Categorized | लखनऊ.

श्री शिवपाल सिंह यादव नें मुरादाबाद जिला योजना के लिए 241.55 करोड़ की धनराशि को स्वीकृति प्रदान किया

Posted on 03 February 2015 by admin

उत्तर प्रदेश के लोक निर्माण, सिंचाई, सहकारिता एवं राजस्व मंत्री श्री शिवपाल सिंह यादव ने आज मुरादाबाद सर्किट हाउस में आयोजित एक बैठक में वर्ष 2015-16 हेतु मुरादाबाद की जिला योजना 241.55 करोड़ रूपये की स्वीकृत की है। बैठक मंे सांसद, विधायक, जिला योजना के सदस्य व जिला पंचायत के सदस्य भी उपस्थित थे।
श्री शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि सरकार मुरादाबाद में बाढ़ और सूखे से हुये नुकसान की भरपाई करने के साथ-साथ जिला पंचायत सदस्यों को पांच-पांच हैण्डपम्प भी अपने क्षेत्र में लगाने के लिये अधिकार देगी। उन्होंने कहा कि मुरादाबाद के विकास के साथ-साथ पर्यटन के क्षेत्र मंे भी कार्य किया जायेगा और खबरिया भूड़ के पर्यटन स्थल को भी ठीक किया जायेगा। इसके अलावा कुन्दरकी व मुरादाबाद शहर मंे जो स्वास्थ्य केन्द्र बनने है उनको भी इस योजना में स्थान दिया जायेगा।
कृषि विभाग में 16 लाख रूपये का परिव्यय स्वीकृत किया गया है, जिसमंे प्रामाणित बीज उत्पादन वितरण व प्रदर्शन के साथ-साथ कृषि रक्षा रसायन व यंत्र के वितरण व उपकरणों पर 50 प्रतिशत का अनुदान भी शामिल है। गन्ना विभाग ने 406.82 लाख का परिव्यय प्रस्तावित किया गया, जिसमें पेडी प्रबन्धन, बीज एवं भूमि उपचार शामिल है तथा 369.03 लाख रूपये की लागत से 7 कि0मी0 सड़के भी ग्रामीण क्षेत्रों में बनाई जायेंगी। लघु एवं सीमान्त कृषकों की सहायता के लिये 89.20 लाख रूपये से सीमान्त कृषकों की उत्पादकता बढ़ाने के लिये 900 निःशुल्क बोरिंग कराये जायेंगे। पशुपालन विभाग में 29.43 लाख रूपये के व्यय से गाय-भैसांे के कृत्रिम गर्भाधान की सुविधा से 118 हजार गाय-भैसों को लाभान्वित किया जायेगा। मत्स्य विभाग मंे 6.02 लाख रूपये का परिव्यय स्वीकृत किया गया है, जिससे तालाबों का सुधार तथा मछुआरों को समूह दुर्घटना बीमा योजना की प्रीमियम का लाभ दिया जायेगा।
मुरादाबाद मंे दुग्ध विकास योजना मंे 403.75 लाख रूपये से 100 दुग्ध समितियों को लाभान्वित किया जायेगा तथा तकनीकी निवेश योजना मेें 18.80 लाख रूपये की लागत से 400 समितियों को भी लाभ दिया जायेगा। इसके अलावा 63 लाख रूपये 63 आॅटोमेेटिक मिल्क कलेक्शन युनिट भी बनाये जायेेंगे। वन विभाग में 75 लाख रूपये का परिव्यय स्वीकृत है, जिससे 60 हैक्टेयर क्षेत्र में वृक्षारोपण 31 है0 भूमि में मृदा कार्य कराये जायेंगे। सहकारिता विभाग में 50 हजार रूपये से अनुसूचित जाति के 100 व्यक्तियों को लाभ दिया जायेगा। राष्ट्रीय ग्रामीण अजीविका अभियान में 275.89 लाख रूपये का परिव्यय स्वीकृत किया गया है, जिससे 120 स्वयं सहायता समूहों को लाभान्वित किया जायेगा। मनरेगा में राज्यांश के रूप में 5111.98 लाख रूपये की मदद से 19.85 लाख मानव दिवस का रोजगार सृजन किया जायेगा। इसके अलावा पंचायती राज विभाग हेतु 1154.48 लाख का परिव्यय स्वीकृत है। इस योजना में 26 लोहिया ग्रामों में सी0सी0 रोड/केसीड्रेन के साथ-साथ दूसरी योजना में 16 बहुउद्देशीय पंचायत भवन निर्मित होगें।
निजी लघु सिंचाई में 197.88 लाख रूपये से 36 गहरे नलकूपों पर अनुदान 60 मध्यम नलकूपों का निर्माण व 2 ग्राउण्ड वाॅटर रिर्चाजिंग/चैकडैम निर्मित होगें। नेडा के अन्तर्गत 168.09 लाख रूपये की लागत से 1075 सोलर लाइटे विभिन्न ग्रामों में लगाई जायेंगी। खादी एवं ग्रामोद्योग योजना में 2 लाख रूपये की मदद से 26 उद्यमियों को ब्याज उपादान उपलब्ध कराया जायेगा। सड़क एवं पुल के लिये 2750.00 लाख रूपये स्वीकृत किये गये है, जिससे 55 कि0मी0 सड़के बनेगी। विज्ञान एवं प्रोद्योगिकी हेतु 5 लाख रूपये, प्राथमिक शिक्षा के लिये 44.62 लाख रूपये तथा प्राविधिक शिक्षा के लिये 145.35 लाख रूपये स्वीकृत किये गये है तथा माध्यमिक शिक्षा हेतु 908.72 लाख रूपया स्वीकृत किया गया है। पर्यटन की सम्भावनाओं को देखते हुये मासूम अली की ज्यारत चटकाली, ब्लाॅक बिलारी, खबरियाॅ भूड़, पैगातपुर झील का पर्यटन तथा हिरन पार्क आदि के लिये 90 लाख रूपये रखा गया है। इसके अलावा युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल हेतु 5 लाख रूपये चिकित्सा एवं जन स्वास्थ्य के लिये 620.01 लाख रूपये, होम्योपैथिक चिकित्सा के लिये 38.94 लाख रूपये, आयुर्वेदिक/युनानी चिकित्सा हेतु 34.45 लाख रूपये स्वीकृत किये गये हंै।
इसके अलावा जिला योजना 2015-16 में ग्रामीण पेय जल हेतु 1726.40 लाख रूपये से 400 नये हैण्ड पम्प, 19 ओवर हैड टैंक का निर्माण, 12 टूयबेल की स्थापना तथा 33 कि0मी0 की लम्बाई में पाइप लाइन विछाई जायेगी और ग्रामीण स्वच्छता हेतु 5068.68 लाख रूपये से 42,239 स्वच्छ शौचालयों का निर्माण कराया जायेगा। नगरीय पेय जल योजना में 99.42 लाख रूपये से 120 नये हैण्ड पम्प लगेंगे तथा 140 खराब हैण्ड पम्प रिबोर किये जायेंगे। ग्रामीण आवास में राज्यांश के रूप में 1117.27 लाख से 1596 इन्द्रा आवास बनाये जायेंगे। पिछड़ी जाति कल्याण के लिये 430.97 लाख रूपये की योजनायें स्वीकृत की गई है, जिनसे छात्रवृति, गरीब पुत्रियों की शादी व इलाज आदि कराया जायेगा। अल्पसंख्यक कल्याण हेतु 302.14 लाख, समाज कल्याण हेतु 154.76 लाख रूपये, सेवायोजन विभाग हेतु 0.88 लाख रूपये शिल्पकार प्रशिक्षण हेतु 30 लाख रूपये, समाज कल्याण हेतु 1574.20 लाख, विकलांग कल्याण हेतु 9 लाख तथा महिला कल्याण हेतु 729.83 लाख रूपये स्वीकृत किया गया है। महिला कल्याण में 20,273 निराश्रित महिलाओं को लाभान्वित किया जायेगा।
बैठक में जिला पंचायत सदस्यों ने पाॅच-पाॅच हैण्ड पम्प देने की मांग रखी थी, जिसे स्वीकृत कर लिया गया। कैबिनेट मंत्री श्री शिवपाल यादव ने कहा कि मुरादाबाद ने विकास कार्याें के लिये धन की कमी आड़े नहीं आयेगी। बैठक का संचालन जिलाधिकारी श्री दीपक अग्रवाल ने किया और आभार अभिव्यक्ति भी की। उन्होनें आश्वासन भी दिया कि मंत्री जी के कुशल निर्देशन मंे सभी कार्य बेहतर और प्रभावी ढंग से किये जायेगे। इस अवसर पर मंत्री जी को एक स्मृति चिन्ह भी भेंट किया गया।
इस मौके पर श्रम एवं सेवायोजन मंत्री शाहिद मंजूर, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती मंजू देवी चैधरी, विधायक बिलारी मौ0 इरफान एडवोेकेट, विधायक कुन्दरकी हाजी रिजवान, विधायक ठाकुरद्वारा श्री नबाबजान खाॅ, विधायक कांठ श्री अनीसुर्रहमान, विधायक नगर हाजी युसुफ अंसारी, विधायक देहात शमीउलहक सांसद मुरादाबाद श्री सर्वेश कुमार सिंह, एम0एल0सी0 डाॅ0 जयपाल सिंह व्यस्त और सपा जिलाध्यक्ष हाजी इकराम कुरैशी, प्रतिनिधि सांसद वीर सिंह, जिला योजना समिति सम्मानित सदस्यगण, जिला पंचायत के सदस्यगण, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री लव कुुमार, मुख्य विकास अधिकारी श्री फैसल आफताफ, मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ0 संजीव यादव, मुख्य अभियन्ता नगर निमम श्री रमेश चन्द सहित सभी जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.

Advertise Here

Advertise Here

 

May 2024
M T W T F S S
« Sep    
 12345
6789101112
13141516171819
20212223242526
2728293031  
-->









 Type in