Archive | January 3rd, 2014

भ्रष्टाचार पर सपा और बसपा में डील - डा0 चन्द्रमोहन

Posted on 03 January 2014 by admin

प्रदेष सरकार द्वारा स्मारक घोटाले के आरोपियों पर मुकदमा महज दिखावा है। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेष प्रवक्ता डा0 चन्द्र मोहन ने कहा कि अखिलेष यादव सरकार के 21 महीने बीते जाने के बावजूद अभी तक स्मारक घोटाले की जांच गति बहुत धीमी है, समाजवादी पार्टी ने अपने चुनावी वायदे में स्मारको को जन उपयोग के लिए स्कूल, अस्पताल, कालेज और विष्वविधालय खोलने की घोषणा की थी लेकिन अखिलेष सरकार द्वारा बसपा के भ्रष्टाचार पर आष्र्चयजनक चुपी साधे हुये है। इसका सीधा मतलब सपा और बसपा में भ्रष्टाचार के मुददे पर डील हो चुकी है।

भ्रष्टाचार पर सपा और बसपा में डील - डा0 चन्द्रमोहन
लखनऊ 02 जनवरी 2014, प्रदेष सरकार द्वारा स्मारक घोटाले के आरोपियों पर मुकदमा महज दिखावा है। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेष प्रवक्ता डा0 चन्द्र मोहन ने कहा कि अखिलेष यादव सरकार के 21 महीने बीते जाने के बावजूद अभी तक स्मारक घोटाले की जांच गति बहुत धीमी है, समाजवादी पार्टी ने अपने चुनावी वायदे में स्मारको को जन उपयोग के लिए स्कूल, अस्पताल, कालेज और विष्वविधालय खोलने की घोषणा की थी लेकिन अखिलेष सरकार द्वारा बसपा के भ्रष्टाचार पर आष्र्चयजनक चुपी साधे हुये है। इसका सीधा मतलब सपा और बसपा में भ्रष्टाचार के मुददे पर डील हो चुकी है।

Comments (0)

सैफर्इ की हवार्इ यात्राओं में जनता के धन की बर्बादी - डा0 चन्द्रमोहन

Posted on 03 January 2014 by admin

भारतीय जनता पार्टी के प्रदेष प्रवक्ता डा0 चन्द्रमोहन ने कहा प्रदेष के मुख्यमंत्री अखिलेष यादव सरकारी विमान द्वारा 46 बार और वारिष्ठ मंत्री षिवपाल यादव 51 बार एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारियों का सैफर्इ जाना सरकार की फिजूल खर्ची को दर्षाता है। आखिर सरकार की जिम्मेदारी पूरे प्रदेष की है या केवल सरकार की हनक अपने गांव में दिखाने की है।देष प्रवक्ता ने कहा कि उत्तर प्रदेष के किसानों को गन्ना बकाया का भुगतान नहीं मिल रहा है प्रदेष की जनता ठंड़ से ठिठूर रही है और सरकार जनता की गाढ़ी कमार्इ को हवार्इ यात्राओं एवं सैफर्इ महोत्सव में बरबाद कर रही है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

स्वास्थ्य मंत्री ने टी0बी0 अस्पताल ठाकुरगंज का आकसिमक निरीक्षण किया

Posted on 03 January 2014 by admin

उत्तर प्रदेश के चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री श्री अहमद हसन ने आज ठाकुरगंज सिथत टी0बी0 अस्पताल का आकसिमक निरीक्षण किया। निरीक्षण के समय डा0 बलजीत सिंह अरोरा, महानिदेशक परिवार कल्याण एवं डा0 एस0एन0एस0 यादव मुख्य चिकित्सा अधिकारी, लखनऊ उपसिथत थे।
स्वास्थ्य मंत्री श्री अहमद हसन द्वारा निर्णय लिया गया कि स्थानीय नागरिकों को समुचित चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करने की दृषिट से 200 शैयया के सामान्य चिकित्सालय में शीघ्र ही परिवर्तित कर दिया जायेगा एवं टी0बी0 के रोगियों को उपचार उपलब्ध कराने हेतु टी0बी0 अस्पताल में एक वार्ड टी0बी0 रोगियों के लिए अलग से उपलब्ध कराया जायेगा।
निरीक्षण के दौरान मुख्य चिकित्सा अधिक्षक, टी0बी0 चिकित्सालय ठाकुरगंज द्वारा अवगत कराया गया कि यधपि उक्त टी0बी0 चिकित्सालय काफी विस्तृत है परन्तु उपलब्ध सुविधाओं के सापेक्ष यहां पर प्राय: भर्ती रोगियों की संख्या अत्याधिक कम रहती है क्योकि अधिकांश रोगी डाटस एवं डाटस प्लस पद्धति द्वारा अपने घर पर उपचार प्राप्त कर लेते हैं।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

मनोरंजन कर विभाग को भी आवेदन पत्रों शिकायतों को निर्धारित समय-सीमा में निस्तारण करना होगा

Posted on 03 January 2014 by admin

उत्तर प्रदेश शासन ने मनोरंजन कर विभाग से संबंधित आवेदन पत्रों शिकायतों प्रकरणों को निर्धारित समय-सीमा में निस्तारित किये जाने की सुदृढ़-व्यवस्था सुनिशिचत की है। व्यवस्था के मुताबिक उ0प्र0 चलचित्र नियमावली के अन्तर्गत प्रस्तावित सिनेमा स्थल के अनुमोदनसिनेमा भवन के निर्माण की अनुमति पर निर्णय 90 दिवसों में, सिनेमा गृहों के लार्इसेंस प्रदान करने एवं नवीनीकृत करने का निर्णय 45 दिन में अस्थायी सिनेमा का लार्इसेंस देने पर निर्णय 15 दिवस, स्थायी वीडियों सिनेमा को लार्इसेंस प्रदान करने तथा नवीनीकृत करने का निर्णय 15 दिवसों में, आमोद एवं पणकर नियमावली के अन्तर्गत अतिरिक्त जमा कर की वापसीसमायोजन करने पर निर्णय 15 दिनों में उ0प्र0 आमोद एवं पणकर नियमावली के अन्तर्गत जमा प्रतिभूति वापसी पर निर्णय 30 दिवसों की समय-सीमा निर्धारित की है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

काग्रेंस के दबावमें युवामोर्चापरलाठीचार्जकियासपासरकार ने

Posted on 03 January 2014 by admin

भ्रष्चाचार के खिलाफभारतीय जनता युवामोर्चा के प्रदर्शनपरपुलिस द्वारा की गयीबर्बरतापूर्वकलाठीचार्जकीनगरभाजपा ने घोरनिन्दाकरतेहुयेइसेकाग्रेंस के दबावमेंसमाजवादीपार्टीकीसरकारकागलतफैसलाबतायाहै।महानगर अध्यक्ष मनोहर सिंह, वीरेन्द्रतिवारी, मुकेश शर्मा, अनुरागमिश्राअन्न, अवधेशगुप्ताछोटू, श्यामजीत सिंह, विजय प्रताप सिंह, विनय प्रताप सिंह, मान सिंह यादव, अंकुर सिंह ने कहाकिभारतीय जनता युवामोर्चाके कार्यकर्ताभ्रष्टाचारपरकाग्रेंस के दोहरेमापदण्ड के विरूद्ध तथाहिमाचंल के मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह कोहटानेकीमांगकोलेकरविधानसभा के सामनेप्रदर्शनकररहेथे। शानितपूर्वकप्रदर्शनकररहे युवामोर्चा के कार्यकर्ताओंपरपानी की बौछार एवंबर्बरतापूर्वकलाठीचार्जकरअखिलेशसरकार ने यह सिद्ध करदियाहैकि उनके समर्थनसेदिल्लीमेंचलनेवाली यूपीए 2 सरकार के माजवादीपार्टीरहेगीऔरसहयोगीदलहोनेे के नातेभ्रष्टकाग्रेंस के खिलाफहोरहेप्रदर्शनपरसपासरकारकीलाठियांचलतीरहेेंगी।भ्रष्टाचारमेंडूबीकाग्रेंससरकारकोबचानेकाकार्यप्रदेशकी सपासरकारकरतीरहेगी।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

श्री इशरत अली के निधन पर राज्यपाल दु:खी

Posted on 03 January 2014 by admin

उत्तर प्रदेश के राज्यपाल, श्री बी0एल0 जोशी ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानी एवं पूर्व सम्पादक दैनिक कौमी आवाज, पदमश्री श्री इशरत अली सिददीकी के निधन पर दु:ख व्यक्त किया है  राज्यपाल ने अपने शोक सन्देश में दिवंगत आत्मा की शांति की प्रार्थना करते हुए दु:खी परिजनों के प्रति हार्दिक संवेदना व्यक्त की है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

आदर्श घोटाले एवं वीरभद्र सिंह के भ्रष्टाचार के मामले में भारतीय जनता युवा मोर्चा के कार्यकत्र्ताओं ने

Posted on 03 January 2014 by admin

आदर्श घोटाले एवं वीरभद्र सिंह के भ्रष्टाचार के मामले में भारतीय जनता युवा मोर्चा के कार्यकत्र्ताओं ने भाजयुमो के राष्ट्रीय महामंत्री श्री राहुल कोठारी व भाजयुमो के प्रदेश अध्यक्ष श्री आशुतोष राय के नेतृत्व में आज भ्रष्टाचार के मुददे पर राहुल गांधी और कांग्रेस पार्टी द्वारा दोहरी बात करने के खिलाफ जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। भाजयुमो के कार्यकत्र्ताओं ने रिश्वतखोरी के आरोपों में घिरे हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री से त्यागपत्र देने की मांग की। हाथों में तखितयां लिए प्रदर्शनकारियों ने वीरभद्र सिंह द्वारा तुरन्त इस्तीफा दिए जाने की मांग को लेकर नारे लगाये जो अपनी सांसद पत्नी के साथ रिश्वतखोरी के एक और गम्भीर आरोप में शामिल हैं। भाजयुमो के हजारों कार्यकत्र्ताओं ने एकत्रित होकर वीरभद्र सिंह के त्यागपत्र की मांग की और राहुल कोठारी ने कहा कि एक ओर राहुल गांधी और उनकी पार्टी लोकपाल विधेयक को पारित कराने का श्रेय लेने का दावा करती है जबकि दूसरी ओर वे हिमाचल प्रदेश के एक भ्रष्ट मुख्यमंत्री को बनाये हुए हैं। ऐसा पहली बार नहीं है कि श्री वीरभद्र सिंह भ्रष्टाचार के मामले में शामिल हैं, उन्होंने बताया कि वास्तव में सीबीआर्इ को भ्रष्टाचार के एक दूसरे मामले में फरवरी 2014 तक दिल्ली उच्च न्यायालय में एक यथासिथति रिपोर्ट प्रस्तुत करनी है। उन्होंने इस बात को जोरदार तरीके से कहा, कांग्रेस भ्रष्टाचार के इतने साफ एवं स्पष्ट मामले मे कोर्इ विश्वसनीय कार्यवाही किये बिना संसद में लोकपाल विधेयक पारित कराने का श्रेय नहीं ले सकती। वास्तव में प्रधानमंत्री को भेजे गये दस्तावेजों के अनुसार इस मामले की किसी प्रकार की जांच किये जाने की भी आवश्यकता नहीं है। मुख्यमंत्री को तुरन्त त्याग पत्र देना चाहिये।उन्होंने यह भी मांग की कि उनकी सांसद पत्नी श्रीमती प्रतिभा सिंह को भी त्यागपत्र देना चािहये, क्योंकि उन्होंने भी एक निवेशक वकमुल्ला चन्द्र शेखर से करोड़ों रूपये लिये और उनकी एक अन्य कम्पनी के शेयर भी खरीदे। यह भी आरोप है कि वीरभद्र सिंह के पुत्र, जो हिमाचल प्रदेश में युवा कांग्रेस के प्रमुख हैं, ने भी उसी व्यकित से करोड़ों रूपये लिए हैं।यहां पर उल्लेख करना भी संगत है कि यह सारा व्यौरा गत वर्ष हुए विधानसभा चुनावों के दौरान श्री वीरभद्र सिंह द्वारा दाखिल किये गये हलफनामें में छुपाया गया था। इसी प्रकार श्रीमती प्रतिभा सिंह ने भी इस कम्पनी में अपने 34 लाख शेयरों का अपने हलफनामें में कोर्इ उल्लेख नहीं किया जबकि उन्होंने किसी अन्य गैर-सूचित कम्पनी में 2110 शेयरों का उल्लेख किया था। उनके दोनों बच्चों से भी इसी व्यकित, जिसकी वीरभद्र ने तरफदारी की थी, द्वारा स्थापित उसी कम्पनी के 3.4 लाख और 3 लाख शेयर हैं।
श्री आशुतोष राय ने कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा कि खुद आकंठ भ्रष्टाचार में डूबी हुर्इ केन्द्र सरकार सुबह से शाम तक भ्रष्टाचार करती है और इनके उपाध्यक्ष राहुल गांधी भ्रष्टाचार रोकने पर प्रवचन देते हैं। आदर्श सोसायटी उन शहीद परिवारों के लिए बनार्इ थी जिन सैनिकों ने सीमा पर देश की आन, बान एवं शान के लिए अपनी जान गवार्इ थी। लेकिन कांग्रेस ने उन शहीदों का अपमान करते हुए उन फ्लेटों को भी हथियाने का काम किया है और करोड़ो रूपया खर्च करके बनाए गए आयोग की सिफारिश को भी केन्द्र सरकार के इशारे पर राज्यपाल ने उसकी जांच पर रोक लगा दी। यह अपमान सिर्फ शहीद परिवारों का ही नहीं है बलिक पूरे देश का अपमान है। भ्रष्टाचार पर राहुल गांधी का दोहरा मापदंड किसी भी कीमत पर स्वीकार नहीं किया जायेगा। भारतीय जनता युवा मोर्चा का कार्यकत्र्ता इस Ñत्य की घोर निन्दा करता है और यह प्रदर्शन सांकेतिक प्रदर्शन है जब तक इस आदर्श सोसायटी के एक-एक आरोपियों का नाम सामने नहीं आ जाता है, भारतीय जनता युवा मोर्चा चैन से नहीं बैठेगा। कांग्रेस पार्टी इन्हीं भ्रष्टाचार और कुशासन के कारण हाल में हुए विधानसभा चुनाव में करारी शिकस्त पा चुकी है। इससे इनको सबक लेना चाहिए और आरोपियों को बचाने की कोशिश न करके उन्हें सलाखों के पीछे भेजना चाहिए। श्री राहुल कोठारी ने यह भी आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री बिना गारंटी के ऋण के नाम पर रिश्वत की इस राशि को छिपा रहे हैं, जबकि उनके स्वयं के बैंक खातों में 10 करोड़ रूपये हैं और श्री वकामुल्ला चन्दर शेखर की कम्पनी ने बैंक से 35 करोड़ रूपये का ऋण लिया है। वर्ष 2012 की कम्पनी की आडिट रिपोर्ट के अनुसार कम्पनी ने लगभग 4.65 करोड़ रूपये के ऋण का भुगतान नहीं किया है। उन्होंने मुख्यमंत्री और उनकी सांसद पत्नी द्वारा तुरन्त इस्तीफा देने की मांग की और सीबीआर्इ से इस मामले में तुरन्त प्राथमिकी दर्ज किये जाने की मांग की।
भाजयुमो के प्रदेष मीडिया प्रभारी सत्यव्रत त्रिपाठी ने बताया कि आज भाजयुमो कार्यकर्ता कांग्रेस कार्यालय पर राहुल गांधी का पुतला फूंक रहे थे तब पुलिस एवं कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने मिलकर भाजयुमो कार्यकर्ताओं पर लाठी, डंन्डे और पत्थर बरसाये जिसके विरोध स्वरूप जब भाजयुमो कार्यकर्ता दोपहर में कांग्रेस कार्यालय का घेराव करने निकले तो उन्हें बापू भवन के पास रोक लिया गया सभी कार्यकर्ता धरने पर बैठे गये तो पुलिस ने उन्हें हटाने के लिए लाठी चार्ज, हवार्इ फायर, ठंडे पानी बौछारें चलायी जिसमें सैकड़ो कार्यकर्ता घायल हुए एवं सैकड़ो लोगो को गिरफ्तार कर लिया गया।
समाजवादी सरकार द्वारा किये गये इस घोर अलोकतांत्रिक कार्य के विरोध में पूरे प्रदेष में भाजयुमो ने कांग्रेस कार्यालय का घेराव कर राहुल गांधी का पुतला दहन किया। जौनपुर में सुषील मिश्रा, गाजीपुर में योगेष सिंह, सुल्तानपुर में राम प्रवेष वर्मा, कौषाम्बी में राकेष पाण्डेय, इलाहाबाद में नर सिंह, वाराणसी में अमित राय, प्रतापगढ़ में वरूण सिंह, गाजियाबाद बाबी त्यागी, अलीगढ़ में यतिन दीक्षित, गौतमबुद्ध नगर रबी जिन्दल, हमीरपुर में राजकुमार शुक्ला, बांदा में पुष्कर द्विवेदी, चन्दौली में गोपाल शर्मा, लखीमपुर में अनुपंम अवस्थी, बरेली में हर्षवर्धन आर्य, बदांयू में कुलदीप वाष्र्णेय, गोरखपुर में रणजीत राय, बस्ती में राकेष श्रीवास्तव सहित पूरे प्रदेष भर में भाजयुमो कार्यकर्ताओं ने पुतला दहन किया।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

कौशल विकास मिशन से युवाओं को जोड़ने का अभियान

Posted on 03 January 2014 by admin

उत्तर प्रदेश सरकार व्दारा 14 से 35 वर्ष की आयु वर्ग के युवाओं को कौशल विकास में दक्ष कर रोजगार से जोड़ने हेतु आरम्भ किए गये उ0प्र0 कौशल विकास मिशन के कार्यक्रमाें के संबंध में जागरूकता उत्पन्न करने के लिए विकास खण्ड, तहसील तथा जनपद स्तर पर व्यापक प्रचार प्रसार आरम्भ कर दिया गया है।
मुख्य सचिव, उ0प्र0 जावेद उस्मानी व्दारा जिलाधिकारी एवं मण्डलायुक्त को भेजे गये निर्देशों में बताया गया है कि प्रदेश स्तर पर इस योजना के अंतर्गत आन लाइन पोर्टल पर जनवरी 2014 से 14 फरवरी 2014 के मध्य लगभग तीन लाख अभ्यर्थियों का पंजीकरण तथा जनवरी 2015 तक लगभग पन्द्रह लाख युवाओं का पंजीकरण कराया जायेगा। मुख्य सचिव के शासनादेश में बताया गया है कि इस अभियान का उददेश्य युवाओं में कौशल विकास के प्रति अभिरूचि को जागरूक करना तथा उन्हें कौशल विकास के क्षेत्र में उपलब्ध संभावनाओं के संबंध में अवगत कराना है, ताकि अभ्यर्थियों को अपनी अभिरूचि व योग्यता के अनुसार उपयुक्त सेक्टर का चयन करने का अवसर प्राप्त हो सके। इस अभियान के अंतर्गत मुख्य रूप से 14 से 35 वर्ष के उन युवाओं को जोड़ने का लक्ष्य रखा गया है जो कि औपचारिक शिक्षा प्राप्त नहीं कर रहे हैं, बेरोजगार हैं या किसी प्रकार के प्रशिक्षण में दक्ष नहीं हैं। ऐसे युवा जो कि शैक्षिक रूप से रोजगार में हैं जैसे कि दैनिक वेतन मजदूर तथा बाल श्रमिक तथा जो यधपि वर्तमान में स्कूल में हैं परंतु  निकट भविष्य में पर्याप्त अवसर एवं साधनों के अभाव में औपचारिक शिक्षा से विमुख हो सकते हैं भी इसमें समिमलित किये गये हैं। इसमें उन युवाओं को भी चयनित करने का लक्ष्य है जो वर्तमान में बेरोजगारी भत्ता पा रहे हैं।
लक्षित समूह में समाज के उपेक्षित तथा पिछड़े वर्गों को विशेष वरीयता दी जायेगी जैसे कि ग्रामीण व नगरीय क्षेत्र में गरीबी रेखा के नीचे के युवा, महिलाएं, अल्पसंख्यक समुदाय के युवा, शारीरिक रूप से अक्षम युवक, भवन निर्माण में कार्यरत श्रमिक व उनके आश्रित तथा अनु0जातिजन जाति के युवा आदि।
कौशल विकास मिशन अभियान के अंतर्गत 10 जनवरी, 2014 से मिशन के पोर्टलूूूण्नचेकउण्वतह पर अभ्यर्थियों का पंजीकरण किया जाना आरंभ हो जायेगा। कोर्इ भी युवा स्वयं अथवा कामन सर्विस सेंटर के माध्यम से प्रशिक्षण कार्यक्रमों के लिए पंजीकरण करा सकते हैं। साथ ही जनपद मुख्यालय पर सिथत उ0प्र0 कौशल विकास मिशन के जिला कार्यकम प्रबंधन इकार्इ  ;क्च्डन्द्ध के कार्यालय तथा मिशन व्दारा आबद्ध किए गये निजी प्रशिक्षण प्रदाताओं के व्दारा स्थापित प्रशिक्षण केन्द्रों पर भी यह पंजीकरण कराया जा सकता है।
जिलाधिकारी जुहेर बिन सगीर ने बताया कि उ0प्र0 कौशल विकास मिशन के कार्यक्रमों के संबंध में युवा वर्ग को जागरूक बनाने तथा प्रशिक्षण प्राप्त करने हेतु प्रेरित करने के उददेश्य से वृहद व्यापक अभियान चलाया जाना है, जिसके लिए आगामी 4 जनवरी को कलक्ट्रेट सभागार में  इस  परियोजना से जुडे़  अधिकारियों की  एक बैठक  बुलार्इ गयी है। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी, सभी उप जिलाधिकारी, जिला अल्प संख्यक कल्याण अधिकारी, जिला समाज कल्याण अधिकारी, सहायक श्रमायुक्त, प्रधानाचार्य आर्इ0टी0आर्इ0, जिला समन्वयक नेहरू युवा केन्द्र, परियोजना अधिकारी डूडा, जिला विधालय निरीक्षक, महाप्रबंधक जिला उधोग केन्द्र, समस्त खण्ड विकास अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी, समस्त बाल विकास परियोजना अधिकारी, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी, लीड बैंक मैनेजर, जिला युवा कल्याण अधिकारी तथा नगर आयुक्त, आगरा को आमंत्रित किया गया है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

Advertise Here

Advertise Here

 

January 2014
M T W T F S S
« Dec   Feb »
 12345
6789101112
13141516171819
20212223242526
2728293031  
-->









 Type in