केन्द्री य इस्पाकत मंत्री श्री बेनी प्रसाद वर्मा के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने पोलैंड की यात्रा की। इसका उद्देश्यम दोनों देशों के बीच इस्पात निर्माण और कोयला खनन क्षेत्र में संबंध मजबूत करना है। श्री वर्मा ने पोलैंड के उप प्रधानमंत्रीए आर्थिक मंत्री श्री जानुएज पिशोंसिंस्कीज से 28 अक्टू बरए 2013 को वारसा में मुलाकात की।
श्री पिशोंसिंस्कीक से बातचीत में श्री वर्मा ने कहाए श्श्इस्पायत क्षेत्र में भारत.पोलैंड सहयोग की व्याशपक क्षमता है। भारतीय कंपनियां कोयला और इस्पानत कारोबार में पोलैंड के संगठनों से सहयोग कर सकती है। उन्होंकने कहा कि दोनों देश एक दूसरे की विशेषज्ञता से काफी कुछ सीख सकते हैं।
इस्पातत मंत्री ने भारत और पोलैंड में सहयोग के विशिष्ट क्षेत्रों के बारे में कहा कि पोलैंड की खनन कंपनियों के पास गहरे कोयला खानों के विकास और प्रचालन की तकनीकी जानकारी है। उन्हों ने भारत में कोकिंग कोयला खानों का सतत और पर्यावरण हितैषी तथा स्वोच्छे कोयला प्रौद्योगिकी से विकास की आवश्यकता पर बल दिया। उन्हों ने कहाए श्श्अगर पोलैंड की कंपनियां भारतीय कंपनियों को इसकी जानकारी दें तो इससे दोनों देशों को लाभ होगा।श्श्
श्री पिशोंसिंस्की ने भारत के आर्थिक विकास की सराहना की और आईटीए कृषि और परिष्कृशत खाद्य उत्पानदों और भारतीय पेशेवर लोगों की खनन में प्रशिक्षण आदि में सुसंगत साझेदारी की चर्चा की। उन्होंोने इस बात का भी उल्लेोख किया कि भारतीय कंपनियों ने पोलैंड में महत्व पूर्ण निवेश किया है और कहा कि वे चाहते हैं कि इसी तरह की और कंपनियां भी निवेश करें।
इस्पाीत मंत्री श्री बेनी प्रसाद वर्मा के नेतृत्वि में गए प्रतिनिधिमंडल में इस्पा त मंत्रालय के सचिव श्री जीण् मोहन कुमारए इस्पा त मंत्रालय के संयुक्ति सचिव श्री यूण्पीण्सिंह और सेल के अध्यीक्ष श्री सीण् एसण् वर्मा भी शामिल थे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com