Archive | October 31st, 2013

इस्पाेत मंत्री की पोलैंड यात्रा इस्पासत निर्माण और कोयला खनन में द्विपक्षीय सहयोग मजबूत हुए

Posted on 31 October 2013 by admin

केन्द्री य इस्पाकत मंत्री श्री बेनी प्रसाद वर्मा के नेतृत्व  में एक प्रतिनिधिमंडल ने पोलैंड की यात्रा की। इसका उद्देश्यम दोनों देशों के बीच इस्पात निर्माण और कोयला खनन क्षेत्र में संबंध मजबूत करना है। श्री वर्मा ने पोलैंड के उप प्रधानमंत्रीए आर्थिक मंत्री श्री जानुएज पिशोंसिंस्कीज से 28 अक्टू बरए 2013 को वारसा में मुलाकात की।

श्री पिशोंसिंस्कीक से बातचीत में श्री वर्मा ने कहाए श्श्इस्पायत क्षेत्र में भारत.पोलैंड सहयोग की व्याशपक क्षमता है। भारतीय कंपनियां कोयला और इस्पानत कारोबार में पोलैंड के संगठनों से सहयोग कर सकती है। उन्होंकने कहा कि दोनों देश एक दूसरे की विशेषज्ञता से काफी कुछ सीख सकते हैं।

इस्पातत मंत्री ने भारत और पोलैंड में सहयोग के विशिष्ट  क्षेत्रों के बारे में कहा कि पोलैंड की खनन कंपनियों के पास गहरे कोयला खानों के विकास और प्रचालन की तकनीकी जानकारी है। उन्हों ने भारत में कोकिंग कोयला खानों का सतत और पर्यावरण हितैषी तथा स्वोच्छे कोयला प्रौद्योगिकी से विकास की आवश्यकता पर बल दिया। उन्हों ने कहाए श्श्अगर पोलैंड की कंपनियां भारतीय कंपनियों को इसकी जानकारी दें तो इससे दोनों देशों को लाभ होगा।श्श्

श्री पिशोंसिंस्की  ने भारत के आर्थिक विकास की सराहना की और आईटीए कृषि और परिष्कृशत खाद्य उत्पानदों और भारतीय पेशेवर लोगों की खनन में प्रशिक्षण आदि में सुसंगत साझेदारी की चर्चा की। उन्होंोने इस बात का भी उल्लेोख किया कि भारतीय कंपनियों ने पोलैंड में महत्व पूर्ण निवेश किया है और कहा कि वे चाहते हैं कि इसी तरह की और कंपनियां भी निवेश करें।

इस्पाीत मंत्री श्री बेनी प्रसाद वर्मा के नेतृत्वि में गए प्रतिनिधि‍मंडल में इस्पा त मंत्रालय के सचिव श्री जीण् मोहन कुमारए इस्पा त मंत्रालय के संयुक्ति सचिव श्री यूण्पीण्सिंह और सेल के अध्यीक्ष श्री सीण् एसण् वर्मा भी शामिल थे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

कृषि विभाग के सलाहकार का आगरा भ्रमण कार्यक्रम

Posted on 31 October 2013 by admin

उ0प्र0 कृषि विभाग के मा0 सलाहकार (कैबिनेट मंत्री स्तर) राम पूजन पटेल 31 अक्टूबर को इलाहाबाद मथुरा एक्सप्रेस द्वारा आगरा कैण्ट स्टेशन प्रात: 7 बजे, सर्किट हाउस पहुंचकर प्रात: 10 बजे से कृषि विभाग के जनपदीय अधिकारियों के साथ सर्किट हाउस में समीक्षा बैठक करेंगे। मा0 सलाहकार अपरान्ह 2:30 बजे पटेल काम्पलेक्स लोहामण्डी में सरदार बल्लभ भार्इ पटेल कुर्मी क्षेत्रीय महासभा द्वारा आयोजित सरदार बल्लभ पटेल जी की 138 वीं जयन्ती के उपलक्ष्य में शोत्रा का उदघाटन एवं अन्य कार्यक्रम में प्रतिभाग एवं सुविधानुसार अन्य कार्यक्रमो में सहभागिता करेंगे। 18:00 बजे सर्किट हाउस पहुंचकर 18:30 बजे वैश्य बोडिंग हाउस सैण्टजान्स कालेज में पटेल जयन्ती कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपसिथत होंगे। 20:00 बजे पुन: सर्किट हाउस आकर 21:30 बजे कैण्ट रेलवे स्टेशन से इलाहाबाद के लिए प्रस्थान करेंगे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

अफगानिस्तानी प्रतिनिधि मण्डल ने जानी भारतीय संस्कृति तथा सरकारी कार्य प्रणाली

Posted on 31 October 2013 by admin

भारत की ग्राम्य विकास योजनाआ,ें स्वतन्त्र एवं निष्पक्ष निर्वाचन समेत अन्य प्रशासनिक प्रणाली को समझने के लिए अफगानिस्तान के 30 सदस्यीय प्रतिनिधि मण्डल ने कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी जुहेर बिन सगीर, मुख्य विकास अधिकारी कै0 प्रभांशु श्रीवास्तव, अपर जिलाधिकारी (प्रो0) राधाकृष्ण, अपर जिलाधिकारी(नगर) बी0पी0 खरे सहित विभिन्न अधिकारियों के साथ मुलाकात की।
जिलाधिकारी जुहेर बिन सगीर ने अफगानिस्तानी प्रतिनिधि मण्डल को सम्बोधित करते हुये भारत के स्वतन्त्र एव निष्पक्ष मतदान, पंचायती राज व्यवस्था, निर्मल भारत अभियान, स्वच्छता अभियान, मनरेगा, शिक्षा का अधिकार, सेवायोजन, चिकित्सीय सुविधा सहित विभिन्न जनहितकारी योजनाओं की विस्तृत रूप से जानकारी दी । उन्होंने विभिन्न जिलास्तरीय अधिकारियों से परिचय कराते हुये कार्यशाला में सरकारी योजनाओं के संचालन से अवगत कराया।
इस अवसर पर कलेक्ट्रेट बार एसोशिएशन के जिलाध्यक्ष, महासचिव सहित विभिन्न पदाधिकारियों ने प्रतिनिधि मण्डल के प्रत्येक सदस्य को गुलाब के फूल भेंट कर स्वागत किया। अफगानिस्तानी प्रतिनिधि मण्डल का नेतृत्व कर रही भारत की अनुपमा, अफगानिस्तानी प्रतिनिधि मण्डल में टीम लीडर फरीद, प्रोग्राम मैनेजर मरजिया रूस्तानी सहित सभी सदस्यो ने जिला प्रशासन द्वारा कार्यशाला आयोजित कर जानकारी के लिए धन्यवाद दिया।
इस अवसर पर जिला पंचायत राज अधिकारी के0एस0 अवस्थी, मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 ए0के0 कुल्श्रेष्ठ, जिला विकास अधिकारी सुरेश चन्द्रा, परियोजना निदेशक सचिन यादव, बेसिक शिक्षा अधिकारी देवेन्द्र प्रकाश यादव, जिला प्रोबेशन अधिकारी डा0 ए0एन0 अगिनहोत्री सहित विभिन्न विभागों के जिलास्तरीय अधिकारी गण उपसिथत थे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

Advertise Here

Advertise Here

 

October 2013
M T W T F S S
« Sep   Nov »
 123456
78910111213
14151617181920
21222324252627
28293031  
-->









 Type in