Archive | January, 2014

मुख्यमंत्री ने गणतंत्र दिवस पर ध्वजारोहण किया

Posted on 27 January 2014 by admin

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने गणतंत्र दिवस के मौके पर आज  अपने सरकारी आवास 5, कालिदास मार्ग पर ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर प्रदेश एवं देश की जनता को बधार्इ देते हुए उन्होंने देश की आजादी के लिए शहीद होने वाले सभी ज्ञात-अज्ञात बलिदानियों को याद किया। उन्होंने कहा कि इन अमर शहीदाें का बलिदान देश को बेहतर तथा मजबूत बनने की प्रेरणा देता है। उन्होंने कहा कि देश की आजादी में सभी जाति व धर्म के लोगों का योगदान है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि गणतंत्र दिवस संविधान तथा उसके द्वारा प्रदत्त अधिकारों एवं स्वतंत्रताओं की रक्षा हेतु संकल्पबद्ध होने का दिन है। हमारा संविधान विश्व का सबसे अच्छा संविधान है। देश में अलग-अलग भाषा, सम्प्रदाय, जाति व धर्म के लोग रहते हैं, यहां तक कि खान-पान तथा वेश-भूषा मे भी बड़ी विविधता है। उन्होंने कहा कि हम सब को यह सुनिशिचत करना होगा कि संविधान में निहित अधिकार व अवसर सभी को बिना किसी भेद-भाव के मिलें।
श्री यादव ने कहा कि आजादी के बाद से देश में काफी तरक्की हुर्इ है लेकिन दुनिया के अन्य देशों में आम लोगों को मिल रही सुविधाओं एवं मदद को देखते हुए अभी भी काफी कुछ किया जाना शेष है। उन्होंने कहा कि प्रदेश की समाजवादी सरकार राज्य की जनता की प्रगति एवं खुशहाली के लिए लगातार काम कर रही हैै। राज्य के बजट का 70 प्रतिशत से अधिक गांव, गरीब व किसानों के हित के लिए चलायी जा रही योजनाओं तथा कार्यक्रमों पर खर्च किया जा रहा है। भ्रष्टाचार पर देश में चल रही चर्चा पर उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार के निवारण के लिए हम सभी को मिलकर काम करना होगा। आधुनिक तकनीकी का इस्तेमाल इसमें बहुत कारगर हो सकता है।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव श्री राकेश गर्ग, सचिव श्री शम्भू सिंह यादव सहित वरिष्ठ अधिकारी उपसिथत थे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया-राज्यपाल ने परेड की सलामी ली

Posted on 27 January 2014 by admin

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में आज गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। मुख्य कार्यक्रम विधान भवन के सामने आयोजित हुआ, जहां राज्यपाल श्री बी.एल. जोशी ने परेड की सलामी ली। इसके पहले मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने राज्यपाल का स्वागत किया और उन्हें गणतंत्र दिवस के मौके पर अपनी हार्दिक शुभकामनाएं दीं।
गणतंत्र दिवस समारोह में भव्य परेड, रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों तथा विभिन्न संस्थाओं की आकर्षक झांकियों ने दर्शकों का मन मोह लिया। परेड का नेतृत्व कर्नल प्रणव कुमार ने किया। परेड के अवसर पर भारतीय थल सेना के टी-72 टैंक, बीएमपी-2, एमएम लाइट फील्ड गन तथा एण्टी टैंक गाइडेड मिसाइल लाँचर भी प्रदर्शित किए गए।
परेड में 711 गोरखा राइफल, महार रेजीमेन्ट, केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल, भारत-तिब्बत सीमा पुलिस बल, यू.पी. पुलिस, पी.ए.सी. 32वीं बटालियन एवं होमगार्ड की पुरुष टुकडि़यों तथा सशस्त्र सीमा बल की महिला टुकड़ी द्वारा आकर्षक मार्च पास्ट प्रस्तुत किया गया। गणतंत्र दिवस परेड में गढ़वाल राइफल, ए.एम.सी. सेण्टर और कालेज, केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल, सशस्त्र सीमा बल, पी.ए.सी. 35वीं बटालियन, जाट रेजीमेंट सेण्टर एवं बिहार रेजीमेंट के बैण्ड भी समिमलित हुए।
मार्च पास्ट में एन.सी.सी. के बालक एवं बालिकाएं, उ0प्र0 सैनिक स्कूल तथा ब्वायज एंग्लो बंगाली इण्टर कालेज के छात्र, सेण्ट जोजफ इण्टर कालेज, राजाजीपुरम, लखनऊ पबिलक कालेज, ए ब्लाक, राजाजीपुरम तथा सिटी माण्टेसरी स्कूल, आर.डी.एस.ओ. शाखा की छात्राएं भी शामिल हुर्इं। उ0प्र0 सैनिक स्कूल, लखनऊ पबिलक कालेज, ए ब्लाक, राजाजीपुरम तथा सिटी माण्टेसरी स्कूल, कानपुर रोड शाखा के बैण्ड भी परेड में समिमलित हुए। इसके अलावा उ0प्र0 पुलिस का घुड़सवार दल, श्वान दल, फायर सर्विस तथा एम्बुलेंस सेवा ने भी परेड में हिस्सा लिया।
इस अवसर पर विभिन्न विधालयों के बच्चों द्वारा देशभकित, राष्ट्रीय एकता, नैतिक मूल्यों व आदर्शों पर आधारित आकर्षक सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए। लखनऊ पबिलक कालेज, गोमतीनगर के बच्चों द्वारा नाज़-ए-हिन्दुस्तान नृत्य, सिटी माण्टेसरी स्कूल, राजेन्द्र नगर तृतीय शाखा के विधार्थियों द्वारा संस्कार नृत्य, सिटी माण्टेसरी स्कूल, अलीगंज शाखा के बच्चों द्वारा भारतीयम डि्रल तथा ब्वायज एंग्लो बंगाली इण्टर कालेज के छात्रों द्वारा देशभकित गीत इणिडयन-इणिडयन पर नृत्य प्रस्तुत किया गया। बाल विधा मंदिर के बच्चों द्वारा म्युजि़कल पिरामिड का प्रदर्शन किया गया।
गणतंत्र दिवस की परेड में विभिन्न विभागों, संस्थाओं एवं विधालयों की आकर्षक झांकियां भी शामिल हुर्इं। सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग की ‘कामयाबी के क़दम झांकी में प्रदेश सरकार की जनोपयोगी योजनाओं को प्रदर्शित किया गया। इसी प्रकार मुख्य निर्वाचन अधिकारी द्वारा ‘नैतिक मतदान तथा उधान एवं खाध प्रसंस्करण विभाग द्वारा ‘बागवानी विकास के समृद्ध चरण, संरक्षित खेती, खाध प्रसंस्करण थीम पर आधारित झांकियां निकाली गर्इं। इरम एजूकेशनल सोसाइटी की झांकी का शीर्षक ‘तहज़ीबे अवध तथा लखनऊ पबिलक स्कूल एण्ड कालेजेज़ की झांकी का शीर्षक ‘विश्व के शानित दूत था।
सिटी माण्टेसरी स्कूल की झांकी ‘एकता में है ताकत तथा अमीनाबाद इण्टर कालेज की झांकी ‘ऐतिहासिक काकोरी ट्रेन एक्शन थीम पर आधारित थी। राज्य सूचना शिक्षा संचार ब्यूरो में प्रदेश सरकार की विभिन्न स्वास्थ्य योजनाओं को दर्शाया गया था जबकि उ0प्र0 पावर कार्पोरेशन की झांकी ‘तमसो मा ज्योतिर्गमय में ऊर्जा संरक्षण का संदेश दिया गया था। फुटवियर डिज़ाइन एण्ड डेवलपमेण्ट इंस्टीटयूट की झांकी की थीम ‘सोपान-सफलता की ओर तीव्रता से थी तथा उ0प्र0 पुलिस की झांकी ‘1090 वुमेन पावर लाइन पर आधारित थी।
‘देश निर्माण एवं प्रगति के लिए निरन्तर अग्रसर विषयक झांकी में उ0प्र0 राजकीय निर्माण निगम की उपलबिधयों को दर्शाया गया था। समाज कल्याण विभाग की झांकी ‘कल्याण योजनाओं को घर-घर पहुंचाएंगे, लोहिया के सपनों का भारत बनाएंगे में विभागीय योजनाओं की जानकारी दी गर्इ थी। लखनऊ विकास प्राधिकरण की झांकी ‘सी.जी. सिटी थीम पर केनिद्रत थी, जिसमें चक गंजरिया क्षेत्र की योजनाओं का ब्यौरा था। वन विभाग की झांकी ‘समृद्ध वन स्वस्थ जीवन एवं सुखद भविष्य शीर्षक पर आधारित थी। राज्य की विविधतापूर्ण छवि को पर्यटन विभाग की झांकी ‘मेले-उत्सवों का प्रदेश-उत्तर प्रदेश में प्रदर्शित किया गया था।
गणतंत्र दिवस समारोह के अवसर पर पूर्व मुख्यमंत्री श्री नारायण दत्त तिवारी सहित अन्य महानुभाव उपसिथत थे। इस अवसर पर मुख्य सचिव श्री जावेद उस्मानी सहित शासन-प्रशासन तथा सेना के वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद थे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री मुलायम सिंह यादव द्वारा लोकसभा चुनाव के प्रत्याशियों में निम्न संशोधन किये गये हैं।

Posted on 25 January 2014 by admin

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री मुलायम सिंह यादव द्वारा लोकसभा चुनाव के प्रत्याशियों में निम्न संशोधन किये गये हैं।
1.    लोकसभा क्षेत्र सुल्तानपुर के वर्तमान प्रत्याशी श्री अतीक अहमद के स्थान पर श्री शकील अहमद प्रत्याशी होगें।
2.    लोकसभा क्षेत्र श्रावस्ती मशहूद खा के स्थान पर श्री अतीक अहमद प्रत्याशी होगें।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री मुलायम सिंह यादव और प्रदेश अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव ने

Posted on 25 January 2014 by admin

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री मुलायम सिंह यादव और प्रदेश अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव ने श्री दीपक कुमार, विधायक उन्नाव के निधन पर गहरा शोक जताते हुए संतप्त परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की है। उन्होने दिवंगत आत्मा की शांति तथा दु:खी परिवार को धैर्य धारण की शकित देने की प्रार्थना की है।
श्री दीपक कुमार चार बार विधायक तथा 1999 में सासद भी रहे थे। वे पार्टी के समर्पित नेता थे और पिछडों, गरीबों तथा किसानों के हितो के लिए हमेशा संघर्षरत रहे।
श्री दीपक कुमारं लम्बी बीमारी के बाद आज सुबह निधन हो गया। वह 52 के थे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

सविता समाज युवा संस्थान द्वारा स्व0 जननायक कपर्ूरी ठाकुर जयन्ती एवं दहेज रहित सामूहिक विवाह हेतु पंजीकरण कार्यक्रम अलीगंज में सकुशल सम्पन्न

Posted on 25 January 2014 by admin

सविता समाज युवा संस्थान उ0प्र0 द्वारा स्व0 जननायक कपर्ूरी ठाकुर जयन्ती एवं दहेज रहित सामूहिक विवाह हेतु पंजीकरण कार्यक्रम आज ”कपर्ूरी ठाकुर पार्क (एच पार्क-महानगर) अलीगंज में सकुशल मनाया गया। इसके अलावा परमहंस चौरसिया एण्ड पार्टी द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम के रुप में रंगारंग कार्यक्रम पेश कर इस समारोह को चार चाद लगाये।
इस कार्यक्रम का संचालन करते हुए सविता समाज युवा संगठन के प्रदेश अध्यक्ष श्री अनूप कुमार वर्मा द्वारा कार्यक्रम का मल्यार्पण करते हुए कार्याक्रम का शुभारम्भ किया गया। प्रदेश भर से आये सभी पदाधिकारियों ने अपने-अपने विचार रखते हुए ज्यादातर लोगों ने कहा कि स्व0 जननायक कपर्ूरी ठाकुर जी बिहार के मुख्यमंत्री रहते हुए भी इन्होंने अपना सम्पूर्ण जीवन दर्शन जाति-पांति व राजनीति की परिधि से बाहर रखकर मानवतावादी रखा। जनपद से आये सभी पदाधिकारियों ने स्व0 जननायक कपर्ूरी ठाकुर जयन्ती के साथ-साथ ंदहेज रहित सामूहिक विवाह हेतु पंजीकरण कार्यक्रम की भूरि-भूरि प्रसंसा करते हुए कहा कि इस दहेज रहित सामूहिक विवाह के पंजीकरण से जहा एक और समाज में फैली कुरीतियों से छुटकारा मिलेगा वही समाज का हर व्यकित इस लाभ से लाभानिवत होगा।
समारोह में प्रदेश सपा पदाधिकारियों में लखनऊ से सांसद प्रत्याशी श्री अशोक कुमार बाजपेर्इ, श्री राजपाल कश्यप (राज्यमंत्री का दर्जा प्राप्त) एवं सपा लोहियावाहिनी के राष्ट्रीय सचिव एवं सविता समाज युवा संस्थान उ0प्र0 के कार्यक्रम संयोजक श्री संजय कुमार सविता ”संजय विध़ार्थी ने प्रतिभाग किया।
सांसद प्रत्याशी श्री अशोक कुमार बाजपेर्इ ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि स्व0 जननायक कपर्ूरी ठाकुर अति पिछड़ी जातियों एवं अति दलित के साथ-साथ सर्व प्रजा समाज के गरीबों मजमूलों को सामजिक आर्थिक शैक्षिक एवं राजनैतिक (कपर्ूरी ठाकुर फामर्ूला) को दिलाने के लिए कंधे से कंधा मिलाकर चलने के लिए प्रेरित किया। श्री राजपाल कश्यप (राज्यमंत्री का दर्जा प्राप्त) ने कहा कि जिस घड़ी का सदियों से समाज इंतजार कर रहा था वह समय अब आ गया है, और समय है सभी सविता समाज के लोग आपसी भेदभावों को खत्म कर एक जुटता का प्रदर्शन करें। सपा लोहियावाहिनी के राष्ट्रीय सचिव एवं सविता समाज युवा संस्थान उ0प्र0 के कार्यक्रम संयोजक श्री संजय कुमार सविता ”संजय विध़ार्थी ने अपने उदबोधन में कहा स्व0 जननायक कपर्ूरी ठाकुर ने अपने सरोकरों के प्रति जबावदेही और महान संतो जैसा जीवन दर्शन आज के प्रदूषित राजनीतिक परिदृश्य में भी प्रासंगिक है। इस महान व्यकित के जयंती के अवसर पर श्रृ़़द्वासुमन अर्पित करते हुए काफी गर्व महसूस हो रहा है।
कार्यक्रम में सविता समाज युवा संस्थान के मण्डलाध्यक्षों एवं जिलाध्यक्षों ने भाग लेकर कार्यक्रम को सफल बनाया। सविता समाज के साथ-साथ अन्य समाज के लोगों द्वारा इस कार्यक्रम में हजारों की संख्या में पहुंच कर कार्यक्रम की शोभा बढ़ार्इ।
सविता समाज युवा संस्थान के पदाधिकरियों में श्री ओम प्रकाश ठाकुर, राजू नन्द, प्रमोद कुमार, राजेश शर्मा, राम विनय शर्मा, गिरिजा शंकर शर्मा, पंकज शर्मा, प्रहलाद नारायण नन्द, विमल नन्द, प्रभात कुमार, संतोष सिंह सुखपाल, प्रताप नारायण, डा0 अवधेश कुमार, हरीशंकर नन्द, कौशल किशोर, राम गोपाल शर्मा, टीटू, मोनू, रामसुमिरन, अमेठी से आनन्द कुमार, अम्ब्रीश, कृष्णकान्त, मास्टर राजाराम आदि लोगों ने भाग लिया।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

मुजफ्फरनगर सामूहिक बलात्कार काण्ड में भी हुर्इ एक अभियुक्त की गिरफ्तारी

Posted on 25 January 2014 by admin

आम जनता में सनसनी अथवा भय पैदा करने वाले अपराधियों की गतिविधियों पर कड़ार्इ से अंकुश लगाने तथा ऐसे अपराधों को चुनौती के रूप मे लेते हुए उनका खुलासा यथाशीघ्र किये जाने के निर्देश दिये गये है। ऐसे मामलो में पुलिस द्वारा की गर्इ कार्यवाही की उच्चस्तर पर समीक्षा का सिलसिला भी शुरू किया गया है।
प्रमुख सचिव गृह श्री अनिल कुमार गुप्ता ने उक्त जानकारी देते हुए बताया है कि इस कड़ी मे झांसी जिले के थाना नवाबाद क्षेत्र में विगत 19 जनवरी को हुए हत्याकाण्ड तथा मुजफफरनगर के फुगाना थाना क्षेत्र में सामूहिक बलात्कार काण्ड के संबंध मे पंजीकृत अभियोग मे हुर्इ प्रगति की समीक्षा विशेष रूप से की गर्इ है। झांसी की घटना का पर्दाफाश करने व अभियुक्तों की शीघ्र गिरफतारी हेतु स्थानीय स्तर पर पुलिस अधीक्षक नगर एवं पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के नेतृत्व में टीमें गठित की गयी हैं तथा अभियुक्तों की गिरफतारी हेतु एसटीएफ को भी लगाया गया है।
प्रमुख सचिव गृह ने बताया कि झांसी की घटना मे अब तक 2 व्यकितयों तेजसिंह एवं हरिओम अडजारिया को गिरफ्तार किया जा चुका है। उन्होने बताया कि अभियुक्त हरिओम अडजारिया नें हत्या की घटना में प्रयुक्त वाहन व डी0बी0बी0एल0 बन्दूक 12 बोर बरूआसागर थाना क्षेत्र मे अंजनीमाता मंदिर के जंगलों से बरामद करवाया है। इससे पूर्व विगत 20 जनवरी को इस घटना के नामजद अभियुक्त तेजसिंह को गिरफतार किया गया था जिसके पास से एक अवैध तमंचा 315 बोर व जीवित कारतूस आदि बरामद हुए थे।
श्री अनिल कुमार गुप्ता ने बताया कि मुजफ्फरनगर के थाना फुगाना क्षेत्र में एक महिला के घर में घुसकर जे़वर आदि कीमती सामान लूटने व जान से मारने की धमकी देकर सामूहिक बलात्कार कर साम्प्रदायिक उन्माद फैलाने के संबंध मे थाना फुगाना पर मु0अ0सं0 17913 अन्तर्गत धारा 395342324436153ए 506376 डी व 7 क्रि0ला0ए0 पाच अभियुक्तों के विरूद्ध पंजीकृत हुआ था। इस अभियोग मे नामजद अभियुक्त वेदपाल को मुजफ्फरनगर पुलिस द्वारा आज गिरफ्तार किया गया है। प्रमुख सचिव गृह ने शेष अभियुक्तों की भी शीघ्र गिरफ्तारी के निर्देश दिये हैं।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

समाजवादी पार्टी ने राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री मुलायम सिंह यादव की अनुमति से

Posted on 24 January 2014 by admin

समाजवादी पार्टी ने राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री मुलायम सिंह यादव की अनुमति से समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव द्वारा विधान सभा क्षेत्रो के उपचुनाव के लिये निम्नलिखित प्रत्याशी घोषित किये गये हैं।
1.    विधान सभा क्षेत्र-240-सदर (फतेहपुर) से श्री सैययद आबिद हसन
पुत्र स्व0 सै0 कासिम हसन, विधायक

2.    विधान सभा क्षेत्र- 247-विश्वनाथगंज (प्रतापगढ़) से श्री संजय पाण्डेय।
पुत्र स्व0 राजाराम पाण्डेय, विधायक

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

समाजवादी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता श्री राजेन्द्र चौधरी ने कहा

Posted on 24 January 2014 by admin

समाजवादी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता श्री राजेन्द्र चौधरी ने कहा है कि वाराणसी में समाजवादी पार्टी की देश बचाओं-देश बनाओं महारैली ने जनसैलाब के सभी रिकार्ड तोड़ते हुए गोरखपुर में नरेन्द्र मोदी की रैली को पीछे छोड़कर साफ कर दिया है कि आगामी लोकसभा चुनाव की दृषिट से उत्तर प्रदेश में हवा किधर बह रही है। वाराणसी में नेताजी श्री मुलामय सिंह यादव ने राष्ट्रीय मुददों से निबटने का हौसंला दिखाया और मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने अपने विकास एजेण्डा के जरिए नर्इ रोशनी लाने के संकेत दिए। श्री नरेन्द्र मोदी की 56 इंच सीने की बात सुनकर छत्तीसगढ़ का बच्चा-बच्चा हंस रहा है। सन 2000 में छत्तीसगढ़ में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष के चुनाव में श्री नरेन्द्र मोदी आरएसएस द्वारा चुनाव प्रभारी बनाकर भेजे गए थे। वहां लखीराम अग्रवाल के मुकाबले बृजमोहन अग्रवाल (जो छत्तीसगढ़ सरकार में वर्तमान में मंत्री हैं) के समर्थकों में छड़प के दौरान मोदी की भी पिटार्इ हो गयी थी वह डेढ़ घंटे तक तख्त के नीचे छुपे रहे। पुलिस के आने पर ही वे बाहर निकले।  अमूल की चर्चा वे ऐसे करते हैं जैसे उन्हीं की देन है।
पिछली कर्इ रैलियाें से श्री नरेन्द्र मोदी एक जैसी कहानियां सुनाकर गुजरात की बातें करते हैं परन्तु वहां बढ़ते कुपोषण, किसानों की बदहाली और बढ़ते कर्ज के बारे में बताते शर्माते हैं। वे 10 वर्ष से शासन में है जबकि उत्तर प्रदेश में बसपा के पांच सालो में हर तरफ तबाही और दहशत का मंजर रहा है और सन 2012 से जब से समाजवादी पार्टी की सरकार बनी है प्रदेश ने विकास की कर्इ मंजिले फतह की है। मोदी की तुलना बेमानी है। उत्तर प्रदेश में 2 वर्ष से कम अवधि में पांच साल के अधिकांश चुनावी वायदे समाजवादी पार्टी सरकार ने पूरे कर दिए है।
श्री नरेन्द्र मोदी को शिकायत है कि समाजवादी पार्टी नेतृत्व उनका पीछा कर रहा है। यह सही है कि उत्तर प्रदेश में सांप्रदायिकता के खिलाफ समाजवादी पार्टी ही शुरू से संघर्शशील रही है। उसने पिछले चुनावों में भी भाजपा को रोका है और तब तक भाजपा और मोदी का पीछा किया जाता रहेगा जबतक उत्तर प्रदेश से सांप्रदायिक ताकतों को विदा नहीं कर देगें। हमेशा की तरह श्री नरेन्द्र मोदी ने जनता को भरमाने और बरगलानेवाली बातें ही कहीं है। हिटलर के गोएबल्स जैसे झूठ को बार-बार दुहराने से मोदी हरिश्चन्द्र नहीं बन जाएगें। भाजपा वैसे भी अफवाह फैलाने में माहिर है जिसके गुरूकुल आरएसएस में इसकी विशेष ट्रेनिंग दी जाती है।
किसानों के लिए घडि़याली आंसू बहानेवाले मोदी को शायद उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी सरकार द्वारा किसानों को दी गर्इ राहतों के बारे में पता नही। इतनी सुविधाएं और जनहितकारी अन्य परियोजनाएं जितनी उत्तर प्रदेश में जारी है अन्य सूबेवाले उनकी बराबरी भी नहीं कर पा रहे है। मुफत सिंचार्इ, किसान बीमा, 50 हजार रूपए तक की कर्ज माफी, समय से खाद बीज वितरण, मुफत पढ़ार्इ और दवार्इ की व्यवस्था यह सब उत्तर प्रदेश में ही सुलभ है। गुजरात इसके पासंग बराबर भी नही।
भाजपा पर थोपे गए नेता नरेन्द्र मोदी श्री मुलायम सिंह यादव को जवाब देने की कोशिश में स्वयं ही जनता के कठघरे में खड़े हो गए हैं। मुसलमानों के प्रति गुजरात में हो रहे क्रूर और अपमानजनक व्यवहार के बारे में उनके पास कोर्इ जवाब नहीं है। उत्तर प्रदेश में कांग्रेस-भाजपा और बसपा की सरकारों ने प्रदेश के समग्र विकास का कोर्इ एजेण्डा ही नहीं तय किया नतीजतन विकास की धारा यहां अवरूद्ध रही। नेताजी ने अपने मुख्यमंत्रित्वकाल में प्रदेश को फिर उत्तम प्रदेश बनाने की पहल की थी। अब श्री अखिलेश यादव इस सपने को पूरा करने में लगे हैं। खाली खजाना और भ्रष्ट प्रषासनिक मशीनरी की विरासत का व्यूह तोड़कर श्री अखिलेश यादव  विकास पथ पर अग्रसर है।
लोकसभा चुनावों में सबकी निगाहें उत्तर प्रदेश पर लगी हैं। प्रदेश की जनता ने विधान सभा चुनावों में समाजवादी पार्टी को बहुमत दिया और अब वह संसद में भी समाजवादी पार्टी को मजबूत बनाकर भेजने का मन बना चुकी है। इससे विपक्षी हताश होकर साजिशों में लग गए हैं। मंहगार्इ, भ्रष्टाचार और बेकारी के खिेालाफ समाजवादी पार्टी की मुहिम के साथ नौजवान, मुसलमान, किसान, गरीब सभी जुड़ गए है। समाजवादी पार्टी ही इस समय सशक्त राष्ट्रीय विकल्प बन गर्इ है। लोकसभा की लड़ार्इ में मोदी कहीं ठहरनेवाले नहीं है और इसीलिए कुंठाग्रस्त मोदी बेसिर पैर की बाते करने लगे हैं।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

• डा0 अशोक बाजपेयी को शिक्षामित्रों ने उनके अवास पर सौंपा मांग-पत्र -

Posted on 23 January 2014 by admin

22 जनवरी 2014, बिना टी0र्इ0टी0 सहायक शिक्षक पद पर समायोजन और प्रशिक्षु शिक्षामित्रों को अप्रशिक्षित वेतनमान 7300रू0 देने की माँग कर रहे शिक्षामित्रों ने आदर्श शिक्षामित्र वेलफेयर एसोसिएशन के नेतृत्व में डेरा डालो-घेरा डालो आन्दोलन के 16वें दिन लक्षमण मेला मैदान में क्रमिक अनशन प्रारम्भ कर दिया। आज लखनऊ जनपद के जिलाध्यक्ष उमेश पाण्डेय के साथ संजय शर्मा, शिवराज गौतम, विनय प्रकाश, रामप्रताप, बाबूलाल, विजय चौधरी, इन्द्रकुमार यादव, रामसागर गौतम, सन्तलाल, कौशलेन्द्र सिंह, राजीव पाण्डेय, अखिलेश कुमार, मायाराम, छोटेलाल और सुनीता यादव, जिला व ब्लाक पदाधिकारी क्रमिक अनशन पर बैठे।
प्रदेश के नौनिहालों को शिक्षित करने में शिक्षकों के साथ कदम से कदम मिलाकर चलने वाले शिक्षामित्रों को प्रति माह 3500 रू0 मानदेय पर गुजर-बसर करनी पड़ रही है। जबकि शिक्षकों को 35000 रूपये से अधिक वेतन दिया जाता है। प्रदेश के 1.70 लाख शिक्षामित्रों मे 59 हजार शिक्षामित्रों ने बी0टी0सी0 का प्रशिक्षण पूर्ण कर लिया है फिर भी राज्य सरकार उन्हे शिक्षक पद पर समायोजित न कर टी0र्इ0टी0 का पेंच फसाने की साजिश कर रही है। जबकि शिक्षामित्रों की निुयकित 23 अगस्त 2010 से प्रभावी टी0र्इ0टी0 की अनिवार्यता से पूर्व की है। राज्य सरकार ने 07 फरवरी 2013 को शिक्षक पद पर समायोजित करने का शासनादेश जारी किया था। 01 सितम्बर 2013 को वित्त नियंत्रक से भी प्रस्ताव पारित हो गया था, किन्तु अभीतक शिक्षा सेवा नियमावली 1981 में आवश्यक संशोधन न किए जाने से प्रदेश के शिक्षामित्र खासे असंतुष्ट हैं।
मा0 देवेन्द्र प्रताप सिंह एम0एल0सी0 और मा0 जबर सिंह यादव महामंत्री उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के विशेष अनुरोध पर अध्यक्ष जितेन्द्र शाही ने अनशन तोड़ क्रमिक अनशन करने पर सहमत हो गये। महामंत्री विश्वनाथ कुशवाहा ने 22 जनवरी से 4 मार्च तक जिला व ब्लाक पदाधिकारी जनपदवार क्रमिक अनशन का कार्यक्रम तैयार कर लिया है। लखनऊ 22, हरदोर्इ 23, सीतापुर 24, लखीलमपुर-खीरी 25, फैजाबाद 27, रायबरेली 28, बाराबंकी 29, कानपुर देहात व नगर 30, सुल्तानपुर 31 जनवरी और प्रतापगढ़ 1, उन्नाव 2 मार्च को क्रमिक अनशन पर बैठेंगे। 26 जनवरी व 3, 4 मार्च को प्रदेश पदाधिकारी क्रमिक अनशन पर बैठेंगे। 5 फरवरी को विधानभवन पर शकित प्रदर्शन होगा।
प्रदेश महामंत्री विश्वनाथ कुशवाहा ने कहा कि राजाज्ञा जारी न होने तक प्रदेश के शिक्षामित्र लाल पटटी बांधकर कार्य बहिष्कार करते रहेंगे फिर भी यदि राजाज्ञा जारी न हुर्इ तो 5 फरवरी को प्रदेश के 1.72 लाख शिक्षामित्र परिवार सहित तिरंगे झण्डे में डण्डा लगाकर विधान भवन का घेराव कर शकित प्रदर्शन करेंगे।
समीक्षा रस्तोगी के नेतृत्व में लखनऊ जनपद की जया बन्दनी, पूजा यादव, शिखा सक्सेना, रेखा निगम, ममता सक्सेना, प्रतीक्षा श्री, रूचि श्री, निसिध सोनकर, मन्जू श्री, लक्ष्मी कश्यप, पुष्पलता तिवारी, ममता मिश्रा, शाहीन वारसी, कविता साहू, कु0 सुमित कोचर, पूनम श्रीवास्तव सहित कर्इ महिला शिक्षामित्रों ने लखनऊ लोकसभा सीट से सपा प्रत्याशी डा0 अशोक बाजपेयी, राष्ट्रीय महासचिव सपा के आवास का घेराव कर मांगपत्र सौंपा।
धरना प्रदर्शन में मुख्य रूप से रीना सिंह, अविनाश चन्द्र अवस्थी, बृजेश राना, विकास यादव, अजयधर दुबे, सुरेन्द्र जायसवाल, मुरारेनाथ कुशवाहा, कृष्णचन्द्र सोनकर आदि लोग उपसिथत रहे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

कन्या विधाधन योजना के अन्तर्गत वर्ष 2013-14 हेतु अब 543 करोड़ रुपये की व्यवस्था

Posted on 23 January 2014 by admin

उत्तर प्रदेश के माध्यमिक शिक्षा विभाग द्वारा कन्या विधाधन योजना के अन्तर्गत चालू वित्तीय वर्ष 2013-14 में अनुदान संख्या-72 के अन्तर्गत  543.66 करोड़ रुपये की बजट व्यवस्था की गयी है। इस धनराशि में से प्रशासनिक व्यय मद हेतु प्राविधानित 5.4366 करोड़ को घटाते हुये धनराशि 538.2234 करोड़ रुपये का शेष 50 प्रतिशत अर्थात 269.1117 करोड़ रुपयेे की स्वीकृति प्रदान कर दी गयी है। इस सम्बन्ध में शिक्षा अनुभाग-10 द्वारा दिनांक 17 जनवरी, 2014 को आदेश निर्गत कर दिया गया है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

Advertise Here

Advertise Here

 

January 2014
M T W T F S S
« Dec   Feb »
 12345
6789101112
13141516171819
20212223242526
2728293031  
-->









 Type in