Archive | March 25th, 2014

सैफर्इ (इटावा) राठौर साहू समाज का भला सिर्फ समाजवादी पार्टी की सरकार मे हुआ है।

Posted on 25 March 2014 by admin

सैफर्इ (इटावा) राठौर साहू समाज का भला सिर्फ समाजवादी पार्टी की सरकार मे हुआ है। उत्तर प्रदेश की अखिलेश सरकार ने राठौर समाज के नेताओे को दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री बनाकर सम्मान दिया है वही पिछली सपा सरकार में मुलायम सिंह यादव ने राठौर समाज के नेताओ को राज्य सभा मे भेजकर राठौर साहू समाज को देश मे पहचान बनायी है।
यह वात दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री जय किशन साहू ने सैफर्इ क्षेत्र के ग्राम उझियानी मे आयोजित होली मिलन समारोह मे 20 जिलो के राठौर साहू समाज के पदाधिकारियो कार्यकर्ताओ को सम्बोधित करते हुये कही। उन्होने कहा कि किसी भी सरकार ने राठौर साहू समाज की पीढा को नही समझा। राठौर साहू तेली समाज की किसी भी पार्टी ने कोर्इ सम्मान नही दिया लेकिन सपा मुखिया ने इस समाज के लोगो के दुख दर्द को समझा और समाज की मदद के लिये राठौर समाज के नेताओ को राज्यसभा मे भेजा और मंत्री बनाया।
दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री व पूर्व विधायक सुभाष चन्द्र यादव ने कहा कि गत दो वर्ष में सपा सरकार ने प्रदेश के सर्वांगीण उत्थान व विकास के लिये एतिहासिक कार्य किये है। किसानो के 50 हजार तक का कर्ज माफ के साथ ही सिंचार्इ मुफ्त की गयी किसानो को मुफ्त सिंचार्इ, किसानों का कर्जा माफी, Ñषक दुर्घटना बीमा योजना को बढाकर  5 गुना यानी 5 लाख कर देना, 18 हजार करोड रूपये किसानों का गन्ना मूल्य भुगतान आदि है। अल्पसंख्यको की बेटियों को ”हमारी बेटी-उसका कल योजना में 30-30 हजार की सहायता, कबि्रस्तानों की चाहरदीबार बनाने आदि कार्य है। उ. प्र. सरकार पढार्इ मुफ्त, दवार्इ मुफ्त की योजना चला रही है। सपा सरकार की विभिन्न योजनाओं यथा- कन्या विधाधन, बेरोजगारी भत्ता, छात्रों को लैपटाप, एम्बूलैंस सेवा, वूमैन पावर लाइन आदि योजनाओं में इतने बडे 20 करोड आबादी वाले प्रदेश में लोगों के जीवन में उन्नति हो रही है। आगरा मण्डल अध्यक्ष व होली मिलन समारोह के आयोजक चौधरी करन सिंह राठौर ने कहा कि प्रदेश की अखिलेश सरकार ने प्रदेश की तस्वीर बदल दी है आजादी के बाद जितना विकास अव तक नही हुआ उतना अकेले सपा सरकार ने कर दिया है।
राठौर साहू सामाजिक परिवर्तन सभा के प्रदेश अध्यक्ष कैलाश नाथ साहू राजवीर सिंह साहू कासगंज, अभिलाष राठौर चेयरमेन कुरावली, राजेन्द्र यादव ब्लाक प्रमुख बरनाहल ने सपा सरकार की उपलबिधयो पर जोर दिया। इस अवसर पर फिल्म गीत गायक शैलेन्द्र राठौर व उनके ग्रुप ने होली गीत गाकर मनोरंजन किया।
समारोह मे अंकित राठौर मैनपुरी, कन्हैयालाल राठौर पीलीभीत, रूपलाल बरेली, विजय साहू बदाऊ, शम्भूनाथ साहू, बैजनाथ गुप्ता, महाराजगंज, एस0 के0 गुप्ता गोरखपुर, राहुल फैजावाद, निर्मला साहू लखनऊ, राजू राठौर कानपुर, सर्वेस राठौर कन्नौज, फूलसिहं राठौर जालौन, रामानन्द राठौर इटावा, अंकित राठौर मैनपुरी, अजय राठौर फिरोजावाद, नरेन्द्र राठौर आगरा, रंजीत राठौर मथुरा, रामकिशुन राठौर दिल्ली, राजवीर सिंह साहू, मौजूद रहे।
फोटो न0 -
1 कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुये आगरा मण्डल अध्यक्ष चौधरी करन सिंह राठौर
2- कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुये आगरा मण्डल अध्यक्ष चौधरी करन सिंह राठौर
5- कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुये आगरा मण्डल अध्यक्ष चौधरी करन सिंह राठौर
6- समारोह को सम्बोधित करते हुये दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री सुभाष चन्द्र यादव
7- समारोह को सम्बोधित करते हुये दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री सुभाष चन्द्र यादव
8- समारोह मे मौजूद राठौर साहू तेली समाज के लोग

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

आज दिनांक 24 मार्च 2014 को विश्व क्षय रोग दिवस पर एक संगोष्ठी का आयोजन

Posted on 25 March 2014 by admin

आज दिनांक 24 मार्च 2014 को विश्व क्षय रोग दिवस पर एक संगोष्ठी का आयोजन टी0बी0डी0टी0सी0 आगरा के सभागार कक्ष में डा0 सन्तोष कुमार, विभागाध्यक्ष, क्षय एवं वक्ष रोग विभाग, स0ना0 मेडिकल कालेज, आगरा की अध्यक्षता में किया गया। इस वर्ष की थीम है  श्त्मंबी जीम जीतमम उपससपवदश्ए पिदकए जतमंज ंदक बनतम ज्ठण्
डा0 सन्तोष कुमार, विभागाध्यक्ष, क्षय एवं वक्ष रोग विभाग, एस0एन0 मेडिकल कालेज, आगरा ने एम0डी0आर0 रोगियों के इलाज सम्बन्धी विस्तृत रूप से विचार व्यक्त किये।
डा0 महावीर सिंह ने कहा कि डाटस अपनायें टी0बी0 भगायें, टी0बी0 की जाँच एवं इलाज मुफ़्त नजदीकी सेन्टर से प्राप्त करेें तथा जनपद के कार्यक्रम की विस्तार से जानकारी दी एवं बताया कि आगरा अपने मानकों को प्राप्त कर रहा है जिसमें सारे अधिकारियों, कर्मचारियों एवं सी0बी0सी0आर्इ0 कार्ड अक्षय प्रोजेक्ट का सहयोग सराहनीय रहा है।
डा0 योगेश भार्गव, निदेशक, टी0बी0डी0टी0सी0, आगरा ने कहा कि आगरा में क्षय रोग सम्बन्धी कल्चर व ड्रग ससैपिटबिलिटी टेसिटंग करने हेतु इन्टरमीडिएट रेफरेंस लैबोरेटरी स्थापित हो गयी है। जिसमें डाटस प्लस कार्यक्रम के अन्तर्गत एम0डी0आर0 रोगियों की जाँच की जा रही है।
डा0 अनुराग शुक्ला, उप जिला क्षय रोग अधिकारी, डा0 रमेश चन्द्र जौहरी, चिकित्साधिकारी, डा0 भरत बजाज, बी0पी0सोनी, प्रताप सिंह, शिवओम शर्मा, योगेन्द्र शर्मा एवं एम0डी0आर0 रोगी, डाटस प्रोवाइडर, एन0जी0ओ0 आदि मौजूद रहे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

साहू समाज का वोट भाजपा को तो भाजपा का टिकट साहू समाज को क्यों नहीं अगर टिकट नही तो वोट नहीं साहू समाज के साथ भाजपा का यह कैसा सामाजिक न्याय-दिलीप साहू

Posted on 25 March 2014 by admin

होने वाले लोकसभा के चुनाव में उत्तर प्रदेश के साहु तेली समाज के चार लोगाें ने जिसमे से फतेहपुर लोकसभा क्षेत्र से महेश चन्द्र साहू, प्रतापगढ लोकसभा क्षेत्र से संगम लाल गुप्ता, गाजीपुर लोकसभा क्षेत्र से ओम प्रकाश साहू, घोसी लोकसभा क्षेत्र से सुनील कुमार गुप्ता ने लोकसभा का टिकट एवम फतेहपुर सदर विधानसभा से श्रीमति विजयलक्ष्मी साहू ने विधानसभा का टिकट मांगा गया था। लेकिन भाजपा नेतृत्व ने उत्तर प्रदेश से किसी भी साहू तेली समाज के व्यकित को लोकसभा का टिकट न दिये जाने पर उत्तर प्रदेश साहू युवा महासभा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप साहू ने घोर आक्रोश व्यक्त करते हुए कहा कि साहू तेली समाज को टिकट दिये जाने की मांग को लेकर लगभग 8 माह पूर्व से ही उत्तर प्रदेश के प्रभारी अमित शाह, प्रदेश अध्यक्ष व अन्य नेताओ को महासभा ने मांग पत्र दिया था और यही नहीं 7 मार्च 2014 को भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय राजनाथ सिंह को उनके दिल्ली के आवास पर साहू तेली समाज के व्यकितयो को टिकट दिये जाने की मांग को लेकर मांग पत्र दिया गया था। लेकिन अफसोस की बात कि भाजपा नेतृत्व ने उत्तर प्रदेश में साहू तेली समाज के किसी भी व्यकित को एक भी टिकट नहीं दिया गया, साहू समाज की प्रत्येक लोकसभा क्षेत्र में 50 हजार से लेकर लखनऊ जैसे लोकसभा में 1.75 लाख, झांसी लोकसभा में 2.50 लाख, कानपुर 2.75 लाख व बनारस जैसे लोकसभा क्षेत्र में 3.50 लाख लगभग वोटर होने के बावजूद भी साहू समाज को एक भी टिकट क्यों नहीं आखिर यह भाजपा का कैसा सामाजिक न्याय है ?
श्री साहू ने कहा कि भाजपा एक तरफ सामाजिक न्याय की बात करती है वही दूसरी तरफ भाजपा के साथ जनसंघ के समय से जुड़ी हुर्इ साहू तेली समाज को भाजपा नेतृव उत्तर प्रदेश में एक भी टिकट नहीं देता है जो की साहू तेली समाज भाजपा का परम्परागत वोटर है और भाजपा के साथ तन मन धन से जुड़ा हुआ है फिर भी साहू समाज के साथ यह घोर अन्याय क्यो ? क्या भाजपा का सामाजिक न्याय ढकोसला है।
श्री साहू ने भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय राजनाथ सिंह एवम अन्य वरिष्ठ नेताओं से इस बात का जवाब मांगा है कि उत्तर प्रदेश का 90 प्रतिशत साहू तेली समाज अपना वोट जब भाजपा को देता है तो भाजपा नेतृत्व उत्तर प्रदेश से किसी भी साहू तेली समाज के व्यकित को टिकट क्यों नहीं दिया गया ? वही कर्इ ऐसी जातियां है जो भाजपा का परम्परागत वोटर न होने के बावजूद भी उन जातियों के व्यतियो को कर्इ-कर्इ टिकट भाजपा ने दे दिया है और इन जातियो का वोटर कर्इ दलों मे बटा हुआ है और सभी पार्टियों को वोट देता है, लेकिन साहू तेली समाज ही ऐसा वोटर है जो 90 प्रतिशत से भी अधिक भाजपा को वोट देता है और देता चला आ रहा है फिर ऐसी सिथती में साहू तेली समाज के साथ यह घोर अन्याय व नाइंसाफी क्यो ?
श्री साहू ने कहा कि भाजपा नेृत्तव अगर सही मायनों मे सामाजिक न्याय की बात करती है तो साहू तेली समाज के साथ के साथ न्याय किया जाये कि ”साहू तेली समाज का वोट भाजपा को, तो भाजपा का टिकट साहू समाज को क्यो नहीं” श्री साहू ने भाजपा नेतृत्व को अगाह करते हुए कहा कि अभी भी समय है कि साहू तेली समाज के व्यकित को उत्तर प्रदेश से फतेहपुर लोकसभा का टिकट  महेश चन्द्र साहू , घोसी से सुनील कुमार गुप्ता, प्रतापगढ़ से संगमलाल गुप्ता, गाजीपुर से ओम प्रकाश साहू, झांसी से जगदीश प्रसाद साहू एवम फतेहपुर विधानसभा से विजयलक्ष्मी साहू को दिया जाये अन्यथा उत्तर पदेश साहू युवा महासभा सम्पूर्ण उत्तर प्रदेश के प्रत्येक लोकसभा क्षेत्र में जाकर साहू तेली समाज के व्यकितयों को इस बात के लिए जाग्रत करेगा कि साहू तेली समाज का वोट भाजपा को तो भाजपा का टिकट साहू तेली समाज को क्यों नहीं अगर टिकट नही ंतो वोट नहीं क्योकि साहू तेली समाज भाजपा का बंधुआ मजदूर नहीं है जो अपने ऊपर हो रहे अन्याय व नाइंसाफी को बर्दाशत करे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

अतिरिक्त वीडियो निगरानी टीमों का गठन

Posted on 25 March 2014 by admin

जिला निर्वाचन अधिकारीजिलाधिकारी मनीषा त्रिघाटिया ने लोक सभा सामान्य निर्वाचन-2014 में आदर्श आचार संहिता का पूर्णत: अनुपालन सुनिशिचत कराने हेतु प्रत्येक विधान सभा क्षेत्र में अधिकारियोंकर्मचारियोंवीडियोग्राफरों को नियुक्त करते हुए अतिरिक्त वीडियो निगरानी टीमों का गठन किया है।
उन्होंने निर्देश दिए है कि गठित टीमों के अधिकारीकर्मचारीवीडियोग्राफर तत्काल प्रभाव से अभ्यर्थियों द्वारा चुनाव प्रचार, जन सभा, पोस्टर आदि में किए जाने वाले निर्वाचन व्यय पर निगरानी रखेगी और प्रत्याशियों की जन सभा व प्रचार की पूर्ण वीडियोग्राफी करवायेगी तथा प्रत्येक दिन की गर्इ वीडियोग्राफी की रिकार्डिंग की सीडी निर्धारित प्रारूप में एक क्यू सीट तैयार करके सीडी के साथ उपलब्ध करायेगी। उक्त अतिरिक्त वीडियो निगरानी टीम तत्काल प्रभाव से अपना कार्य प्रारम्भ करेगी।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

फोटोयुक्त मतदाता पर्ची वितरण हेतु नोडल अधिकारी नामित

Posted on 25 March 2014 by admin

लोक सभा सामान्य निर्वाचन 2014 के निर्वाचन हेतु मतदाताओं को फोटोयुक्त मतदाता पर्ची उपलब्ध कराए जाने के निर्देश आयोग द्वारा प्राप्त हुए हैं। मतदाता पर्ची को आयोग के साफटवेयर से निकलवाकर सभी मतदाताओं को शत प्रतिशत वितरण सुनिशिचत करने हेतु जनपद स्तर पर नोडल आफीसर की नियुकित की गर्इ है। तहसील स्तर पर जनपद के सभी उप जिलाधिकारीअपर नगर मजिस्टेेट एवं तहसीलदार-निर्वाचकसहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी प्रभारीअपर प्रभारी अधिकारी नियुक्त किए गये हैं।
जिला निर्वाचन अधिकारीजिलाधिकारी मनीषा त्रिघाटिया ने जनपद स्तर पर मतदाता पर्ची के वितरण आदि के पर्यवेक्षण हेतु अपर जिलाधिकारी प्रशासन हरनाम सिंह को नोडल आफीसर नामित किया है। नोडल अधिकारी अपने पर्यवेक्षण में मतदाता पर्ची के लेजर प्रिन्ट अधिकृत फर्म मै0 डाटा पावर कम्प्यूटर प्रा0लि0, 2063, सेक्टर-7, आवास विकास कालोनी, आगरा से निकलवाये जाने एवं विधानसभा वार मतदाता पर्ची जनपद स्तर से सभी उप जिलाधिकारीअपर नगर मजिस्टेेट एवं तहसीलदार-निर्वाचकसहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी प्रभारीअपर प्रभारी अधिकारी को उपलब्ध कराए जाने तथा निर्वाचकसहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी अपने स्तर से मतदाता पर्ची को समस्त बीएलओ को प्राप्त कराने तथा बीएलओ के द्वारा शत प्रतिशत मतदाता पर्ची मतदाताओं को घर-घर जाकर प्राप्त कराने के कार्य का पर्यवेक्षण सुनिशिचत करेंगे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव, श्री जावेद उस्मानी ने निर्देश दिये हैं

Posted on 25 March 2014 by admin

उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव, श्री जावेद उस्मानी ने निर्देश दिये हैंं कि  प्रदेश में जिला स्तरीय वेटलैण्ड स्टीयरिंग कमेटी द्वारा चिनिहत 1808 वेटलैण्डस को राजस्व अभिलेखों में दर्ज कराये जाने के साथ-साथ प्रदेश के अन्य 01 लाख वेटलैण्डस को भी राजस्व अभिलेखों में दर्ज कराए जाने की कार्यवाही प्राथमिकता से करार्इ जाय। उन्होंने कहा कि वित्तीय वर्ष 2013-14 में स्वीकृत व अवमुक्त धनराशि से करवाये जा रहे कायार्ें का भौतिक सत्यापन अवश्य कराया जाय तथा  कार्यों को निर्धारित मानक एवं गुणवत्ता के साथ कराने हेतु निरन्तर अनुश्रवण सुनिशिचत कराया जाय।

मुख्य सचिव आज शास्त्री भवन सिथत अपने कार्यालय कक्ष के सभागार में राज्य स्तरीय वेटलैण्ड स्टीयरिंग कमेटी बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। उन्होंने बैठक में वेटलैण्डस के पूर्व स्वीकृत तथा नए प्रस्तावों को स्वीकृति हेतु भारत सरकार को तत्काल भेजने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि राज्य स्तरीय वेटलैण्ड स्टीयरिंग कमेटी बैठक निर्धारित अवधि के अन्दर अवश्य करार्इ जाय। उन्होंने कहा कि जनपद रायबरेली के समसपुर की हेक्टेयर-799.371, जनपद कन्नौज के लाखबहोसी की हे0-8023.904, जनपद हरदोर्इ के साण्डी की हे0-308.5432, जनपद उन्नाव के नवाबगंज की हे0-224.60, जनपद आगरा के कीठम झील (सूर सरोवर) की हे0-403.09, जनपद एटा के पटना झील की हे0-108.86, जनपद मैनपुरी के समान की हे0-526.30, जनपद अलीगढ़ के शेखा झील की हे0-60.00, जनपद बस्ती के चन्दोताल की हे0-730.85, जनपद श्रावस्ती के बघेलताल की हे0-2038.00, जनपद इटावा के सरसर्इ नावर की हे0-161.27, जनपद लखीमपुर-खीरी के नगरिया की हे0-26.914, जनपद लखीमपुर-खीरी के सेमरर्इ की हे0-77.647, जनपद आजमगढ़ के तालसलोना वेटलैण्ड की हे0-270.00, जनपद मथुरा के कोकिला वन झील की हे0-58.70, जनपद टमरोहा(जे0पी0नगर) की कालीढाब वेटलैण्ड हे0-4287.00, जनपद झांसी के अड़जार झील हे0-40000.00, जनपद हाथरस के आदि जल जीव झील हे0-108.722, जनपद महाराजगंज के सिगरना ताल की हे0-1000, वेटलैण्ड संरक्षण एवं विकास हेतु अनुसंधान परियोजना, जनपद मैनपुरी के सौज नमभूमि के संरक्षण एवं संवर्धन की परियोजना की हे0-39.3920, जनपद गाजीपुर के बोगना ताल लेक की हे0-100.00, जनपद जौनपुर के चिनिहत गूजर ताल एवं रायपूर कला वेटलैण्ड के संवर्धन एवं विकास, जनपद सीतापुर के अज्जेपुर , सीतारसोर्इ ,अमितिया, अल्लीपुर, बणिडया तालगांव वेटलैण्डस (पारम्परिक जल श्रोतों)के विकास एवं संरक्षण हेतु परियोजना की हे0-266.891, जनपद बस्ती के संत रविदास वन विहार(पक्षी विहार) के सौन्दर्यीकरण की हे0-10.00, जनपद कौशाम्बी के अलवारा लेक की हे0-404.266, जनपद लखीमपुर-खीरी के अन्तरवेड वेटलैण्ड की हे0-50.00, जनपद लखीमपुर-खीरी के निबवा-निकौवा की हे0-100.00, जनपद फतेहपुर के अखनर्इ लेक की हे0-700.00, जनपद उन्नाव के जनपद उन्नाव के अन्तर्गत चिनिहत वेटलैण्डों के विकास-बरकोता झील, बसहा झील, हमीरपुर झील, बकनर्इ झील, सकहन राजपूतान, रामपुर खंझडी, मुस्ल्यावा, कोर्इयामदारपुर, पुरथ्यावा झील, काथां झील, नवर्इ झील की हे0-403.7212 भूमि वेटलैण्ड के 30 प्रस्ताव भारत सरकार को यथाशीघ्र प्रेषित किये जाये।

बैठक में प्रमुख सचिव वन श्री वी0एन0 गर्ग सहित अन्य वरिष्ठ विभागीय अधिकारीगण उपसिथत थे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

समता पार्टी के प्रदेश कार्यालय में डा0 राममनोहर लोहिया के जन्म दिन पर गोष्ठी आयोजित की गयी।

Posted on 25 March 2014 by admin

समता पार्टी के प्रदेश कार्यालय में डा0 राममनोहर लोहिया के जन्म दिन पर गोष्ठी आयोजित की गयी। गोष्ठी का विषय डा0 राममनोहर लोहिया की नीतियों की प्रासंगिकता। गोष्ठी का शुभारम्भ समता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष प्रो0 के0के0 त्रिपाठी ने डा0 राममनोहर लोहिया के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्जवलित के साथ किया।
गोष्ठी को सम्बोधित करते हुए कहा कि डा0 लोहिया का जीवन देशवासियों के लिए एक खुली किताब है उन्होने पूरा जीवन समाज के दबे, कुचले, पिछड़े, वंचित एवं शोषित समाज को बराबरी का दर्जा दिलाने के लिए सड़क से लेकर संसद तक संघर्ष किया। भारतीय राजनीति में छाए कुहासे को हटाने के लिए राम और कृष्ण के चरित्र को बेदाग ढंग से जनता के सामने पेश किया। इसी तरह द्रौपदी के माध्यम से पुरूष प्रधान भारतीय मानसिकता के छवि को तार-तार किया है। इतिहास चक्र में उन्होने दो महत्वपूर्ण बातें बड़ी शिददत से उठायी हैं। एक इतिहास में जाति, वर्ग में और वर्ग जाति में तब्दील होते रहे हैं। दूसरा उन्होने सामाजिक न्याय को प्रमुखता से भारतीय राजनीति जगह दिलार्इ। प्रो0 त्रिपाठी ने आगे बताया कि गोवा की आजादी के लिए भी आगे बढ़-चढ़कर पहल की वे पुर्तगाल के वर्चस्व में पड़े गोवा मे अनधिकृत रूप से प्रवेश किए एवं गिरफतारी देकर देश को इस बात के लिए मजबूर किया कि देश की जनता को इस बात को सोचने के लिए मजबूर किया कि देश का यह हिस्सा अभी भी गुलामी के बन्धन में है। उन्होने नया समाज बनाने के लिए विकेनिद्रत सत्ता, चौखम्भा राज, दाम बांधो आन्दोलन पर जोर देते थे। डा0 लोहिया सड़ी गली व्यवस्था के लिए संघर्ष, रचना और वोट के साथ फावड़ा और जेल का सुझाव समाजवादियों को दिया।
गोष्ठी को समता पार्टी के उपाध्क्षता मनोराम मिश्रा ने सम्बोधित करते हुए कहा कि डा0 लोहिया के संघर्ष और नीतियों को नवजवानो तक पहुंचाने के लिए पूरे सूबे में समता पार्टी गोष्ठी आयोजित करे जिससे नवजवानो को लोहिया के विचारो, सिद्धान्तो से अवगत कराया जा सके।
प्रवक्ता आशीष श्रीवास्तव ने गेाष्ठी को सम्बोधित करते हुए कहा कि डा0 लोहिया का मानना था कि सामाजिक और आर्थिक यथा सिथति को तोड़ने के लिए गैर कांग्रेसवाद ही अनितम विकल्प है। डा0 लोहिया के गैर कांग्रेसवाद आन्दोलन के फलस्वरूप 1967 में कांग्रेस को भारी पराजय का सामना करना पड़ा। गोष्ठी के अध्यक्ष मयंकेश्वर त्रिपाठी ने कहा कि सभी राजनैतिक दलों को एक मंच पर लाकर देश को भ्रष्टाचार व घोटालों से मुक्ती दिलाने की पहल करनी होगी तभी देश का भला होगा।
गोष्ठी में उपसिथत समता पार्टी के पदाधिकारियों ने सर्व सम्मति से यह प्रस्ताव पास किया कि डा0 लोहिया के जन्म स्थलीय अम्बेडकरनगर आज समाजवादी सरकार के शासनकाल में सबसे अधिक उपेक्षित है आवश्यकता है कि डा0 लोहिया की जन्म स्थली होने के कारण अम्बेडकरनगर का नाम लोहिया नगर किया जाय। यह भी निर्णय लिया गया कि अम्बेडकरनगर जिले का नाम डा0 राममनोहर लोहिया नगर किए जाने के लिए समता पार्टी लोकसभा चुनावों के बाद लोहिया के जन्म स्थलीय से संघर्ष का विगुल फूंकेगी।
गोष्ठी में प्रमुख रूप से बी0डी0लाल, मो0 नदीम हसनैन, मो0 इसहाक खां, मुंशी इन्द्रप्रकाश, दिनेश यादव, डा0 आर0पी0 शुक्ला, श्रीमती वृन्दा पाण्डेय, डा0 एस0 मिश्रा, नन्दकिशोर मिश्रा, गनेश तिवारी, आरिफ मोहम्मद, सुनील त्रिपाठी आदि ने भी सम्बोधित किया।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

Advertise Here

Advertise Here

 

March 2014
M T W T F S S
« Feb   Apr »
 12
3456789
10111213141516
17181920212223
24252627282930
31  
-->









 Type in