृति पत्र भी दिया। पेंशन खातों में पहुंच गई है।
इस मौके पर विशाल पण्डाल में उपस्थित श्रमिकों, जन प्रतिनिधियों व गणमान्य नागरिकों को सम्बोधित करते हुये कैबिनेट मंत्री लोक निर्माण, सिचाई, राजस्व, सहकारिता, बाढ़ नियन्त्रण, भूमि विकास एवं जल संसाधन तथा परती भूमि विकास विभाग श्री शिवपाल यादव ने कहा कि उनकी सरकार ने घोषणा पत्र में जो वादे किये थे वह पूरे किये है। समाजवादी की सरकार कार्य में विश्वास रखती है। उन्होनें कहा कि केन्द्र सरकार ने कालाधन वापस लाने की बात कही थी, नतीजा शून्य है। केन्द्र सरकार केवल पूंजीपतियों को फायदा पहॅचाने का कार्य कर रही है और अभी तक किसी भी वर्ग के लिये कोई भी योजना नहीं बनाई है, जबकि उत्तर प्रदेश की सरकार ने हर वर्ग के लोगों के लिये योजनायें बनाई है, उन्हें लागू किया है और जिसका फायदा सीधे आम जनता को मिला है।
श्री यादव ने घोषणा की है कि उनकी सरकार विकास करती है और शीघ्र ही लोको शेड पुल, मुरादाबाद के चैड़ीकरण का शिलान्यास भी करेंगे। लोकोशेड पुल चैड़ा होगा, जाम नहीं लगेगा और मुरादाबाद की जनता को सीधा लाभ मिलेगा। उन्हांेने कहा कि गुजरात हो या अन्य कोई प्रान्त उत्तर प्रदेश की तुलना किसी से नहीं की जा सकती। यहाॅ की जनता मेहनती है। यहाॅ की जलवायु और जमीन अच्छी है। उन्होंने कहा कि बुन्देलखंड तो क्या पूरे उत्तर प्रदेश में आने वाले 02 वर्षों में पानी की समस्या कही नहीं रहेगी। गंगा-यमुना का जल तो मिलता ही है पर्याप्त बारिस का पानी भी हमारे काम आता है। उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री विदेश में घूमकर पूंजीपतियों के लिये काम कर रहे है। इन सबसे आम जनता का भला नहीं होने वाला। प्रदेश सरकार जनता की सरकार है और गरीबों, मजदूरों को पूरी तरीके से स्वावलम्बी और आर्थिक रूप से मजबूत बनाने के लिये कार्य कर रही है।
उत्तर प्रदेश के श्रम एवं सेवायोजन मंत्री श्री शाहिद मंजूर ने कहा कि प्रदेश सरकार मजदूरों को सौर ऊर्जा में इतना संशोधन और करेगी कि वे उस सौर उर्जा से अपने घर में प्रकाश के अलावा एक पंखा भी चला सके। उन्होनें कहा कि प्रदेश सरकार मजदूरों को 10 रूपये में दोपहर का भोजन भी मुहैया करायेगी, जिस किसी स्थल पर भी मजदूर काम कर रहे हांेगे वहाॅ पर श्रम विभाग मात्र 10 रूपये में उन्हें दोपहर का खाना उपलब्ध करायेगा। उन्होंने कहा कि मजदूरों की योजनाओं का भी प्रचार-प्रसार वृहद स्तर पर किया जाये ताकि इसका लाभ सभी मजदूर ले सकंे। उन्होंने कहा कि किसान दुर्घटना बीमा योजना की तहत मजदूर दुर्घटना बीमा योजना भी प्रारम्भ की गई है, जिसमंे पंजीकृत मजदूर की दुर्घटना मंे मृत्यु पर 5 लाख रूपये की धनराशि परिवार को मिलती है।
मत्स्य पालन एवं सार्वजनिक उद्यम मंत्री श्री इकबाल महमूद ने कहा कि मजदूरों के लिये यह योजना हिन्दुस्तान की पहली योजना है, जो श्रमिकों के लिये बनाई गई है और ऐसी योजना केवल समाजवादी पार्टी ही बना सकती है। उन्होेेंने कहा कि इस योजना का प्रचार-प्रसार कराया जाये ताकि छोटी सी छोटी जगह पर रहने वाल मजदूर भी इसका लाभ उठा सके।
आयुक्त, मुरादाबाद मंडल, मुरादाबाद श्री सुधीर गर्ग ने अतिथियों का स्वागत किया और योजनाओं की सक्षिप्त जानकारी देते हुये कहा कि लोक निर्माण विभाग के 10, माध्यमिक शिक्षा विभाग के 4 तथा 2 अन्य कार्य पूरे हुये है, जिनको आज लोकार्पण किया गया है। श्रम विभाग ने निर्माण स्थलों को चिन्हान्कित करते हुये उनका पंजीकरण किया है। इन्ही पंजीकृत मजदूरों को आज विभिन्न योजनाओं में लाभान्वित किया जाना है।
जिलाधिकारी, श्री दीपक अग्रवाल ने आभार अभिव्यक्ति की तथा संचालन डाॅ0 प्रदीप शर्मा ने किया। इस मौके पर जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष श्री राजेश यादव, नगर विधायक श्री युसुफ अंसारी, विधायक ठाकुरद्वारा श्री नबाबजान, गुन्नौर के श्री चरण सिंह, विधायक मनोज पारस (बिजनौर), श्री अनीसुर्रहमान, विधायक कांठ, सपा जिलाध्यक्ष सम्भल श्री फिरोज खान, सपा जिला अध्यक्ष, मुरादाबाद हाजी इकराम कुरैशी, पूर्व मेयर श्री एस0टी0 हसन, जिला प्रवक्ता तुंगीश यादव, जिला महासचिव संजीव यादव, वासु गुप्ता, रंजीत यादव, उपश्रमायुक्त वी0के0राय, डी0आई0जी0 श्री गुलाब सिंह, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री लव कुमार, एस0पी0 सिटी श्री प्रदीप गुप्ता, एस0पी0 देहात श्री प्रबल प्रताप सिंह, ए0डी0एम0 प्रशासन श्री महेन्द्र वर्मा, ए0डी0एम0 सिटी श्री प्रवीण मिश्र, सी0एम0ओ0 डाॅ0 संजीव यादव सहित विभिन्न जनप्रतिनिधिगण एवं गणमान्य नागरिक व अन्य सरकारी अधिकारी उपस्थित थे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.

Advertise Here

Advertise Here

 

May 2024
M T W T F S S
« Sep    
 12345
6789101112
13141516171819
20212223242526
2728293031  
-->









 Type in