उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने गणतंत्र दिवस के मौके पर आज अपने सरकारी आवास 5, कालिदास मार्ग पर ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर प्रदेश एवं देश की जनता को बधार्इ देते हुए उन्होंने देश की आजादी के लिए शहीद होने वाले सभी ज्ञात-अज्ञात बलिदानियों को याद किया। उन्होंने कहा कि इन अमर शहीदाें का बलिदान देश को बेहतर तथा मजबूत बनने की प्रेरणा देता है। उन्होंने कहा कि देश की आजादी में सभी जाति व धर्म के लोगों का योगदान है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि गणतंत्र दिवस संविधान तथा उसके द्वारा प्रदत्त अधिकारों एवं स्वतंत्रताओं की रक्षा हेतु संकल्पबद्ध होने का दिन है। हमारा संविधान विश्व का सबसे अच्छा संविधान है। देश में अलग-अलग भाषा, सम्प्रदाय, जाति व धर्म के लोग रहते हैं, यहां तक कि खान-पान तथा वेश-भूषा मे भी बड़ी विविधता है। उन्होंने कहा कि हम सब को यह सुनिशिचत करना होगा कि संविधान में निहित अधिकार व अवसर सभी को बिना किसी भेद-भाव के मिलें।
श्री यादव ने कहा कि आजादी के बाद से देश में काफी तरक्की हुर्इ है लेकिन दुनिया के अन्य देशों में आम लोगों को मिल रही सुविधाओं एवं मदद को देखते हुए अभी भी काफी कुछ किया जाना शेष है। उन्होंने कहा कि प्रदेश की समाजवादी सरकार राज्य की जनता की प्रगति एवं खुशहाली के लिए लगातार काम कर रही हैै। राज्य के बजट का 70 प्रतिशत से अधिक गांव, गरीब व किसानों के हित के लिए चलायी जा रही योजनाओं तथा कार्यक्रमों पर खर्च किया जा रहा है। भ्रष्टाचार पर देश में चल रही चर्चा पर उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार के निवारण के लिए हम सभी को मिलकर काम करना होगा। आधुनिक तकनीकी का इस्तेमाल इसमें बहुत कारगर हो सकता है।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव श्री राकेश गर्ग, सचिव श्री शम्भू सिंह यादव सहित वरिष्ठ अधिकारी उपसिथत थे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com