Archive | March, 2014

पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर के निर्देष पर जनपद में चलाये गए वारंटियो की गिरफ्तारी के अभियान में 25 गिरफ्तार

Posted on 25 March 2014 by admin

पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर के निर्देष पर जनपद में चलाये गए वारंटियो की गिरफ्तारी के अभियान में 25 वारंटी को गिरफ्तार किया गयां विभिन्न थानों में गिरफतारिया निम्न प्रकार रहीं। थाना जयसिंहपुर:-उ0नि0महबूब आलम थाना जयसिंहपुर सुलतानपुर मय हमराही फोर्स तलाश वांछित वारंटी क्षेत्र मे थे कि तलाश करते हुए वारंटी चंदि्रका प्रसाद पुत्र शीतला प्रसाद निवासी कस्बा सेेमरी थाना जयंिसंहपुर सुलतानपुर,व वारंटी संजय सिंह पुत्र कमला सिंह निवासी बुआपुर थाना जयसिंहपुर सुलतानपुर को गिरफ्तार कर न्यायालय भेजा, व वारंटी राहुल पुत्र मघ्घू हरिजन निवासी बगिया गांव थाना जयसिंहपुर सुलतानपुर को शन्तशरण सिंह थानाध्यक्ष जयसिंहपुर द्वारा गिरफ्तार कर न्यायालय भेजा गया।थाना गाेंसार्इगंज:- वारंटी रमाशंकर पुत्र श्रीनाथ मिश्रा, व वारंटी इकराम पुत्र अतहर निवासी सोनारा थाना गाेंसार्इगंज सुलतानपुर को अशोक कुमार सिंह प्रभारी निरीक्षक थाना गोंसार्इगज सुलतानपुर द्वारा गिरफ्तार कर न्यायालय भेजा गया। थाना हलियापुर:-वारंटी हैदर अली ऊर्फ मंसूर अली पुत्र सलामत अली निवासी अहिरी मजरे कापा थाना हलियापुर सुलतानपुर को जितेन्द्र गिरी प्रभारी निरीक्षक थाना हलियापुर सुलतानपुर द्वारा गिरफ्तार कर न्यायालय भेजा गया।थाना कादीपुर:- आर0पी0 शाही प्रभारी निरीक्षक कादीपुर सुलतानपुर द्वारा तलाश करते हुए वारंटी अवधेश कुमार चौरसिया पुत्र अच्छेलाल चौरसिया निवासी पुरानी बाजार कस्बा कादीपुर सुलतानपुर के घर पर दबिश दिया वारंटी घर पर मौजूद मिला  गिरफ्तार कर न्यायालय भेजा।ााना अखण्डनगर:- के0के0 गुप्ता थानाध्यक्ष थाना अखण्डनगर सुलतानपुर मय हमराही फोर्स के वारंटी विजय बहादुर यादव पुत्र रामसूरत यादव निवासी कस्बा अखण्डनगर व वारंटी सेवाराम पुत्र शिवराज,व वारंटी घनश्याम पुत्र रामसमुझ निवासीगण बलुआ थाना अखण्डनगर सुलतानपुर को उनके घर पर दबिश देकर गिरफ्तार कर न्यायालय भेजा गया।थाना को0नगर :-वी0पी0 सिंह प्रभारी निरीक्षक थाना को0 नगर सुलतानपुर मय हमराही के आर्मस एक्ट के वारंटी बब्लू पुत्र अवसार निवासी काशीराम कालोनी को0नगर सुलतानपुर को उसके घर पर दबिस देकर गिरफ्तार कर न्यायालय भेजा गया।उ0नि0 सुनील कुमार वाजपेर्इ थाना को0 नगर सुलतानपुर मय हमराही के मार पीट के वारंटी भुटटो पुत्र जियालाल निवासी बल्लीपुर थाना को0 नगर सुलतानपुर को उसके घर से गिरफ्तार कर न्यायालय भेजा गया।थाना कुड़वार:- उ0नि0 भरत उपाध्याय मय हमराही कां0 के गोवध निवारण अधिनियम के वारंटी अफरोज पुत्र नियामतुल्लाह व नफीस पुत्र मलकू निवासीगण चकिया हसनपुर को गिरफ्तार कर न्यायालय भेजा गया।इसी क्रम मे उ0नि0धनंजय सिंह उ0नि0 रामलखन द्वारा वारंटी महबूब आलम पुत्र हनीफ निवासी इमामगंज हसनपुर थाना कुड़वार व मुमतियाज पुत्र असफाक निवासी चकिया हसनपुर थाना कुड़वार को गिरफ्तार कर न्यायालय भेजा गया।थाना कूरेभार :-दीना नाथ मिश्रा थानाध्यक्ष थाना कूरेभार मय हमरही फोर्स के वारंटी दीलीप कुमार पुत्र रामलखन निवासी सेवरा थाना कूरेभार को गिरफ्तार कर न्यायालय भेजा गया।थाना बल्दीराय:-दिनांक 23.03.2014 को फजरूल्लाह थानाध्यक्ष थाना बल्दीराय मय हमराही फोर्स के गैगेस्टर एक्ट के वारंटी सिद्धू उर्फ सिद्धनाथ यादव पुत्र राम संजीवन यादव निवासी बंधवा महमूदपुर थाना बल्दीराय को उसके घर पर दबिस देकर गिरफ्तार कर न्यायालय भेजा गया। थाना को0 देहात:- शमशेर बहादुर सिंह थानाध्यक्ष थाना को0 देहात सुलतानपुर मय हमराही के मारपीट के वारंटी जितेन्द्र सिंह उर्फ दारा सिंह व रवीन्द्र प्रताप सिंह पुत्रगण महेन्द्र प्रताप सिंह निवासीगण कन्धर्इपुर थाना को0 देहात को उनके घर के सामने से गिरफ्तार कर न्यायालय भेजा गया।थाना धम्मौर:-राज कुमार यादव थानाध्यक्ष थाना धम्मौर द्वारा वारंटी विजय राज यादव पुत्र विश्वनाथ यादव निवासी अहिरन का पुरवा थाना धम्मौर को गिरफ्तारकर न्यायालय भेजा गया।थाना लम्भुआ:-विवेक कुमार श्रीवास्तव थानाध्यक्ष थाना लम्भुआ द्वारा वारंटी ओम प्रकाश गुप्ता पुत्र राम कुमार गुप्ता निवासी कस्बा लम्भुआ सुलतानपुर को उसके घर से गिरफ्तार कर न्यायालय भेजा गया।इसी क्रम मे थाना लम्भुआ मे ही उ0नि0 विनोद राय द्वारा वारंटी दान बहादुर व लाल बहादुर पुत्रगण राम कूबेर निवासी अमहरी थाना लम्भुआ सुलतानपुर को गिरफ्तार कर न्यायालय भेजा गया है।थाना चांदा :-उ0नि0 भागवत राय थाना चांदा द्वारा वारंटी अशोक कुमार यादव पुत्र बनवारी लाल यादव निवासी प्रतापपुर कमैचा को गिरफ्तार कर न्यायालय भेजा गया है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री मुलायम सिंह यादव एवं प्रदेश अध्यक्ष तथा मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने

Posted on 25 March 2014 by admin

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री मुलायम सिंह यादव एवं  प्रदेश अध्यक्ष तथा मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने जनपद प्रतापगढ़ के र्इशनपुर निवासी श्री राजाराम यादव के निधन पर शोक जताते हुए दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की है।
श्री यादव का 23 मार्च,2014 को उनके पैतृक ग्राम में निधन हो गया। वे 73 वषर् के थे। श्री राजाराम यादव गांधीवादी थे और गांधी जी ने जहा-जहा आंदोलन किया सभी में समिमलित रहे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव द्वारा श्री दिनेश कुमार सिंह, ग्राम रूदेही पो0 बख्शी का तालाब लखनऊ को समाजवादी पार्टी की राज्य कार्यकारिणी में

Posted on 25 March 2014 by admin

समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव द्वारा श्री दिनेश कुमार सिंह, ग्राम रूदेही पो0 बख्शी का तालाब लखनऊ को समाजवादी पार्टी की राज्य कार्यकारिणी में सचिव नामित किया गया है। उम्मीद की गर्इ है कि उनके सहयोग से समाजवादी पार्टी का संगठन उत्तर प्रदेश में मजबूत होगा।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

घर-घर पहुंचे कार्यकर्ता- लालजी टण्डन।

Posted on 25 March 2014 by admin

लखनऊ के सांसद लालजी टण्डन ने आज महानगर के कार्यकर्ताओं से घर-घर पहुंचकर लोगों से श्री राजनाथ सिंह को भारी मतों से जिताने का निवेदन, आग्रह, अनुरोध करने को कहा। सभी कार्यकर्ता अपने को राजनाथ सिंह समझ कर काम में जुट जाये। श्री टण्डन ने आज पार्टी मुख्यालय पर आयोजित महानगर की बड़ी बैठक को सम्बोधित किया। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष जी के ऊपर देश की जिम्मेदारी है। वो अपना उतना समय नही दे पायेंगे। अत: हमें ही चुनाव की सारी जिम्मेदारी लेनी होगी। कार्यकर्ता सैनिक की भांति होता है। लक्ष्य बड़ी जीत का होना चाहिए। महापौर डा0 दिनेश शर्मा ने बैठक को सम्बोधित करते हुए कहा कि हमारा मुकाबला किसी से नही है। चुनाव एक तरफा है। हम रिकार्ड मतों से जीतेंगे। वोटर अधिक से अधिक संख्या में बने इस अभियान में जुटे। सांसद लालजी टण्डन महापौर दिनेश शर्मा ने कार्यकर्ताओं से 26 मार्च को भारी संख्या में हवार्इ अडडे पहुंचने की बात कहीं। दोनों नेताओं ने कहा कि प्रथम आगमन ऐतिहासिक होना चाहिए। 27 मार्च को राष्ट्रीय अध्यक्ष जी निराला नगर में सायं 4 बजे महानगर के कार्यकर्ता सम्मेलन को सम्बोधित करेंगे। 28 को शहर भर के विभिन्न संगठनों से मिलेंगे।
बैठक को प्रदेश महामंत्री पंकज सिंह, पूर्व विधायक सुरेश श्रीवास्तव, विधासागर, सुरेश तिवारी, महानगर अध्यक्ष मनोहर सिंह, संगठन मंत्री पूर्व विधायक जय प्रकाश चतुर्वेदी, लोकसभा संयोजक जयपाल सिंह, क्षेत्रीय संगठन मंत्री अशोक तिवारी ने भी सम्बोधित किया। बैठक में विशेष रूप से प्रदेश उपाध्यक्ष गोपाल टण्डन, महिला मोर्चा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष संयुक्ता भाटिया, राष्ट्रीय सहसंयोजक नरेन्द्र सिंह राणा, विरेन्द्र तिवारी, महामंत्री अनुराग मिश्रा अन्नु, मुकेश शर्मा, अतुल दीक्षित, अंजनी श्रीवास्तव, नानकचन्द लखवानी, प्रदेश सहमीडिया प्रभारी अनीता अग्रवाल, राजेश कटियार, अभय सेठ, अमित पुरी, दीवाकर सेठ, रमेश कपूर बाबा , उपाध्यक्ष मनीष शुक्ला, आनन्द द्विवेदी व अशोक तिवारी तथा सभी सभासद व पदाधिकारी उपसिथत रहें।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

अधिकारियों ने खोली सपा सरकार की अच्छी सड़कों के दावे की पोल- डा0 मनोज मिश्र।

Posted on 25 March 2014 by admin

भारतीय जनता पार्टी ने चुनाव आयोग के सामने प्रदेश की खस्ता हाल सड़कों की बात उजागर होने पर सरकार को जबर्दश्त तरीके से घेरा। पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता डा0 मनोज मिश्र ने कहा कि जिलाधिकारियों द्वारा प्रदेश की खराब सड़कों का रोना सपा सरकार की अच्छी सड़कों के दावे की पोल खोलती है। उन्होने सरकार पर आरोप लगाया कि सड़कों को ठीक करने के नाम पर खर्च किये गये अरबों रूपये कहाँ गये? प्रदेश की खस्ताहाल सड़के सपा सरकार के झूठ का पर्दाफाश करती है। इस झूठ का खुलासा सरकार के ही अधिकारियों द्वारा किया जाना निशिचत तौर पर सपा सरकार के मुहँ पर तमाचा है।
डा0 मिश्र ने चुनाव आयोग से कहा कि प्रदेश के पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी अभी भी सपार्इ मानसिकता से ग्रस्त है तथा केवल भाजपा के कार्यकर्ताओं का चुनाव आचार संहिता के नाम पर उत्पीड़न कर रहे है। उन्होने चुनाव आयोग से मांग की कि चुनाव की घोषणा से कुछ समय पहले सपा सरकार द्वारा किये गये एक मुश्त तबादलों की निष्पक्ष जांच कर सपार्इ मानसिकता वाले अधिकारियों को तुरन्त हटाये। उन्होने आयोग से मांग की कि चुनाव आचार संहिता के मानकों का आयोग प्रदेश के प्रमुख अखबारों में प्रकाशन कराये ताकि आम आदमी को आचार संहिता के नियमों की जानकारी हो सके और पुलिस-प्रशासन उनका उत्पीड़न न कर सके। उन्होंने यह भी मांग की कि पक्षपात करने वाले पुलिस-प्रशासनिक अधिकारियों की शिकायतों के लिए आयोग एक काऊण्टर बनाये तथा शिकायत का निपटान 24 घण्टे के अन्दर करें।
डा0 मिश्र ने सरकार द्वारा राजनैतिक विद्वेष में दर्ज किये मामलों के लिए जिम्मेदार पुलिस-प्रशासनिक अधिकारी को तत्काल दणिडत करने की व्यवस्था चुनाव आयोग से करने को कहा। डा0 मिश्र ने कहा कि सपा की सरकार मे एक तरफ खराब सड़के तो दूसरी तरफ पक्षपात करने वाली सरकार के समय निष्पक्ष और पारदर्शी चुनाव करा पाना चुनाव आयोग के लिए एक चुनौती है। उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग सख्ती से पेश आये और सपा सरकार को निष्पक्ष और पारदर्शी चुनाव के लिए कड़ा संदेश दे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

स्थापना दिवस(6 अप्रैल) को श्री नरेन्द्र मोदी स्क्रीन के द्वारा पार्टी कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करेंगे-डा0 मनोज मिश्र।

Posted on 25 March 2014 by admin

भारतीय जनता पार्टी के स्थापना दिवस (06 अप्रैल) को पार्टी Þविजय संकल्प दिवसÞ के रूप में मनायेगी। पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता डा0 मनोज मिश्र ने बताया कि पार्टी सभी पोलिंग बूथों पर Þविजय संकल्प दिवसÞ का आयोजन अपने स्थापना दिवस पर करेगी। उन्होंने बताया कि 06 अप्रैल की शाम को बूथ प्रमुख अपने सहयोगियों और क्षेत्र के मतदाताओं के साथ एक सार्वजनिक स्थल पर बैठक करेंगे जहां प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार श्री नरेन्द्र मोदी जी वीडियों आडियों माध्यम से उन्हे सम्बोधित करेंगे।
डा0 मिश्र ने बताया कि इस कार्यक्रम में पार्टी के कार्यकर्ताओं का न केवल जनता से सम्पर्क होगा बलिक बूथ संरचना का अवलोकन भी होगा। उन्होंने बताया कि पार्टी के स्थापना दिवस के कार्यक्रम पोलिंग बूथों पर केनिद्रत कर के किये जायेंगे। कार्यकर्ता एक बूथ पर कम से कम 25-30 मतदाताओं से सम्पर्क कर पार्टी की नीतियों और कार्यक्रमों के बारे में बतायेंगे तथा कम से कम 50-60 घरों में जाकर भाजपा के प्रत्याशी के पक्ष में मतदान की अपील भी करेंगे।
डा0 मिश्र ने बताया कि इस कार्यक्रम में युवा कार्यकर्ताओं की व्यापक भागीदारी होगी। महिला कार्यकर्ताओं की बड़ी भागीदारी होगी तथा महिला कार्यकर्ता एकत्र होकर महिला मतदाताओं के हाथ में कमल के फूल की मेंहदी लगायेगी। पार्टी का चुनाव चिन्ह कमल का फूल प्रचारित करेंगी।
उन्होने बताया कि शाम 06 पार्टी के सभी कार्यकर्ता Þकमल विजय पद यात्राÞ अपने-अपने बूथों पर निकालेंगे तथा क्षेत्र की जनता से संवाद स्थापित करेंगे। डा0 मिश्र ने कहा कि इस कार्यक्रम से प्रदेश की जनता से पार्टी के कार्यकर्ताओं का संवाद स्थापित होगा तथा चुनाव में पार्टी को बढ़त मिलेगी।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

समाजवादी पार्टी की नीतियों और श्री मुलायम सिंह यादव के प्रति आस्था जताते हुए आज बड़ी संख्या में

Posted on 25 March 2014 by admin

समाजवादी पार्टी की नीतियों और श्री मुलायम सिंह यादव के प्रति आस्था जताते हुए आज बड़ी संख्या में बसपा, भाजपा, जनता दल (यूनाइटेड) राजद और रालोद के नेताओं ने समाजवादी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। इनमें बिहार के राजद सरकार में पूर्व राज्यमंत्री एवं पूर्व एमएलसी श्री राम बदन राय, आजमगढ़ के सगड़ी क्षेत्र से बसपा के पूर्व विधायक  श्री मलिक मसूद सहित ग्रेटरनोएडा, बुलन्दशहर, गौतमबुद्वनगर, बागपत और गाजियाबाद के कर्इ प्रतिषिठत और प्रभावशाली प्रमुख नेता शामिल हैं। समाजवादी पार्टी की सदस्यता लेने वालों ने मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव के नेतृत्व में समाजवादी पार्टी सरकार की उपलबिधयों को जन-जन तक पहुचाने और लोकसभा चुनावो में पार्टी प्रत्याशियों को विजयी बनाने का संकल्प लिया।
आज पत्रकार वार्ता में नए साथियों का स्वागत करते हुए वरिष्ठ मंत्री श्री शिवपाल सिंह यादव ने उम्मीद जतार्इ कि इनसे पार्टी को लक्ष्य 2014 की प्रापित में मजबूती मिलेगी। इस मौके पर कारागार मंत्री, प्रवक्ता श्री राजेन्द्र चौधरी, पर्यटन मंत्री श्री ओमप्रकाश सिंह, मंत्री गायत्री प्रसाद प्रजापति भी मौजूद थे।
आज शामिल होनेवालों में प्रमुख हैं श्री रामबदन राय पूर्व एमएलसी तथा पूर्व मंत्री बिहार सरकार जो राजद छोड़कर समाजवादी पार्टी आए हैं। उन्हें मुंगेर क्षेत्र से लोकसभा के लिए समाजवादी पार्टी प्रत्याशी भी घोषित किया गया है तथा श्री मलिक मसूद जो आवास बंधु के पूर्व अध्यक्ष, राज्यमंत्री भी रहे हैं। इनके अतिरिक्त श्री फिरेराम प्रजापति, राष्ट्रीय प्रजापति महासभा, मुख्य संयोजक राष्ट्रीय अति पिछड़ा महासभा (मोदीनगर), ग्रेटर नोएडा के बसपा नेता सर्वश्री हरेन्द्र भाटी, हरीश यादव, अजय प्रधान, संजय शर्मा, मनोज दुबे, बंटी यादव, भाजपा नेता श्री सुनील यादव, मुकेश अग्रवाल, लेखराज सिंह पूर्व मण्डल अध्यक्ष भाजपा है।
बुलन्दशहर के भाजपा नेता श्री तेज सिंह यादव और लेखराज सिंह, रालोद नेता      श्री राहुल सिरोही, पूर्व उपाध्यक्ष प्रदेश रालोद, मीर सिंह, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष भाकियू, आकाश चौधरी, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष युवा लोकदल अरून अत्री, पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष रालोद गाजियाबाद के बसपा नेता चौधरी आबिद अली और बागपत के जनता दल (यू) नेता योगेंन्द्र सिंह वैदिक जिलाध्यक्ष जदयू अशोक आर्य और रविन्द सिंह आदि है।
बिजनौर के श्री फरीद अहमद, चेयरमैन नगरपालिका परिषद, चेयरमैन नगर पंचायत     श्री मो0 आसिफ उर्फ शान, नसीमुददीन बादशाह पूर्व चेयरमैन नगरपालिका चांदपुर, मो0 जाबेद जिलाध्यक्ष भटठा एसो0 बिजनौर।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

समाजवादी आंदोलन के महानायक डा0 राम मनोहर लोहिया की 104वीं जयंती आज समाजवादी पार्टी द्वारा सादगी से मनार्इ गर्इ।

Posted on 25 March 2014 by admin

समाजवादी आंदोलन के महानायक डा0 राम मनोहर लोहिया की 104वीं जयंती आज समाजवादी पार्टी  द्वारा सादगी से मनार्इ गर्इ। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री मुलायम सिंह यादव और प्रदेश अध्यक्ष तथा मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव एवं वरिष्ठ मंत्री श्री शिवपाल सिंह यादव ने लोहिया ट्रस्ट लखनऊ  और लोहिया पार्क, गोमतीनगर लखनऊ सिथत डा0 राम मनोहर लोहिया की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किए। उन्होने श्री दीपक मिश्र लिखित Þसमाजवादी वैदेशिक नीतिÞ पुस्तक का विमोचन किया। लोहिया जी के भाषणों की एक सीडी भी जारी की गर्इ।
डा0 लोहिया को श्रद्धापूर्वक स्मरण करनेवालों में प्रमुख थे सर्वश्री अहमद हसन, राजेन्द्र चौधरी (मंत्रीगण) प्रदेश सचिव श्री एस0आर0एस0 यादव तथा राज किशोर मिश्र, शतरूद्र प्रकाश, सुनील यादव, राजा चतुर्वेदी,स्याद अली,पूर्व विधायक, विजय यादव, रामशंकर यादव, गुडडू राजा ललितपुर, धर्मानन्द तिवारी, राजेश अग्रवाल आदि।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

सपा द्वारा मंत्रियों में विभागों का बटवारा सहित अनेकों प्रकार की अन्य और चुनावी राजनीतिक पैंतरेबाजी उसकी घोर निराशा व हताशा का धोतक तथा साथ ही सपा सरकार की हर मामले में घोर विफलताओं से समाज का ध्यान हटाकर उन्हें चुनाव में गुमराह करने का प्रायास : बी.एस.पी. की राष्ट्रीय अध्यक्ष सुश्री मायावती जी

Posted on 25 March 2014 by admin

बी.एस.पी. की राष्ट्रीय अध्यक्ष, सांसद (राज्यसभा) एवं पूर्व मुख्यमंत्री, उत्तर प्रदेश सुश्री मायावती जी ने लोकसभा के आमचुनाव के दौरान ही मंत्री बनाने के काफी दिनों बाद उन मंत्रियों को विभाग आदि बाँटने आदि सहित सत्ताधारी समाजवादी पार्टी (सपा) की अन्य चुनावी राजनैतिक पैंतरेबाजी की आलोचना करते हुये कहाकि सपा की इस प्रकार की हरकत वास्तव में उसकी घोर हताशा और निराशा को जग-जाहिर करती है।
सपा इस प्रकार की रानीतिक पैंतरेबाजी करके सर्वसमाज में से खासकर ब्राम्हण व अन्य पिछड़े वर्ग एवं मुसिलम समाज के लोगों को अपनी पार्टी व सरकार की हर मामले में घोर विफलताओं से ध्यान हटाकर उन्हें वरगलाने व गुमराह करने का प्रयास कर रही है, जबकि यह हकीकत अब कहीं भी छिपने या छिपाये जाने लायक नहीं है कि सपा सरकार अपराध-नियंत्रण व कानून-व्यवस्था एवं जनहित व विकास के मामलों में बुरी तरह से नाकाम हो गयी है, बलिक इस सपा सरकार के पिछले दो वर्षों के शासनकाल में सपा और भाजपा की मिली-भगत से साम्प्रदायिक दंगा व तनाव की सिथति इतनी ज्यादा खराब होकर बिगड़ी है कि भाजपा के साथ-साथ सपा को भी धर्मनिरपेक्ष (सेक्युलर) पार्टी मानने से लोग इन्कार करने लगें हैं अर्थात इन वर्षों में  अनेकों घटनाक्रमों से यह स्पष्ट हो गया है कि सपा और भाजपा एक ही थैली के चटटे-बटटे हैं और दोनों ही पार्टियां आपसी मिली-भगत के कारण चुनावी लाभ कमाने के लिए साम्प्रदायिक माहौल बिगाड़ने का काम कर रही हैं और एक-दूसरे को संरक्षण भी दे रही हैं।
गुजरात राज्य में सन 2002 के भीषण साम्प्रदायिक दंगे के लिए बदनाम वहाँ के भाजपा के मुख्यमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी और उत्तर प्रदेश में मुजफ्फरनगरशामली साम्प्रदायिक दंगा भाजपा से मिली-भगत के परिणाम स्वरूप कारण नहीं रोक पाने व इसमें काफी जान व माल की हनि होने के दोषी सपा के मुखिया श्री मुलायम सिंह यादव का पूर्वी उत्तर प्रदेश में पड़ोसी लोकसभा सीट क्रमश: वाराणसी और आजमगढ़ से चुनाव लड़ना भी इन्हीं मिली-भगत व राजनीतिक सांठगांठ का धोतक है, जिसके प्रति उत्तर प्रदेश की जनता को विशेषकर बहुत सावधान रहने की जरूरत है, वरना भाजपा व सपा की यह अन्दरूनी मिलीभगत के तहत राजनीतिक व चुनावी साजिश प्रदेश के लोगों का जान-माल व मजहब की अपूर्णीय क्षति कर सकती है, जिससे लोगों को बहुत ही सावधान व सजग रहने की आवश्यकता है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

समाजवादी पार्टी में विभिन्न दलों के प्रतिषिठत नेताओं के शामिल होने का सिलसिला जारी है।

Posted on 25 March 2014 by admin

समाजवादी पार्टी में विभिन्न दलों के प्रतिषिठत नेताओं के शामिल होने का सिलसिला जारी है। आज कुवर विक्रमजीत सिंह, चेयरमैन नगर पंचायत, मनकापुर ने अपने तमाम साथियों के साथ कांग्रेस छोड़कर समाजवादी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। उनके साथ कर्इ गांव प्रधान, बीडीसी सदस्य बड़ी संख्या में समाजवादी पार्टी में आए हैं।
इनके अतिरिक्त पूर्व सासद कैसरगंज श्री रानावीर सिंह के सुपुत्र विशेश्वरगंज, बहराइच के ब्लाक प्रमुख श्री राना अगम सिंह, जरवल के मो0 अनीस राइनी तथा इंटक के प्रदेश सचिव श्री शैलेंद्र कुमार सिंह ने भी समाजवादी पार्टी की सदस्यता ली है।
समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव ने उक्त नेताओं को समाजवादी पार्टी की सदस्यता दिलाते हुए उम्मीद जतार्इ है कि इन नए साथियों के आने से समाजवादी पार्टी को लोकसभा चुनावो में मजबूती मिलेेगी।
इस मौके पर कारागार मंत्री श्री राजेन्द्र चौधरी तथा लोकसभा प्रत्याशी श्रीमती नंदिता शुक्ला एवं विनोद सिंह उर्फ पंडित सिंह एवं पूर्व राज्यमंत्री श्री राम बहादुर सिंह भी मौजूद थे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

Advertise Here

Advertise Here

 

March 2014
M T W T F S S
« Feb   Apr »
 12
3456789
10111213141516
17181920212223
24252627282930
31  
-->









 Type in