Archive | January 6th, 2015

बच्चे व पति को छोड़कर प्रेमी के साथ भागी महिला

Posted on 06 January 2015 by admin

अगर प्रेम हो ही जाय तो बच्चे और उम्र कोई बाधा नहीं बन सकता है। ऐसा ही एक मामला जयसिंहपुर कोतलवाली के ग्राम पंचायत अलावलपुर में देखने को मिला। जहां की रहने वाली एक महिला ने अपने पाॅच वर्षीय पुत्र एवं पति को छोड़कर प्रेमी के साथ फरार हो गयी।
मामला जयसिंहपुर कोतवाली के ग्राम पंचायत अलावलपुर का है। जितेन्द्र कुमार पुत्र दानबहादुर ने कोतवाली में प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाया है कि मोतिगरपुर थाना अन्तर्गत ग्राम कनाईत के रहने वाले एक व्यक्ति से प्रेम प्रसंग चल रहा था। पति द्वारा मना करने पर आये दिन झगड़ा लड़ाई करती रहती थी और उस महिला का प्रेमी पति के ऊपर भारी पड़ गया और सात दिसम्बर 2014 को सुबह लगभग छ बजे अपने पाॅच वर्षीय बच्चे को छोड़कर कर्नाइत निवासी रमेश के साथ अपना घर बसा लिया। जिसकी प्रथम सूचना रिपोर्ट के लिए पति जितेन्द्र द्वारा कोतवाली में प्रार्थना पत्र दे दिया गया है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

जिला बदर अपराधी गिरफ्तार

Posted on 06 January 2015 by admin

देवेश कुमार सिंह व0उ0नि0 मय हमराही कर्म0गण के कस्बा कादीपुर क्षेत्र देखभाल में थे कि जरिये मुखबिर सूचना मिली कि जिला बदर अभियुक्त कृष्णकुमार शुक्ल पुत्र राममूरत शुक्ल नि0 पलिया गोलपुर थाना कादीपुर सुलतानपुर जो अपने ससुराल सिपाह में मौजूद है तथा जिला बदर चल रहा है को ससुराल ग्राम पलिया गोलपुर में जाकर गिरफ्तार किया गया । उक्त अपराधी अपर जिला मजिस्ट्रेट(वि0/रा0)सुलतानपुर के न्यायालय से दिनांक-11.09.14 को जिला बदर किया गया था । अपराधी द्वारा जिला बदर के शर्तों का उल्लंघन के आधार पर मु0अ0सं0-05/15 धारा-3/10 गुण्डा अधि0 का अभियोग पंजीकृत कर दिनांक-05.01.15 को जेल भेजा गया ।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

पुलिस द्वारा षातिर हिस्ट्रीश्षीटर गिरफ्तार

Posted on 06 January 2015 by admin

उ0नि0 राघुवेन्द्र प्रताप यादव, कान्स0भरत सिंह, कान्स0सुरेन्द्र बहादुर सिंह थाना कादीपुर मय हमराही फोर्स के देख-भाल क्षेत्र व वांछित अभियुक्त की तलाश में थे, वापस थाने आते समय मुडि़ला मोड़ पर मालापुर जगदीशपुर डबल नहर की पुलिया के पास पहुंचे तो एक व्यक्ति ग्राम मालापुर की ओर से पक्की नहर पटरी पर मोटर साइकिल से आता दिखई दिया, जो कादीपुर मुडला मोड पर पहुचते ही पुलिस टीम को देखकर मोटर साइकिल मोड कर पीछे भागना चाहा। संदेह होने पर पुलिस टीम ने आपसी सहयोग से नहर पटरी पर बने प्रवेश द्वार के पास मोटर साइकिल सहित पकड लिया, नाम पता पूछने पर अपना नाम राम करन पाल पुत्र राम किशोर पाल नि0ग्राम लोहरा थाना कादीपुर जनपद सुलतानपुर बताया। तलाशी लेने पर उसके कब्जे से 32 बोर का एक पिस्टल मय मैग्जीन 04अदद जिन्दा कारतूस बरामद हुआ, जिस पर यू0एस0ए0 आटो पिस्टल अंकित है, अभियुक्त के कब्जे से बरामद मोटर साइकिल यू0पी0-32 डीवी-4433 में टगें हुए झोले में 02 किलोग्राम अवैध गाॅजा बरामद हुआ। अभियुक्त से पूछ-तांछ करने पर उसके द्वारा जुर्म स्वीकार करते हुए बताया गया कि यह गाॅजा बेंचने हेतु ले जा रहा था। यह शातिर अपराधी थाना कादीपुर का हिस्ट्रीशीटर अपराधी है जिसका एच0एस0नं0-22ए है।
तहरीर के आधार पर थाना कादीपुर में बरामद पिस्टल व 04 अदद जिन्दा  कारतूस 32 बोर व 02 किलोग्राम अवैध गाॅजा बरामदी पर क्रमशः धारा 3/25 अमर््स एक्ट व  8/10एन0डी0पी0एस0 एक्ट का अभियोग पंजीकृत किया गया है तथा मोटर साइकिल का कोई कागजात न दिखा पाने पर 207 एम0बी0 एक्ट में सीज कर थाना पर दाखिल किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त को आज दिनांक-05.01.2014 को जेल भेजा गया।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

मुख्य सचिव द्वारा आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे के कार्यों की समीक्षा

Posted on 06 January 2015 by admin

उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव श्री आलोक रंजन ने आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे  के कार्यों की प्रगति पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि आवश्यकतानुसार और अधिक जमीन का अधिग्रहण की कार्यवाही इसी माह प्राथमिकता से सुनिश्चित कराई जाय ताकि कार्य की प्रगति में किसी प्रकार का व्यवधान न आने पाये। उन्होंने सम्बन्धित जिलाधिकारियों को निर्देश दिए कि जिला स्तर पर गठित टास्कफोर्स की बैठक प्रत्येक सप्ताह सम्बन्धित विकासकर्ता के साथ आयोजित कर कार्यों की समीक्षा कर आने वाली समस्याओं का निराकरण स्थानीय स्तर पर तत्काल कराया जाय।
मुख्य सचिव आज सचिवालय स्थित अपने कार्यालय कक्ष के सभागार में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे के कार्यों की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने कहा कि कार्यों की प्रगति की निगरानी हेतु एवं समस्याओं के समाधान हेतु भौतिक सर्वे नियमित रूप से कराया जाय। उन्होंने कहा कि आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे के कार्यों में और अधिक गति देने हेतु लोक निर्माण विभाग 03 अधिशासी अभियन्ताओं के अतिरिक्त मांग के अनुसार सहायक एवं अवर अभियन्ता प्रतिनियुक्ति के आधार पर तत्काल तैनात कराना सुनिश्चित करें ताकि यूपीडा द्वारा गठित पांचों डिवीजनों में पर्याप्त अभियन्ताओं की तैनाती सुनिश्चित हो सके।
श्री रंजन ने बताया कि एक्सप्रेस वे परियोजना के लिए वांछित बालू तथा मिट्टी के लिए एकमुश्त रायल्टी का भुगतान किये जाने की व्यवस्था लागू करने हेतु सम्बन्धित अधिकारियों को भूतत्व एवं खनिकर्म विभाग द्वारा निर्देश निर्गत कर दिये गए हैं। उन्होंने कहा कि आगरा से लखनऊ प्रवेश नियन्त्रित एक्सपे्रस वे (ग्रीन फील्ड) के कार्य को सुचारू रूप से संचालित करने हेतु सम्बन्धित जिलाधिकारी अपने जनपद के अपर जिलाधिकारी प्रश्नगत योजना में प्रयोग होने वाले मिट्टी व गिट्टी की रायल्टी एकबार में जमा करने के लिए अपेक्षित कार्यवाही प्राथमिकता के आधार पर सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि यूपीडा परियेाजना से आच्छादित जिलों के अपर जिलाधिकारियों (वित्त एवं राजस्व) के नाम व सम्पर्क मोबाइल नम्बर परियेाजना के पांचों निर्माणकर्ताओं को प्राथमिकता से उपलब्ध करा दें।
बैठक में प्रमुख सचिव यूपीडा श्री नवनीत सहगल सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित थे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

केन्द्र, राज्य कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति, उत्तर प्रदेश कैम्प कार्यालयः मण्डलीय यूनियन भवन ;एन.आर.एम.यू.द्ध, निकट मुख्य आरक्षण केन्द्र, चारबाग, लखनऊ

Posted on 06 January 2015 by admin

नेशनल ज्वान्इट काउन्सिल आफ एक्शन आॅफ सेन्ट्रल एण्ड स्टेट गर्वनमेंट इम्पलाइज आर्गेनाइजेशन के तत्वाधान में गठित केन्द्र, राज्य कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति,  उत्तर प्रदेश के पदाधिकारियों की एक संयुक्त प्रेस वार्ता एन.आर.एम.यू के मण्डलीय यूनियन भवन, चारबाग, लखनऊ में हुई। इस प्रेस वार्ता में संयुक्त संघर्ष समिति के संयोजक एवं एन.आर.एम.यू. के सहायक महामंत्री कामरेड आर.के.पाण्डेय, उत्तर प्रदेश राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के अध्यक्ष कामरेड हरि किशोर तिवारी, महामंत्री, कामरेड शिव बरन सिंह यादव, केन्द्रीय कर्मचारी समन्वय समिति के कामरेड वीरेन्द्र तिवारी, कामरेड जे.पी.सिंह, यू.आर.एम.यू. के मण्डल मंत्री कामरेड आर.बी.सिन्हा आदि उपस्थित थे।
केन्द्र, राज्य कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति के प्रान्तीय संयोजक कामरेड आर.के.पाण्डेय ने बताया कि विगत 11 दिसम्बर, 2014 को नई दिल्ली में देश के जे.सी.एम. से जुड़े सभी केन्द्रीय श्रम संघों के शीर्ष पदाधिकारी शामिल थे ने सरकारी कर्मचारियों की लम्बे समय लम्बित प्रमुख समस्याओं के प्रति केन्द्र एवं राज्य सरकारों की उदासीनता के चलते चिन्ता व्यक्त की व सर्वसम्मत से यह निर्णय लिया कि एक राष्ट्रीय संयुक्त संघर्ष समिति गठित कर केन्द्र एवं राज्य सरकार कर्मचारियों की प्रमुख समस्याओं के हल हेतु एक जनान्दोलन की रणनीति तैयार की जाये। इस निर्णय के अनुसार जनवरी माह में सभी प्रान्तों में जन-जागरण कार्यक्रम, राज्य स्तरीय सम्मेलन, फरवरी-मार्च  माह में जिला स्तरीय सघन जन-जागरण कार्यक्रम व जिला/ तहसील मुख्यालयों पर प्रदर्शन एवं माह अप्रैल, 2015 में संसद भवन पर राष्ट्रीय स्तर का विशाल प्रदर्शन आयोजित किया जायेगा।
कामरेड पाण्डेय ने आगे बताया कि केन्द्र सरकार द्वारा सातवें केन्द्रीय वेतन आयोग के गठन की घोषणा उपरान्त 100 प्रतिशत मंहगाई भत्ते का वेतन में विलय, अन्तरिम राहत की घोषणा व वेतन आयोग की सिफारिशों को दिनाँक 01.01.2014 से लागू किये जाने जैसे विषयों पर चुप्पी, नई पेंशन स्कीम के माध्यम से दिनाँक 01.01.2004 उपरान्त नियुक्त सरकारी कर्मचारियों को पेंशन रूपी सामाजिक सुरक्षा कवच से वंचित किया जाना, लगभग सभी सरकारी विभागों/ निगमों में आउटसोर्सिंग/ निजीकरण की सरकारों की नीति के विरू( अब आर-पार की लड़ाई का संकल्प कर्मचारियों ने ले लिया है व उत्तर प्रदेश में केन्द्र व राज्य सरकार के कर्मचारी इस संघर्ष में निर्णायक भूमिका निभाने हेतु तैयारी हेतु एकजुट हो चुके हैं। प्रेस प्रतिनिधियों से वार्ता के दौरान कामरेड पाण्डेय ने यह बताते हुये आश्चर्य व्यक्त किया कि उत्तर प्रदेश राज्य सरकार के अधीन कार्यरत अनेक निगमों के सैकड़ों कर्मचारी आज भी चतुर्थ एवं पंचम वेतन आयोग की सिफारिशों के अनुसार वेतन प्राप्त करने को मजबूर हैं। उन्होंने सरकारी विभागों एवं निगमों में नियमित प्रकृति के कार्यें की आउटसोर्सिंग को अविलम्ब समाप्त किये जाने की माँग की। कामरेड पाण्डेय ने बताया कि राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद से शिव बरन सिंह यादव, राज्य कर्मचारी महासंघ से कमलेश मिश्रा, सतीश पाण्डेय, उत्तर प्रदेश डिप्लोमा इंजीनियर्स महासंघ से ओ.पी.राय, उत्तर चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी महासंघ से रामराज दुबे, राजकीय वाहन चालक महासंघ से प्रमोद कुमार नेगी व निगम कर्मचारी महासंघ से एस.ए.एच.जैदी को सह संयोजक चुना गया है। उन्होंने यह भी बताया कि केन्द्रीय श्रम संघों के विभिन्न घटकों का प्रतिनिधित्व कर रहे कन्फेडरेशन से जे.पी.सिंह, नेशलन फेडरेशन आॅफ पोस्टल  इम्प्लाइज से वीरेन्द्र तिवारी, ए.आई.आर.एफ. से डी.एन.चैबे, एन.एफ.आई.आर. से आर.बी.सिन्हा एफ.एन.पी.ओ. से आर.के.त्रिपाठी को भी संयुक्त संघर्ष समिति का सह संयोजक चुना गया है।
इसी अवसर पर कामरेड हरि किशोर तिवारी ने बताया कि उत्तर प्रदेश औषधि निर्माण एवं वितरण निगम के सैकड़ों कर्मचारी विगत लगभग 36 महीनों से वेतन भुगतान से भी वंचित हैं। उन्होंने उत्तर प्रदेश सरकार के लगभग सभी विभागों में कर्मचारियों के स्वीकृत पदों के विरू( बड़ी तादाद में रिक्त पदों विशेषकर ग्रुप-डी पदों को न भरे जाने पर आक्रोश व्यक्त किया। प्रेस प्रतिनिधियों को सम्बोधित करते हुए केन्द्रीय कर्मचारी समन्वय समिति के कामरेड वीरेन्द्र तिवारी ने रेल, रक्षा व डाक आदि सेवाओं में विदेशी विनिवेश व पी.पी.पी. की सरकारी नीति की तीव्र भत्र्सना की। यू.आर.एम.यू. के मण्डल मंत्री व प्रान्तीय सह संयोजक कामरेड आर.बी.सिन्हा ने सभी केन्द्र व राज्य सरकार एवं निगमों के कर्मचारियों हेतु उनके कैरियर न्यूनतम पाँच पदोन्नति अवसर व बोनस पर लागू सीलिंग को समाप्त किये जाने की पुरजोर माँग की। कामरेड शिव बरन सिंह यादव, प्रान्तीय सह संयोजक व महामंत्री, राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद ने बताया कि राज्य सरकारें श्रम कानूनों में बदलाव के नाम पर  कार्पोरेट घरानों को लाभ पहुँचाना चाहती हैं। उन्होंने मौजूदा आकस्मिक, दैनिक वेतन भोगी व अप्रेन्टिस कर्मचारियों को नियमित किये जाने पर जोर दिया।
प्रेस वार्ता के अन्त में संयोजक कामरेड पाण्डेय ने यह भी बताया कि उत्तर प्रदेश राज्य एवं केन्द्र सरकार के कर्मचारियों की संयुक्त संघर्ष समिति दिनाँक 17 जनवरी, 2015 को राज्य भवन, लखनऊ समीप स्थित विशेश्वरैया हाल में प्रातः 11 बजे से प्रान्तीय सम्मेलन का आयोजन कर रही है। इससे पूर्व दिनाँक 06 जनवरी, 2015 को इन्दिरा/ जवाहर भवन, एवं  13 जनवरी, 2015 लखनऊ में को लोको-वर्कशाप, चारबाग पर केन्द्र व राज्य सरकार कर्मचारियों की विशाल सभा का आयोजन किया जायेगा।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

शराब एसोसिएशन ने बांटा गरीबों को कम्बल- प्रशासनिक अधिकारी एवं जिला आबकारी अधिकारी ने किया शुभारम्भ-

Posted on 06 January 2015 by admin

लखनऊ शराब एसोसिएशन के पदाधिकारियो ने सोमवार को स्थानीय हनुमान सेतु पर कैम्प लगाकर गरीब, बेसहारा, लोगों को गर्म कम्बल वितरित किया। कम्बल वितरण कार्यक्रम में जिले के प्रशासनिक अधिकारी, औद्योगिक विकास सचिव ओ0पी0 पाठक, जिला आबकारी अधिकारी लाल बहादुर यादव तथा आबकारी विभाग के निरीक्षक ए0एन0 त्रिपाठी वाणी विनायक एस0एन0 सिंह, सीताराम यादव, ओमकार अग्रवाल, एन0एल0 पाण्डेय, विशाल वर्मा कार्यक्रम में मौजूद अधिकारियों ने शराब एसोसिएशन के इस पुनीत कार्य की सराहना की।
शराब एसोसिएशन के अध्यक्ष सरदार एस0पी0 सिंह, महामंत्री कन्हैयालाल मौर्या, सुरेश प्रताप सिंह ने संयुक्त रूप से बताया कि राजधानी में पड़ रही भयंकर ठंड से बचने के लिए एवं सेवा भाव के उद्देश्य को लेकर कम्बल वितरण का कार्यक्रम किया गया। अनुमान सेतु पर लगे एसोसिएशन के कैम्प पर लगभग 300 लोगों को निःशुल्क कम्बल वितरण किया गया।
कम्बल वितरण के सहयोग शराब कारोबारियों मंे प्रमुख रूप से एस0पी0 सिंह, कन्हैया लाल मौर्या, सुरेश प्रताप सिंह, मंजुलेश त्रिपाठी, नीरज जायसवाल, पवन आयसवाल, संजय जायसवाल, पुनीत, जय जायसवाल, राजेश जायसवाल, संदीप जायसवाल, प्रदीप जायसवाल, शिव कुमार जायसवाल, रवि, सुरेश जायसवाल, रोमेश जायसवाल, विनोद कठपालिया, जय सिंह सोनकर, कौशल जायसवाल, नरेन्द्र सोनकर, आर0पी0 जायसवाल, ओम प्रकाश जायसवाल गोपाल जायसवाल इत्यादि लोग मौजूद थे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

संस्कृति विभाग, उत्तर प्रदेश एंव हेल्प यू एजुकेशनल एवं चैरिटेबल ट्रस्ट के संयुक्त तत्वावधान में पद्मभूषण माननीय डा0 श्री गोपाल दास ‘नीरज’ जी के 91वें जन्मदिवस पर दिनांक 04.01.2015 को आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम “नीरज निशा” एवं “हेल्प यू बाल गोपाल शिक्षा योजना” का शुभारम्भ की प्रेस विज्ञप्ति के संन्दर्भ में

Posted on 06 January 2015 by admin

संस्कृति विभाग, उत्तर प्रदेश एंव हेल्प यू एजूकेशनल एवं चैरिटेबल ट्रस्ट के संयुक्त तत्वावधान में रविवार 04.01.2015 को इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान, गोमती नगर, लखनऊ में पद्मभूषण माननीय डा0 (कवि) श्री गोपाल दास ‘नीरज’ जी के 91वें जन्मदिवस के अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम “नीरज निशा” का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में हेल्प यू एजूकेशनल एवं चैरिटेबल ट्रस्ट ने “हेल्प यू बाल गोपाल शिक्षा योजना” का शुभारम्भ किया जिसमें हेल्प यू एजूकेशनल एवं चैरिटेबल ट्रस्ट ने 91 गरीब बच्चों को 12वीं तक की निशुःल्क शिक्षा प्रदान करने की जिम्मेदारी ली।
राष्ट्रगान से कार्यक्रम का उद्घाटन हुआ एवं कार्यक्रम का शुभारम्भ पद्मभूषण माननीय डा0 (कवि) श्री गोपाल दास ‘नीरज’ जी ने दीप प्रज्जवलन कर किया व हेल्प यू एजुकेशनल एवं चैरिटेबल ट्रस्ट के फाउन्डर ट्रस्टी श्री हर्ष वर्धन अग्रवाल ने नीरज जी का प्रतीक चिन्ह, अंग वस्त्र व पुष्प गुच्छ द्वारा सम्मान किया। नीरज जी का 91वाँ जन्मदिवस पारम्परिक रीति रिवाजों के साथ मनाया गया जिसमें लखनऊ शहर के 11 प्रकान्ड पंडितों ने नीरज जी की लम्बे व स्वस्थ्य जीवन हेतु श्लोक पढ़े व उनका तिलक लगाकर अभिनन्दन किया। आचार्य श्री प्रसाद उपाध्याय जी के नेतृत्व में 11 वैदिक विद्वानों ने उनके दिर्घायू एवं जीवन पर्यन्त पूर्णस्वास्थ्यमय जीवन की शुभ कामना करते हुये दूध, कुशोदक एवं औषधि मिश्रित जल से महामृत्युन्जय भगवान शिव जी की प्रसन्नता हेतु महारूद्राभिषेक कार्यक्रम सम्पन्न किया। भगवान आशुतोष उनको दीर्घायू पूर्ण स्वस्थ्य बनाऐं रखें। हर्ष वर्धन अग्रवाल एवं डा0 श्रीमती रूपल अग्रवाल के पुत्र तुलसी वर्धन अग्रवाल ने “नीरज जी“ को लड्डु खिलाकर उनका 91वाँ जन्मदिवस समारोह सम्पन्न किया। उपस्थित सभी लोगों को घर होटल हरदोई के द्वारा लड्डु के डिब्बे वितरित किये गये।
इससे पहले 03ः00 बजे से नीरज जी की लम्बे व स्वस्थ्य जीवन हेतु महारूद्राभिषेक पुजन किया गया, आरती नीरज जी द्वारा की गई।
हेल्प यू ट्रस्ट के फाउन्डर ट्रस्टी श्री हर्ष वर्धन अग्रवाल ने सभी लोगों का स्वागत किया व कहा ,“ मत ढूंढिये उसे शब्दों के नुमाइश घर में, हर पपीहा यहां नीरज का पता देता है।“ ये चन्द लाइनें इस बात का जीवन्त प्रमाण हैं कि पद्मभूषण माननीय डा0 श्री गोपाल दास नीरज जी किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं। आज उनका 91वाँ जन्म दिवस है और उत्तर प्रदेश संस्कृति विभाग एवं हेल्प यू एजुकेशनल एवं चैरिटेबल ट्रस्ट को नीरज जी का 91वाँ जन्मदिवस मनाने का सौभाग्य प्राप्त हुआ यह हमारे लिये अत्यन्त गर्व की बात है। नीरज जी उम्र के 91वें पड़ाव पर हैं व अपने जीवन के 90 बसंत देख चुके हैं पर आज भी वह संगीत की दुनिया में पूर्ण रूप से सक्रिय हैं। उनका यह जोश व जुनून हम जैसे नौजवानों के लिये प्रेरणा स्त्रोत है। मैं संस्कृति विभाग, उत्तर प्रदेश एंव हेल्प यू एजूकेशनल एवं चैरिटेबल ट्रस्ट की तरफ से हमारे बीच उपस्थित पद्मभूषण गन्धर्व माननीय डा0 श्री गोपाल दास नीरज जी का हार्दिक स्वागत करता हूं व उन्हें जन्मदिन की बधाइयाँ प्रेषित करता हूं व भगवान से दुआ करता हूं कि नीरज जी हजारों साल जियें और अपने गीतों के माध्यम से हमें आशिर्वाद देते रहें। अग्रवाल ने याद करते हुये नीरज जी द्वारा उनको कहीं कुछ पंक्तियां भी सुनाई जो नीरज जी उन्हें समर्पित की हैं-
दोस्तों आज की शाम दो दोहे कहे…..मेरे मित्र हर्ष वर्धन अग्रवाल जी को समर्पित………
दोस्त मिले तो हर्ष सा, और दोस्त बेकार..
नही हर्ष जो साथ हो तो जीवन निस्सार..
नीरज कहते हैं यही तुम समझो सब लोग…
तुमसे मिलना है लगे नदी, नाँव संजोग…
नीरज…….

हेल्प यू एजुकेशनल एवं चैरिटेबल ट्रस्ट ने 91 गरीब परिवार के बच्चों को निःशुल्क शिक्षा प्रदान करने हेतु “हेल्प यू बाल गोपाल शिक्षा योजना” का शुभारम्भ किया। योजना का शुभारम्भ पद्मभूषण माननीय डा0 श्री गोपाल दास ‘नीरज’ जी, माननीय श्री योगेश प्रताप सिंह जी, बेसिक शिक्षा राज्य मंत्री, श्री हर्ष वर्धन अग्रवाल, फाउन्डर ट्रस्टी, हेल्प यू एजुकेशनल एवं चैरिटेबल ट्रस्ट व श्रीमती डा0 रूपल अग्रवाल, प्रबंध न्यासी, हेल्प यू एजुकेशनल एवं चैरिटेबल ट्रस्ट के कर कमलों से हुआ।
नीरज यानि एक ऐसा गीतकार जिसने जीवन भर इंसान को इंसानियत का पाठ पढ़ाया, नीरज यानि एक ऐसा शख़्स जिसने कभी इंसान में कोई भेदभाव नहीं किया जिसने हमेशा धरती पर स्वर्ग उतारने की बात की, आदमी से प्यार करने की बात की। हेल्प यू ट्रस्ट मानवता के इस सच्चे सिपाही इस जन्म दिन पर बतौर तोहफ़ा हेल्प यू बाल गोपाल शिक्षा योजना की शुरूआत करने जा रहा है, यह वाक्य डा0 रूपल अग्रवाल ने अपने संबोधन में कहे और “हेल्प यू बाल गोपाल शिक्षा योजना” के बारे में विस्तार से बताते हुये कहा कि, “ हेल्प यू बाल गोपाल शिक्षा योजना का उद्देश्य है ग़रीब परिवार के बच्चों को 12 वीं तक की शिक्षा, किताबें, यूनीफार्म व साइकिल उपलब्ध करा कर उन्हें देश की प्रगति का सहभागी बनाना। इस योजना के तहत हेल्प यू ऐसे 91 बच्चों एवं परिवारों को चयनित करेगा जो कि पढ़ना चाहते हैं मगर ग़रीबी के कारण शिक्षा पाने में असमर्थ हैं। इस योजना के तहत एक ओर ग़रीब बच्चांे का चयन किया जा रहा है तो दूसरी ओर ऐसे परिवारों की भी खोज की जा रही है जो आर्थिक रूप से काफी सक्षम हैं परन्तु निःसन्तान हैं। इस योजना में चुने हुये बच्चों को ऐसे सक्षम परिवार के माध्यम से ही शिक्षित किया जायेगा। यह योजना एक वर्ष में पूरी कि जायेगी। किसी के काम आने का सौभाग्य सबको प्राप्त होता। आप भी हेल्प यू के इस अनोखी मुहिम को हिस्सा बन कर ये परम सौभाग्य प्राप्त कर सकते हैं। तो आइये और हेल्प यू बाल गोपाल शिक्षा योजना का हिस्सा बनिये।
पद्मभूषण माननीय डा0 श्री गोपाल दास ‘नीरज’ जी भाव विभोर हो गये व हेल्प यू ट्रस्ट के साथ अपने जुडाव को कुछ इस तरह बताया की “हेल्प यू की बाल गोपाल शिक्षा योजना” एक सराहनीय पहल है मेरे जन्मदिन पर इस योजना का शुभारम्भ होना जिसमें गरीब बच्चों को पढाया जायेगा मेरे लिये इससे बडा उपहार नहीं हो सकता। हेल्प यू ट्रस्ट का जैसा नाम है व अपने काम से अपने नाम को सार्थक कर रहा है। हिन्दू मुस्लिम भाईचारे पर हेल्प यू ट्रस्ट ने सदी की अनोखी पहल कर अनवर जलालपूरी की भावानुवादित पुस्तक ऊर्दू शायरी में गीता का लोकार्पण किया था। मैं हेल्प यू ट्रस्ट को आशीर्वाद देता हूं कि वह निरन्तर समाज सेवा करते रहे व सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से सामाजिक विषयों की जागरूक्ता करने का काम करके हेल्प यू ट्रस्ट ने एक नई मिशाल व किर्तीमान स्थापित किया है। ये हेल्प यू ट्रस्ट की कर्तव्य व निष्ठा और सेवा भाव का ही प्रभाव है कि आज ये संस्थान उत्तर प्रदेश की एक नई पहचान बन गया है। आज कला, साहित्य, फि़ल्म और राजनीति की दुनिया की बड़ी से बड़ी शखि़्सयतें भी हेल्प यू ट्रस्ट से जुड़ कर ख़ुद को गौरवान्वित महसूस करती हैं। इंसान वही है जो दूसरांे के काम आये। आज के जमाने में जब लोगांे के पास अपने और अपने अपनो के लिए भी वक़्त नहीं है। दूसरों के लिए कुछ करने की बात सोचना भी मुश्किल है। ऐसे में जब कोई दूसरो के लिए अपनी पूरी जि़न्दगी समर्पित करने का संकल्प उठा ले तो वो अपने आप चर्चा का विषय बन जाता है।
नीरज जी ने कहा कि …………………………………………………………………………………………………….
नीरज निशा सांस्कृतिक कार्यक्रम में मुम्बई की सुप्रसिद्व गायक जोडी श्री विवेक प्रकाश, श्रीमती रोली प्रकाश, व हेल्प यू एजुकेशनल एवं चैरिटेबल ट्रस्ट के प्रदेश अध्यक्ष (संस्कृतिक प्रकोष्ठ) श्री मिथिलेश लखनवी ने नीरज जी के गीतों की श्रंखला गाकर मशहूर लिजेन्ड सिनेमा कलाकार राजकपूर व देवान्नद को मानों स्टेज पर उतार दिया हो। उपस्थित श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया एवं नीरज जी को जन्मदिवस कि शुभकामनायें प्रेषित की।
श्री विवेक प्रकाश व श्रीमती रोली प्रकाश जी ने नीरज जी के बहुचर्चित नगमें- राधा ने माला जपी श्याम नाम की, फूलों के रंग से, जीवन की बगिया महकेगी, ऐ भाई जरा देख के चलो, है मैने कसम ली, आदमी हूं आदमी से प्यार करता हूं, ताकत वतन की हमसे है, आप यहां आये किस लिये….आपने बुलाया इसलिये, रेशमीं उजाला है मखमली अंधेरा गाकर वहाँ उपस्थित नीरज जी के प्रशंसकों को झूमने पर मजबूर कर दिया, वहीं श्री मिथिलेश लखनवी ने- लिखे जो खत तुझे, शोखियों में घोला जाये जाये फूलों का शबाब, ओ मेरी ओ मेरी शर्मीली, चूडी नहीें ये मेरा दिल है, मेरा मन तेरा प्यासा, खटमल धीरे से खटियन में, प्रेंम के पुजारी हम हैं रस के भिखारी गाकर लोगों को मदहोश कर दिया। ऐसा अनुभव हुआ जैसे मुम्बई में बाॅलीवुड नाईट सभी आनंन्द विभोर हुए। दर्शकों का मन त्रप्त होने के साथ-साथ लड्डु व स्वल्पाहार खाकर नीरज जी का जन्मदिन मना।
कार्यक्रम में नीरज जी के जीवन पर आधारित डाक्यूमेंट्री फिल्म भी दिखाई गयी जिसमें नीरज जी के जीवन के कुछ महत्वपूर्ण पल उनके साथ बिताये हुये लोगों अनुभव व हेल्प यू ट्रस्ट के साथ जुडाव दर्शाया गया। श्री नवल शुक्ला जी ने नीरज जी के जीवन से जुडी कुछ बातों को दर्शकों के साथ बाँटा व उन्हें जन्मदिन की शुभकामनायें दीं।
कार्यक्रम का संचालन श्री नवल शुक्ला जी ने किया।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

एचडीएफसी एर्गो द्वारा उत्तर प्रदेश के किसानों के लिए मौसम बीमा की पेशकश

Posted on 06 January 2015 by admin

एचडीएफसी एर्गो जनरल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड को उत्तर प्रदेश सरकार से कर्जदार और गैर-कर्जदार किसानों के लिए मौसम आधारित फसल बीमा योजना (डब्ल्यूबीसीआइएस) क्रियान्वित करने के लिए अधिकृत किया गया है। डब्ल्यूबीसीआइएस रबी 2014-15 के लिए शाहजहांपुर जिले में रबी की फसलों (गेहूं, हरी मटर, चना, और सरसों-राई) पर लागू होगी। मौसम आधारित फसल बीमा योजना के अंतर्गत सभी उत्पादों को कृषि विभाग, उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा मंजूरी प्रदान की गई है।

डब्ल्यूबीसीआइएस द्वारा किसानों को फसल चक्र के दौरान प्रतिकूल मौसम स्थितियोेेेेें के कारण होने वाले नुकसान पर बीमा कवर प्रदान किया जाता है। दावों का निपटान, योजना में उल्लिखित मौसम केन्द्रों के आंकड़ों के आधार पर किया जाएगा और इसका प्रबंधन एक स्वतंत्र तृतीय पक्ष संगठन के द्वारा किया जाएगा।
एचडीएफसी एर्गो के विषय में:
एचडीएफसी एर्गो जनरल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड देश की अग्रणी हाउसिंग फाइनेंस संस्थान एचडीएफसी लिमिटेड तथा म्युनिक रे ग्रुप की अग्रणी बीमा कंपनी एर्गो इंटरनेशनशल एजी के बीच का संयुक्त उपक्रम है। इसमें दोनों कंपनियों की हिस्सेदारी क्रमशः 74 प्रतिशत तथा 26 प्रतिशत है। एचडीएफसी एर्गो रीटेल क्षेत्र में मोटर, हेल्थ, ट्रैवल होम तथा व्यक्तिगत दुर्घटना बीमा के साथ-साथ काॅर्पोरेट क्षेत्र में प्राॅपर्टी, मरीन, लाएबिलिटी इंश्योरेंस जैसी विशिष्ट रूप से निर्मित उत्पादों की सम्पूर्ण श्रृंखला की पेशकश करती है। एचडीएफसी एर्गो आइआरडीए के अनुसार निजी क्षेत्र की चैथी सबसे बड़ी जनरल इंश्योरेंस कंपनी है। एचडीएफसी एर्गो देशव्यापी स्तर पर अपनी उपस्थिति का विस्तार कर रहा है और वर्तमान समय में 89 शहरों में इसके 109 शाखा कार्यालय कार्यरत हैं और इसके कर्मचारियों का आधार 1900 से अधिक है। कंपनी के नेटवर्क का दायरा काफी व्यापक है, जिसमें ब्रोकर्स, रीटेल एवं काॅरपोरेट एजेंट्स, बैंकएश्योरेंस के साथ-साथ कंपनी का अपना सेल्स फोर्स भी शामिल है। एचडीएफसी एर्गो को क्रेडिट रेटिंग एजेंसी इक्रा द्वारा ‘आइएएए‘ की रेटिंग प्रदान की गई है, जो इस बात का प्रमाण है कि कंपनी अपनी देनदारियों को चुकाने में सक्षम है। कंपनी को इसके दावा निपटान कार्यक्रमों, पाॅलिसी इश्योएंस, ग्राहक सेवा और मानकीकरण के लिये आइएसओ प्रमाण पत्र भी प्राप्त है। हमारे सभी शाखाओं एवं कार्यालयों में एकसमान सूचना सुरक्षा प्रक्रिया को अपनाया जाता है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

Advertise Here

Advertise Here

 

January 2015
M T W T F S S
« Dec   Feb »
 1234
567891011
12131415161718
19202122232425
262728293031  
-->









 Type in