एक महिला दो परिवारो को जोड़ती है , महिला देश भक्त व देश द्रोही पैदा कर सकती है। महिलाये राष्ट्र के विकास में सहयाक है उक्त बाते राष्ट्रीय बालिका सप्ताह के समापन पर सरिता यादव ने कहा ।
राष्ट्रीय बालिका सप्ताह के समापन पर प्रताप सेवा समिति के द्वारा एम0 टी0 आई0 कार्यालय में एक कोष्ठी का आयोजन अक्षय परियोजना के जिला समन्वक सौमित्र मिश्रा मुख्य अतिथि के उपस्थिति में किया गया । गोष्ठी में बोलते हुए श्रीमती रजनी ने कहा कि यदि महिलाये ंसुरक्षित है तभी समाज सुरक्षित होगा। महिलाओं को जागरूक होना आवश्यक है परिवार परामर्श केन्द्र की परामर्शदात्री प्रियंका ने कहा कि लड़कियों के साथ प्रति दिन घटनायें हो रही है उन घटनाओं को हमें रोकना होगा। जब हम सजग होगे तभी सुरक्षित रहेगें। अतिथि सौमित्र मिश्राा ने कहा कि बालिकाओं को शिक्षित होना आवश्यक है शिक्षा के साथ ही ब्यवसायिक शिक्षा होना चाहिये। मिश्रा ने कहा कि यदि किसी केा दो सप्ताह से लगातार खाॅसी आ रही हो तो अपने बलगम की जाॅच कराये। एम0 टी0 आई0 के निदेशक श्री सरवर रहमान ने कहा कि यदि को लड़की कम्प्यूटर का प्रशिक्षण लेना चाहे तो वह तीन माह का निःशुल्क प्रशिक्षण ले सकती है। संस्था आत्म निर्भर बनाने के लिये प्रशिक्षण देती है। संस्था सचिव विजय विद्रोही ने सभी का आभार प्रकट किया।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com