Categorized | लखनऊ.

उच्च गुणवत्तायुक्त प्रशिक्षण देने हेतु मिशन का 64 प्रतिषिठत बडे़ निजी प्रशिक्षण प्रदाताओं से अनुबन्ध

Posted on 04 March 2014 by admin

उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन द्वारा समनिवत तरीके से कौशल विकास के कार्यक्रमों को कि्रयानिवत करने की व्यवस्था की जा रही है। प्रशिक्षणार्थियों को उच्च गुणवत्ता का प्रशिक्षण प्रदान करके उन्हें रोजगार से जोड़ने में सहायता उपलब्ध कराया जाना मिशन का मुख्य उददेश्य है। उच्च गुणवत्ता का प्रशिक्षण प्रदान करने के लिए ही मिशन द्वारा प्रतिषिठत बड़े स्तर कीे 80 निजी प्रशिक्षण प्रदाताओं को चयनित किया गया है। इनमें से अब तक 64 प्रशिक्षण प्रदाता एजेंसियों के साथ अनुबन्ध किया जा चुका है। शेेष 16 प्रशिक्षण प्रदाता एजेंसियों के साथ अनुबंध की कार्यवाही प्रगति के विभिन्न चरणों है। अनुबंधित निजी प्रशिक्षण प्रदाता राज्य के सभी जिलोंतहसीलों में विभिन्न टे्रडों के प्रशिक्षण केन्द्र संचालित कर प्रशिक्षणार्थियों को हुनरमंद बनाने का कार्य करेगें।
कौशल विकास मिशन के सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार मिशन कौशल विकास कार्यक्रम लक्षित समूह की क्षमताओं को बेहतर रूप से विकसित कर प्रशिक्षणार्थियों को स्वावलम्बीआत्मनिर्भर बनाकर सरकार की इस महत्वाकांक्षी योजना को अमली जामा देने के लिए सतत प्रयत्नशील है। इसीलिए बेरोजगारों को मिशन के तहत पूरी तरह नि:शुल्क प्रशिक्षण देने की योजना शुरू की गर्इ है। आन लाइन पन्जीकरण कराने वाले प्रशिक्षणार्थियों के लिए समस्त प्रशिक्षण कार्यक्रम दो माह से छ: माह तक अथवा न्यूनतम 260 घ्ांटो की अवधि के रखे गये हैं। इसमें 160 घंटे मूल पाठयक्रम एवं 100 घ्ांटे साफ्ट सिकल के होंगे।
बड़े स्तर के निजी प्रशिक्षण प्रदाताओं द्वारा हासिपटैलिटी, हेल्थकेयर, रिटेल, इन्फारर्मेशन एण्ड कम्यूनिकेशन, बैंकिंग एण्ड एकाउणिटंग, इलेकिट्रकल, इलेक्ट्रानिक्स, रेफि्रजरेशन एण्ड एयर कन्डीशनिंग, कंस्ट्रक्शन, आटोमोटिव, फूड प्रासेसिंग एण्ड प्रिजर्वेशन, गारमेंट मेकिंग, ब्यूटी कल्चर,, हेयर ड्रेंसिंग, टवाय मेकिंग, मैनेजमेंट ट्रैवेल एण्ड टूरिज्म, फैशन डिजाइंनिंग, पबिलक एडमिनिसिटे्रशन, बिजनेस एण्ड कामर्स तथा मेटैरियल मैनेजमेंट, एग्रीकल्चर, इंश्योरेन्स, टेक्सटाइल, कार्पेट, कूरियर एवं लोजिसिटक्स, फेब्रीकेशन,इंश्योरेन्स, लेदर एवं स्र्पोर्टस गुडस, पेन्ट, प्लासिटक प्रोसेसिंग, प्रिटिंग, प्रोसेस इंस्ट्रूमेंटेशन, प्रोडेक्शन एवं मैन्यूफैक्चरिंग, रिन्यूएबल एनर्जी, रिटेल, सिक्योरिटी, टेक्सटाइल, ट्रेडिशनल आर्ट (जेम्स एण्ड ज्वैलरी)आदि क्षेत्र में लोगों को दक्ष करने हेतु प्रशिक्षित किया जायेगा। प्रशिक्षण देने हेतु जिन एजेंसियों से अनुबंध किया गया है, वे इस प्रकार हैं।

कैप वर्कफोर्स डेवलपमेन्ट इन्स्टीटयूट,हैदराबाद,द्वारा आगरा, इलाहाबाद, बाराबंकी, गौतम बुद्ध नगर, गाजियाबाद, झांसी, कानपुर नगर, लखनऊ, वाराणसी में, शेवीज इन्फोटेक लिमिटेड,पंजाब,-आगरा, अलीगढ़, अम्बेडकर नगर, बरेली, बिजनौर, बदायूं, फरर्ूखाबाद, गौतमबुद्ध नगर, गाजियाबाद, हरदोर्इ, कानपुर नगर, लखनऊ, मेरठ, मुरादाबाद, मुजफ्फरनगर, रामपुर, सहारनपुर, शाहजंहापुर एवं सीतापुर में उक्त ट्रेडों में प्रशिक्षण प्रदान किया जायेगा। इसी प्रकार आर्इक्या हयूमन कैपिटल सल्यूशन लि0, बंगलौर,-आगरा, बांदा, एटा, हमीरपुर, ललितपुर और मथुरा में, सिन्को सर्व ग्लोबल सल्यूशन प्रा0लि0, हैदराबाद,-आगरा, इलाहाबाद, गौतमबुद्धनगर, गाजियाबाद तथा लखनऊ में,नीफा इंफो कम्प्यूटर सर्विवेज प्रा0लि0, जयपुर-आगरा, फिरोजाबाद, गौतमबुद्धनगर, गाजियाबाद, लखनऊ और मथुरा में प्रशिक्षण देंगी।
इडूगुरू इंडिया प्रा0लि0, गाजियाबाद-आगरा, झांसी, लखनऊ, मेरठ, सहारनपुर में, इम्पावर प्रगति वोकेशनल एण्ड स्टाफिंग प्रा0लि0, नर्इदिल्ली-आगरा, अलीगढ़, इलाहाबाद, कानपुर नगर, लखनऊ एवं वाराणसी में, मोनांस इन्टरनेशनल लि0, नर्इदिल्ली-आगरा, फतेहपुर, फिरोजाबाद, कानपुर देहात, सम्भल तथा उन्नाव मे, रूमान टेक्नालाजी प्रा0लि0, बंगलौर-आगरा इलाहाबाद, गाजियाबाद, गोरखपुर, झांसी, कानपुर नगर, लखनऊ, मथुरा, मेरठ तथा वाराणसी में और वी काल साफट सल्यूशंस लि0, लखनऊ-आगरा, अलीगढ़, इलाहाबाद, आजमगढ़, फैजाबाद, फिरोजाबाद, गोरखपुर, मैनपुरी तथा वाराणसी में प्रशिक्षण देंगी।
के0एल0 गर्ग मेमोरियल चेरीटेबिल ट्रस्ट, लखनऊ-आगरा, कानपुर नगर, लखनऊ, सहारनपुर तथा वाराणसी में दि एसोसियेटेड चैम्बर आफ कामर्स एण्ड इन्डस्ट्रीज आफ इंडिया(एसोचेम), नर्इदिल्ली द्वारा आगरा, अलीगढ़, फतेहपुर, फिरोजाबाद, कानपुर देहात, कानपुर नगर, उन्नाव एवं वाराणसी में, एवरान सिकल डेवलपमेंट लि0,चेन्नर्इ द्वारा आगरा, अमरोहा, बिजनौर, झांसी, कन्नौज, ललितपुर, मथुरा, मेरठ, मुजफ्फरनगर तथा सहारनपुर में, एवन फैसिलिटिी मैनेजमेंट, बंगलौर-अलीगढ़, बदायूं, चित्रकूट, फिरोजाबाद, एवं मुरादाबाद, फयूचर शेप एजूकशनल सोसाइटी, बरेली द्वारा अलीगढ़, बरेली, बदायूं, पीलीभीत तथा शाहजंहापुर में तथा ग्रामीण विकास एवम सामाजिक सेवा संस्थान, अलीगढ. द्वारा अलीगढ़, बुलन्दशहर, एटा, हाथरस, मुजफ्फरनगर, सहारनपुर तथा उन्नाव में प्रशिक्षण प्रदान करेंगी।
बोनसन इन्स्टीटयूट आफ इन्फारमेशान टेक्नालाजी, अलीगढ़-अलीगढ़ बरेली, बुलन्दशहर, एटा, हाथरस तथा मेरठ मे, आर्इ0सी0ए0 इन्फोटेक प्रा0लि0, कोलकाता-इलाहाबाद, बरेली, बुलन्दशहर, कानपुर नगर, लखनऊ, मुजफ्फरनगर, मथुरा, मेरठ, सहारनपुर तथा वाराणसी में, इन फ्लाइट एयरवेज टे्रनी प्रा0लि0, वाराणसी-इलाहाबाद, गाजीपुर, प्रतापगढ़, सोनभद्र तथा वाराणसी में, के0डी0एस0 इन्फास्ट्रक्चर, लखनऊ-इलाहाबाद, औरेया, बलिया, बिजनौर, इटावा, हापुड़, मेरठ, मुजफ्फरनगर, सहारनपुर, शामली तथा सुल्तानपुर में,लेबरनेट सर्विस इंंिडया प्रा0लि0, बंगलौर-इलाहाबाद, अमरोहा, बरेली, गौतमबुद्धनगर तथा सीतापुर में प्रशिक्षण प्रदान करेंगी।
सेन्टर फार टेक्नालाजी एण्ड इन्टरप्रिन्योरशिप डेवलपमेंट, अमेठी,-अमेठी, बाराबंकी, प्रतापगढ़, रायबरेली तथा सुल्तानपुर में, एम0एच0 डब्ल्यू0 एच0 कम्प्यूटर एजूकशन सोसाइटी, लखनऊ-अमरोहा,  बाराबंकी, गाजीपुर, लखनऊ तथा मुरादाबाद में, श्री टेकनालाजी, हैदराबाद,-आजमगढ़, बलिया, गाजीपुर, गोरखपुर तथा मऊ में, रमेश चन्द्र चेरिटेबिल ट्रस्ट, गाजियाबाद-बागपत, गाजियाबाद, मेरठ, सहारनपुर तथा शामली में, जान्हवी जे0आर्इ0टी0एम0 सिकल साल्यूशंस नर्इदिल्ली-बागपत, बुलन्दशहर, मेरठ तथा मुरादाबाद में, और आर्यन एजूटेक प्रा0लि0, नोएडा-बागपत, मेरठ, मुजफ्फरनगर, सहारनपुर तथा शामली में प्रशिक्षण देगी।
सिकल ट्री कन्सलिटंग प्रा0लि0, गाजियाबाद-बागपत, गाजियाबाद, कानपुर नगर, मुजफ्फरनगर तथा सहारनपुर में,लोक भारती सल्यूशन्स प्रा0लि0, नर्इदिल्ली-बांदा, बाराबंकी, बरेली, चित्रकूट, गौतमबुद्ध नगर, गाजियाबाद, ललितपुर, लखनऊ, मेरठ एवंमुजफ्फरनगर में,इंडियन इन्स्टीटयूट आफ नेचुरल रिसोर्सेज मैनेजमेंट, नर्इदिल्ली-बांदा, गौतमबुद्ध नगर, हमीरपुर, जालौन तथा सहारनपुर मे, ए फोर र्इ इंडिया प्रा0लि0, नर्इदिल्ली-बाराबंकी, जौनपुर, लखनऊ, रायबरेली व सुल्तानपुर में, लारेंस एडूटेक प्रा0लि0, चेन्नर्इ-हरदोर्इ, गाजियाबाद, बुलन्दशहर, बाराबंकी, लखनऊ, मेरठ मुजफ्फरनगर, सहारनपुर, सीतापुर एवं उन्नाव में, और सिकल प्रो फांउडेशन, हैदराबाद द्वारा-बाराबंकी, बुलन्दशहर, हरदोर्इ, मुजफ्फरनगर तथा सीतापुर में प्रशिक्षण दिया जायेगा।
सोशल एक्शान फार वेलफेयर एण्ड कल्चर एडवासंमेंट सोसाइटी, लखनऊ-बाराबंकी, हरदोर्इ, लखीमपुर खीरी, रायबरेली तथा सीतापुर में, फ्यूजान र्इ सिस्टम प्रा0 लि0, नर्इदिल्ली-बरेली, गौतमबुद्ध नगर , कानपुर नगर, मुरादाबाद तथा रामपुर में, केयर एजूकेशनल एण्ड वेल्फेयर सोसाइटी, नोएडा-बरेली, गौतमबुद्ध नगर, गाजियाबाद, लाखनऊ तथा मेरठ में, आर्इ0एल0 एण्ड एफ0एस0 सिकल डेवलपमेन्ट कारपरेशन लि0, नोएडा-बरेली, बिजनौर, गौतमबुद्धनगर, गाजियाबाद, गोण्डा, झांसी, कानपुर नगर लखनऊ, मुरादाबाद तथा सहारनपुर में, टीमलीज सर्विसेज प्रा0 लि0, बंगलौर-बरेली, गाजियाबाद, गोरखपुर, कानपुर नगर, लखनऊ तथा मेरठ में, प्रागमेटिक एजूकेशनल सोसाइटी नर्इदिल्ली-बस्ती, देवरिया, गोरखपुर, संत कबीर नगर तथा सोनभद्र में, मोडलामा एक्सपोर्ट लि0, गुड.गांव-बस्ती, गौतमबुद्ध नगर, मुरादाबाद, गोरखपुर तथा वाराणसी में, ललित ग्रामउदयोग, मुजफ्फरनगर-बिजनौर, हापुड़, मुरादाबाद, मुजफ्फरनगर तथा सहारनपुर में, दृषिट फांउडेशन, नोएडा-बुलन्दशहर, गौतमबुद्ध नगर, गाजियाबाद, हापुड़ तथा मेरठ में, सम दृषिट एजूकेशनल सोसाइटी, नर्इदिल्ली-बुलन्दशहर, मुजफ्फरनगर, मुरादाबाद, कन्नौज तथा लखनऊ में प्रशिक्षण देगी।
आर्यन चेरिटेबल सोसाइटी, नोएडा-बुलन्दशहर, गौतमबुद्ध नगर, रामपुर, सहारनपुर एवं शामली में, आइ0ए0सी0एम0 स्मार्ट लर्न लि0, नर्इदिल्ली-एटा, इटावा, फरर्ूखाबाद, फिरोजाबाद तथा मैनपुरी में, डान बोस्को टेक0 सोसाइटी, नर्इदिल्ली-इटावा, गोरखपुर, ललितपुर, झांसी ओैर लखनऊ में, ए0आइ0एस0र्इ0सी0टी0, भोपाल-इटावा, फरर्ूखाबाद, हरदोर्इ, जालौन तथा झांसी में, सहीथी सिस्टम प्रा0लि0, हैदराबाद-गौतमबुद्धनगर, मुजफ्फरनगर, गाजियाबाद, मेरठ, जौनपुर, लखनऊ, मिर्जापुर, प्रतापगढ़, रायबरेली तथा वाराणसी में, जीवन ज्योति शिक्षा अवाम जन कल्याण समिति, गाजियाबाद-गाजियाबाद, हापुड़, मेरठ, जालौन, झांसी तथा शाहजंहापुर में, हयूमन केयर फांउडेशन, नर्इदिल्ली-गाजियाबाद, मेरठ, मुजफ्फरनगर, सहारनपुर एवं मुरादाबाद में, पी0सी0 टे्रनिंग इन्स्टीटयूट, लि0,नर्इ दिल्ली द्वारा जालौन, झांसी, ललितपुर, महोबा एवं कानपुर देहात जनपद में प्रशिक्षण प्रदान किया जायेगा। इन्डीग्राम सिकल नालेज इनीशियेटिव प्रा0 लि0, नर्इदिल्ली-इलाहाबाद, अमरोहा, बहराइच, देवरिया, फैजाबाद, फतेहपुर, फिरोजाबाद, गौरखपुर, जौनपुर, मऊ, मिर्जापुर एवं वाराणसी, सोसाइटी फार ट्रेनिंग एण्ड इम्प्लायमेंट प्रमोशन हैदराबाद-बलिया, गाजीपुर, गोरखपुर एवं मऊ, इंडियन सोसाइटी आफ एग्री बिजनेसएवं प्रोफेशनल्स नर्इ दिल्ली-फतेहपुर, कौशाम्बी एवं संत रविदासनगर (भदोही), एल0सी0सी0 इन्फोटेक, कोलकाता-गाजीपुर, गोरखपुर, मिर्जापुर, संतरविदास नगर, सोनभद्र तथा सुल्तानपुर, अखण्ड ज्योति जन कल्याण सेवा समिति, सिद्धार्थनगर-अम्बेडकरनगर, आजमगढ़, बहराइच, बलिया, बलरामपुर, बस्ती, देवरिया, फैजाबाद, गोण्डा, गोरखपुर, लखीमपुर खीरी, कुशीनगर, महाराजगंज संतकबीर नगर, श्रावस्ती, सिद्धार्थ नगर  तथा सीतापुर, इणिडयन इन्स्टीटयूट आफ सिकल डेवलपमेंट(आर्इ0आर्इ0एस0डी0), गुड़गांव-गौतमबुद्धनगर, गाजियाबाद, मथुरा एवं मेरठ, नैक्सजन इडू सल्यूशन्स प्रा0 लि0, नर्इदिल्ली-बहराइच, फैजाबाद, कुशीनगर एवं संतकबीरनगर, श्रीराम न्यू होरीजन प्रा0 लि0, नोएडा-आजमगढ़, बलरामपुर,बस्ती, फैजाबाद, फरर्ूखाबाद, गौतमबुद्धनगर, हरदोर्इ, कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुर नगर, लखीमपुरखीरी, महराजगंज, मुजफफरनगर, सिद्धार्थनगर एवं सीतापुर, गोपाल शिक्षण एवं ग्रामीण विकास संस्थान, लखनऊ-बहराइच, फतेहपुर एवं कौशाम्बी, प्रीमियर शील्ड प्रा0 लि0 नर्इ दिल्ली-अलीगढ़, एटा, गाजियाबाद, हरदोर्इ एवं शाहजहाुपर, जी0आर0ए0एस0 एजूकेशन एण्ड ट्रेनिंग सर्विस प्रा0 लि0, नोएडा-चन्दौली, गाजियाबाद तथा कांशीरामनगर (कासगंज), एक्शन प्वाइंट समिति, लखनऊ-आगरा, फैजाबाद, कानपुरनगर तथा महाराजगंज में प्रशिक्षण प्रदान किया जायेगा।
जिन प्रशिक्षण प्रदाता एजेनिसयों के साथ अनुबन्ध की कार्यवाही प्रगति पर हंै, उनमें-महाराणा प्रताप एजूकेशनल सेन्टर, न्यासा कम्न्यूकेशन प्रा0लि0, सोसाइटी फार इन्फारमेशन टेक्नोलाजी डेवलपमेन्ट, श्री वैष्णो एजूकेशनल्स सोसाइटी (एटीएम ग्लोबल बिजनेस स्कूल), ए0एस0ए0पी0 इम्पैक्ट प्रा0लि0, ओरियन एजूटेक प्रा0लि0 हंै। इनके अतिरिक्त श्री गणेश ग्रामीण विकास शिक्षण संस्थान, सहज ए विलेज लि0, फोटेक सेवा संस्थान, खुशी विकास शिक्षा समिति, महेन्द्र एजूकेशनल प्रा0लि0, इनिदरा मेमोरियल एजूकेशनल सोसाइटी, इन्स्टीटयूट फार इन्टीग्रेटेड रूरल डेवलपमेन्ट-सेन्टर फार इन्टरप्रिन्योरशिप एण्ड सिकल डेवलपमेन्ट तथा सेन्टम लर्निंग लिमिटेड संस्थाएं प्रशिक्षण प्रदान करेंगी।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.

Advertise Here

Advertise Here

 

November 2024
M T W T F S S
« Sep    
 123
45678910
11121314151617
18192021222324
252627282930  
-->









 Type in