भारत की ग्राम्य विकास योजनाआ,ें स्वतन्त्र एवं निष्पक्ष निर्वाचन समेत अन्य प्रशासनिक प्रणाली को समझने के लिए अफगानिस्तान के 30 सदस्यीय प्रतिनिधि मण्डल ने कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी जुहेर बिन सगीर, मुख्य विकास अधिकारी कै0 प्रभांशु श्रीवास्तव, अपर जिलाधिकारी (प्रो0) राधाकृष्ण, अपर जिलाधिकारी(नगर) बी0पी0 खरे सहित विभिन्न अधिकारियों के साथ मुलाकात की।
जिलाधिकारी जुहेर बिन सगीर ने अफगानिस्तानी प्रतिनिधि मण्डल को सम्बोधित करते हुये भारत के स्वतन्त्र एव निष्पक्ष मतदान, पंचायती राज व्यवस्था, निर्मल भारत अभियान, स्वच्छता अभियान, मनरेगा, शिक्षा का अधिकार, सेवायोजन, चिकित्सीय सुविधा सहित विभिन्न जनहितकारी योजनाओं की विस्तृत रूप से जानकारी दी । उन्होंने विभिन्न जिलास्तरीय अधिकारियों से परिचय कराते हुये कार्यशाला में सरकारी योजनाओं के संचालन से अवगत कराया।
इस अवसर पर कलेक्ट्रेट बार एसोशिएशन के जिलाध्यक्ष, महासचिव सहित विभिन्न पदाधिकारियों ने प्रतिनिधि मण्डल के प्रत्येक सदस्य को गुलाब के फूल भेंट कर स्वागत किया। अफगानिस्तानी प्रतिनिधि मण्डल का नेतृत्व कर रही भारत की अनुपमा, अफगानिस्तानी प्रतिनिधि मण्डल में टीम लीडर फरीद, प्रोग्राम मैनेजर मरजिया रूस्तानी सहित सभी सदस्यो ने जिला प्रशासन द्वारा कार्यशाला आयोजित कर जानकारी के लिए धन्यवाद दिया।
इस अवसर पर जिला पंचायत राज अधिकारी के0एस0 अवस्थी, मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 ए0के0 कुल्श्रेष्ठ, जिला विकास अधिकारी सुरेश चन्द्रा, परियोजना निदेशक सचिन यादव, बेसिक शिक्षा अधिकारी देवेन्द्र प्रकाश यादव, जिला प्रोबेशन अधिकारी डा0 ए0एन0 अगिनहोत्री सहित विभिन्न विभागों के जिलास्तरीय अधिकारी गण उपसिथत थे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com