उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव द्वारा आगामी 22 अगस्त को इन्दिरा गांधी प्रतिष्ठान में उ0प्र0 माध्यमिक शिक्षा परिषद की हाईस्कूल तथा इण्टरमीडिएट परीक्षा में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाले 500-500 छात्र एवं छात्राओं तथा प्रत्येक जनपद के सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाले 3-3 छात्र एवं छात्राओं को सम्मानित किया जायेगा। प्रतिभावान इन सभी प्रत्येक छात्र -छात्राओं को सम्मानित किये जाने के अतिरिक्त प्रदेश सरकार की ओर से एक-एक लैपटाप प्रोत्साहन स्वरूप दिया जायेगा।
उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव श्री आलोक रंजन आज अपने कार्यालय कक्ष के सभागार में सम्बन्धित विभागीय अधिकारियों के साथ सम्मान समारोह की तैयारियों के संबंध में बैठक कर आवश्यक निर्देश दे रहे थे। उन्होंने कहा कि इस सम्मान समारोह में 1316 छात्र एवं छात्राओं को सम्मानित किया जायेगा। उन्होंने कहा कि इन सभी छात्र-छात्राओं को सम्बन्धित जनपदों से लाने का दायित्व जिला विद्यालय निरीक्षक का होगा। जनपदों से जिस वाहन से छात्र-छात्राएं आएंगी उस वाहन में पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित कराते हुए जिला विद्यालय निरीक्षक को स्वयं आना होगा। उन्होंने कहा कि सम्मान समारोह में छात्र-छात्राओं के आने वाले अभिभावकों को भी उसी वाहन में लाने की व्यवस्था सुनिश्चित कराई जाय।
श्री रंजन ने यह भी निर्देश दिए कि सम्मान समारोह में आने वाले समस्त छात्र-छात्राओं एवं अभिभावकों के ठहरने की व्यवस्था, नाश्ता एवं खाने की व्यवस्था बेहतर होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम के सफल संचालन हेतु माध्यमिक शिक्षा निदेशालय के अधिकारियों की भी टीमें गठित कर आवश्यक कार्य आवंटित कर दिये जाय ताकि किसी भी छात्र-छात्रा एवं अभिभावक को कोई दिक्कत न होने पाए। उन्होंने कहा कि समारोह स्थल के बाहर स्क्रीन लगवा दी जाय ताकि लोग बाहर से भी समारोह को देख सकें।
बैठक में प्रमुख सचिव माध्यमिक शिक्षा श्री मनोज कुमार सिंह, प्रमुख सचिव सूचना श्री नवनीत सहगल, सचिव मुख्यमंत्री श्री पार्थ सारथी सेन शर्मा, सूचना निदेशक डा0 रूपेश कुमार सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित थे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com