Archive | March, 2014

फणीष्वरनाथ रेणु के आंचलिक उपन्यासों में सार्वभौमिकता परिलक्षित होती है -उदय प्रताप सिंह

Posted on 05 March 2014 by admin

उत्तर प्रदेश हिन्दी संस्थान के तत्वावधान में फणीष्वरनाथ रेणु जयन्ती समारोह का आयोजन मा0 श्री उदय प्रताप सिंह, कार्यकारी अध्यक्ष, उ0प्र0 हिन्दी संस्थान की अध्यक्षता में निराला साहित्य केन्द्र एवं सभागार, हिन्दी भवन, लखनऊ में किया गया। दीप प्रज्वलन, माँ सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं फणीश्वरनाथ रेणु जी के चित्र पर पुष्पांजलि के अनन्तर प्रारम्भ हुर्इ संगोष्ठी में वाणी वन्दना की संगीतमय प्रस्तुति श्रीमती पूनम श्रीवास्तव द्वारा की गयी। मंचासीन अतिथियों का उत्तरीय द्वारा स्वागत श्री अनिल मिश्र, प्रधान सम्पादक, उत्तर प्रदेश हिन्दी संस्थान द्वारा किया गया। अभ्यागतों का स्वागत एवं विषय प्रवर्तन करते हुए डा0 सुधाकर अदीब, निदेशक, उत्तर प्रदेश हिन्दी संस्थान ने कहा - रेणु का जन्म 04 मार्च, 1921 में हुआ। वे केवल 56 वर्ष जीवित रहे। मैला आँचल उनकी प्रमुख रचनाओं में एक हैं। कथा साहित्य के क्षेत्र उनका उपन्यास मैला आँचल ने प्रमुख भूमिका निभायी है। अपने इस उपन्यास में क्षेत्रियता को पुट मिलता है, शब्दों में स्थानीय समस्यायें की झंकार सुनायी पड़ती है। वे जन समुदाय से जुड़े विषयों को अपनी रचनाओं में समिमलित करते थे। समाज की तस्वीर उनके साहित्य दर्पण में परिलक्षित होती है।
हिन्दी साहित्य में आचंलिक उपन्यास की परम्परा और रेणु विषय पर व्याख्यान देते हुए डा0 दिनेष कुषवाहा, रीवा ने कहा - रेणु रचनाएँ ग्रामीण आँचल से सम्बनिधत हैं। उन्होंने जन भाषा में अपने साहित्य को लिखा है। रेणु जी ग्रामीण आंचल के सशक्त रचनाकार थे। रेणु ने आंचलिक उपन्यासों की शुरूआत की। उनमें भोलापन व सादगी भी थी। उनके उपन्यासों देहाती समाज का प्रतिबिम्ब दिखायी देता है। शब्दों का पर्याय व प्रयोग भी काफी महत्वपूर्ण होता है। रेणु ही लोक जीवन से सम्बनिधत रचनाएं करते हैं। मैला आंचल आजादी से मोह भंग का वर्णन साहस व र्इमानदारी से प्रतीकात्मक रूप में किया है। वे ठेठ किसान चेतना के उपन्यासकार थे। वे महान कथा शिल्पी थे।
हिन्दी साहित्य में आचंलिक उपन्यास की परम्परा और रेणु विषय पर प्रकाश डालते हुए डा0 शंभु नाथ, लखनऊ ने कहा - रेणु जी के उपन्यास मैला आंचल में सार्थक, सर्जनात्मक आंचलिकता के तत्व विधमान हैं। रेणु जी से सम्बनिधत अपने संस्मरणों को बड़े ही सुन्दर ढं़ग से सुनाते हुए उन्होंने कहा वे असाधारण व्यकितत्व के धनी थे साथ ही उन्होंने ने फिल्म ‘तीसरी कसम’ के कुछ अंशो को भी बड़ें ही रोचक ढं़ग से सुनाया। अंचल प्रधान रचना आंचलिक होती है। उन्होंने अन्य भाषाओं में भी लिखे लेखकों के आंचलिक उपन्यासों की भी चर्चा की। आचंलिकता और सार्वभौमिकता में काफी कुछ निकटता का सम्बन्ध है। वे कथा शिल्पी व महान आंचलिक उपन्यासकार हैं। हिन्दी उपन्यासों की श्रृंखला में निशिचत ही ‘मैला आंचल’ एक मील का पत्थर साबित हुआ है।
अध्यक्षीय सम्बोधन देते हुए संस्थान के कार्यकारी अध्यक्ष, मा0 उदय प्रताप सिंह ने कहा - कि वे एक महान उपन्यासकार, समाज के प्रत्येक वर्ग की आवश्यकताओं व समस्यायों का काफी निकटता से अध्ययन कर अपनी रचनाओं में उसका उल्लेख करते थे। रेणु जी के प्रति उन्होंने अपने भाव इस प्रकार प्रकट किये कि ‘तुम्हारे चरणों की धूल ही फूल के रूप में आपको अर्पित करता हूँ इससे अच्छा उपहार मुझे पूरे संसार में नहीं मिला।’
कार्यक्रम का संचालन एवं धन्यवाद ज्ञापन डा0 अमिता दुबे, प्रकाशन अधिकारी, उत्तर प्रदेश हिन्दी संस्थान द्वारा किया गया।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

23 मार्च को दीवानी में मेगा लोक अदालत

Posted on 05 March 2014 by admin

स्थानीय दीवानी कचहरी में आगामी 23 मार्च  को मेगा लोक अदालत का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें विभिन्न प्रकार के वादों का निस्तारण किया जायेगा।
उक्त जानकारी देते हुए सिविल जज (सी0डि0)सचिव जिला विधिक प्राधिकरण चन्द्र प्रकाश तिवारी ने बताया कि 23 मार्च को लगने वाली लोक अदालत में पारिवारिकवैवाहिक वाद, मोटर दुर्घटना प्रतिकर ,भारतीय उत्तराधिकारी अधिनियम के अधीन वाद, सिविल वाद, राजस्व वाद,स्टाम्प वाद, वन विभाग एवं श्रम वाद विवादों का निस्तारण किया जायेगा।
उन्होंने सभी पीठासीन अधिकारियों से अनुरोध किया है कि उक्त तिथि में उपरोक्त प्रकृति के वादों का प्राथमिकता के अधार पर अधिक से अधिक संख्या में नियत कर अधिकतम वादों को निस्तारित किया जाये ।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

डॉ० तारा को लाइफ़ टाइम अचीवमेंट अवार्ड

Posted on 05 March 2014 by admin

साहित्यिकए सांस्कृतिक एवं सामाजिक संस्थाएवर्तिका ;जबलपुरद्ध द्वारा 22 दिसम्बर 2013 को 29 वें स्थापना दिवस के अवसर परए रानी दुर्गावती संग्रहालय के सभागार मेंए स्वर्गविभा की स्थापिका एवं प्रवीण साहित्यकारए डॉ० श्रीमती तारा सिंह को हिन्दी कविताए गज़लए कहानी तथा फ़िल्मी गीत लेखन के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के परिपेक्ष्य में ष् साज जबलपुरी लाइफ़ टाइम अचीवमेंट अवार्ड ष् से विभूषित किया गया ।
15 फ़रवरी 2014 को इण्डियन सोसाइटी फ़ॉर इन्डस्ट्री इन्टेलेक्चुवल डेवलपमेंट संस्था द्वारा भारत.थाईलैंड मित्रता के तहतए होटेल होलिडे इन सीलोम ;बैंगकोकद्ध में आयोजित एक भव्य समारोह मेंए हिन्दी भाषा के क्षेत्र में अतुलनीय सेवा एवं राष्ट्रीय तथा अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर अभूतपूर्व उपलब्धियों के लिए डॉ० श्रीमती तारा सिंह को ष् ग्लोबल अचीवर्स अवार्ड ;बैंगकोकद्धष् तथा ष्इण्डिया इन्टरनेशनल अचीवर्स अवार्ड ;भारतद्धष् से नवाजा गया ।
16 फ़रवरी 2014 को शबरी शिक्षा संस्थानए सेलम ; चेन्नै द्ध द्वारा श्रीमती सिंह को उनकी उत्कृष्ट रचनाधर्मिता एवं अनमोल हिन्दी सेवाओं हेतु ष् शबरी साहित्य शिरोमणि सम्मानष् देकर अलंकृत किया गया ।
1 मार्च 2014 को मुम्बई के सुप्रसिद्ध शिक्षण संस्थानए रायन इन्टरनेशनल स्कूलएसानपाड़ा ;मुम्बईद्ध के ग्रेडुयेशन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित होए डॉ० सिंह ने मेधावी छात्र.छात्राओं को प्रमाण.पत्र एवं पुरस्कार वितरण कर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की । शिक्षण संस्थान द्वारा श्रीमती सिंह को प्रतीक चिह्न एवं पुष्प.माल्य देकर सम्मानित किया गया ।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

फणीश्वरनाथ रेणु जयंती समारोह 04 मार्च को होगा

Posted on 04 March 2014 by admin

उ0प्र0 हिन्दी संस्थान, लखनऊ के निदेशक डा0 सुधाकर अदीब ने बताया कि फणीश्वरनाथ रेणु जयंती के अवसर पर 04 मार्च को  निराला साहित्यक केन्द्र  एवं सभागार, हिन्दी भवन लखनऊ में अपरान्ह 03:00 बजे से संगोष्ठी का आयोजन किया जायेगा।
निदेशक डा0 सुधाकर अदीब ने बताया कि इस कार्यक्रम की अध्यक्षता उ0प्र0 हिन्दी संस्थान के कार्यकारी अध्यक्ष मा0 श्री उदय प्रताप सिंह करेंगे। डा0 शंभुनाथ लखनऊ तथा डा0 दिनेश कुशवाह रीवा इस साहितियक आयोजन के वक्तागण होगें।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

उच्च गुणवत्तायुक्त प्रशिक्षण देने हेतु मिशन का 64 प्रतिषिठत बडे़ निजी प्रशिक्षण प्रदाताओं से अनुबन्ध

Posted on 04 March 2014 by admin

उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन द्वारा समनिवत तरीके से कौशल विकास के कार्यक्रमों को कि्रयानिवत करने की व्यवस्था की जा रही है। प्रशिक्षणार्थियों को उच्च गुणवत्ता का प्रशिक्षण प्रदान करके उन्हें रोजगार से जोड़ने में सहायता उपलब्ध कराया जाना मिशन का मुख्य उददेश्य है। उच्च गुणवत्ता का प्रशिक्षण प्रदान करने के लिए ही मिशन द्वारा प्रतिषिठत बड़े स्तर कीे 80 निजी प्रशिक्षण प्रदाताओं को चयनित किया गया है। इनमें से अब तक 64 प्रशिक्षण प्रदाता एजेंसियों के साथ अनुबन्ध किया जा चुका है। शेेष 16 प्रशिक्षण प्रदाता एजेंसियों के साथ अनुबंध की कार्यवाही प्रगति के विभिन्न चरणों है। अनुबंधित निजी प्रशिक्षण प्रदाता राज्य के सभी जिलोंतहसीलों में विभिन्न टे्रडों के प्रशिक्षण केन्द्र संचालित कर प्रशिक्षणार्थियों को हुनरमंद बनाने का कार्य करेगें।
कौशल विकास मिशन के सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार मिशन कौशल विकास कार्यक्रम लक्षित समूह की क्षमताओं को बेहतर रूप से विकसित कर प्रशिक्षणार्थियों को स्वावलम्बीआत्मनिर्भर बनाकर सरकार की इस महत्वाकांक्षी योजना को अमली जामा देने के लिए सतत प्रयत्नशील है। इसीलिए बेरोजगारों को मिशन के तहत पूरी तरह नि:शुल्क प्रशिक्षण देने की योजना शुरू की गर्इ है। आन लाइन पन्जीकरण कराने वाले प्रशिक्षणार्थियों के लिए समस्त प्रशिक्षण कार्यक्रम दो माह से छ: माह तक अथवा न्यूनतम 260 घ्ांटो की अवधि के रखे गये हैं। इसमें 160 घंटे मूल पाठयक्रम एवं 100 घ्ांटे साफ्ट सिकल के होंगे।
बड़े स्तर के निजी प्रशिक्षण प्रदाताओं द्वारा हासिपटैलिटी, हेल्थकेयर, रिटेल, इन्फारर्मेशन एण्ड कम्यूनिकेशन, बैंकिंग एण्ड एकाउणिटंग, इलेकिट्रकल, इलेक्ट्रानिक्स, रेफि्रजरेशन एण्ड एयर कन्डीशनिंग, कंस्ट्रक्शन, आटोमोटिव, फूड प्रासेसिंग एण्ड प्रिजर्वेशन, गारमेंट मेकिंग, ब्यूटी कल्चर,, हेयर ड्रेंसिंग, टवाय मेकिंग, मैनेजमेंट ट्रैवेल एण्ड टूरिज्म, फैशन डिजाइंनिंग, पबिलक एडमिनिसिटे्रशन, बिजनेस एण्ड कामर्स तथा मेटैरियल मैनेजमेंट, एग्रीकल्चर, इंश्योरेन्स, टेक्सटाइल, कार्पेट, कूरियर एवं लोजिसिटक्स, फेब्रीकेशन,इंश्योरेन्स, लेदर एवं स्र्पोर्टस गुडस, पेन्ट, प्लासिटक प्रोसेसिंग, प्रिटिंग, प्रोसेस इंस्ट्रूमेंटेशन, प्रोडेक्शन एवं मैन्यूफैक्चरिंग, रिन्यूएबल एनर्जी, रिटेल, सिक्योरिटी, टेक्सटाइल, ट्रेडिशनल आर्ट (जेम्स एण्ड ज्वैलरी)आदि क्षेत्र में लोगों को दक्ष करने हेतु प्रशिक्षित किया जायेगा। प्रशिक्षण देने हेतु जिन एजेंसियों से अनुबंध किया गया है, वे इस प्रकार हैं।

कैप वर्कफोर्स डेवलपमेन्ट इन्स्टीटयूट,हैदराबाद,द्वारा आगरा, इलाहाबाद, बाराबंकी, गौतम बुद्ध नगर, गाजियाबाद, झांसी, कानपुर नगर, लखनऊ, वाराणसी में, शेवीज इन्फोटेक लिमिटेड,पंजाब,-आगरा, अलीगढ़, अम्बेडकर नगर, बरेली, बिजनौर, बदायूं, फरर्ूखाबाद, गौतमबुद्ध नगर, गाजियाबाद, हरदोर्इ, कानपुर नगर, लखनऊ, मेरठ, मुरादाबाद, मुजफ्फरनगर, रामपुर, सहारनपुर, शाहजंहापुर एवं सीतापुर में उक्त ट्रेडों में प्रशिक्षण प्रदान किया जायेगा। इसी प्रकार आर्इक्या हयूमन कैपिटल सल्यूशन लि0, बंगलौर,-आगरा, बांदा, एटा, हमीरपुर, ललितपुर और मथुरा में, सिन्को सर्व ग्लोबल सल्यूशन प्रा0लि0, हैदराबाद,-आगरा, इलाहाबाद, गौतमबुद्धनगर, गाजियाबाद तथा लखनऊ में,नीफा इंफो कम्प्यूटर सर्विवेज प्रा0लि0, जयपुर-आगरा, फिरोजाबाद, गौतमबुद्धनगर, गाजियाबाद, लखनऊ और मथुरा में प्रशिक्षण देंगी।
इडूगुरू इंडिया प्रा0लि0, गाजियाबाद-आगरा, झांसी, लखनऊ, मेरठ, सहारनपुर में, इम्पावर प्रगति वोकेशनल एण्ड स्टाफिंग प्रा0लि0, नर्इदिल्ली-आगरा, अलीगढ़, इलाहाबाद, कानपुर नगर, लखनऊ एवं वाराणसी में, मोनांस इन्टरनेशनल लि0, नर्इदिल्ली-आगरा, फतेहपुर, फिरोजाबाद, कानपुर देहात, सम्भल तथा उन्नाव मे, रूमान टेक्नालाजी प्रा0लि0, बंगलौर-आगरा इलाहाबाद, गाजियाबाद, गोरखपुर, झांसी, कानपुर नगर, लखनऊ, मथुरा, मेरठ तथा वाराणसी में और वी काल साफट सल्यूशंस लि0, लखनऊ-आगरा, अलीगढ़, इलाहाबाद, आजमगढ़, फैजाबाद, फिरोजाबाद, गोरखपुर, मैनपुरी तथा वाराणसी में प्रशिक्षण देंगी।
के0एल0 गर्ग मेमोरियल चेरीटेबिल ट्रस्ट, लखनऊ-आगरा, कानपुर नगर, लखनऊ, सहारनपुर तथा वाराणसी में दि एसोसियेटेड चैम्बर आफ कामर्स एण्ड इन्डस्ट्रीज आफ इंडिया(एसोचेम), नर्इदिल्ली द्वारा आगरा, अलीगढ़, फतेहपुर, फिरोजाबाद, कानपुर देहात, कानपुर नगर, उन्नाव एवं वाराणसी में, एवरान सिकल डेवलपमेंट लि0,चेन्नर्इ द्वारा आगरा, अमरोहा, बिजनौर, झांसी, कन्नौज, ललितपुर, मथुरा, मेरठ, मुजफ्फरनगर तथा सहारनपुर में, एवन फैसिलिटिी मैनेजमेंट, बंगलौर-अलीगढ़, बदायूं, चित्रकूट, फिरोजाबाद, एवं मुरादाबाद, फयूचर शेप एजूकशनल सोसाइटी, बरेली द्वारा अलीगढ़, बरेली, बदायूं, पीलीभीत तथा शाहजंहापुर में तथा ग्रामीण विकास एवम सामाजिक सेवा संस्थान, अलीगढ. द्वारा अलीगढ़, बुलन्दशहर, एटा, हाथरस, मुजफ्फरनगर, सहारनपुर तथा उन्नाव में प्रशिक्षण प्रदान करेंगी।
बोनसन इन्स्टीटयूट आफ इन्फारमेशान टेक्नालाजी, अलीगढ़-अलीगढ़ बरेली, बुलन्दशहर, एटा, हाथरस तथा मेरठ मे, आर्इ0सी0ए0 इन्फोटेक प्रा0लि0, कोलकाता-इलाहाबाद, बरेली, बुलन्दशहर, कानपुर नगर, लखनऊ, मुजफ्फरनगर, मथुरा, मेरठ, सहारनपुर तथा वाराणसी में, इन फ्लाइट एयरवेज टे्रनी प्रा0लि0, वाराणसी-इलाहाबाद, गाजीपुर, प्रतापगढ़, सोनभद्र तथा वाराणसी में, के0डी0एस0 इन्फास्ट्रक्चर, लखनऊ-इलाहाबाद, औरेया, बलिया, बिजनौर, इटावा, हापुड़, मेरठ, मुजफ्फरनगर, सहारनपुर, शामली तथा सुल्तानपुर में,लेबरनेट सर्विस इंंिडया प्रा0लि0, बंगलौर-इलाहाबाद, अमरोहा, बरेली, गौतमबुद्धनगर तथा सीतापुर में प्रशिक्षण प्रदान करेंगी।
सेन्टर फार टेक्नालाजी एण्ड इन्टरप्रिन्योरशिप डेवलपमेंट, अमेठी,-अमेठी, बाराबंकी, प्रतापगढ़, रायबरेली तथा सुल्तानपुर में, एम0एच0 डब्ल्यू0 एच0 कम्प्यूटर एजूकशन सोसाइटी, लखनऊ-अमरोहा,  बाराबंकी, गाजीपुर, लखनऊ तथा मुरादाबाद में, श्री टेकनालाजी, हैदराबाद,-आजमगढ़, बलिया, गाजीपुर, गोरखपुर तथा मऊ में, रमेश चन्द्र चेरिटेबिल ट्रस्ट, गाजियाबाद-बागपत, गाजियाबाद, मेरठ, सहारनपुर तथा शामली में, जान्हवी जे0आर्इ0टी0एम0 सिकल साल्यूशंस नर्इदिल्ली-बागपत, बुलन्दशहर, मेरठ तथा मुरादाबाद में, और आर्यन एजूटेक प्रा0लि0, नोएडा-बागपत, मेरठ, मुजफ्फरनगर, सहारनपुर तथा शामली में प्रशिक्षण देगी।
सिकल ट्री कन्सलिटंग प्रा0लि0, गाजियाबाद-बागपत, गाजियाबाद, कानपुर नगर, मुजफ्फरनगर तथा सहारनपुर में,लोक भारती सल्यूशन्स प्रा0लि0, नर्इदिल्ली-बांदा, बाराबंकी, बरेली, चित्रकूट, गौतमबुद्ध नगर, गाजियाबाद, ललितपुर, लखनऊ, मेरठ एवंमुजफ्फरनगर में,इंडियन इन्स्टीटयूट आफ नेचुरल रिसोर्सेज मैनेजमेंट, नर्इदिल्ली-बांदा, गौतमबुद्ध नगर, हमीरपुर, जालौन तथा सहारनपुर मे, ए फोर र्इ इंडिया प्रा0लि0, नर्इदिल्ली-बाराबंकी, जौनपुर, लखनऊ, रायबरेली व सुल्तानपुर में, लारेंस एडूटेक प्रा0लि0, चेन्नर्इ-हरदोर्इ, गाजियाबाद, बुलन्दशहर, बाराबंकी, लखनऊ, मेरठ मुजफ्फरनगर, सहारनपुर, सीतापुर एवं उन्नाव में, और सिकल प्रो फांउडेशन, हैदराबाद द्वारा-बाराबंकी, बुलन्दशहर, हरदोर्इ, मुजफ्फरनगर तथा सीतापुर में प्रशिक्षण दिया जायेगा।
सोशल एक्शान फार वेलफेयर एण्ड कल्चर एडवासंमेंट सोसाइटी, लखनऊ-बाराबंकी, हरदोर्इ, लखीमपुर खीरी, रायबरेली तथा सीतापुर में, फ्यूजान र्इ सिस्टम प्रा0 लि0, नर्इदिल्ली-बरेली, गौतमबुद्ध नगर , कानपुर नगर, मुरादाबाद तथा रामपुर में, केयर एजूकेशनल एण्ड वेल्फेयर सोसाइटी, नोएडा-बरेली, गौतमबुद्ध नगर, गाजियाबाद, लाखनऊ तथा मेरठ में, आर्इ0एल0 एण्ड एफ0एस0 सिकल डेवलपमेन्ट कारपरेशन लि0, नोएडा-बरेली, बिजनौर, गौतमबुद्धनगर, गाजियाबाद, गोण्डा, झांसी, कानपुर नगर लखनऊ, मुरादाबाद तथा सहारनपुर में, टीमलीज सर्विसेज प्रा0 लि0, बंगलौर-बरेली, गाजियाबाद, गोरखपुर, कानपुर नगर, लखनऊ तथा मेरठ में, प्रागमेटिक एजूकेशनल सोसाइटी नर्इदिल्ली-बस्ती, देवरिया, गोरखपुर, संत कबीर नगर तथा सोनभद्र में, मोडलामा एक्सपोर्ट लि0, गुड.गांव-बस्ती, गौतमबुद्ध नगर, मुरादाबाद, गोरखपुर तथा वाराणसी में, ललित ग्रामउदयोग, मुजफ्फरनगर-बिजनौर, हापुड़, मुरादाबाद, मुजफ्फरनगर तथा सहारनपुर में, दृषिट फांउडेशन, नोएडा-बुलन्दशहर, गौतमबुद्ध नगर, गाजियाबाद, हापुड़ तथा मेरठ में, सम दृषिट एजूकेशनल सोसाइटी, नर्इदिल्ली-बुलन्दशहर, मुजफ्फरनगर, मुरादाबाद, कन्नौज तथा लखनऊ में प्रशिक्षण देगी।
आर्यन चेरिटेबल सोसाइटी, नोएडा-बुलन्दशहर, गौतमबुद्ध नगर, रामपुर, सहारनपुर एवं शामली में, आइ0ए0सी0एम0 स्मार्ट लर्न लि0, नर्इदिल्ली-एटा, इटावा, फरर्ूखाबाद, फिरोजाबाद तथा मैनपुरी में, डान बोस्को टेक0 सोसाइटी, नर्इदिल्ली-इटावा, गोरखपुर, ललितपुर, झांसी ओैर लखनऊ में, ए0आइ0एस0र्इ0सी0टी0, भोपाल-इटावा, फरर्ूखाबाद, हरदोर्इ, जालौन तथा झांसी में, सहीथी सिस्टम प्रा0लि0, हैदराबाद-गौतमबुद्धनगर, मुजफ्फरनगर, गाजियाबाद, मेरठ, जौनपुर, लखनऊ, मिर्जापुर, प्रतापगढ़, रायबरेली तथा वाराणसी में, जीवन ज्योति शिक्षा अवाम जन कल्याण समिति, गाजियाबाद-गाजियाबाद, हापुड़, मेरठ, जालौन, झांसी तथा शाहजंहापुर में, हयूमन केयर फांउडेशन, नर्इदिल्ली-गाजियाबाद, मेरठ, मुजफ्फरनगर, सहारनपुर एवं मुरादाबाद में, पी0सी0 टे्रनिंग इन्स्टीटयूट, लि0,नर्इ दिल्ली द्वारा जालौन, झांसी, ललितपुर, महोबा एवं कानपुर देहात जनपद में प्रशिक्षण प्रदान किया जायेगा। इन्डीग्राम सिकल नालेज इनीशियेटिव प्रा0 लि0, नर्इदिल्ली-इलाहाबाद, अमरोहा, बहराइच, देवरिया, फैजाबाद, फतेहपुर, फिरोजाबाद, गौरखपुर, जौनपुर, मऊ, मिर्जापुर एवं वाराणसी, सोसाइटी फार ट्रेनिंग एण्ड इम्प्लायमेंट प्रमोशन हैदराबाद-बलिया, गाजीपुर, गोरखपुर एवं मऊ, इंडियन सोसाइटी आफ एग्री बिजनेसएवं प्रोफेशनल्स नर्इ दिल्ली-फतेहपुर, कौशाम्बी एवं संत रविदासनगर (भदोही), एल0सी0सी0 इन्फोटेक, कोलकाता-गाजीपुर, गोरखपुर, मिर्जापुर, संतरविदास नगर, सोनभद्र तथा सुल्तानपुर, अखण्ड ज्योति जन कल्याण सेवा समिति, सिद्धार्थनगर-अम्बेडकरनगर, आजमगढ़, बहराइच, बलिया, बलरामपुर, बस्ती, देवरिया, फैजाबाद, गोण्डा, गोरखपुर, लखीमपुर खीरी, कुशीनगर, महाराजगंज संतकबीर नगर, श्रावस्ती, सिद्धार्थ नगर  तथा सीतापुर, इणिडयन इन्स्टीटयूट आफ सिकल डेवलपमेंट(आर्इ0आर्इ0एस0डी0), गुड़गांव-गौतमबुद्धनगर, गाजियाबाद, मथुरा एवं मेरठ, नैक्सजन इडू सल्यूशन्स प्रा0 लि0, नर्इदिल्ली-बहराइच, फैजाबाद, कुशीनगर एवं संतकबीरनगर, श्रीराम न्यू होरीजन प्रा0 लि0, नोएडा-आजमगढ़, बलरामपुर,बस्ती, फैजाबाद, फरर्ूखाबाद, गौतमबुद्धनगर, हरदोर्इ, कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुर नगर, लखीमपुरखीरी, महराजगंज, मुजफफरनगर, सिद्धार्थनगर एवं सीतापुर, गोपाल शिक्षण एवं ग्रामीण विकास संस्थान, लखनऊ-बहराइच, फतेहपुर एवं कौशाम्बी, प्रीमियर शील्ड प्रा0 लि0 नर्इ दिल्ली-अलीगढ़, एटा, गाजियाबाद, हरदोर्इ एवं शाहजहाुपर, जी0आर0ए0एस0 एजूकेशन एण्ड ट्रेनिंग सर्विस प्रा0 लि0, नोएडा-चन्दौली, गाजियाबाद तथा कांशीरामनगर (कासगंज), एक्शन प्वाइंट समिति, लखनऊ-आगरा, फैजाबाद, कानपुरनगर तथा महाराजगंज में प्रशिक्षण प्रदान किया जायेगा।
जिन प्रशिक्षण प्रदाता एजेनिसयों के साथ अनुबन्ध की कार्यवाही प्रगति पर हंै, उनमें-महाराणा प्रताप एजूकेशनल सेन्टर, न्यासा कम्न्यूकेशन प्रा0लि0, सोसाइटी फार इन्फारमेशन टेक्नोलाजी डेवलपमेन्ट, श्री वैष्णो एजूकेशनल्स सोसाइटी (एटीएम ग्लोबल बिजनेस स्कूल), ए0एस0ए0पी0 इम्पैक्ट प्रा0लि0, ओरियन एजूटेक प्रा0लि0 हंै। इनके अतिरिक्त श्री गणेश ग्रामीण विकास शिक्षण संस्थान, सहज ए विलेज लि0, फोटेक सेवा संस्थान, खुशी विकास शिक्षा समिति, महेन्द्र एजूकेशनल प्रा0लि0, इनिदरा मेमोरियल एजूकेशनल सोसाइटी, इन्स्टीटयूट फार इन्टीग्रेटेड रूरल डेवलपमेन्ट-सेन्टर फार इन्टरप्रिन्योरशिप एण्ड सिकल डेवलपमेन्ट तथा सेन्टम लर्निंग लिमिटेड संस्थाएं प्रशिक्षण प्रदान करेंगी।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

आरोग्य निधि के तहत बी0पी0एल0 परिवार को नि:शुल्क चिकित्सा सुविधायें उपलब्ध

Posted on 04 March 2014 by admin

मुख्यमंत्री स्वास्थ्य सुरक्षा कोष आरोग्य निधि के अन्तर्गत गरीबी रेखा के  नीचे जीवन यापन करने वाले परिवारों के विशिष्ट गम्भीर मरीजों के नि:शुल्क इलाज के लिए 05 करोड़ रुपये जारी किये गये हैं।
विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार आरोग्य निधि के तहत बी0पी0एल0 कार्डधारक या 24,000 रुपये वार्षिक से कम आय वाले गरीब परिवार के विशिष्ट गम्भीर रोगों से ग्रस्त व्यकितयों को नि:शुल्क चिकित्सीय सुविधा उपलब्ध कराने हेतु आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है।
आरोग्य निधि के तहत गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन कर रहे व्यकितयों तथा उनके परिवार के सदस्यों एवं निराश्रिताें को सुपर स्पेशियालिटी चिकित्सा सेवायें राज्य के मेडिकल कालेज आगरा, मेडिकल कालेज अलीगढ़, मेडिकल कालेज इलाहाबाद, मेडिकल कालेज गोरखपुर, मेडिकल कालेज झाँसी, मेडिकल कालेज कानपुर, मेडिकल कालेज मेरठ, किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविधालय, लखनऊ, संजय गाँधी स्नातकोत्तर संस्थान, लखनऊ तथा मेडिकल कालेज, बी0एच0यू0 वाराणसी में उपलब्ध करार्इ जा रही है। इलाज में आने वाले सम्भावित व्यय के आंकलन हेतु महानिदेशक चिकित्सा स्वास्थ्य की अध्यक्षता में राज्य तकनीकी समिति गठित की गयी है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

सघन मिनी डेयरी स्थापित करने में इकार्इ लागत तथा अनुदान राशि में वृद्धि

Posted on 04 March 2014 by admin

सघन मिनी डेयरी परियोजना को बढ़ावा देने हेतु उ0प्र0 सरकार ने मिनी डेयरी स्थापित करने के लिये परियोजना इकार्इ लागत तथा अनुदान धनराशि में वृद्धि की है। इस परियोजना को संचालित करने के लिए दो दुधारू पशुओं की एक से पाँच इकाइयाँ चुनकर दो से दस पशुओं का क्रय कर मिनी डेयरी स्थापित कर सकते हैं। सघन मिनी डेयरी परियोजना के अन्तर्गत दो दुधारू पशुओं की इकार्इ लागत एक लाख तीन हजार रुपये तथा दस दुधारू पशुओं की इकार्इ लागत 5.15 लाख रुपये निर्धारित की गयी है।
सघन मिनी डेयरी परियोजना के अन्तर्गत अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के लाभार्थियों हेतु इकार्इ लागत का 33 प्रतिशत अर्थात दो पशुओं की एक इकार्इ पर 33990 रुपये एवं दस पशुओं की इकार्इ पर अधिकतम 187770 रुपये एवं अन्य वगोर्ं के लाभार्थियों को 25 प्रतिशत अर्थात दो पशुओं की एक इकार्इ पर 25750 रुपये तथा दस पशुओं की इकार्इ पर अधिकतम 1,42,250 रुपये शासकीय अनुदान प्रदत्त किया जाता है। परियोजना के अन्तर्गत क्रय कराये गये गये दुधारू पशुओं का बीमा मास्टर पालिसी के अन्तर्गत कराये जाने का प्राविधान है।
ग्रामीण क्षेत्रों में दुग्ध उत्पादकता एवं दुग्ध उत्पादन वृद्धि के साथ व्यवसाय के माध्यम से दीर्घकालीन रोजगार सृजन हेतु 55 जिलों में सघन मिनी डेयरी परियोजना संचालित की जा रही है। सरकार द्वारा सघन मिनी डेयरी की स्थापना के लिये इच्छुक लाभार्थियों को अनुदान, बैंक ऋण सुविधायें पशुओं के रहने हेतु पशुशालाओं के निर्माण, पशुओं को पौषिटक चारे की उपलब्धता हेतु पशुचारा विपणन केंद्र, चारा निर्माणशालाओं की इकाइयों के निर्माण की व्यवस्था की गयी है। सघन मिनी डेयरी परियोजना से जुड़े दुग्ध व्यवसाय के लाभार्थियों को प्रदेश एवं राष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित भी किया जाता है। लाभार्थियों ने दूध व्यवसाय से जुड़कर अपनी शैक्षिक, आर्थिक, सामाजिक सिथति मजबूत करने के साथ लाभार्थी विकास की मुख्यधारा से जुड़कर प्रगति पथ पर अग्रसर हो रहे हैं।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

प्रो0 अभिषेक मिश्र ने जानकी पुरम विस्तार योजना में विकास कायोर्ं का लोकापर्ण एवं शिलान्यास किया

Posted on 04 March 2014 by admin

उत्तर प्रदेश के विज्ञान एवं प्रौधोगिकी राज्य मंत्री व लखनऊ उत्तर विधान सभा क्षेत्र के विधायक प्रो0 अभिषेक मिश्र ने आज जानकीपुरम विस्तार आवासीय योजना में विकास कायोर्ं का शिलान्यास किया।
प्रो0 मिश्र ने अपने विशेष प्रयासों से जानकीपुरम विस्तार के निवासियों की सुविधा के लिए नालियों एवं सड़कों की मरम्मत कायोर्ं के अनेक योजनाओं का शिलान्यास किया। प्रो0 मिश्र ने जानकीपुरम विस्तार योजना, सेक्टर-2 में भवन संख्या 210 के सामने सर्विस रोड का सुधार कार्य, सड़क व नाली का सुधार कार्य, विभिन्न पाकोर्ं के सौन्दर्यीकरण का कार्य, जानकीपुरम विस्तार योजना, सेक्टर-1 में भवन संख्या 1177 के सामने सड़क व नाली सुधार कार्य, विभिन्न सेक्टरों में टूटी हुर्इ क्रासिंग तक निर्माण कार्य, अटल चौराहे से सी0बी0आर्इ0 के प्लाट तक सड़क व नाली का सुधार कार्य, सेक्टर-3 में सी0सी0 रोड का निर्माण कार्य, जानकीपुरम विस्तार योजना में 60 फिटा रोड में डिवाइडर एवं दायीं व बायीं पटरी पर रोड निर्माण कार्य एवं सेक्टर-5 में भवन संख्या 5310 के पीछे पार्क के सौन्दर्यीकरण का कार्य और अटल चौराहे के सौन्दर्यीकरण के कायोर्ं का शिलान्यास किया।
प्रो0 अभिषेक मिश्र ने इसके साथ की जानकीपुरम विस्तार योजना में सेक्टर-2 में सड़क सुधार व नाली सुधार कार्य, मुलायम तिराहे से अटल चौराहे तक दोनों तरफ नाली सुधार कार्य, सेक्टर-1 में पी-1 व पी-3 का सुधार कार्य, स्टेट बैंक के सामने नाली सुधार कार्य, सेक्टर-4 में कुर्सी रोड से मिलने वाली मुख्य डिवाइडर सड़क की मरम्मत एवं सुदृढ़ीकरण कार्य एवं सेक्टर-5 में सिथत सर्विस रोड व भाग-2 सिथत सड़कों का सुदृढ़ीकरण एवं नाली मरम्मत तथा सर्विस रोड के चौड़ीकरण के कायोर्ं का लोकापर्ण किया।
इस अवसर पर लखनऊ विकास प्राधिकरण के अधिशासी अभियंता डी0सी0 सचान, अवर अभियंता श्री संजय शुक्ला, श्री के0के0 तिवारी, श्री जय मंगल यादव तथा भारी संख्या में गणमान्य क्षेत्रीय जनता उपसिथत थी।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

लोक निर्माण मंत्री ने नारियल फोड़कर किया कासिमपुर-पकरी पुल का शिलान्यास

Posted on 04 March 2014 by admin

उत्तर प्रदेश के लोक निर्माण मंत्री श्री शिवपाल सिंह यादव ने आशियाना आलमबाग की जनता की समस्याओं को ध्यान में रखते हुए जनता की मांग पर कासिमपुर-पकरी पुल का शिलान्यास नारियल फोड़कर किया। उन्होंने कहा कि पुल का आज भूमि पूजन हो गया है, कल से निर्माण कार्य शुरू हो जायेगा। इससे इस क्षेत्र की जनता की कठिनाइयाँ समाप्त हो जायेंगी।
इस अवसर पर उन्हाेंने कहा कि अंग्रेजों द्वारा बनाये गये इस पुल को पूर्ववर्ती सरकार द्वारा तोड़ दिया गया था। स्थानीय जनता से मैंने वादा किया था कि हमारी सरकार के बनते ही पुल का निर्माण कराया जायेगा। इस प्रकार पुल निर्माण का वादा पूरा हो गया है। कार्यक्रम में उत्साही कार्यकर्ताओं ने बड़ी माला पहनाकर लोक निर्माण मंत्री का स्वागत किया।
इस अवसर पर लोक निर्माण विभाग राज्य मंत्री श्री सुरेन्द्र पटेल, सांसद श्रीमती सुशीला सरोज, लोक सभा लखनऊ से प्रत्याशी श्री अशोक बाजपेयी, श्री राजकिशोर मिश्रा, विधायक श्री शारदा प्रताप शुक्ला सहित लोक निर्माण व सिंचार्इ विभाग के अधिकारी उपसिथत थे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

17 पिछड़ी जातियों को विभिन्न योजनाआें में 7.5 प्रतिशत मात्रात्मक लाभ मिलेगा

Posted on 04 March 2014 by admin

उत्तर प्रदेश सरकार ने प्रदेश की 17 पिछड़ी जातियों को विभिन्न योजनाआें में 7.5 प्रतिशत मात्रात्मक लाभ प्रदान करने का निर्णय लिया है। 17 जातियों के लिए लक्ष्यों की प्रपित के लिए विभिन्न कार्यक्रमों के संचालन, क्रियान्वयन एवं मानक के अनुसार संतृप्तीकरण हेतु विभागीय अधिकारियों की जिम्मेदारी निर्धारित होगी।
समाज कल्याण मंत्री श्री अवधेश प्रसाद ने आज यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने 17 पिछड़ी जातियों यथा कहार, कश्यप, केवट, मल्लाह, निषाद, कुम्हार, प्रजापति, धीवर, बिन्द, भर, राजभर, धीमर, बाथम, तुरहा, गोडि़या, मांझी तथा मछुआ जातियों को अनुसूचित जाति की सूची में शामिल करने के लिए भारत सरकार से अनुरोध किया है, लेकिन भारत सरकार के स्तर पर अभी कोर्इ निर्णय नहीं लिया गया है। उन्होंने बताया कि इसी के चलते सरकार ने कृषि विभाग, कृषि विपणन एवं कृषि विदेश व्यापार के आइसोपाम योजना, प्रमाणित बीजों पर अनुदान, संकर बीजों के उपयोग को बढ़ावा देना, संकर बीजों के प्रोत्साहन की योजना, विभिन्न परिसिथतिकीय संसाधनों द्वारा कीटरोग नियंत्रण, मृदा में सूक्ष्म तत्व को दूर करने एवं भूमि सुधार हेतु जिप्सम का वितरण, भूमि सेना योजना, राष्ट्रीय कृषि विकास योजना, मण्डी शेड में निर्मित दुकानों एवं चबूतरों का आवंटन, मण्डी परिषद निधि से निर्मित मण्डी एवं उप मणिडयों में सिथत दुकानों एवं चबूतरों की प्रक्रिया, मण्डी परिषद निधि से संचालित मा0 जनेश्वर मिश्र ग्रामों का चयन, 13 वें वित आयोग के अंतर्गत मण्डी शेड का विकास, लधु सिंचार्इ विभाग में नि:शुल्क बोरिंग, पशुधन विभाग में गाय एवं भैंस में कृत्रिम गर्भाधान एवं पशु प्रजनन सुविधा उपलब्ध कराना, पंचायती राज विभाग में पंचायत भवन का निर्माण, पिछड़ा क्षेत्र अनुदान निधि, ग्रामीण स्वच्छता कार्यक्रम(सम्पूर्ण स्वच्छता अभियान), पिछड़ा वर्ग कल्याण में बीमारी एवं पुत्रियों की शादी हेतु अनुदान, व्यावसायिक प्रशिक्षण, व्यवसायिक शिक्षा में असेवित विकास खण्डों में आर्इ.टी.आर्इ. का निर्माणस्थापना, विकलांग कल्याण में नेत्रहीन, मूकबधिर तथा शारीरिक रूप से विकलांगों को भरण पोषण हेतु अनुदान (विकलांग पेंशन) शारीरिक रूप से अक्षम व्यकितयों के पुर्नवासन, उधम एवं खाध प्रसंस्करण में सूक्ष्म सिंचार्इ, राष्ट्रीय उधानीकरण मिशन, पान की खेती, ढाबाफास्ट फूडरेस्तरां हेतु प्रशिक्षण, राष्ट्रीय औषधीय पौध मिशन योजना, फल पटटी योजना, हरबल गार्डेन योजना, राष्ट्रीय कृषि विकास योजना के अंतर्गत संचालित कार्यक्रम को शामिल किया गया है। इसी प्रकार ग्राम्य विकास विभाग की अम्बेडकर विशेष रोजगार योजना, ग्रामीण पेयजल योजनायें, हैण्डपम्प, लोहिया ग्रामीण आवास योजना, ऊर्जा में निजी नलकूपों का ऊर्जीकरण, लधु उधोग में कारीगरों को विपणन हेतु सहायता, कारीगरों के कौशल विकास के लिए डिजाइन वर्कशाप, महिला उधमी प्रोत्साहन योजना, बेसिक शिक्षा में कस्तूरबा गांधी बालिका विधालय योजना में छात्राओं का नामांकन, नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्मूलन कार्यक्रम में स्वर्णजयंती शहरी रोजगार योजना के अंतर्गत संचालित कार्यक्रम-कौशल प्रशिक्षण कार्यक्रम, शहरी स्वरोजगार कार्यक्रम, शहरी महिला स्व सहायता कार्यक्रम(आवर्ती निधि) शहरी मजदूरी कार्यक्रम, आसरा योजना, रिक्शा योजना, शहरी स्लम में अल्पसंख्यक क्षेत्रों में बुनियादी सेवायें शामिल हैं।
श्री अवधेश प्रसाद ने बताया कि दुग्ध विकास विभाग में कृषकों का प्रशिक्षण, दुग्ध संघोंसमितियों का सुदृढ़ीकरण पुनर्जीवीकरण का विस्तार एवं विस्तार योजना, दुग्ध उत्पादन में वृद्धि हेतु तकनीकी निवेश योजना, सघन मिनी डेरी परियोजना, नेशनल मिशन फार प्रोटी सप्लीमेण्ट, गन्ना विकास में ग्रामीण मार्गों का निर्माण, उन्नत गन्ना बीज का वितरण, मत्स्य विकास में मोबाइल फिश पार्लर, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य में ए.एन.एम.सेण्टर, अरबन हेल्थ पोस्ट, लोक निर्माण में नाबार्ड योजना के अंतर्गत अनजुड़ी बसावटों को जोड़ने हेतु मार्गों का नव निर्माण, समग्र ग्राम एवं अन्य ग्रामों की अनजुड़ी बसावटों को जोड़ने हेतु मार्गों का नव निर्माण, सिंचार्इ में डा. राम मनोहर लोहिया नलकूप योजना, खादी ग्रामोधोग में मुख्यमंत्री ग्रामोधोग रोजगार योजना, कौशल सुधार योजना, रेशम विकास में जागरूकता एवं प्रशिक्षण की योजना, कैटालिटिक विकास योजना, पर्यटन में कौशल विकास एवं प्रशिक्षण कार्यक्रम, माध्यमिक शिक्षा में राजकीय उच्चतर माध्यमिक विधालयों का निर्माण, माध्यमिक विधालयों में आइ.सी.टी. कार्यक्रम, असेवित न्याय पंचायत में कन्या विधालयों की स्थापना के लिए निजी संस्थाआें को अनुदान, राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान(नये विधालयों की स्थापनाउच्चीकरण, माडल स्कूलों की स्थापनानिर्माण कस्तूरबा गांधी बालिका छात्रावास का निर्माण) उच्च शिक्षा में नये उच्च एवं माध्यमिक राजकीय महाविधालयों की स्थापनानिर्माण, वर्तमान राजकीय महाविधालयों का उच्चीकरणसुदृढ़ीकरण, असेवित क्षेत्रों में निजी महाविधालय की स्थापना, 36 माडल राजकीय महाविधालयों की स्थापना, युवा कल्याण में पंचायत युवा क्रीड़ा और खेल अभियान के तहत पी0ए0आर्इ0सी0सी0ए0 केन्द्र की स्थापना, नगर विकास विभाग में शहरी क्षेत्रों में जलापूर्ति की योजनायें,यू.आर्इ.डी.एस.एस.एम.टी. योजना, नया सेवरा नगर विकास योजना, समाज कल्याण में समाजवादी पेंशन येाजना, महिला कल्याण में पति की मृत्यु के उपरान्त निराश्रित महिला पेंशन योजना तथा समग्र ग्राम विकास विभाग में डा0राम मनोहर लोहिया समग्र ग्राम विकास योजनाओं में मात्रात्मक लाभ प्रदान किया जायेगा।
समाज कल्याण मंत्री ने बताया कि समिमलित 17 जातियों के लिए किसी भी योजना के मानदण्डों, मानकों अथवा पात्रता शर्तों में किसी प्रकार के परिवर्तन अथवा उसमें छूट की परिकल्पना नहीं की गयी है। उन्होंने कहा कि यह योजनायें अपने मूल रूप में ही संचालित होती रहेंगी। समाज कल्याण विभाग इन कार्यक्रमोंसंचालित योजनाओं का नोडल विभाग होगा। उन्होंने बताया कि 17 पिछड़ी जातियों के उत्थान के लिए यह निर्णय अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के द्वारा पूर्व में लिए गये निर्णय के आधार पर लिया गया है। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम के लक्ष्यों की पूर्ति का अनुश्रवण जिलाधिकारी के द्वारा अपनी मासिक बैठकों में अनिवार्य रूप से अलग एजेण्डा बिन्दु के रूप में किया जायेगा। उन्होंने बताया कि योजना के क्रियान्वयन में भविष्य में आने वली कठिनार्इयों के निराकरण, योजना में किसी प्रकार के संशोधन की आवश्यकता अनुभव होने एवं किसी विभाग की कोर्इ अन्य योजना जो इस योजना की परिधि में आती है, को शामिल करने के लिए मुख्यमंत्री को अधिकृत किया गया है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

Advertise Here

Advertise Here

 

March 2014
M T W T F S S
« Feb   Apr »
 12
3456789
10111213141516
17181920212223
24252627282930
31  
-->









 Type in