Archive | January, 2014

समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव द्वारा

Posted on 20 January 2014 by admin

समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव द्वारा जनपद गाजीपुर के श्री नरेन्द्र नाथ सिंह को समाजवादी पार्टी उत्तर प्रदेश की राज्य कार्यकारिणी में प्रदेश सचिव नामित किया गया है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

लार्इफटार्इम अचीवमेन्ट एवार्ड श्री महेन्द्र सिंह, राजकुमार कन्नौजिया को दिया गया।

Posted on 20 January 2014 by admin

उत्तर प्रदेश के राज्य मंत्री जन्तु उधान डा0 एस0पी0यादव ने कहा कि आज यहां स्पोर्टस कालेज में  21 वी राज्य खेलकूद प्रतियोगिता के समापन की घोषणा करते हुए खिलाडि़यों को विशेष रूप से धन्यावाद देता हूँ क्योंकि खिलाडि़यों ने विगत तीन दिवसों में प्रतिकूल मौसम का सामना करते हुए भी सम्पूर्ण समर्पण एवं खेल भावना के अनुरूप प्रदर्शन किया। उन्होने विजेता खिलाडि़यों को बधार्इ देते कहा कि सफलता प्राप्त न करने वाले खिलाडी भी सराहना के पात्र है, क्योंकि उन्होने अपनी दक्षता व कुशलता का परिचय देते हुए अपने प्रतिद्वनिदयों को कड़ी टक्कर दी। उन्होंने कहा कि खिलाड़ी और अधिक अभ्यास कर अखिल भारतीय वन खेलकूद प्रतियोगिता व अन्य अवसरों पर अच्छा प्रदर्शन करने में सफल होंगे। उन्होने कहा कि इस प्रतियोगिता में महिला खिलाडि़यों ने भी अत्यधिक उत्साह पूर्वक बढ़ चढ़कर खेलों में प्रतिभाग किया, किन्तु महिला खिलाडि़यों की संख्या सीमित रही। उन्होने ने कहा कि अगले वर्षो में महिला खिलाडि़यों की प्रतिभागिता में वृद्वि हेतु प्रयास किया जाय।
डा0 यादव ने कहा कि जीवन शैली में परिवर्तन के साथ खेलों का स्वरूप बदलता रहा, किन्तु खेल की मूल भावना में परिवर्तन नही हुआ। आज खेल मनोरंजन का साधन होने के साथ ही मान सम्मान धनार्जन एवं प्रसिद्वि का भी माध्यम है, खेल में जीतना आज देश की प्रतिष्ठा से जुड़ गया है। हमारी सरकार खेलों व वनों के विकास के माध्यम से प्रदेश को विकास की दिशा मेें अग्रसर करने हेतु प्रत्यनशील है। विभिन्न राजकीय विभागों के मध्य समन्वय व सहभागिता से प्रदेश में वृहद स्तर पर वृक्षारोपण, प्रदेश के प्रत्येक जनपद में हरित पटिटयों का विकास, इटावा में विश्व मानकों के स्वरूप लायन सफारी का विकास, वनों को जन संवेदना से जोड़ते हुए वन प्रबन्ध में जन सहभगिता प्राप्त करने हेतु र्इको टूरिज्य को प्रोत्साहन एवं फिशर वन का पारिसिथतिकीय पुनरोद्वार सहित विभिन्न योजनाएं संचालित की जा रही है। प्रदेश सरकार द्वारा किये जा रहे प्रयासों से प्रदश्ेावासियों का जीवन सुखद व भावी पीढि़यों को स्वच्छ व स्वस्थ पर्यावरण उपलब्ध होगा। उन्होेंने समस्त खिलाडि़यों का आहवान करते हुए कहा कि अखिल भारतीय वन खेलकूद प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर प्रदेश को गौरवानिवत करें।
उत्तर प्रदेश राज्य वन खेलकूद परिषद द्वारा आयोजित 21वीं राज्यस्तरीय वन खेल प्रतियोगिता वर्ष 2013-14 के मध्य क्षेत्र के खिलाडि़यों ने 442 अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान पर रहे जिसमें 51 गोल्ड पदक, 17 सिल्वर पदक, 6 कांस्य पदक, वन निगम के कर्मी 227 अंक प्राप्त करके द्वितीय स्थान पर रहे, 10 गोल्ड, 4 सिल्वर, 13 कांस्य प्राप्त किया जिसमें बैडमिन्टन में र्इवा शर्मा, नवमिता गांगुली प्रथम स्थान पर रही, पूर्वी क्षेत्र के 75 अंक तृतीय स्थान पर रहे जिसमें 10 गोल्ड, 4 सिल्वर, 13 कांस्य प्राप्त किया। चतुर्थ स्थान पर रहे 56 अंक प्राप्त कर पशिचमी क्षेत्र के खिलाड़ी 2 गोल्ड, 12 कांस्य प्राप्त किया। सर्वश्रेष्ठ एथलेटिक्स अमरजीत मिश्रा, मध्य क्षेत्र से। सर्वश्रेष्ठ महिला एथलेटिक्स पूनम अम्बेडकर वन निगम से। वेस्ट स्ट्रांग मैन अमीन यादव।  सर्वश्रेष्ठ पुरूष वेटरन रहे हरवंश यादव। सर्वश्रेष्ठ महिला वेटरन सुश्री रेखा गुप्ता मध्य क्षेत्र से रहीं। रस्साकसी में पूर्वी क्षेत्र प्रथम स्थान पर रहा।    इस अवसर पर प्रदेश के प्रमुख वन संरक्षक श्री जे0एस0 अस्थाना, प्रमुख वन संरक्षक प्रशिक्षण एवं अनुसंधान डा0 अशिवन कुमार, मूल्यांकन एवं कार्य योजना श्री उमेंन्द्र शर्मा, प्रबन्ध निदेशक उत्तर प्रदेश वन निगम श्री इकबार सिंह, राज्य वन खेल-कूद प्रतियोगिता में भाग लेने वाले खिलाड़ी, वनाधिकारी एवं वन कर्मचारी आदि बड़ी संख्या में उपसिथत थे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

कड़ाके की ठंड एवं प्रचण्ड शीत लहर से बचाव के लिए 19 जनवरी को अपरान्ह 12 बजे कैसरबाग

Posted on 20 January 2014 by admin

कड़ाके की ठंड एवं प्रचण्ड शीत लहर से बचाव के लिए 19 जनवरी को अपरान्ह 12 बजे कैसरबाग कोतवाली के आगे कैसरबाग बस स्टैन्ड के पास रोशनद्वौला कचहरी के सामने ख्यालीगंज अत्यधिक निर्धन, बेसहारा असहाय, निराश्रित विधवाओं, वृद्वाओं, विकलांगों तथा नाले के किनारे एवं खुले आसमान के नीचे रहने वालों को कम्बल वितरित किये जायेगें।
कृपया 19 जनवरी को अपरान्ह 12 बजे कम्बल वितरण कार्यक्रम में सभी समाचार पत्रों के संवाददाता फोटो्राफर तथा इलेक्ट्रानिक मीडिया के संवाददाता सादर आमंत्रित है।
कृपया स्वंय आने तथा अपने समाचार पत्रइलेक्ट्रानिक मीडिया के संवाददाता एवं फोटोग्राफरों को भेजने की कृपा करें।

हम आपके अभारी होगें।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

भव्य सांर्इ बाबा की पालकी

Posted on 20 January 2014 by admin

18 जनवरी आज श्रद्धा सबूरी सांर्इ सेवा समिति चेरिटेबल ट्रस्ट के द्वारा पाँच दिवसीय सांर्इ उत्सव की शुरूवात सांर्इ पालकी के द्वारा हुयी। सांर्इ पालकी की शोभा यात्रा ट्रस्ट की अध्यक्षा मंजू शर्मा ने स्व0 गुडडू भइया को श्रद्धाजंलि-पुष्पांजलि देते हुए नारियल फोड़कर की। टेड़ी पुलिया चंदर नगर नटखेड़ा श्रगांर नगर मानक नगर जेल रोड से होते हुए बाबा की पालकी लगभग 45 किमी. का रास्ता भक्तों द्वारा नृत्य करते हुए प्रसाद वितरण के साथ वापस मुनव्वर बाग रेलवे कालोनी पहुंची सांयकाल खराब मौसम के बाद भी हजारों भक्तो ने गुडडू भइया की याद में दिये जलायें। अपने भजनों से सुप्रसिद्ध गायक विष्णु तिवारी जी ने भक्तो को मंत्रमुग्ध किया। कार्यक्रम में डा0 अशोक बाजपेयी, अजय त्रिपाठी, संजय मिश्रा, वेष्णवी, इन्द्रेश, मनीष श्रीवास्तव, अर्पित, सन्दीप, अखिल, पंकज, विशाल, प्रकाश आदि सभी भक्तो ने अपनी हाजरी दर्ज करायी। आज शुरू हुआ भण्डारा पाँच दिन लगातार चलता रहेगा।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

भारतीय जनता पार्टी ने प्रदेश के सपा मनित्रमण्डल के विस्तार को निराशाजनक तथा बदनुमा चेहरा बदलने की कबायद बताया।

Posted on 20 January 2014 by admin

भारतीय जनता पार्टी ने प्रदेश के सपा मनित्रमण्डल के विस्तार को निराशाजनक तथा बदनुमा चेहरा बदलने की कबायद बताया। पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता डा0 मनोज मिश्र ने मंत्रिमण्डल विस्तार पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि इस तरह के विस्तार से सपा को कोर्इ फायदा नही है। सरकार मे मंत्री बढ़े या घटे प्रदेष की इस सपा सरकार में जंगलराज ही कायम रहने वाला है।  पार्टी प्रवक्ता डा0 मिश्र ने कहा कि सरकार का चेहरा पिछले 21-22 महीनों में विकृत हो चुका है। सरकार के दामन पर 100 से अधिक साम्प्रदायिक दंगों के दाग है। मंत्रीमण्डल गैर जिम्मेदार तथा सरकार मतिभ्रम का षिकार है। प्रदेष के हालात मंत्रिमण्डल विस्तार से पूर्व खराब थे जिन्हे विस्तार करके ठीक नही किया जा सकता है। उन्होन कहा कि सरकार की छवि जन मानस में तार-तार हो चुकी है। सत्ता के कर्इ केन्द्र है और मुख्यमंत्री बेचारे है। अधिकारियों पर सरकार की कोर्इ पकड़ नही है। सरकार लोकतानित्रक मर्यादाओं का उल्लंघन कर रही है। मुख्यमंत्री और उनके वरिष्ठ मीडिया को धमका रहे है। इस हालात को मनित्रमण्डल का विस्तार करके बदला नही जा सकता। मनित्रमण्डल का विस्तार फिजूलखर्ची तथा दिषाहीनता का परिचायक है।  डा0 मिश्र ने कहा कि प्रदष्ेा में मनित्रयों के अलावा सैकड़ों दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री है जिनके पास आफिस तक नही है। प्रदेष सरकार के राज्यमंत्री काम के लिए एक तरफ मुख्यमंत्री से गुहार लगा रहे है तो दूसरी तरफ मनित्रमण्डल का विस्तार कर नये मंत्री बनाये जा रहे है। प्रदेष में लालबतितयों का खौफ पैदा हो गया है। आम जनता सपा सरकार के मनि़त्रयों की लालबत्ती की गाडि़यों से दहषत में है। उन्होने कहा कि सरकार कोर्इ भी प्रयास क्यों न कर ले परिणाम सपा विरोधी ही आयेंगे और प्रदेष में सपा के लोगों के द्वारा फैलाये गये जंगलराज की कीमत चुकानी होगी।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

राज्यपाल ने 02 मंत्रियों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलार्इ

Posted on 20 January 2014 by admin

press_1cm-photo-1

उत्तर प्रदेश के राज्यपाल श्री बी.एल. जोशी ने मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव की मंत्रणा से नियुक्त किए गए 02 मंत्रियों को आज यहां राजभवन में पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलार्इ। राज्य मंत्री श्री मनोज कुमार पाण्डेय एवं राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री गायत्री प्रसाद प्रजापति को राज्यपाल ने मंत्री पद की शपथ दिलार्इ।
मंत्री के रूप में नियुक्त किए गए विधायक श्री शिवाकान्त ओझा किसी कारण शपथ ग्रहण हेतु उपसिथत नहीं हो सके। अत: इनकी शपथ ग्रहण राज्यपाल की आज्ञा से बाद में करार्इ जाएगी।
इस मौके पर पूर्व मुख्यमंत्री श्री मुलायम सिंह यादव, राज्य मंत्रिमण्डल के सदस्यगण सहित अन्य जनप्रतिनिधि, मुख्य सचिव श्री जावेद उस्मानी, प्रमुख सचिव राज्यपाल श्री राजीव कपूर, प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री श्री राकेश गर्ग, पुलिस महानिदेशक श्री रिजवान अहमद सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपसिथत थे।

press-cm-photo-2
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

समाजवादी एम्बुलेन्स सेवा की सफलता के बाद ‘102 नेशनल एम्बुलेन्स सेवा गरीब जनता को स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने की दिशा में एक ओर बड़ा कदम : मुख्यमंत्री

Posted on 18 January 2014 by admin

untitled-2-cm-photo-0

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने कहा है कि समाजवादी सरकार राज्य को विकास के रास्ते पर लगातार आगे ले जा रही है। प्रदेश सरकार ने अपनी नीतियों एवं कार्यक्रमों के माध्यम से यह कर दिखाया है। राज्य सरकार अपनी योजनाओं के जरिए जनता का पैसा जनता को वापस करने का काम कर रही है। राज्य सरकार द्वारा विभिन्न योजनाओं के माध्यम से जितनी नि:शुल्क सुविधाएं प्रदेशवासियों को दी जा रही हैं, उतनी सुविधाएं देश की किसी भी अन्य प्रदेश सरकार द्वारा अपने यहां मुहैया नहीं करार्इ जा रहीं। मुख्यमंत्री आज यहां अपने सरकारी आवास पर ‘102 नेशनल एम्बुलेन्स सेवा के शुभारम्भ के अवसर पर अपने विचार व्यक्त कर रहे थे। श्री यादव ने ‘102 नम्बर पर फोन कर इस सेवा को प्रदेश की जनता के लिए समर्पित किया। उन्होंने ड्राइवर श्री मोहम्मद लुकमान को एम्बुलेंस की प्रतीकात्मक चाभी तथा इमरजेन्सी मेडिकल टेक्नीशियन श्री दुर्गा चरण प्रजापति को फस्र्ट एड किट प्रदान किया। उन्होंने हरी झण्डी दिखाकर ‘102 नेशनल एम्बुलेंस वाहनों को जनपदों के लिए रवाना किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने सूचना विभाग द्वारा प्रकाशित वार्षिकी उत्तर प्रदेश-2013 एवं सूचना डायरी-2014 का विमोचन भी किया। श्री यादव ने कहा कि ‘108 समाजवादी एम्बुलेन्स सेवा की सफलता के बाद ‘102 नेशनल एम्बुलेन्स सेवा की शुरूआत प्रदेश की गरीब जनता को स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने की दिशा में एक ओर बड़ा कदम है। यह सुविधा गांव एवं शहर सभी क्षेत्रों में प्रसूता माँ को अस्पताल ले जाने एवं उसे व उसके नवजात बच्चे को अस्पताल से वापस घर छोड़ने के लिए 24 घण्टे नि:शुल्क उपलब्ध रहेगी। माँ एवं उसके नवजात शिशु द्वारा अगले एक माह तक चिकित्सीय आवश्यकता पड़ने पर इस सुविधा का लाभ लिया जा सकता है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में जब ‘108 समाजवादी एम्बुलेन्स सेवा की शुरूआत की गर्इ थी, उस समय प्रदेश में इस तरह की कोर्इ भी एम्बुलेन्स सेवा उपलब्ध नहीं थी। ‘108 समाजवादी एम्बुलेन्स सेवा के माध्यम से गरीबों को बहुत लाभ मिल रहा है तथा इसके द्वारा बड़ी संख्या में लोगों की जान बचार्इ गर्इ है। उन्होंने आशा व्यक्त की कि ‘108 समाजवादी एम्बुलेन्स सेवा की भांति ‘102 नेशनल एम्बुलेन्स सेवा भी सफलता के मानदण्ड स्थापित करेगी तथा इससे प्रदेश के स्वास्थ्य सूचकांकों में सुधार होगा।
श्री यादव ने स्वास्थ्य विभाग की उपलबिधयों की तारीफ करते हुए इसके लिए स्वास्थ्य मंत्री श्री अहमद हसन को बधार्इ दी। उन्होंने कहा कि समाजवादी सरकार ने प्रदेश में रूकी हुर्इ योजनाओं को चालू करने का काम किया है। एम्बुलेन्स सेवा एक बड़ी योजना थी, जो रूकी पड़ी थी। स्वास्थ्य विभाग की तमाम उपलबिधयों में ‘108 समाजवादी स्वास्थ्य सेवा सर्वाधिक महत्वपूर्ण है। प्रदेश सरकार ने नि:शुल्क दवार्इ, एम्बुलेन्स, गम्भीर बीमारी का इलाज, एक्स-रे आदि सुविधाएं उपलब्ध करार्इ हैं। एम0बी0बी0एस0 की 500 सीटों की वृद्धि भी राज्य सरकार के प्रयासों से संभव हुर्इ है।  मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा विभिन्न योजनाएं सफलतापूर्वक चलार्इ जा रही है। उन्होंने कन्या विधा धन, बेरोजगारी भत्ता, हमारी बेटी उसका कल योजनाओं का उल्लेख करते हुए यह भी कहा कि उत्तर प्रदेश में एक साल में विधार्थियों को 15 लाख लैपटाप नि:शुल्क वितरित किए गए। इसके विपरीत अन्य राज्यों में पांच साल की अवधि में भी इतने लैपटाप वितरित नहीं किए जा सके। इन योजनाओं की नकल अन्य प्रदेश भी कर रहे हैं, लेकिन सफलतापूर्वक लागू नहीं कर पा रहे। उन्होंने कहा कि समाजवादी सरकार बगैर किसी भेदभाव के कार्य करती है। विधायक निधि से जरूरतमंदों के इलाज के लिए 25 लाख रुपए तक की मदद का प्राविधान इसका उदाहरण है।  मुख्यमंत्री ने कहा कि दोनों एम्बुलेंस सेवाओं के माध्यम से न केवल लोगों को चिकित्सा की बेहतर सुविधा उपलब्ध हुर्इ, बलिक बडे़ पैमाने पर रोजगार का सृजन भी हुआ। उन्होंने कहा कि इन योजनाओं के माध्यम से लगभग 15 हजार नौकरियों के सृजन की सम्भावना है। उन्होंने लेटर आफ इंटेन्ट मिलने के 15 दिन के अन्दर सेवा शुरू करने के लिए ‘102 नेशनल एम्बुलेन्स सेवा की सेवा प्रदाता कम्पनी के प्रमुख श्री जी.वी.के. रेडडी के प्रति आभार व्यक्त किया। उन्होंने श्रीनगर, उत्तराखण्ड में प्रदेश की जल विधुत परियोजना को पूरा करने तथा मुम्बर्इ में नवीन एयरपोर्ट टर्मिनल के निर्माण के लिए श्री रेडडी को बधार्इ भी दी। चिकित्सा, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री श्री अहमद हसन ने अपने सम्बोधन में कहा कि राज्य सरकार जनता के कल्याण के लिए कार्य कर रही है। सरकार का संकल्प है कि राज्य हर क्षेत्र में तरक्की करे और यहां के लोग खुशहाल हों। सरकारी अस्पतालों में नि:शुल्क एक्स-रे सुविधा प्रदान किए जाने सम्बन्धी प्रदेश सरकार के फैसले का व्यापक स्वागत हुआ है। उन्होंने कहा कि इस एम्बुलेंस सेवा के तहत आगामी 31 मार्च तक लगभग एक हजार एम्बुलेंस संचालित होने लगेंगी। इसके अलावा 30 अप्रैल तक लगभग एक हजार अतिरिक्त एम्बुलेंस भी इस सेवा से जुड़ जाएंगी। चिकित्सा, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री श्री शंखलाल मांझी ने कहा कि सीमित अवधि में वर्तमान सरकार द्वारा सरकारी अस्पतालों में सात हजार शैय्याओं को बढ़ाने का कार्य किया जा रहा है। प्रदेश में चिकित्सकों की कमी के दृषिटगत एम0बी0बी0एस0 की पढ़ार्इ के लिए 500 सीटों की वृद्धि की गर्इ है। प्रमुख सचिव स्वास्थ्य श्री प्रवीर कुमार ने स्वागत सम्बोधन में बताया कि मातृ मृत्यु दर एवं शिशु मृत्यु दर में कमी लाने के लिए संस्थागत प्रसव आवश्यक है। यह एम्बुलेंस सेवा इस दिशा में महत्वपूर्ण योगदान प्रदान करेगी। उन्होंने बताया कि एम्बुलेंस में जी0पी0आर0एस0 सुविधा उपलब्ध रहेगी। 24 घंटे संचालित होने वाले सेन्ट्रलाइज्ड काल सेण्टर ‘102 पर काल करने के उपरान्त एम्बुलेंस शहरी क्षेत्रों में 20 मिनट तथा ग्रामीण क्षेत्रों में 30 मिनट के अन्दर लाभार्थी के पास पहुंचेगी। एम्बुलेंस में बेसिक उपकरण, प्राथमिक उपचार किट व एक इमरजेन्सी मेडिकल अटेंडेंट की व्यवस्था की गर्इ है। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, उत्तर प्रदेश के मिशन निदेशक श्री अमित घोष द्वारा धन्यवाद ज्ञापित किया गया। इस मौके पर सिटी मान्टेसरी स्कूल के बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया। इस अवसर पर कारागार मंत्री श्री राजेन्द्र चौधरी, खेलकूद एवं युवा कल्याण मंत्री श्री नारद राय, अध्यक्ष राज्य महिला आयोग श्रीमती जरीना उस्मानी, पूर्व मंत्री श्री भगवती सिंह एवं डा0 अशोक बाजपेर्इ सहित अन्य जनप्रतिनिधि, प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री श्री राकेश गर्ग, मुख्यमंत्री के परामर्शी श्री आमोद कुमार सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण उपसिथत थे।

untitled-1cm-photo-3

untitled-3-cm-photo-4

untitled-4cm-photo-5

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

पेरार्इ सत्र 2013-14 के दौरान सहकरी चीनी मिलों में प्राप्त परिणामों की समीक्षा बैठक

Posted on 18 January 2014 by admin

पेरार्इ सत्र 2013-14 के दौरान सहकारी चीनी मिलों में प्राप्त हो रहे परिणामों की संघशासन स्तर पर निरन्तर गहन समीक्षा की जा रही है। इस सम्बन्ध में 16 जनवरी को संघ मुख्यालय पर चीनी मिलों के प्रधान प्रबन्धकाेंं की समीक्षा बैठक हुयी। बैठक में मिलवार प्राप्त हो रहे परिणामों पर सम्बनिधत प्रधान प्रबन्धकाें से विस्तृत चर्चा की गयी। जिन मिलों में चीनी परता गतवर्ष से कम प्राप्त हो रहा है, उसपर अत्यन्त असप्रसन्नता व्यक्त करते हुए उनकी कार्यप्रणाली की निन्दा की गयी तथा शासन के उच्चाधिकारियों का यह सन्देश भी दिया गया कि आगामी दिनों में परिणामों में सुधार परिलक्षित न होने पर उत्तरदायित्व निर्धारित करते हुए दण्डात्मक कार्यवाही की जायेगी। महमूदाबाद, साथा, सम्पूर्णानगर, बेलरायाँ, तिलहर  एंव स्नेहरोड मिलों में चीनी परता में गतवर्ष की अपेक्षा उल्लेखनीय सुधार हो रहा है। परिपक्वता आधारित गन्ना कटार्इ योजना सम्पूर्णानगर चीनी मिल में लागू की गयी थी,जिसके सकारात्मक परिणाम प्राप्त हो रहे है। अन्य चीनी मिलों में भी इसे लागू करने के निर्देश दिये गये
बैठक में यह निर्देश भी दिये गये कि हैण्ड रिफैक्ट्रोमीटर से मिल क्षेत्र में गन्ने की परिपक्वता जाँच कर परिपक्व हो रहे गन्ने की पेरार्इ प्राथमिकता के आधार पर की जाये। उत्पादित हो रही चीनी की गुणवत्ता उत्कृष्ट एवं मानकों के अनुसार रखने के निर्देश दिये। इस बात का विशेष ध्यान रखने के निर्देश भी दिये गये कि सहकारी चीनी मिलों के क्षेत्र के गन्ना उत्पादक कृषकों के हितों की किसी भी प्रकार से उपेक्षा न हो।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

श्री जय किशुन साहू उ0प्र0 खादी एवं ग्रामोधोग बोर्ड लखनऊ के पूर्णकालिक उपाध्यक्ष नियुक्त

Posted on 18 January 2014 by admin

उत्तर प्रदेश सरकार ने खादी एवं ग्रामोधोग बोर्ड, लखनऊ का गठन कर श्री जय किशुन साहू को पूर्णकालिक उपाघ्यक्षउपसभापति नियुक्त किया  तथा श्री सदानन्द यादव, श्री संजय कुमार सविता, श्री मुदासिसर हसन, श्री बजरंगी राम, श्री हरिनाथ यादव और श्री रविशंकर को गैर सरकारी सदस्य नियुक्त किया गया है। सभी का कार्यकाल एक वर्ष का होगा। उक्त बोर्ड के पदेन अध्यक्ष विभागीय मंत्री श्री कैलाश यादव हैं।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

21वीं उत्तर प्रदेश खेलकूद प्रतियोगिता का पुरस्कार वितरण एवं समापन कल

Posted on 18 January 2014 by admin

उत्तर प्रदेश के जन्तु उधान राज्य मंत्री डा0 शिव प्रताप यादव गुरू गोविन्द सिंह स्पोर्टस कालेज, गुडम्बा, कुर्सी रोड लखनऊ में कल 21वीं उत्तर प्रदेश वन खेलकूद प्रतियोगिता का पुरस्कार वितरण एवं समापन करेंगे।
यह जानकारी आज यहां प्रमुख वन संरक्षक एवं विभागाध्यक्ष उत्तर प्रदेश श्री जे0एस0 अस्थाना ने दी। उन्होंने बताया कि त्रिदिवसीय 21वीं खेलकूद प्रतियोगिता का 16 जनवरी को भव्य समारोह में शुभारम्भ किया गया था, जिस दौरान मार्चपास्ट में वन निगम प्रथम, मध्यक्षेत्र द्वितीय व पशिचमी क्षेत्र तृतीय स्थान पर रहा। उन्होंने बताया कि इस दौरान एथलेटिक्स, क्रिकेट वालीबाल, कबडडी, रस्साकसी, आदि खेलों की प्रतियोगिता चल रही है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

Advertise Here

Advertise Here

 

January 2014
M T W T F S S
« Dec   Feb »
 12345
6789101112
13141516171819
20212223242526
2728293031  
-->









 Type in