मुख्य विकास अधिकारी मोनिका रानी के सौजन्य से गांधी पार्क जनमंच प्रेक्षागृह में आंगनवाडी कार्यकत्री एवं आशाओ के अधिक मतदान प्रतिशत बढाने हेतु कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें जनपद की 3300 आंगनबाडी कार्यकत्रियो एवं आशाओ ने दो पालियो में भाग लिया। जनमंच में सम्बोधित करते हुए जिलाधिकारी संध्या तिवारी ने कहा कि हम सभी अपने-अपने धर्मो के अनुसार त्यौहार अपनी-अपनी सामर्थय के अनुसार मनाते है लेकिन चुनाव एक ऐसा त्यौहार है जिसे सब एक साथ मनाते है। अमीर-गरीब एक साथ अपने हक के साथ मनाते है और इसको मनाने के लिये सबका बराबर का हक है। पहचान पत्र हमारी पहचान है। पहचान पत्र मतदान हेतु प्रयोग किया जाता है। विगत चुनावो में मतदान करने में सहारनपुर का प्रदेश में दूसरा स्थान था। हम सभी को मिलकर अपने जिले को प्रथम स्थान पर लाना हम सभी का कर्तव्य है।
जिला निर्वाचन अधिकारी संध्या तिवारी ने कहा कि इस मतदान मंे महिलाओ की सबसे अधिक जिम्मेदारी है। आप स्वयं अपना वोट डालकर अपने सम्बन्धितो/मौहल्लेवालो से मतदान अवश्य कराये। हमारे जनपद में 90 प्रतिशत मतदान होना चाहिये। जो आंगनवाडी व आशाये अपने-अपने क्षेत्रो में अधिक मतदान कराये। प्रत्येक विधान सभा से 10-10 का चयन कर उनको जनपद स्तर पर सम्मानित किया जायेगा और उन्हे प्रदेश व देश स्तर पर सम्मानित कराने का प्रयास किया जायेगा, साथ ही कम मतदान कराने वालो को भी चिन्हित किया जायेगा।
एस0एस0पी0डा0मनोज कुमार ने कहा कि मैं नौकरी मंे आने से पहले चिकित्सक था। मैं आशाओ के महत्व से भली-भांति परिचित हूं कि कितनी जिम्मेदारी से कार्य करती है। मै अपने परिवार के साथ-साथ लोगो को बच्चो, महिलाओ को स्वस्थ रखने में महत्वूपर्ण भूमिका होती है और आपकी पहुंच घर-घर तक होती है। इसीलिये आप मतदान का प्रतिशत बढाने में व सहारनपुर को देश प्रदेश में प्रथम स्थान पर लाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकती है। आप जाति धर्म, सम्प्रदाय की भावना से ऊपर उठकर अच्छे प्रत्याशियो को वोट देकर मजूबत लोकतन्त्र बनाये।
मुख्य विकास अधिकारी मोनिका रानी ने कहा कि आप सब हमारे बुलावे पर आई है आपका स्वागत अभिनन्दन है। आप घर-घर जाकर मतदान करने का दिया जलाये और स्वच्छ मतदान कराये। इस अवसर पर मतदाताओ द्वारा शपथ ली गई कि‘‘हम, भारत के नागरिक, लोकतन्त्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए यह शपथ लेते है कि हम अपने देश की लोकतान्त्रिक परम्पराओ की मर्यादा को बनाएं रखेगे तथा स्वतन्त्र, निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए, निर्भीक होकर, धर्म, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनो में अपने मताधिकार का प्रयोग करेगे’’ की शपथ दिलाई गई।
कार्यक्रम को नगर आयुक्त नीरज शुक्ला, डी0पी0आर0ओ0 अमरजीत सिंह, प्रभारी सी0डी0पी0ओ0आशा त्रिपाठी ने भी सम्बोधित किया। कार्यक्रम के उपरान्त जिला निर्वाचन अधिकारी संध्या तिवारी व एस0एस0पी0डा0 मनोज कुमार ने गांधी पार्क में राहुल गांधी की होने वाली सभा स्थल का दौरा कर जायजा लिया तथा मौके पर उपस्थित अधिकारियो को व्यवस्था हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये।
जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी संध्या तिवारी ने निर्देश दिये कि लोक सभा सामान्य निर्वाचन-2014 को विधिवत, व्यवस्थित, स्वतन्त्र, निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराये जाने हेतु राजनैतिक दलो एवं अभ्यार्थियो द्वारा आयोजित सभाओ व जलूसो आदि की वीडियोग्राफी करने हेतु इमरान मसूद इण्डियन नेशनल कांग्रेस के साथ वीडियाग्राफर विनीत कुमार शर्मा मो0 न0 9058184940, जगदीश सिंह राणा बहुजन समाज पार्टी के साथ वीडियाग्राफर नीरज सैनी मो0 न0 8273744769, राघव लखन पाल भारतीय जनता पार्टी के साथ वीडियाग्राफर प्रदीप कुमार चैधरी मो0 न0 9458509600 तथा शाजान मसूद उर्फ शादान मसूद समाजवादी पार्टी के साथ वीडियाग्राफर सतीश कुमार मो0 न0 9045401172 को लगाया गया है।
तिवारी ने निर्देश दिये कि उक्त समस्त फोटोग्राफर संबंधित सहायक रिटर्निंग आफिसर से उक्त दलो के अभ्यार्थियो की आयोजित सभाओ व जलूसो आदि की सूचना प्राप्त कर मतदान समाप्ति तक वीडियोग्राफी करना सुनिश्चित करेगे तथा तैनात वीडियाग्राफर प्रत्येक दिवस के कार्यक्रम एवं सभाओ की वीडियाग्राफी की सी0डी0 प्रत्येक दिन सायं को जिला मनोरंजन कर अधिकारी/सहायक मनोरंजन कर आयुक्त सहारनपुर के संरक्षण में वीडियो अवलोकन प्रकोष्ठ में जमा करायेगे। सहायक आयुक्त मनोरंजन कर सी0डी0 को देखेगे तथा कोई अप्रिय घटना हो तो उसके संबंध में अपर जिला मजिस्ट्रेट-प्रशासन/उप जिला निर्वाचन अधिकारी सहारनपुर को अवगत करायेगे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com