Archive | March 28th, 2014

भारतीय जनसंचार संस्थान के उर्दू पत्रकारिता के छात्रों ने उप.राष्ट्रकपति श्री अंसारी से की मुलाकात

Posted on 28 March 2014 by admin

उप.राष्ट्रथपति मोहम्म्द हामिद अंसारी ने उर्दू पत्रकारिता के छात्रों से कहा है कि वे मीडिया में आई नई टैक्नोनलॉजी को अपनायेंए ताकि उर्दू अखबारों की गुणवत्ता् में सुधार हो। श्री अंसारी ने यह बात भारतीय जनसंचार संस्थाअन के उर्दू पत्रकारिता के छात्रों के शिष्टंमंडल से कहीए जो संस्थाान के महानिदेशक श्री सुमित टंडन के साथ आज नई दिल्लीि में उनसे मिलने आया था। शिष्टिमंडल ने संस्थारन में उर्दू पत्रकारिता के छात्रों द्वारा निकाले गये ष्ष्लैब जर्नलष्ष् की एक प्रति भी श्री अंसारी को भेंट की।

उप.राष्ट्रिपति ने छात्रों से बातचीत के दौरान उनके पाठ्यक्रम और भविष्यी की योजनाओं के बारे में भी बातचीत की। श्री अंसारी ने कहा कि उर्दू अखबारों की संख्याय बढ़ रही हैए लेकिन उन्हों ने इस बात पर चिंता व्यूक्ती की कि उर्दू अखबारों के पाठकों की संख्याै कम होती जा रही है। उन्हों ने छात्रों से कहा कि वे आम लोगों में उर्दू अखबारों की लोकप्रियता को बढ़ाने के तरीके तलाश करें।

छात्रों ने उर्दू भाषा के संसाधनों में कमी और उर्दू सॉफ्टवेयर आदि की गुणवत्ताम अच्छीू न होने जैसी उर्दू पत्रकारिता से जुड़ी समस्या ओं के बारे में भी जिक्र किया। श्री अंसारी ने उर्दू पत्रकारिता में सुधार के लिए इन समस्यारओं का हल निकालने में छात्रों को पूरे सहयोग का आश्वाासन दिया।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

‘डायरेक्ट पोस्ट’ के तहत चुनाव प्रचार सामग्री भी पहँुचाएगा डाक विभाग

Posted on 28 March 2014 by admin

चिट्ठी पत्री के साथ अब भारतीय डाक विभाग चुनाव प्रचार सामग्री भी मतदाताओं तक पहँुचाएगा। वो भी बेहद कम खर्चे में। डाक विभाग यह सेवा ’’डायरेक्ट पोस्ट’’ नामक सेवा के अन्तर्गत देगा जिसके तहत बिना पता लिखी डाक को लक्षित जनता के दरबाजे तक पहुँचाया जाता है।
इस संबंध में जानकारी देते हुए इलाहाबाद परिक्षेत्र के निदेशक डाक सेवाएँ श्री कृष्ण कुमार यादव ने बताया कि इसके तहत उत्पादन, निर्माण और सेवा क्षेत्र के निजी या सरकारी संस्थान ही नहीं राजनैतिक दल भी प्रचार के लिए इसका सहारा ले सकते हैं। मसलन किसी कम्पनी को अपने उत्पादों की खासियत उपभोक्ताओं तक पहुंँचानी या फिर कोई  धार्मिक-समाजिक संस्था अपनी बात लोगों तक पहुँचाना चाहती है तो उसके लिए डायरेक्ट पोस्ट एक सशक्त माध्यम है। इसके जरिये पर्चे, प्रचार, साहित्य, अपीलें ही नहीं सीडी और कैसेट भी मनचाहे क्षेत्रों  में लोगों तक पहुँचाने का दायित्व डाक विभाग लेता है। इस सेवा का लाभ लेने से पहले सम्बन्धित संस्थान या व्यक्ति को कुछ शर्तों का पालन सुनिश्चित करना होगा। जैसे कि भेजने वाला निश्चित पते पर सामग्री नही भेज सकता। बस उसे इतनी छूट होगी कि वह क्षेत्र निर्धारित कर दे।

श्री यादव ने कहा कि वही सामग्री स्वीकार की जायेगी जो इंडियन आफिस एक्ट-1898 और इंडियन पोस्ट  आफिस रुल्स 1933 में निषिद्ध नहीं की गयी है। इस सेवा में विभाग 1,000 से कम संख्या में सामग्री स्वीकार नहीं करेगा। एक जिले में अर्थात स्थानीय वितरण कार्य के लिए डेढ रुपये प्रति नग और अन्य जगहों के लिए 2 रूपये  प्रति 20 ग्राम की दर से शुल्क वसूला जायेगा। 20 ग्राम से अधिक वजन होने पर प्रति 20 ग्राम तक 1 रूपये ज्यादा चार्ज  देने होंगें। शर्त यह भी है कि सामग्री का आकार ए-3 से अधिक न हो।

गौरतलब है कि अक्सर काॅलेज, चैराहे या प्रमुख बाजारों में थोक के भाव पब्लिक में पंफलेट आदि बाँंटे जाते है। बमुश्किल ही वह उस वर्ग विशेष तक पहँुच पाती है, जिसके लिए उसे तैयार किया गया होता है। डाक विभाग की डायरेक्ट पोस्ट सेवा इसी खामी को दूर करते हुए लक्षित समूह तक प्रचार सामग्री को पहुँचाएगी।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

स्टीलबर्ड हैलमेट के 50 षानदार वर्श

Posted on 28 March 2014 by admin

सड़क यातायात दुर्घटनाएं मानवीय त्रासदी हैं। समय से पहले होने वाली मौतों, चोटों और उत्पादकता की हानि के तौर पर इनमें उच्च मानवीय पीड़ा और सामाजिक व आर्थिक लागत षामिल है। स्टीलबर्ड हाई टेक इंडिया लिमिटेड (एसबीएचटी) अपने गुणवत्ता हैलमेट्स के जरिये पिछले 50 सालों से मोटरसाइकिल सवारों को इन दुर्घटनाओं से सुरक्षा प्रदान करने का प्रयास कर रहा है। कंपनी अपने गोल्डन जुबली वर्श में प्रवेष करते हुए 50 षानदार वर्शों का उत्सव मना रही है।
रिपोर्टों के अनुसार सड़क यातायात चोटें हर साल लगभग 13 लाख लोगों की मृत्यु के साथ दुनिया में मौतों के प्रमुख कारणों में चैथे स्थान पर रही। डब्ल्यूएचओ के अनुसार सड़क यातायात दुर्घटनाएं भारत में मौत का छठा प्रमुख कारण है और युवाओं और मध्यम आयु वर्ग की आबादी के अस्पताल में भर्ती होने, मौत, विकलांगता और सामाजिक-आर्थिक नुकसान का बड़ा कारण है। इन दुर्घटनाओं में सबसे अधिक हताहत होने वाले मोटरसाइकिल सवार हैं।
50 साल पहले जब स्टीलबर्ड हाई टेक इंडिया लिमिटेड (एसबीएचटी) के अध्यक्ष श्री सुभाश कपूर ने कंपनी की स्थापना की थी उनका इरादा मोटरसाइकिल सवार को सुरक्षा की पेषकष करना था जहां वे सबसे कमजोर थे।
श्री कपूर के अनुसार हम मुनाफाखोरी के कारोबार में नहीं हैं। हम गुणवत्ता के साथ समझौता नहीं करते। हमारे हैलमेट अंतरराश्ट्रीय मानकों पर आधारित हैं। कोई इंसान सस्ती बाइक खरीदने के बारे में सोच सकता है मगर हैलमेट के मामले में कभी समझौता नहीं करना चाहिए।
भारत में हैलमेट उद्योग की वृद्धि के बारे में श्री कपूर ने कहा कि 50 साल पहले जब मैंने इस कारोबार में प्रवेष किया था तब भारतीय दोपहिया बाजार में करीब 1300 लम्ब्रेटा और 1600 वेस्पा का उत्पादन होता था। आज 50 साल बाद जब स्टीलबर्ड हैलमेट अपनी स्वर्ण जयंती वर्श मना रहा है, भारत दो पहिया वाहनों का सबसे बड़ा उत्पादक बन गया है और स्टीलबर्ड भारत की सबसे अग्रणी हैलमेट विनिर्माण कंपनी के रूप में उभरी है।
एसबीएचटी की स्थापना 13 मार्च 1964 में की गई थी। समय के साथ कंपनी गुणवत्तापूर्ण हैलमेट उपलब्ध कराने में भारत की अग्रणी और सबसे सम्मानित कंपनी के तौर पर उभरी है। अनुसंधान और विकास पर मजबूती से ध्यान देते हुए कंपनी की षिमला के बद्दी में एक अत्याधुनिक फैसिलिटी है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

अधिकारी लापरवाही से परहेज़ करें …..संध्या तिवारी आईएएस

Posted on 28 March 2014 by admin

जिलाधिकारी संध्या तिवारी ने सभी अधिकारियों को आगाह किया है कि वें काम समय से निपटायें तथा जनता की आने वाली शिकायतों का निस्तारण समय से करें और किसी भी प्रकार से लापरवाही का प्रमाण न दें। कर्मठ जिलाधिकारी संध्या तिवारी का सीधा कहना है कि जब वें जनता से मिल रही हों तो किसी भी कर्मचारी को कोई भी फाईल लेकर या कोई भी कार्य लेकर उन्हे डिस्टर्ब नही करना चाहियें। योग्य जिलाधिकारी ने कहा कि जो समय जनता से मिलने का है, उसमें वें केवल जनता से ही मिलेगीं और जनता की ही शिकायतें सुनेगीं। उल्लेखनीय है कि हमारे जनपद की नवागन्तुक जिलाधिकारी श्रीमति संध्या तिवारी ने पचास साल पुराने तरीके को बदलते हुए कर्मचारियों को सीधे तौर पर कहा है कि जब उनकी फाईलों को देखने का और उनकी फाईलों/विभागीय फाईलों को निस्तारित करने का समय निश्चित है, तो वें फाईलें उसी समय लायें। श्रीमति संध्या तिवारी ने कहा कि जब वें  जनता से मिल रही हों या जनता की शिकायतों का निस्तारण कर रही हों तब उन्हे किसी भी प्रकार से विचलित नही किया जाना चाहिये। श्रीमति तिवारी ने कहा कि चुनाव से सम्बन्धित वोटर लिस्टों का प्रसार बूथ स्तर पर हर स्तर पर तथा लेखपालों द्वारा बूथ स्टेशनों के अतिरिक्त तहसील व पंचायत घरों मंे भी किया जाना अति आवश्यक है। जिलाधिकारी का कहना है कि चुनाव आयोग के निर्देशानुसार वर्तमान प्रकाशित वोटर लिस्टों का प्रदर्शन आम जनता के लिये किया जाना अत्यन्त जरूरी है ताकि जनता अपने वोट के बारे में जानकारी सरलतापूर्वक प्राप्त कर सके। योग्य जिलाधिकारी ने कहा कि जनता अपने वोट की बाबत आॅन लाईन भी जानकारी प्राप्त कर सकती है।जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी संध्या तिवारी ने लोक सभा सामान्य निर्वाचन-2014 को विधिवत, व्यवस्थित, स्वतन्त्र, निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने हेतु लोक सभा निर्वाचन से सम्बन्धित सूचनाओ के आदान प्रदान पोलिंग पार्टियो के प्रस्थान एवं मतदान केन्द्रो पर पहुंचने की सूचना लखनऊ मुख्यालय भेजने तथा मतदान के दिन की सूचना प्रत्येक दो घण्टे बाद भिजवाने की कार्यवाही सम्पन्न कराने तथा निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार व्यय अनुवीक्षण नियन्त्रण कक्ष एवं शिकायत काल सेन्टर टीम के अंर्तगत प्राप्त शिकायतो का निस्तारण जिसका टोल फ्री न0-18001803320 जो 24 घण्टे कार्य करेगा पर शिकायतो का रिकार्ड व उसके निस्तारण हेतु अविलम्ब भेजे जाने हेतु उप गन्ना आयुक्त आर0सी0पाठक, सहायक अभियन्ता विकास प्राधिकरण एस0के0एस0चैहान, अवर अभियन्ता सहारनपुर विकास प्राधिकरण सुबोध शर्मा, सहायक अर्थ संख्याधिकारी जय किशन व राकेश कुमार, सामान्य सहायक कलेक्ट्रेट विजय गर्ग, अरेन्जर वीडर कलेक्ट्रेट अखिल माथुर, नकल नवीस कलेक्ट्रेट बबीता जैन की डयूटी लगाई है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

वक्फ सम्पत्तियों की दुर्दशा: जिसकी लाठी उसकी भैंस

Posted on 28 March 2014 by admin

वक्फ बोर्ड की सम्पत्तियों पर वक्फ तथाकथित नियुक्त प्रबन्धक/मुतवल्ली नामक पहरेदारों ने ही इस प्रकार कुण्डली मार रखी है कि अब वें सम्पत्तियां उनकी पैतृक बन चुकी हैं तथा वक्फ बोर्ड अपनी दलाल मुतवल्लियों के सहारे केवल जनपद सहारनपुर ही में अरबों रूपयों की वक्फ सम्पत्तियों से लाखों रूपया मासिक कमा रहे हैं। सर्वप्रथम जामा मस्जिद कलां पर वक्फ बोर्ड लखनऊ के एक आॅडिटर व जामा मस्जिद के एक मुलाजि़म कमेटी के मेम्बरान के साथ मिलकर गत दस वर्षों से जामा मस्जिद की सम्पत्ति को एक हाथ से निकाल कर दूसरे हाथ मे देकर करोडों रूपया कमा चुके हैं। लगभग 200 सम्पत्तियों की अकेली वारिस अरबों रूपयों की हैसियत वाली यह जामा मस्जिद आज भी पुराने फर्श और पुरानी बिल्डिंग के साथ साथ पुरानी सफों पर संतोष किये हुए है। जबकि वक्फ बोर्ड के आॅडिटर, जामा मस्जिद के स्थायी मुलाजि़म तथा जामा मस्जिद प्रबन्धक कमेटी के चन्द मेम्बरान के घर आलीशान बन चुके हैं। डेढ सौ रूपये का कुर्ता पायजामा पहनने वाले आज तीन हज़ार रूपयों की ड्रेस पहने घूम रहे हैं। जामा मस्जिद से जुडे इन ठेकेदारों के घर आलीशान बने हुए हैं। शहर के पुलिस अधिकारियों के साथ इनके घनिष्ठ सम्बन्ध हैं। जो मौजूदा सुन्नी सैन्ट्रल वक्फ बोर्ड लखनऊ ने कमेटी स्वीकार करके यहां भेजी है। उसमें भी ज़्यादातर लोग ऐसे हैं कि जिनका वर्तमान एवं भूतकाल हमेशा से संदिग्ध रहा है। साठ फीसद से ज़्यादा लोग इस कमेटी के नमाज़ और कुराने पाक की तिलावत से दूर हैं। आम चर्चा है कि प्रदेश के दबंग मंत्री आज़म खां ने अपने चेलों को मलाई चटाने के लिये जामा मस्जिद की प्रबन्ध कमेटी का प्रभार सौंपा है। आज जनपद मंे जगह-जगह इस कमेटी की निन्दा की जा रही है। इसके अतिरिक्त पुरानी ईदगाह कदीम का मुतवल्ली सुन्नी सैन्ट्रल वक्फ बोर्ड मंे कारी अब्दुर्रहमान को बनाया हुआ है तथा उसके सचिव नईम पीरज़ादा होते हैं। इना दोनों के रहते पुरानी ईदगाह को तथा उसके पुराने आसार खुर्द-बुर्द करके कब्रों को नष्ट करके इस पाक ज़मीन पर सैंकड़ों दुकानें तामीर की जा चुकी हैं। करोड़ों रूपयों के इस घपले में सुन्नी सैन्ट्रल वक्फ बोर्ड के चेयरमैन उनके स्थानीय आॅडिटर, पुरानी ईदगाह के मुतवल्ली तथा सचिव पूर्ण रूप से शामिल हैं। न्यायालय वक्फ ट्रिब्यूनल में मौहर्रम अली पप्पू बनाम अब्दुर्रहमान जो केस चल रहा था, उसको भी इन दलालों ने भारी रकम खर्च करके अपने हक में करा लिया। कुल मिलाकर वक्फ बोर्ड की शह पर इस तरह की सैंकड़ों सम्पत्तियां इस जनपद में खुलेआम खुर्द बुर्द की जा रही हैं। कोई पूछने और सुनने वाला नही है। कारी अब्दुर्रहमान तथा उनके सचिव नईम पीरज़ादा ने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर जिस प्रकार वक्फ की इस सम्पत्ति को क़ब्ज़ाया और उस पर अवैध रूप से वक्फ बोर्ड की साजि़श से दुकानों का निर्माण कराया और फिर उन दुकानों को करोड़ों रूपया पगडी लेकर किराये पर चढाया वह अपने आप में शर्मनाक हरकत है। पूरे जनपद मंे इस कृत्य की कडी निन्दा की गयी। परन्तु उसके बावजूद भी कारी अब्दुर्रहमान तथा वक्फ बोर्ड के लोग अपने दलालों के जरिये वक्फ की सम्पत्ति को पूर्ण रूप से किरायेदारी में तब्दील करने पर बजि़द हैं। माननीय मुख्यमंत्री को भी दर्जनों शिकायतें भेजी जा चुकी हैं। स्थानीय स्तर पर जिला प्रशासन भी निष्पक्षता के साथ इन सम्पत्तियों की जांच नही कर पा रहा है। आम चर्चा यह भी है कि वक्फ सम्पत्तियों पर कब्जा करने वालों के साथ स्थानीय तथा राज्य स्तर के कई समाजवादी नेता भी शामिल हैं।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

चुनाव ऐसा त्यौहार है जिसे सब एक साथ मनाते है- जिलाधिकारी संध्या तिवारी

Posted on 28 March 2014 by admin

मुख्य विकास अधिकारी मोनिका रानी के सौजन्य से गांधी पार्क जनमंच प्रेक्षागृह में आंगनवाडी कार्यकत्री एवं आशाओ के अधिक मतदान प्रतिशत बढाने हेतु कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें जनपद की 3300 आंगनबाडी कार्यकत्रियो एवं आशाओ ने दो पालियो में भाग लिया। जनमंच में सम्बोधित करते हुए जिलाधिकारी संध्या तिवारी ने कहा कि हम सभी अपने-अपने धर्मो के अनुसार त्यौहार अपनी-अपनी सामर्थय के अनुसार मनाते है लेकिन चुनाव एक ऐसा त्यौहार है जिसे सब एक साथ मनाते है। अमीर-गरीब एक साथ अपने हक के साथ मनाते है और इसको मनाने के लिये सबका बराबर का हक है। पहचान पत्र हमारी पहचान है। पहचान पत्र मतदान हेतु प्रयोग किया जाता है। विगत चुनावो में मतदान करने में सहारनपुर का प्रदेश में दूसरा स्थान था। हम सभी को मिलकर अपने जिले को प्रथम स्थान पर लाना हम सभी का कर्तव्य है।
जिला निर्वाचन अधिकारी संध्या तिवारी ने कहा कि इस मतदान मंे महिलाओ की सबसे अधिक जिम्मेदारी है। आप स्वयं अपना वोट डालकर अपने सम्बन्धितो/मौहल्लेवालो से मतदान अवश्य कराये। हमारे जनपद में 90 प्रतिशत मतदान होना चाहिये। जो आंगनवाडी व आशाये अपने-अपने क्षेत्रो में अधिक मतदान कराये। प्रत्येक विधान सभा से 10-10 का चयन कर उनको जनपद स्तर पर सम्मानित किया जायेगा और उन्हे प्रदेश व देश स्तर पर सम्मानित कराने का प्रयास किया जायेगा, साथ ही कम मतदान कराने वालो को भी चिन्हित किया जायेगा।
एस0एस0पी0डा0मनोज कुमार ने कहा कि मैं नौकरी मंे आने से पहले चिकित्सक था। मैं आशाओ के महत्व से भली-भांति परिचित हूं कि कितनी जिम्मेदारी से कार्य करती है। मै अपने परिवार के साथ-साथ लोगो को बच्चो, महिलाओ को स्वस्थ रखने में महत्वूपर्ण भूमिका होती है और आपकी पहुंच घर-घर तक होती है। इसीलिये आप मतदान का प्रतिशत बढाने में व सहारनपुर को देश प्रदेश में प्रथम स्थान पर लाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकती है। आप जाति धर्म, सम्प्रदाय की भावना से ऊपर उठकर अच्छे प्रत्याशियो को वोट देकर मजूबत लोकतन्त्र बनाये।
मुख्य विकास अधिकारी मोनिका रानी ने कहा कि आप सब हमारे बुलावे पर आई है आपका स्वागत अभिनन्दन है। आप घर-घर जाकर मतदान करने का दिया जलाये और स्वच्छ मतदान कराये। इस अवसर पर मतदाताओ द्वारा शपथ ली गई कि‘‘हम, भारत के नागरिक, लोकतन्त्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए यह शपथ लेते है कि हम अपने देश की लोकतान्त्रिक परम्पराओ की मर्यादा को बनाएं रखेगे तथा स्वतन्त्र, निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए, निर्भीक होकर, धर्म, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनो में अपने मताधिकार का प्रयोग करेगे’’ की शपथ दिलाई गई।
कार्यक्रम को नगर आयुक्त नीरज शुक्ला, डी0पी0आर0ओ0 अमरजीत सिंह, प्रभारी सी0डी0पी0ओ0आशा त्रिपाठी ने भी सम्बोधित किया। कार्यक्रम के उपरान्त जिला निर्वाचन अधिकारी संध्या तिवारी व एस0एस0पी0डा0 मनोज कुमार ने गांधी पार्क में राहुल गांधी की होने वाली सभा स्थल का दौरा कर जायजा लिया तथा मौके पर उपस्थित अधिकारियो को व्यवस्था हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये।
जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी संध्या तिवारी ने निर्देश दिये कि लोक सभा सामान्य निर्वाचन-2014 को विधिवत, व्यवस्थित, स्वतन्त्र, निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराये जाने हेतु राजनैतिक दलो एवं अभ्यार्थियो द्वारा आयोजित सभाओ व जलूसो आदि की वीडियोग्राफी करने हेतु इमरान मसूद इण्डियन नेशनल कांग्रेस के साथ वीडियाग्राफर विनीत कुमार शर्मा मो0 न0 9058184940, जगदीश सिंह राणा बहुजन समाज पार्टी के साथ वीडियाग्राफर नीरज सैनी मो0 न0 8273744769, राघव लखन पाल भारतीय जनता पार्टी के साथ वीडियाग्राफर प्रदीप कुमार चैधरी मो0 न0 9458509600 तथा शाजान मसूद उर्फ शादान मसूद समाजवादी पार्टी के साथ वीडियाग्राफर सतीश कुमार मो0 न0 9045401172 को लगाया गया है।
तिवारी ने निर्देश दिये कि उक्त समस्त फोटोग्राफर संबंधित सहायक रिटर्निंग आफिसर से उक्त दलो के अभ्यार्थियो की आयोजित सभाओ व जलूसो आदि की सूचना प्राप्त कर मतदान समाप्ति तक वीडियोग्राफी करना सुनिश्चित करेगे तथा तैनात वीडियाग्राफर प्रत्येक दिवस के कार्यक्रम एवं सभाओ की वीडियाग्राफी की सी0डी0 प्रत्येक दिन सायं को जिला मनोरंजन कर अधिकारी/सहायक मनोरंजन कर आयुक्त सहारनपुर के संरक्षण में वीडियो अवलोकन प्रकोष्ठ में जमा करायेगे। सहायक आयुक्त मनोरंजन कर सी0डी0 को देखेगे तथा कोई अप्रिय घटना हो तो उसके संबंध में अपर जिला मजिस्ट्रेट-प्रशासन/उप जिला निर्वाचन अधिकारी सहारनपुर को अवगत करायेगे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

साहू तेली समाज को उ0प्र0 मं राजनैतिक प्रतिनिधित्व व लोकसभा का टिकट दिए जाने के सम्बन्ध में।

Posted on 28 March 2014 by admin

उ0प्र0 का 90 प्रतिशत साहू तेली समाज अपनी राष्ट्वादी विचारधारा के कारण जनसंघ काल से भारतीय जनता पार्टी के साथ तन-मन-धन से जुड़ा हुआ है।
2014 के हो रहे लोकसभा चुनाव मंे जिसमंे फतेहपुर से महेश चन्द्र साहू, प्रतापगढ़ से संगमलाल गुप्ता, गाजीपुर से ओमप्रकाश साहू व घोषी से सुनील कुमार गुप्ता एवं फतेहपुर सदर विधानसभा से श्रीमती विजय लक्ष्मी साहू ने टिकट मांगा था परन्तु अफसोस के कहना पड़ रहा है कि आपने समाज के किसी भी व्यक्ति को कहीं से भी टिकट नही दिया इससे साहू तेली समाज के लोग बहुत ही आहत हैं और यह सोचने पर मजबूर हो रहे हैं कि ‘‘साहू समाज को टिकट नहीं तो भाजपा को वोट नहीं’’
आखिर साहू तेली समाज अपने राजनैतिक प्रतिनिधित्व व अधिकार के लिए कबतक खामोश रहे व आवाज न उठाए। एक तरफ ‘‘आप सामाजिक न्याय की बात करते हैं’’ वहीं दूसरी तरफ अति पिछड़ी साहू तेली समाज के जो लोग भाजपा में तन-मन-धन से सक्रिय रूप से जुड़े हुए हैं उनको संगठन मंे भी उचित स्थान प्राप्त नही होता है।
अतः आपसे आग्रह है कि फतेहपुर लोकसभा क्षेत्र से महेश चन्द्र साहू एवं झांसी से अगर मा0 उमा भारती जी चुनाव नही लड़ती हैं तो झांसी से जगदीश प्रसाद साहू को टिकट दिया जाय एवं उ0प्र0 के साहू तेली समाज के लोगों के साथ सामाजिक न्याय कर उनका हक दें व भाजपा मंे पुराने व सक्रिय रूप से जुड़े हुए लोगों को राजनैतिक भागीदारी प्रदान करें, जिससे साहू तेली समाज भाजपा को और मजबूती प्रदान करने के साथ समाज का भी कल्याण कर सकें। इन्ही आशाओं के साथ।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

भाजपा में अच्छे नेताओं का दौर खत्म- मुलायम सिंह

Posted on 28 March 2014 by admin

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव ने भारतीय जनता पार्टी पर तल्ख टिप्पणी की है।
आज यहां जारी एक बयान में उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने जसवंत सिंह का टिकट काटकर यह साबित कर दिया कि भाजपा में अब अच्छे और परिपक्व नेताओं की जरूरत नहीं है। अब अनुभवी और साफ-सुथरी राजनीति करने वालों का दौर खत्म हो गया है। जसवंत सिंह केवल भाजपा के नहीं बल्कि देश के बडे़ नेताओं में शुमार किए जाते रहे हैं। उन्होंने भारतीय सेना की सेवा करने के बाद देश की राजनीति में लंबा समय बिताया है। अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार में उन्होंने महत्वपूर्ण योगदान किया और अटल जी ने उन्हें हमेशा अपनी टीम में खासी अहमियत दी। ऐसे व्यक्ति को भाजपा ने हाशिए पर डालकर साबित कर दिया कि भाजपा की दिशा और दशा दोनों ही ठीक नहीं है। भाजपा अब अच्छे राजनेताओं की पार्टी नहीं रही। भारतीय राजनीति से ऐसे लोगों का गायब होना अच्छा संकेत नहीं है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

श्री त्रिलोक त्यागी अपने हजारों समर्थकों के साथ रालोद में शामिल हुए

Posted on 28 March 2014 by admin

राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केन्द्रीय नागर विमानन मंत्री चै. अजित सिंह जी के आवास पर आज श्री त्रिलोक त्यागी अपने हजारों समर्थकों के साथ रालोद में शामिल हो गए। इस मौके पर रालोद अध्यक्ष चै. अजित सिंह जी तथा रालोद महासचिव एवं लोकसभा सांसद श्री जयन्त चैधरी भी उपस्थित थे।
श्री त्रिलोक त्यागी पूर्व में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव थे। सपा की जनविरोधी नीतियों के चलते उन्होंने रालोद से जुड़ने का निर्णय लिया है। उन्होंने कहा है कि सपा सरकार पश्चिमी उत्तर प्रदेश के साथ अन्याय कर रही है। पश्चिमी उत्तर प्रदेश में अब तक गन्ने का बकाया भुगतान नहीं किया गया है। यहां से 85 प्रतिशत राजस्व का अर्जन होता है लेकिन इसके विकास पर 15 से 17 प्रतिशत ही धन खर्च किया जाता है। जितना धन पश्चिमी उत्तर प्रदेश पर खर्च किया जाता है उतना मध्य उत्तर प्रदेश के एक-एक जिले पर खर्च किया जाता है। सपा मुखिया अपने भाईयों और कुछ लोगों के प्रभाव में आ चुके हैं। सपा अब अपराधियों की पार्टी बन गई है तथा अच्छे लोगों की उपेक्षा की जा रही है।

श्री त्रिलोक त्यागी के नेतृत्व में सपा के उत्तर प्रदेश के महामंत्री श्री सुधाकर त्यागी, खेकड़ा ब्लाॅक प्रमुख श्री आशाराम त्यागी, चै. अनूप सिंह, लोहिया वाहिनी के राष्ट्रीय सचिव श्री अमित त्यागी, गाजियाबाद जिला बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष श्री रामशरण शर्मा, श्री जाकिर चैधरी डबारसी, गाजियाबाद के जिला उपाध्यक्ष श्री ओडी त्यागी, मो. कदीर प्रधान पिपलैड़ा, श्री पवन शर्मा, श्री विजेन्द्र यादव, श्री जितेन्द्र त्यागी, श्री लुकमान चैधरी मसूरी, श्री नजरियाब प्रधान तथा आबिद प्रधान आदि पदाधिकारियों समेत हजारों समर्थक रालोद में शामिल हुए।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष, सांसद (राज्यसभा) व उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री सुश्री मायावती जी ने आज यहाँ कहाकि मुजफ्फरनगर

Posted on 28 March 2014 by admin

बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष, सांसद (राज्यसभा) व उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री सुश्री मायावती जी ने आज यहाँ कहाकि मुजफ्फरनगर/शामली साम्प्रदायिक दंगा और फिर उसमें लोगों के जान-माल व मजहब की भारी हानि रोक पाने में सपा सरकार की घोर विफलता अब माननीय न्यायालय में भी साबित हो जाने के कारण अखिलेश सरकार को तुरन्त इस्तीफा दे देना चाहिए, और ऐसा नहीं करने पर केन्द्र सरकार को चाहिये कि वह इस सपा सरकार को तुरन्त बर्खास्त करे।    राष्ट्रीय राजधानी नई दिल्ली के नजदीक पश्चिमी उत्तर प्रदेश में घटित इस भीषण साम्प्रदायिक दंगे के सम्बन्ध में माननीय उच्चतम न्यायालय का आज का फैसला आने के बाद अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुये सुश्री मायावती जी ने कहाकि बी.एस.पी. का यह आरोप अब यह पूरी तरह से साबित हो गया है कि उत्तर प्रदेश की सपा सरकार गुण्डों व माफियाओं की सरकार तो है ही, जिस कारण यहाँ पूरे तौर पर ’’जंगलराज’’ व्याप्त है। साथ ही, सपा और भाजपा की अन्दरूनी मिलीभगत के कारण साम्प्रदायिकता भी यहाँ काफी ज्यादा चरम सीमा पर है, जिस कारण इस सपा सरकार के अब तक के दो वर्षों के शासनकाल के दौरान काफी बड़ी संख्या में छोटे-बड़े साम्प्रदायिक दंगे हुये और इसी साजिश के तहत् मुजफ्फरनगर/शामली का भीषण साम्प्रदायिक दंगा भी हुआ जिसमें लोगों के जान-माल की काफी बड़ी हानि हुई और करीब 60 हजार से ज्यादा लोग बेघरबार होकर अपने ही क्षेत्र में शरणार्थी बनने को मजबूर हुये। इतना ही नहीं, इस सपा सरकार ने दोषी लोगों को कड़ी सजा दिलाने में भी पूरी तरह से विफल रही, जिससे सपा सरकार की भाजपा के साथ मिली-भगत की जोरदार पुष्टि होती है, और यह पीडि़त लोगों को न्याय दिलाने के बजाय उनके जख्मों पर नमक छिड़कने जैसा है।

सुश्री मायावती जी ने कहाकि माननीय सुप्रीम कोर्ट की सपा सरकार को यह फटकार भी स्वागतयोग्य है कि दंगा प्रभावित परिवारों को अनुग्रह राशि देने से अपराध की गंम्भीरता कम नहीं हो जाती है। सपा सरकार की साम्प्रदायिक दंगा रोकने की मंशा ही नहीं थी, वरना इतने बड़े पैमाने पर लोगों के जान-माल की हानि हो ही नहीं सकती थी। इतना ही नहीं बल्कि अस्थाई शारणार्थी शिविरों पर बुल्डोजर चलाकर भी इस सपा सरकार ने गैर-इंसानियत का काम किया। साथ ही, इस पर सरकार की लापरवाही व आपराधिक कृत्य के कारण शिविरों में पैदा हुये लगभग 50 नवजात बच्चों की मौतें भी हुयी, जिस सबका कलंक इस सपा सरकार के सर है, जो आज माननीय न्यायालय में भी साबित हो गया है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

Advertise Here

Advertise Here

 

March 2014
M T W T F S S
« Feb   Apr »
 12
3456789
10111213141516
17181920212223
24252627282930
31  
-->









 Type in