Archive | October 23rd, 2013

सराय एक्ट के अंतर्गत पंजीकरण न कराना दण्डनीय

Posted on 23 October 2013 by admin

अपर जिलाधिकारी (नागरिक आपूर्ति) एवं कर निर्धारण प्राधिकारी (सुख साधन कर) राजकुमार ने अवगत कराया है कि सराय एक्ट 1867 की धारा 3 के अंतर्गत किसी भी ऐसे होटल, गेस्ट हाउस, सराय एवं प्रतिष्ठान जहां पर पर्यटकयात्री रात्रि विश्राम अथवा क्षणिक विश्राम हेतु भुगतान के आधार पर ठहरा करते हैं, ऐसे समस्त प्रतिष्ठानों का उक्त धारा के अंतर्गत पंजीकरण होना आवश्यक है। यदि कोर्इ भी होटलप्रतिष्ठान बिना सराय एक्ट पंजीकरण के संचालित होता है तो सराय एक्ट अधिनियम की धारा 14 के अंतर्गत उस प्रतिष्ठान के विरूद्ध दण्डनीय कार्यवाही की जा सकती है।
उन्होंने समस्त होटल, गेस्ट हाउस, सराय, प्रतिष्ठानों के स्वामियों, संचालकों, व्यवस्थापकों तथा प्रबंधकों को सूचित किया है कि यदि उनका होटल प्रतिष्ठान सराय एक्ट में पंजीकृत नहीं है तो यथाशीघ्र अपने होटल, गेस्ट हाउस, सराय एवं प्रतिष्ठान का पंजीकरण तत्काल करा लें अन्यथा की सिथति में सभी अपंजीकृत होटल, अधिष्ठानप्रतिष्ठान के विरूद्ध दण्डात्मक कार्यवाही की जायेगी। ऐसे होटलों में किसी व्यकित, वाहन आदि का ठहराना अथवा रखा जाना वर्जित होगा।
इसके अतिरिक्त ऐसे स्वामियोंसंचालकों के ऊपर अर्थदण्ड निरूपित किये जाने के साथ-साथ ऐसे किसी भी अधिष्ठानप्रतिष्ठान के व्यवस्थापक के रूप में कार्य करने से प्रतिबंधित किया जा सकेगा।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

कुम्भ मेला में बिछुड़ी महिला की जानकारी देने की अपील

Posted on 23 October 2013 by admin

राजकीय महिला शरणालय, लखनऊ में निरूद्ध एक महिला रूपा देवी ने अवगत कराया है कि वह आगरा जनपद की रहने वाली है लेकिन वह अपना पूरा पता बताने में असमर्थ है।
उक्त महिला कुम्भ मेला इलाहाबाद में परिवार से विरक्त हो गर्इ थी तथा मानसिक रूप से कुछ कमजोर है, के सम्बंध में यदि कोर्इ व्यकित जानकारी रखता है तो वह जिला प्रोबेशन कार्यालय कलक्ट्रेट आगरा के दूरभाष नं0 0562-2260193 एवं मो0 09451262510 पर अवगत कराने का कष्ट करें।
यह जानकारी जिला प्रोबेशन अधिकारी डा0ए0एन0 अगिनहोत्री ने दी है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

हत्या की घटना का अनावरण, हत्यारा पोता गिरफतार

Posted on 23 October 2013 by admin

दिनांक 31-07-13 को रात्रि में थाना मीरापुर क्षेत्रान्तर्गत ग्राम सिकन्दरपुर के खेत में सो रहे श्री यामीन उम्र 80 वर्ष की हत्या अज्ञात व्यकित द्वारा गोली मारकर कर दी गयी थी । जिसके संबंध में थाना मीरापुर पर मु0अ0सं0 26413 धारा 302 भादवि बनाम अज्ञात का अभियोग पंजीकृत कर घटना के अनावरण के प्रयास किये जा रहे थे ।
दिनांक 22-10-13 को थाना मीरापुर पुलिस द्वारा सैनी भटठा के पास से विवेचना से प्रकाश में आये अभियुक्त शाहरूख को गिरफतार किया गया। गिरफतार अभियुक्त के कब्जे से घटना में प्रयुक्त अवैध आग्नेयास्त्र बरामद हुआ ।
उल्लेखनीय है कि मृतक के नाम 90 बीघा जमीन है उसके पाच लड़के हैं जिनमें से चार उनके साथ रहते हैं और एक पुत्र असलम को उसने अलग कर रखा था जिसे सम्पतित में हिस्सा नहीं दे रहा था ।  असलम के पुत्र शाहरूख ने जमीन में हिस्सा देने में भेदभाव किये जाने पर हत्या की है ।
इस संबंध में थाना मीरापुर पर मु0अ0सं0 34213 धारा 2527 आम्र्स एक्ट का अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्त को जेल भेजा गया ।
गिरफतार अभियुक्त
1-    शाहरूख पुत्र असलम निवासी ग्राम सिकन्दरपुर मुस्तक थाना मीरापुर जनपद     मुजफफरनगर
बरामदगी
1-    एक तमंचा 315 बोर व जीवित कारतूस
दो देशी पिस्टलें 32 बोर के साथ दो अभियुक्त गिरफतार
जनपद मुजफफरनगरथाना बुढ़ाना
दिनांक 22-10-13 को थाना बुढाना पुलिस द्वारा सूचना के आधार पर बायवाला मोड़ के पास से दो अभियुक्तों को गिरफतार किया गया। अभियुक्तों के कब्जे से अवैध देशी दो पिस्टलें 32 बोर व 12 जीवित कारतूस बरामद हुए।
इस संबंध में थाना बुढ़ाना पर मु0अ0सं0 48013 व 48113 धारा 25 आम्र्स एक्ट का अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्तों को जेल भेजा गया ।
गिरफतार अभियुक्त
1-    विक्रांत राणा निवासी गिल कालोनी थाना सदर जनपद सहारनपुर ।
2-    कर्म सिंह निवासी गिल कालोनी थाना सदर जनपद सहारनपुर ।
बरामदगी
1-    दो पिस्टलें 32 बोर 12 जीवित कारतूस
10 लाख रूपये कीमती 4 कुंतल डोडा के साथ दो मादक पदार्थ तस्कर गिरफतार
जनपद अमरोहाथाना गजरौला
दिनांक 22-10-13 को समय 1200 बजे थाना गजरौला पुलिस द्वारा सूचना के आधार पर एनएच-24 पर सिथत भानपुर गांव के पास से दो मादक पदार्थ तस्करों को  गिरफतार किया गया । गिरफतार अभियुक्तों के कब्जे से 12 बोरा डोडा वजन चार कुंतल बरामद किया गया । बरामद डोडा की कीमत लगभग 10 लाख रूपये है । पूछताछ पर अभियुक्तों ने बताया कि बदायू के एक व्यकित से क्रय कर हरियाणा बेचने के लिये ले जा रहे थे । इस संबंध में थाना गजरौला पर अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्तों को जेल भेजा गया ।
गिरफतार अभियुक्त
1-    जोरा सिंह निवासी जगी कालोनी थाना अम्बाला सिटी जनपद अम्बाला, हरियाणा।
2-    सतनाम सिंह निवासी शिवकालोनी थाना करनाल सिटी जनपद करनाल हरियाणा।
बरामदगी
1-    12 बोरा डोडा वजन चार कुंतल
2-    एक टाटा 407 एचआर-37ए-1562
लूट
जनपद गौतमबुद्धनगरथाना गे्रटर नोएडा
दिनांक 21-10-13 को समय करीब 2045 बजे थाना ग्रेटर नोएडा क्षेत्रान्तर्गत सिथत सिरसा फिलिंग स्टेशन पर अज्ञात मोटर साइकिल सवार एक व्यकित ने 100 रूपये का पेट्रोल डलवाया तथा सेल्समैन जितेन्द्र कुमार की टांग में गोली मारकर 2300 रूपया लूट कर फरार हो गया ।
इस संबंध में थाना ग्रेटर नोएडा पर मु0अ0सं0 21213 धारा 394 भादवि का अभियोग पंजीकृत कर घटना के अनावरण के प्रयास किये जा रहे हैं ।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

Advertise Here

Advertise Here

 

October 2013
M T W T F S S
« Sep   Nov »
 123456
78910111213
14151617181920
21222324252627
28293031  
-->









 Type in