उत्तर प्रदेश के विज्ञान एवं प्रौधोगिकी राज्य मंत्री व लखनऊ उत्तर विधान सभा क्षेत्र के विधायक प्रो0 अभिषेक मिश्र ने आज जानकीपुरम विस्तार आवासीय योजना में विकास कायोर्ं का शिलान्यास किया।
प्रो0 मिश्र ने अपने विशेष प्रयासों से जानकीपुरम विस्तार के निवासियों की सुविधा के लिए नालियों एवं सड़कों की मरम्मत कायोर्ं के अनेक योजनाओं का शिलान्यास किया। प्रो0 मिश्र ने जानकीपुरम विस्तार योजना, सेक्टर-2 में भवन संख्या 210 के सामने सर्विस रोड का सुधार कार्य, सड़क व नाली का सुधार कार्य, विभिन्न पाकोर्ं के सौन्दर्यीकरण का कार्य, जानकीपुरम विस्तार योजना, सेक्टर-1 में भवन संख्या 1177 के सामने सड़क व नाली सुधार कार्य, विभिन्न सेक्टरों में टूटी हुर्इ क्रासिंग तक निर्माण कार्य, अटल चौराहे से सी0बी0आर्इ0 के प्लाट तक सड़क व नाली का सुधार कार्य, सेक्टर-3 में सी0सी0 रोड का निर्माण कार्य, जानकीपुरम विस्तार योजना में 60 फिटा रोड में डिवाइडर एवं दायीं व बायीं पटरी पर रोड निर्माण कार्य एवं सेक्टर-5 में भवन संख्या 5310 के पीछे पार्क के सौन्दर्यीकरण का कार्य और अटल चौराहे के सौन्दर्यीकरण के कायोर्ं का शिलान्यास किया।
प्रो0 अभिषेक मिश्र ने इसके साथ की जानकीपुरम विस्तार योजना में सेक्टर-2 में सड़क सुधार व नाली सुधार कार्य, मुलायम तिराहे से अटल चौराहे तक दोनों तरफ नाली सुधार कार्य, सेक्टर-1 में पी-1 व पी-3 का सुधार कार्य, स्टेट बैंक के सामने नाली सुधार कार्य, सेक्टर-4 में कुर्सी रोड से मिलने वाली मुख्य डिवाइडर सड़क की मरम्मत एवं सुदृढ़ीकरण कार्य एवं सेक्टर-5 में सिथत सर्विस रोड व भाग-2 सिथत सड़कों का सुदृढ़ीकरण एवं नाली मरम्मत तथा सर्विस रोड के चौड़ीकरण के कायोर्ं का लोकापर्ण किया।
इस अवसर पर लखनऊ विकास प्राधिकरण के अधिशासी अभियंता डी0सी0 सचान, अवर अभियंता श्री संजय शुक्ला, श्री के0के0 तिवारी, श्री जय मंगल यादव तथा भारी संख्या में गणमान्य क्षेत्रीय जनता उपसिथत थी।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com