Archive | August, 2014

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव 15 अगस्त, 2014 को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर विधान भवन में आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित जन को सम्बोधित करते हुए।

Posted on 16 August 2014 by admin

press-5x12-cm-photo-1

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव 15 अगस्त, 2014 को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर विधान भवन में आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित जन को सम्बोधित करते हुए।

press-5x9-3

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

स्वतन्त्रता दिवस की पूर्व संध्या पर सरकारी इमारत एवं एतिहासिक भवन होगे प्रकाषवान

Posted on 16 August 2014 by admin

जिलाधिकारी आदिति सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट में हुई बैठक में स्वतन्त्रता दिवस 15 अगस्त के आयोजन की रूप रेखा निश्चित की गई। स्वतन्त्रता दिवस की पूर्व संध्या पर 14/15 अगस्त को सरकारी भवनों एवं स्वतन्त्रता संग्राम से जुडे ऐतिहासिक भवनों को प्रकाष मान किया जायेगा। निर्धारित किये गये कार्यक्रम के अनुसार 15 अगस्त की प्रातः 06ः30 बजे शिक्षण संस्थाओं द्वारा प्रभात फेरी आयोजित की जायेगी, जिसका रूट जिला विद्यालय निरीक्षक व जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी तय करेगें।
स्वतन्त्रता दिवस पर 15 अगस्त को प्रातः 07ः30 बजे नगर में स्थित महानविभूतियों की मूर्तियों पर जिलाधिकारी व अन्य अधिकारीगण माल्यापर्ण करेगें। प्रातः 07ः30 बजे से विकास खण्डो में स्थापित शिलापटों की सफाई व माल्यापर्ण का कार्यक्रम होगा।
जिलाधिकारी ने बताया कि प्रातः 08ः00 बजे समस्त सरकारी/अर्द्ध सरकारी भवनों पर ध्वजारोहण और राष्ट्रगान का आयोजन कार्यालयाध्यक्षों द्वारा किया जायेगा। जिलाधिकारी महोदया 08ः45 प्रातः कलेक्ट्रेट से वृक्षारोपण अभियान का शुभारम्भ करेगी। इसी दिन 15 अगस्त को पूरे जिले में एक लाख 21 हजार पौधारोपण सामूहिक रूप से होगा। प्रातः 10ः00 बजे शिक्षण संस्थाओं में ध्वजारोहण राष्ट्रगान सांस्कृतिक कार्यक्रम तथा जिला कारागार में फल वितरण होगा। पूर्वान्ह 10ः30 बजे मजरूह सुलतानपुरी उद्यान की साज सजा, सफाई व वृक्षरोपण होगा। पूर्वान्ह 11ः00 बजे जिला चिकित्सालय में रोगियों की फल वितरण तथा दोपहर 12ः00 बजे जिला सैनिक कल्याण कार्यालय में वीर नारियों का सम्मान होगा। सायं 05ः00 बजे से 08ः00 बजे तक पं0 राम नरेश त्रिपाठी सभागार में सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं पुरस्कार वितरण होगा। स्वतन्त्रता दिवस पर प्रातः 08ः30 बजे स्टेडियम के क्रांसकन्ट्री रेस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

हाईटेंशन की चपेट में आने से दो की मौत,चार घायल

Posted on 16 August 2014 by admin

एक बार फिर विद्युत विभाग की लापरवाही उजागिर हुई है। जर्जर तार  होने के कारण विद्यालय से घर लौट रहे पिता-पुत्र की हाईटेंशन की चपेट में आने से घटनास्थल पर ही मौत हो गई।जबकि चार छात्र झुलस गये।  मौके पर पहुॅची पुलिस ने दोनों शवो को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जब कि चार को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।
कोतवाली नगर अंतर्गत महुअरिया स्थित सेंट जेवियर्स स्कूल की छुटट्ी दोपहर डेढ़ बजे हुई, जहां रूहटठा गली मोहल्ला निवासी राजेन्द्र 35 वर्ष अपने बच्चे स्पर्श उम्र 10 वर्ष को लेने विद्यालय गये थे। बच्चे को लेकर बाइक से घर वापस लौट रहे थे कि दाल मिल के समीप खडे़ ट्रक पर हाईटेशन तार गिरा था जिसकी चपेट में आने से पिता-पुत्र की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। सूचना पर पहुॅची पुलिस ने दोनो को लेकर जिला चिकित्सालय पहुॅची, जहां चिकित्सकों ने दोनो की मौत की पुष्टि कर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना को लेकर पूरे शहर में विद्युत विभाग के खिलाफ रोष व्याप्त हैं। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस अधीक्षक सौमित्र यादव व एडीएम मौके पर पहुॅच कर घटना की जानकारी ली और जांच के आदेश दिये।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

राष्ट्र का निर्माण बालिकाओं के हाथ -रेखाचूणा

Posted on 16 August 2014 by admin

अखिल भारतीय बालिका षिक्षा की राष्ट्रीय संयोजिका रेखा चूणा समा ने आज यहाॅं कहा कि राष्ट्र का भावी निर्माण बालिकाओं के हाथ में है। बालिकाओं को परिवार व्यवस्था से जोड़ कर उनके चतुर्दिकष्शैक्षिक विकास में आचार्या अपनी अहम भूमिका निभाएं। पैसा कमाने की अंधी दौड़ में बालिकाओं को शामिल होने से बचायें।
शहर के विवेकानन्दनगर स्थित सरस्वती षिषु मन्दिर में तीन दिवसीय क्षेत्रीय बालिका षिक्षा वर्ग का आयोजन किया गया है। जिसका शुभारम्भ भारतीय षिक्षा समिति पूर्वी उत्तर प्रदेष क्षेत्र के सह क्षेत्रीय संगठन मंत्री डोमेष्वर साहू ने मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन एवं पुष्पार्चन करके किया। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए श्रीमती रेखा चूणा समा ने बालिका षिक्षा पर आधुनिक परिपे्रक्ष्य में परिवार, समाज के साथ षिक्षा को जोड़ने पर बल दिया।
कार्यक्रम में झारखण्ड से आयी अखिल भारतीय बालिका षिक्षा की सदस्य डाॅ. सुमन लता सिंह ने कन्या भारती एवं मातृ भारती की संकल्पना को भारतीय जीवन परिप्रेक्ष्य में सहयोग पर प्रकाष डाला। क्षेत्र संयोजक कुमुद सिंह ने अपनी सक्रिय भूमिका दी। वर्ग में 49 जिलों से 34 महिला आचार्याओं ने प्रतिभाग किया। इस अवसर पर क्षेत्र प्रमुख पूर्वी उ.प्र. से विजयष्शंकर पाण्डेय, पष्चिमी उ0प्र0 क्षेत्र प्रमुख षिवबली सिंह, सरस्वती विद्या मन्दिर के प्रबन्धक षिव नारायण तिवारी, प्रधानाचार्य डाॅ. लालता प्रसाद पाण्डेय, षिषु मन्दिर के प्रधानाचार्य इंद्रजीत त्रिपाठी, रामराजी सरस्वती बालिका विद्या मन्दिर की प्रधानाचार्या कुसुम सिंह आदि मौजूद रहे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

मुख्यमंत्री ने पत्रकार श्री सुरेन्द्र अग्निहोत्री की माता के निधन पर शोक व्यक्त किया

Posted on 16 August 2014 by admin

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने दैनिक भास्कर के पत्रकार श्री सुरेन्द्र अग्निहोत्री की माता श्रीमती सुशीला देवी अग्निहोत्री के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है।
मुख्यमंत्री ने दिवंगत आत्मा की शांति की कामना करते हुए शोक संतप्त परिजनों के प्रति अपनी संवेदना भी व्यक्त की है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव श्री आलोक रंजन ने निर्देश दिए हैं

Posted on 16 August 2014 by admin

उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव श्री आलोक रंजन ने निर्देश दिए हैं कि प्रदेश के 12 वन ग्रामों को राजस्व ग्राम घोषित किये जाने हेतु आवश्यक कार्यवाही प्राथमिकता से सुनिश्चित कराई जाय। उन्होंने कहा कि दावों के लम्बित प्रकरणों का निस्तारण प्राथमिकता से सुनिश्चित हो।  उन्होंने कहा कि अधिनियम के प्राविधानों के अन्तर्गत जिन व्यक्तियों को भूमि के टाइटिल वितरित किये गये हैं उनका दाखिल खारिज राजस्व अभिलेख में कराना यथाशीघ्र सुनिश्चित कराया जाय। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि अधिनियम के अन्तर्गत भारत सरकार की वेबसाइट पर प्राप्त दावों तथा वितरित की गई टाईटिल का विवरण शत-प्रतिशत अपलोड किये जाने की कार्यवाही आगामी 01 माह में सुनिश्चित करा दी  जाय।
मुख्य सचिव आज शास्त्री भवन स्थित अपने कार्यालय कक्ष के सभागार में  अनुसूचित जनजाति और अन्य परम्परागत वन निवासी (वन अधिकारों की मान्यता) अधिनियम के क्रियान्वयन हेतु आयोजित बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। उन्होंने संबंधित जिलाधिकारियों को निर्देश दिए कि कार्ययोजना के अनुसार वांछित कार्यवाही शीर्ष प्राथमिकता के  आधार पर पूर्ण कराई जाय तथा निर्धारित प्रारूप में प्रत्येक माह की 07 तारीख को मासिक प्रगति निदेशालय को अवश्य उपलब्ध कराई जाय।
श्री रंजन ने कहा कि अधिनियम के प्राविधानों की जानकारी पात्र लोगों तक पहुॅचाने हेतु  कार्यशालाओं का आयोजन कराया जाय तथा व्यापक प्रचार-प्रसार हेतु होर्डिंग्स, पोस्टर, पम्पलेट एवं अधिनियम की प्रतियां ग्राम स्तर पर  वितरित कराई जाय। उन्होंने कहा कि ऊबड़-खाबड़ (असमतल) जमीन को समतल कराकर सिंचाई हेतु आवश्यक सुविधा भी उपलब्ध कराई जाय। उन्होंने कहा कि अनुसूचित जनजाति और अन्य परम्परागत वन निवासियों के लिए विवाह तथा बीमारी के उपचार हेतु पर्याप्त अनुदान नियमानुसार स्वीकृत कराया जाय। उन्होंने कहा कि जनपदवार प्राप्त दावों का सर्वे कराकर उनके निस्तारण की कार्यवाही प्राथमिकता के आधार पर यथाशीघ्र सुनिश्चित कराई जाय।
बैठक में सचिव, समाज कल्याण  श्री के0एस0 रंगाराव, सहित संबधित 12 जनपदों के जिलाधिकारी एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित थे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव द्वारा आगामी 22 अगस्त को इन्दिरा गांधी प्रतिष्ठान में

Posted on 16 August 2014 by admin

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव द्वारा आगामी 22 अगस्त को इन्दिरा गांधी प्रतिष्ठान में उ0प्र0 माध्यमिक शिक्षा परिषद की हाईस्कूल तथा इण्टरमीडिएट परीक्षा में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाले 500-500 छात्र एवं छात्राओं तथा प्रत्येक जनपद के सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाले 3-3 छात्र एवं छात्राओं को सम्मानित किया जायेगा। प्रतिभावान इन सभी प्रत्येक छात्र -छात्राओं को सम्मानित किये जाने के अतिरिक्त प्रदेश सरकार की ओर से एक-एक लैपटाप प्रोत्साहन स्वरूप दिया जायेगा।
उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव श्री आलोक रंजन आज अपने कार्यालय कक्ष के सभागार में सम्बन्धित विभागीय अधिकारियों के साथ सम्मान समारोह की तैयारियों के संबंध में बैठक कर आवश्यक निर्देश दे रहे थे। उन्होंने कहा कि इस सम्मान समारोह में 1316 छात्र एवं छात्राओं को सम्मानित किया जायेगा। उन्होंने कहा कि इन सभी छात्र-छात्राओं को सम्बन्धित जनपदों से लाने का दायित्व जिला विद्यालय निरीक्षक का होगा। जनपदों से जिस वाहन से छात्र-छात्राएं आएंगी उस वाहन में पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित कराते हुए जिला विद्यालय निरीक्षक को स्वयं आना होगा। उन्होंने कहा कि सम्मान समारोह में छात्र-छात्राओं के आने वाले अभिभावकों को भी उसी वाहन में लाने की व्यवस्था सुनिश्चित कराई जाय।
श्री रंजन ने यह भी निर्देश दिए कि सम्मान समारोह में आने वाले समस्त छात्र-छात्राओं एवं अभिभावकों के ठहरने की व्यवस्था, नाश्ता एवं खाने की व्यवस्था बेहतर होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम के सफल संचालन हेतु माध्यमिक शिक्षा निदेशालय के अधिकारियों की भी टीमें गठित कर आवश्यक कार्य आवंटित कर दिये जाय ताकि किसी भी छात्र-छात्रा एवं अभिभावक को कोई दिक्कत न होने पाए। उन्होंने कहा कि समारोह स्थल के बाहर स्क्रीन लगवा दी जाय ताकि लोग बाहर से भी समारोह को देख सकें।
बैठक में प्रमुख सचिव माध्यमिक शिक्षा श्री मनोज कुमार सिंह, प्रमुख सचिव सूचना श्री नवनीत सहगल, सचिव मुख्यमंत्री श्री पार्थ सारथी सेन शर्मा, सूचना निदेशक डा0 रूपेश कुमार सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित थे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

राज्य मेगा लोक अदालत में होगा वादों का निस्तारण

Posted on 16 August 2014 by admin

उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, के मुख्य संरक्षक एवं हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश  के आदेशानुसार माननीय उच्च न्यायालय स्तर से लेकर तहसील स्तर पर समस्त न्यायालयों अधिकरणों निकायों, फोरम, शासकीय विभागों, संस्थानों आदि में दिनांक 20 सितम्बर 2014 को आयोजित होने वाले राज्य मेगा लोक अदालत में सभी शमनीय दाण्डित वादों, व्यवहार वादों, भूमि अध्याप्ति वादों, मोटर दुर्घटना प्रतिकर याचिकाओं, पारिवारिक वादों, स्टाम्प वादों, बैंक वसूली वादों, उपभोक्ता फोरम वादों, राजस्व वादों, नगर पालिका/नगर निगम टैक्स वसूली मामलों तथा चैक वाउन्स आदि के मामलों का निस्तारण किया जायेगा। वादों का निस्तारण करने हेतु पक्षकारों को पारस्परिक सद्भावना जागृत करने के उद्देश्य से प्री-ट्रायल बैठकें भी आयोजित की जायेगी।
उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के जवाहर भवन स्थित मुख्यालय में बैंकिग संस्थानों एवं बीमा कम्पनियों के प्रतिनिधियों की बैठक में अधिकारियों/प्रतिनिधियों से अपेक्षा की गयी है कि वे जनपदों में लम्बित ऐसे वादों जिनमें बैंक/वित्तीय/बीमा संस्थायें सन्धि हेतु तत्पर हैं का पूर्ण विवरण/जनपदवार सूची तथा प्रीलिटीगेशन स्तर पर भी निस्तारित होने वाले बैंक/बीमा आदि से संबंधित वादों की सूची उपलब्ध करा दें। यह भी अनुरोध किया गया कि मण्डल/परिक्षेत्रवार निस्तारित होने योग्य वादों की संख्या से इस प्राधिकरण को भी अवगत कराने तथा प्रीलिटीगेशन स्तर पर मामले निस्तारित कराने हेतु राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण से आवश्यक अनुमति प्राप्त करने के लिए संबंधित जिला विधिक सेवा प्राधिकरणों से शीघ्र अनुरोध करने को कहा गया है। यदि कोई व्यक्ति किसी भी आलम्बित वाद को राज्य मेगा लोक अदालत में सुलह समझौते के आधार पर निस्तारित कराना चाहते हैं तो संबंधित न्यायालय के पीठासीन अधिकारी अथवा सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अथवा नोडल अधिकारी से सम्पर्क कर अपने वाद को आयोजित राज्य मेगा लोक अदालत में 20 सितम्बर को निस्तारित करा सकते हैं।
यह जानकारी राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण उ0प्र0 लखनऊ के सचिव श्री तेज प्रताप तिवारी ने दी।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

आज़म खाँ ने दी स्वतंत्रता दिवस की मुबारकबाद

Posted on 16 August 2014 by admin

प्रदेश के नगर विकास एवं अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री मोहम्मद आज़म खाँ ने प्रदेशवासियों को 68वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर दिली मुबारकबाद दी है। इस अवसर पर उन्होंने उन हजारों ज्ञात और अज्ञात स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को भी खिराज-ए-अक़ीदत पेश की, जिन्होंने देश की आज़ादी के लिये अपना सब कुछ न्यौछावर कर दिया।
स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर जारी अपने एक संदेश में श्री आज़म खाँ ने कहा कि यह दिन देश के गौरवशाली इतिहास, स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के त्याग और बलिदान को याद दिलाता है। इसलिये इस दिन को मिलजुलकर हर्षोल्लास के साथ मनाया जाना चाहिये। उन्होंने प्रदेशवासियों से अपील की है कि इस पावन अवसर पर देश की एकता, अखण्डता तथा साम्प्रदायिक सौहार्द को बनाये रखने की शपथ लें।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

स्वतंत्रता दिवस शहीद सेनानियों के त्याग और बलिदान को याद करने का दिन: मुख्यमंत्री

Posted on 16 August 2014 by admin

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने कहा है कि देश की समृद्धि एवं खुशहाली का रास्ता उत्तर प्रदेश से होकर ही गुजरता है। देश में सबसे अधिक जनसंख्या वाले इस प्रदेश के विकास के बिना देश का विकास अधूरा है। जब भी उत्तर प्रदेश के विकास की बात की जाती है, तो उसमें देश के विकास का मंतव्य स्वतः ही शामिल होता है।
मुख्यमंत्री 68वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आज यहां विधान भवन के मुख्य द्वार पर ध्वजारोहण के उपरान्त उपस्थित लोगों को सम्बोधित कर रहे थे। आजादी की लड़ाई व देश की सीमाओं की रक्षा में शहीद होने वालेे सेनानियों को श्रद्धांजलि देते हुए उन्होंने कहा कि आज का दिन उनके त्याग और बलिदान को याद करने का दिन है। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को नमन करते हुए उन्होंने कहा कि उनके कुशल नेतृत्व में ही स्वतंत्रता आन्दोलन का संघर्ष सफल हुआ। डाॅ. राम मनोहर लोहिया, लोकनायक जयप्रकाश नारायण एवं आचार्य नरेन्द्र देव आदि समाजवादी चिन्तकों को याद करते हुए उन्होंने कहा कि इनके विचारों ने देश को एक नई दिशा दी। उन्होंने कहा कि देश की आजादी की लड़ाई में उत्तर प्रदेश की केन्द्रीय भूमिका रही है।
श्री यादव ने कहा कि आज का दिन यह विचार करने का अवसर देता है कि जिन उद्देश्यों को लेकर आजादी हासिल की गई, उसमें कहां तक सफलता मिली है। इसमें कोई संदेह नहीं है कि आजादी के बाद देशवासियों ने सभी क्षेत्रों में सफलता के नए प्रतिमान बनाए हैं। लेकिन जब तक समाज के सभी वर्गों एवं समुदायों को जीवन जीने के लिए न्यूनतम जरूरतें उपलब्ध न करा दी जाएं, तब तक सफलता की यह यात्रा अधूरी है। देश की प्रगति के लिए समाज के सभी नागरिकों की उपयोगिता, प्रतिबद्धता एवं कौशल का उपयोग, सभी नौजवानों को रोजगार, सभी गावों व दूर-दराज के क्षेत्रों में जीवन-यापन की न्यूनतम आधारभूत सुविधाओं का विकास सुनिश्चित करना होगा। प्रदेश सरकार इस उद्देश्य के लिए लगातार प्रयत्नशील है। सत्ता में आने के बाद से ही समाजवादी सरकार ऐसे कल्याणकारी कार्यक्रम एवं योजनाओं का संचालन कर रही है, जिससे प्रदेश का हर नागरिक प्रगतिशील भारत में अपना योगदान देने में सक्षम बन सकें।
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार स्वास्थ्य सुविधाओं के साथ-साथ कौशल विकास एवं ग्रामीण क्षेत्रों की आर्थिक स्थिति सुधारने के लिए निरन्तर पुरजोर कोशिश कर रही है। पिछले 02 वर्षों के कार्यकाल में तेज गति के साथ प्रदेश को विकास के रास्ते पर आगे बढ़ाने का सार्थक प्रयास किया गया है, जिसके कारण विगत 02 वर्षों में प्रदेश की विकास दर, देश की विकास दर से अधिक रही है।
श्री यादव ने कहा कि राज्य सरकार ने अपने वर्तमान कार्यकाल के प्रथम चरण में नौजवानों के भविष्य को संवारने तथा उज्ज्वल बनाने के लिए लैपटाॅप वितरण, बेरोजगारी भत्ता, कन्या विद्या धन योजना आदि कार्यक्रमों को संचालित कर प्रदेश के युवक-युवतियों को लाभान्वित किया है। अब दूसरे चरण में, वर्तमान वित्तीय वर्ष से राज्य सरकार ने ग्रामीण क्षेत्रों, विशेष रूप से निर्धन बस्तियों में जीवन-यापन की मूलभूत सुविधाएं मुहैया कराने का प्रयास शुरु किया है। राज्य सरकार ने समाजवादी पेंशन योजना शुरु की है। यह पेंशन योजना देश में किसी भी राज्य सरकार द्वारा अपने संसाधनों से संचालित की जाने वाली सबसे बड़ी सामाजिक सुरक्षा योजना है। इससे प्रदेश के 40 लाख परिवारों को लाभान्वित करने का लक्ष्य है। इस वर्ष के बजट में इसके लिए दो हजार चार सौ चैबीस करोड़ रुपए की व्यवस्था की गई है।
श्री यादव ने कहा कि प्रदेश को विकसित राज्य बनाने के लिए आधारभूत सुविधाओं का विकास होना जरूरी है। इसको ध्यान में रखते हुए राज्य सरकार ने सत्ता में आते ही कदम उठाने शुरु कर दिये थे। लखनऊ के चक गंजरिया फार्म में आई.टी. सिटी, सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान, मेडीसिटी, कैंसर संस्थान, सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल/कार्डियोलाॅजी सेण्टर, आधुनिक दुग्ध प्रसंस्करण प्लाण्ट एवं प्रशासनिक प्रशिक्षण अकादमी की स्थापना की जा रही है। विकास में सड़कों की महत्वपूर्ण भूमिका के मद्देनजर लखनऊ-आगरा ग्रीन एक्सप्रेस-वे के निर्माण के लिए तेजी से कार्य किया जा रहा है। इस वर्ष के बजट में इसके लिए तीन हजार दो सौ अस्सी करोड़ रुपए की व्यवस्था की गई है। जिला मुख्यालयों को 04 लेन की सड़कों से जोड़ने के साथ-साथ विभिन्न नदियों पर बड़े पैमाने पर पुल बनाए जा रहे हैं। प्रदेश सरकार की अवस्थापना सुविधाओं के प्रति प्रतिबद्धता इसी से जाहिर होती है कि इस वर्ष के बजट में सड़क, सेतु, सिंचाई एवं ऊर्जा के विकास के लिए पिछले वर्ष के मुकाबले 82 फीसदी अधिक धनराशि की व्यवस्था की गई है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में निजी निवेश आकर्षित करने के लिए अवस्थापना एवं औद्योगिक निवेश नीति, सूचना प्रौद्योगिकी नीति, सौर ऊर्जा नीति आदि का प्रभावी क्रियान्वयन कराया जा रहा है। इसी कड़ी में 12 जून, 2014 को नई दिल्ली में
निवेशक सम्मेलन आयोजित किया गया। इस आयोजन में देश-विदेश की लगभग 150 कम्पनियां शामिल हुईं। इनमें से 23 कम्पनियों द्वारा लगभग चैव्वन हजार छः सौ करोड़ रुपए के समझौता ज्ञापनों पर हस्ताक्षर किए गए।
श्री यादव ने कहा कि जनता को विश्वस्तरीय सार्वजनिक यातायात सुलभ कराने के लिए लखनऊ में मेट्रो रेल परियोजना पर तेजी से काम कराया जा रहा है। उत्तर प्रदेश देश का एक मात्र राज्य है, जिसके 04 शहरों में मेट्रो रेल परियोजना पर काम किया जा रहा है। वेस्टर्न फ्रेट काॅरिडोर एवं ईस्टर्न फ्रेट काॅरिडोर को अवसर मानते हुए राज्य सरकार ने इन दोनों काॅरिडोरों के साथ-साथ औद्योगिक विकास की रणनीति को भी अमलीजामा पहनाना शुरु कर दिया है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश की साढ़े 15 करोड़ से अधिक जनसंख्या ग्रामीण क्षेत्रों में निवास करती है। इसलिए गरीबी, कुपोषण, अशिक्षा एवं बेरोजगारी को समाप्त करने के लिए ग्रामीण क्षेत्रों की उपेक्षा नहीं की जा सकती। राज्य सरकार कृषि क्षेत्र को मजबूत बनाने के लिए कृषि नीति-2013 को प्रभावी तरीके से लागू करा रही है। इसके अलावा डेयरी, कुक्कुट पालन एवं मत्स्य पालन को भी बढ़ावा दिया जा रहा है। वर्ष 2013-14 में प्रदेश ने 242 लाख मीट्रिक टन दूध का उत्पादन कर देश में एक नया कीर्तिमान स्थापित किया है। सफलता की इस उपलब्धि को आगे बढ़ाते हुए वर्तमान वित्तीय वर्ष में लगभग 300 लाख मीट्रिक टन दुग्ध उत्पादन का लक्ष्य रखा गया है। राज्य सरकार के प्रयासों के चलते लखनऊ, इटावा एवं वाराणसी में क्रमशः 05-05 लाख व कानपुर में 10 लाख लीटर दैनिक दुग्ध प्रसंस्करण क्षमता के डेयरी प्लाण्टों की स्थापना की जा रही है। उन्होंने भरोसा जताया कि राज्य सरकार द्वारा संचालित कामधेनु डेयरी योजना से ग्रामीण क्षेत्रों में दुग्ध उत्पादन को और अधिक प्रोत्साहन मिलेगा। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में खुशहाली एवं रोजगार दिलाने का एक अन्य महत्वपूर्ण कार्यक्रम मत्स्य पालन भी हो सकता है। मछली पालन को बढ़ावा देने के लिए राज्य सरकार ने इसे कृषि का दर्जा दे दिया है। इससे मत्स्य पालकों को कई प्रकार की सुविधाएं प्राप्त होंगी।
श्री यादव ने कहा कि आर्थिक गतिविधियों के साथ-साथ दैनिक जीवन में बिजली के महत्व से राज्य सरकार वाकिफ है। इसके मद्देनजर परम्परागत एवं गैर परम्परागत, दोनों स्रोतों से बिजली उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए तेजी से काम किया जा रहा है। विद्युत उत्पादन के साथ ही पारेषण एवं वितरण के क्षेत्र में सुधार के लिए भी कार्य किए जा रहे हैं। उन्होंने भरोसा जताया कि राज्य सरकार के प्रयासों के फलस्वरूप सन् 2016-17 से ग्रामीण क्षेत्रों में 18 घण्टे तथा शहरी इलाकों में 24 घण्टे बिजली आपूर्ति की जा सकेगी। इसके लिए बिजली उत्पादन की नई इकाइयों को तेजी से पूरा कराया जा रहा है। इसके अलावा पनकी तापीय विस्तार परियोजना, कानपुर में 660 मेगावाट तथा मेजा तापीय परियोजना, इलाहाबाद में 660 मेगावाट की 02 अतिरिक्त इकाइयों की स्थापना का निर्णय भी लिया गया है। चीनी उद्योग, आसवनी एवं को-जनरेशन प्रोत्साहन नीति 2013 को लागू करने के बाद को-जनरेशन संयंत्रों की वर्तमान स्थापित क्षमता को बढ़ाकर 1500 मेगावाट किए जाने एवं सौर ऊर्जा नीति-2013 के तहत मार्च, 2017 तक 500 मेगावाट क्षमता की सौर ऊर्जा उत्पादन परियोजनाओं की स्थापना का लक्ष्य रखा गया है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि चिकित्सा के क्षेत्र में प्रदेश सरकार द्वारा अनेक महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए हैं। राजकीय अस्पतालों में मरीजों को 05 दिनों तक मुफ्त दवाई के साथ-साथ निःशुल्क पैथोलाॅजी जांच व एक्स-रे की सुविधाएं दी जा रही हैं। इसके अलावा गम्भीर बीमारियों के लिए निःशुल्क गुणात्मक इलाज जरूरतमंदों के लिए वरदान साबित हो रहा है। 108 समाजवादी स्वास्थ्य सेवा के तहत संचालित एम्बुलेंस से अब तक 25 लाख से अधिक लोगों ने लाभ उठाया है। प्रदेश के दूर-दराज के क्षेत्रों में बेहद लोकप्रिय इस सेवा पर लोगों का काफी भरोसा है। इस सेवा की सफलता को देखते हुए माताओं एवं 01 वर्ष के बच्चों के लिए 102 नेशनल एम्बुलेंस सर्विस शुरु की गई है। उन्होंने कहा कि मस्तिष्क ज्वर से प्रभावित गोरखपुर एवं बस्ती मण्डलों को नेशनल एम्बुलेंस सर्विस से पूरी तरह आच्छादित करने का प्रयास किया गया है, ताकि मस्तिष्क ज्वर से प्रभावित होने वाले बच्चों को समय रहते उपचार की अच्छी सुविधा दिलाई जा सके। चिकित्सा सेवा को और भी प्रभावी एवं विश्वसनीय बनाने के लिए 01 लाख 44 हजार आशा बहुओं, ए.एन.एम. तथा प्रभारी चिकित्सा अधिकारियों को मोबाइल फोन दिए जाने की व्यवस्था की गई है। इसी के साथ, चिकित्सकों की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए एम.बी.बी.एस. की 500 सीटों में इजाफा किया गया है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि वर्तमान राज्य सरकार द्वारा पिछड़े क्षेत्रों में राजकीय मेडिकल काॅलेज की स्थापना की व्यवस्था की गई है। जनपद जौनपुर एवं बदायूं में मेडिकल काॅलेजों की स्थापना की कार्रवाई तेजी से की जा रही है। जनपद चंदौली में राजकीय मेडिकल काॅलेज की स्थापना के लिए इस वर्ष के बजट में धनराशि का प्राविधान किया गया है। राज्य सरकार ने लखनऊ के डाॅ. राम मनोहर लोहिया संयुक्त चिकित्सालय एवं डाॅ. राम मनोहर लोहिया इंस्टीट्यूट आॅफ मेडिकल साइंसेज का विलय कर एक संयुक्त चिकित्सा शिक्षा संस्थान की स्थापना का निर्णय लिया है। इसमें एम.बी.बी.एस. की 150 सीटों के पाठ्यक्रम को संचालित किया जाएगा। इस संस्थान में एम्स जैसी सुविधाएं सुलभ होंगी। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की योजना के तहत राज्य सरकार द्वारा जनपद बस्ती, फिरोजाबाद, बहराइच एवं फैजाबाद में मेडिकल काॅलेजों की स्थापना के लिए भी प्रस्ताव भेजा गया है।
श्री यादव ने कहा कि उत्तर प्रदेश एक विशाल और विविधतायुक्त राज्य है, जहां पर्यटन की अपार सम्भावनाएं हैं। राज्य सरकार पर्यटन के समुचित विकास पर ध्यान दे रही है। पूर्वी उत्तर प्रदेश के जनपद कुशीनगर में मैत्रेय परियोजना के क्रियान्वयन के साथ-साथ यहां अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे की स्थापना की कार्रवाई प्रगति पर है। वाराणसी में 03 नए घाटों की स्थापना एवं भारत रत्न बिस्मिल्लाह खां की स्मृति में संग्रहालय एवं मकबरा स्थल के विकास की योजनाएं भी प्रस्तावित हंै। पर्यटन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से क्षेत्रीय वायुयान सेवा संचालित करने का फैसला लिया गया है। साथ ही, हेरिटेज पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए नीति बनाकर कार्य शुरू कर दिया गया है। उन्होंने भरोसा जताया कि इन प्रयासों के फलस्वरूप हमारा प्रदेश पर्यटकों के लिए एक बेहतरीन डेस्टीनेशन साबित होगा।
मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तर प्रदेश की आबादी अधिक होने के नाते यहां बेरोजगारों की संख्या भी अधिक है। इसके प्रभावी निदान के लिए उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन की शुरुआत की गई है। मिशन के माध्यम से नौजवानों को स्वतः रोजगार के लिए प्रेरित करने हेतु, 03 वर्षों में बयालिस सौ करोड़ रुपए की लागत से, 24 लाख नौजवानों को प्रशिक्षित किया जाएगा। इसके अलावा, संगठित रोजगार के अवसर पैदा करने के लिए राज्य सरकार सभी सरकारी विभागों में लगभग 05 लाख लोगों की भर्ती करने जा रही है। इसके तहत लगभग 01 लाख 70 हजार शिक्षामित्रों को भी समायोजित करने की कार्रवाई की जा रही है।
श्री यादव ने कहा कि राज्य सरकार योजनाबद्ध ढंग से प्रदेश में विकास कार्यक्रमों को आगे बढ़ाने का कार्य कर रही है। इसके लिए वर्तमान सरकार ने पहली बार पूरे प्रदेश के समग्र विकास के लिए, वित्तीय वर्ष के प्रारम्भ में ही विकास का एजेण्डा तैयार कर विभागों द्वारा उसे लागू कराने की व्यवस्था की है। इसी कड़ी में वर्तमान वित्तीय वर्ष के लिए राज्य सरकार द्वारा विभागवार विकास का एजेण्डा निर्धारित किया गया है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि कोई भी समाज तब तक प्रगति नहीं कर सकता जब तक उसके सभी वर्ग वास्तव में प्रगति न कर जाएं। इसीलिए प्रदेश की खुशहाली और विकास के लिए चुस्त-दुरुस्त कानून-व्यवस्था जरूरी है। राज्य सरकार कानून-व्यवस्था पर पूरा ध्यान दे रही है। प्रदेश की पुलिस व्यवस्था में काफी सुधार किया जा रहा है। पुलिस कर्मियों की भर्ती के अलावा इन्हें आवश्यक आधुनिक संसाधन भी उपलब्ध कराए जा रहे हैं। कानपुर में आधुनिक पुलिस कंट्रोल रूम शुरु हो चुका है। लखनऊ में भी इसकी शुरुआत होने जा रही है। आगे अन्य बड़े शहरों में भी आधुनिक पुलिस कंट्रोल रूम की व्यवस्था की जाएगी। महिलाओं की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए कई निर्णय लिए गए हैं। विमेन पावर लाइन 1090 पहले ही काफी लोकप्रिय हो चुकी है। आने वाले समय में इस दिशा में और अधिक प्रभावी एवं ठोस कदम उठाए जाएंगे।
श्री यादव ने प्रदेश के किसानों, नौजवानों, महिलाओं, बच्चों, कमजोर वर्गों व अल्पसंख्यकों की सामाजिक एवं आर्थिक स्थिति में सुधार के लिए सभी प्रदेशवासियों का राज्य सरकार द्वारा किए जा कार्यों में सहयोग का आह्वान करते हुए कहा कि प्रदेश को व्यापार, निवेश, रोजगार, कानून-व्यवस्था, मानवीय विकास की दृष्टि से एक बेहतर और प्रगतिशील राज्य बनाने के लिए हम सब का मिलकर कार्य करना आवश्यक है। उन्होंने कहा कि देश की आजादी के लिए शहीद सेनानियों को हम सब की यही सच्ची श्रद्धांजलि होगी।
इस अवसर पर राज्य सरकार के अनेक मंत्रिगण, पूर्व मुख्यमंत्री श्री नारायण दत्त तिवारी, अन्य जनप्रतिनिधिगण, वरिष्ठ अधिकारी, मीडिया प्रतिनिधि तथा अन्य लोग उपस्थित थे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

Advertise Here

Advertise Here

 

August 2014
M T W T F S S
« Jul   Sep »
 123
45678910
11121314151617
18192021222324
25262728293031
-->









 Type in