अखिल भारतीय बालिका षिक्षा की राष्ट्रीय संयोजिका रेखा चूणा समा ने आज यहाॅं कहा कि राष्ट्र का भावी निर्माण बालिकाओं के हाथ में है। बालिकाओं को परिवार व्यवस्था से जोड़ कर उनके चतुर्दिकष्शैक्षिक विकास में आचार्या अपनी अहम भूमिका निभाएं। पैसा कमाने की अंधी दौड़ में बालिकाओं को शामिल होने से बचायें।
शहर के विवेकानन्दनगर स्थित सरस्वती षिषु मन्दिर में तीन दिवसीय क्षेत्रीय बालिका षिक्षा वर्ग का आयोजन किया गया है। जिसका शुभारम्भ भारतीय षिक्षा समिति पूर्वी उत्तर प्रदेष क्षेत्र के सह क्षेत्रीय संगठन मंत्री डोमेष्वर साहू ने मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन एवं पुष्पार्चन करके किया। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए श्रीमती रेखा चूणा समा ने बालिका षिक्षा पर आधुनिक परिपे्रक्ष्य में परिवार, समाज के साथ षिक्षा को जोड़ने पर बल दिया।
कार्यक्रम में झारखण्ड से आयी अखिल भारतीय बालिका षिक्षा की सदस्य डाॅ. सुमन लता सिंह ने कन्या भारती एवं मातृ भारती की संकल्पना को भारतीय जीवन परिप्रेक्ष्य में सहयोग पर प्रकाष डाला। क्षेत्र संयोजक कुमुद सिंह ने अपनी सक्रिय भूमिका दी। वर्ग में 49 जिलों से 34 महिला आचार्याओं ने प्रतिभाग किया। इस अवसर पर क्षेत्र प्रमुख पूर्वी उ.प्र. से विजयष्शंकर पाण्डेय, पष्चिमी उ0प्र0 क्षेत्र प्रमुख षिवबली सिंह, सरस्वती विद्या मन्दिर के प्रबन्धक षिव नारायण तिवारी, प्रधानाचार्य डाॅ. लालता प्रसाद पाण्डेय, षिषु मन्दिर के प्रधानाचार्य इंद्रजीत त्रिपाठी, रामराजी सरस्वती बालिका विद्या मन्दिर की प्रधानाचार्या कुसुम सिंह आदि मौजूद रहे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com