जिलाधिकारी आदिति सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट में हुई बैठक में स्वतन्त्रता दिवस 15 अगस्त के आयोजन की रूप रेखा निश्चित की गई। स्वतन्त्रता दिवस की पूर्व संध्या पर 14/15 अगस्त को सरकारी भवनों एवं स्वतन्त्रता संग्राम से जुडे ऐतिहासिक भवनों को प्रकाष मान किया जायेगा। निर्धारित किये गये कार्यक्रम के अनुसार 15 अगस्त की प्रातः 06ः30 बजे शिक्षण संस्थाओं द्वारा प्रभात फेरी आयोजित की जायेगी, जिसका रूट जिला विद्यालय निरीक्षक व जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी तय करेगें।
स्वतन्त्रता दिवस पर 15 अगस्त को प्रातः 07ः30 बजे नगर में स्थित महानविभूतियों की मूर्तियों पर जिलाधिकारी व अन्य अधिकारीगण माल्यापर्ण करेगें। प्रातः 07ः30 बजे से विकास खण्डो में स्थापित शिलापटों की सफाई व माल्यापर्ण का कार्यक्रम होगा।
जिलाधिकारी ने बताया कि प्रातः 08ः00 बजे समस्त सरकारी/अर्द्ध सरकारी भवनों पर ध्वजारोहण और राष्ट्रगान का आयोजन कार्यालयाध्यक्षों द्वारा किया जायेगा। जिलाधिकारी महोदया 08ः45 प्रातः कलेक्ट्रेट से वृक्षारोपण अभियान का शुभारम्भ करेगी। इसी दिन 15 अगस्त को पूरे जिले में एक लाख 21 हजार पौधारोपण सामूहिक रूप से होगा। प्रातः 10ः00 बजे शिक्षण संस्थाओं में ध्वजारोहण राष्ट्रगान सांस्कृतिक कार्यक्रम तथा जिला कारागार में फल वितरण होगा। पूर्वान्ह 10ः30 बजे मजरूह सुलतानपुरी उद्यान की साज सजा, सफाई व वृक्षरोपण होगा। पूर्वान्ह 11ः00 बजे जिला चिकित्सालय में रोगियों की फल वितरण तथा दोपहर 12ः00 बजे जिला सैनिक कल्याण कार्यालय में वीर नारियों का सम्मान होगा। सायं 05ः00 बजे से 08ः00 बजे तक पं0 राम नरेश त्रिपाठी सभागार में सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं पुरस्कार वितरण होगा। स्वतन्त्रता दिवस पर प्रातः 08ः30 बजे स्टेडियम के क्रांसकन्ट्री रेस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com