Archive | September 8th, 2013

अनूप पाण्डेय (शास्त्रीनगर कालोनी गोरखपुर) को प्रदेश सचिव तथा राजेन्द्र पाण्डेय (गछियापुर, मधुबन मऊ) के सदस्य मनोनीत

Posted on 08 September 2013 by admin

समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश यादव ने समाजवादी पार्टी की राज्य कार्यकारिणी में अनूप पाण्डेय (शास्त्रीनगर कालोनी गोरखपुर) को प्रदेश सचिव तथा राजेन्द्र पाण्डेय (गछियापुर, मधुबन मऊ) को सदस्य मनोनीत किया है। उनसे अपेक्षा की गई कि वे संगठन को मजबूती प्रदान करेगें।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री

agnihotri1966@gmail.com

sa@upnewslive.com

Comments (0)

अरविन्द सिंह गोप की माताजी के निधन पर शोक

Posted on 08 September 2013 by admin

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव एवं प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश यादव ने ग्राम विकास मंत्री अरविन्द सिंह गोप की माताजी के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है और दिवंगत आत्मा की शांति की प्रार्थना की है।

अखिलेश यादव ने शोक संतप्त परिवार के प्रति संवेदना जताते हुए उन्हें धैर्यधारण करने की शक्ति देने की प्रार्थना की है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री

agnihotri1966@gmail.com

sa@upnewslive.com

Comments (0)

उत्तर प्रदेश लम्बे समय से विकास के लिए तरस रहा है।

Posted on 08 September 2013 by admin

समाजवादी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता राजेन्द्र चैधरी ने कहा है कि उत्तर प्रदेश लम्बे समय से विकास के लिए तरसता रहा हैं। कांग्रेस बसपा और भाजपा की सरकारों ने केवल अपने स्वार्थ साधे और जनहित की उपेक्षा की। बसपा के पांच साल के शासन में तो चारों तरफ लूट मची रही। जनता की समस्याओं को कोई सुनने वाला नहीं रहा। श्री मुलायम सिंह यादव ने अपने मुख्यमंत्रित्वकाल में जो विकास की योजनाएं चलाई कालांतर में वे भी राजनीतिक विद्वेष की शिकार हो गई। जनता ने विकास विरोधी तत्वों को सबक सिखाया और उन्हें सत्ता से बाहर का रास्ता दिखा दिया। श्री अखिलेश यादव के नेतृत्व में समाजवादी पार्टी की सरकार ने प्रदेश के विकास का नया एजेण्डा तय करते हुए राज्य के बुनियादी ढांचे को सुधारने का काम हाथ में लिया है जिसके सार्थक परिणाम सामने आने लगे है।

भारतीय संविधान में संघ राज्य के संबंधों को स्पष्ट परिभाषित किया गया है। देश के निर्माण में दोनों की महत्वपूर्ण भूमिका है। लेकिन खेद है कि केन्द्र की यूपीए-2 सरकार संघीय ढांचे की मूलभावना के प्रतिकूल आचरण कर रही है। उत्तर प्रदेश की सरकार के विकास के रास्ते में उसकी ओर से जानबूझ कर अड़चनें डाली जा रही है। राज्य के पिछड़ेपन को दूर करने के लिए राज्य सरकार की केन्द्र से विशेष पैकेज की मांग भी पूरी नहीं की गई है। राज्य सरकार को केन्द्र से मिलनेवाले 44 हजार करोड़ रूपयों में से अब तक 7401Û43 करोड़ रूपए यानी मात्र 17 फीसद केन्द्रीय सहायता ही उपलब्ध हो सकी है।

यह अजीब बिडंबना है कि केन्द्र सरकार में प्रदेश के जो मंत्री है वे भी राज्य के विकास में रूचि नहीं ले रहे है। वे उत्तर प्रदेश सरकार के कामकाज में कमियां खोजने और इसको कठघरे में खड़ा करने में लगे रहते हंै। शायद उन्हें अपना यह संवैधानिक दायित्व भी याद नहीं रहा हैं कि चूॅकि उत्तर प्रदेश से निर्वाचित हैं इस नाते इसकी विकास योजनाओं को सफल बनाने की उनकी भी जिम्मेदारी है। वे बदले की भावना से काम कर रहे हंै। मंहगाई और भ्रष्टाचार के दलदल में फंसी केन्द्र की कांग्रेस सरकार अब विकास विरोधी भी जनता की नजरों में बन रही है।

केन्द्र सरकार वित्तीय सहायता रोकने के लिए अजीबोगरीब आपत्तियां उठाती है। उत्तर प्रदेश देश का सबसे बड़ा राज्य है और यदि यह पिछड़ा रहा तो देश के विकास का लक्ष्य अधूरा रहा जाएगा। समाजवादी पार्टी की सरकार और मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने प्रदेष में निवेश का वातावरण बनाने तथा विकास का माहौल तैयार करने का महत्वपूर्ण काम किया हैं। उन्होने यह भी तय कर रखा है कि केन्द्र की अंडं़ेगेबाजी के बावजूद प्रदेश के विकास का चक्र रूकेगा नहीं। इसीलिए यद्यपि राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य सेवा योजना के अंतर्गत चालू समाजवादी एम्बुलेंस सेवा 108 के लिए सिर्फ समाजवादी पार्टी शब्द लगा होने से केन्द्रीय मदद रोक ली गई है, तथापि मुख्यमंत्री जी ने इसे राज्य के  संसाधन से चालू रखने का दृढ़ निश्चय कर रखा है।

केन्द्र सरकार में बैठे कांग्रेस के नेता यदि यह सोचते हैं कि समाजवादी पार्टी सरकार के विकास कार्यक्रमों में वे अवरोध पैदा कर सकेगें तो यह उनकी भूल होगी। समाजवादी पार्टी सरकार के साथ प्रदेश का पूर्ण बहुमत है और श्री अखिलेश यादव का समग्र विकास उसका संकल्प है। जनता सब देख रही है और जल्दी ही चुनावों में विकास विरोधी तत्वों को कड़ा सबक सिखाएगी।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री

agnihotri1966@gmail.com

sa@upnewslive.com

Comments (0)

उ0प्र0 कंाग्रेस कमेटी के फ्रन्टल संगठनों की बैठक

Posted on 08 September 2013 by admin

अखिल भारतीय कंाग्रेस कमेटी के महासचिव-प्रभारी उ0प्र0 श्री मधुसूदन मिस्त्री दिनांक 10सितम्बर को लखनऊ आ रहे हैं, जहां श्री मिस्त्री एवं उत्तर प्रदेश कंाग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डाॅ0 निर्मल खत्री पूर्वान्ह प्रदेश कंाग्रेस मुख्यालय में उ0प्र0 कंाग्रेस कमेटी के फ्रन्टल संगठनों की बैठक को सम्बोधित करेंगे।

यह जानकारी देते हुए प्रदेश कंाग्रेस के प्रवक्ता द्विजेन्द्र त्रिपाठी ने बताया कि इसी प्रकार श्री मिस्त्री एवं डाॅ0 खत्री दिनांक 11सितम्बर को प्रातः मिर्जापुर पहुंचेंगे, जहां मिर्जापुर लोकसभा क्षेत्र के कांग्रेस प्रतिनिधि सम्मेलन में शामिल होंगे।

श्री त्रिपाठी ने बताया कि इसी क्रम में श्री मिस्त्री एवं डाॅ0 खत्री दिनांक 12सितम्बर को प्रातः राबर्ट्सगंज लोकसभा क्षेत्र के कंाग्रेस प्रतिनिधि सम्मेलन को सम्बोधित करेंगे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री

agnihotri1966@gmail.com

sa@upnewslive.com

Comments (0)

मुख्यमंत्री का टोने और टोटके पर विश्वास

Posted on 08 September 2013 by admin

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव द्वारा नोएडा के स्थान पर दिल्ली में ‘नासकाम’ का उद्घाटन किया जाना, सिर्फ प्रदेश ही नहीं बल्कि उन लोगों का भी अपमान हैं जो देश के कोने-कोने एवं विदेशों से आकर यहां पर उद्योग स्थापित कर रहे हैं तथा स्थायी रूप से निवास करते हुए प्रदेश के विकास में अपना योगदान दे रहे हैं।

प्रदेश कंाग्रेस के प्रवक्ता द्विजेन्द्र त्रिपाठी ने आज यहां जारी बयान में कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री द्वारा कई बार नोएडा के कार्यक्रम को परिवर्तित किये जाने से ऐसा प्रतीत होता है कि नोएडा से अधिक उन्हें टोने और टोटके पर विश्वास है। किन्तु यह नहीं भूलना चाहिए कि प्रदेश और देश का विकास टोने और टोटके से नहीं हो रहा है बल्कि इसमें मुख्य भूमिका विज्ञान और तकनीकी की है।

प्रवक्ता ने कहा कि खुद को हाईटेक तथा विदेश से शिक्षा ग्रहण करने वाले प्रदेश के युवा मुख्यमंत्री ने जिस तरह से अंधविश्वास को प्रमुखता दी है इससे सबसे अधिक निराशा प्रदेश के उन नौजवानों को है जो मेडिकल अथवा आईटी की शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं। क्योंकि उत्तर प्रदेश का नोएडा बिजनेस तथा एजूकेशनल हब के रूप में स्थापित है।

श्री त्रिपाठी ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री द्वारा अप्रैल माह में नोएडा मेडिकल विश्वविद्यालय को शुरू करने हेतु उद्घाटन लखनऊ में अपने सरकारी आवास तथा मई माह में एशियन डेवलेपमेण्ट बैंक की बैठक में अपने प्रोटोकाल मंत्री श्री अभिषेक मिश्रा को निवेशकों के साथ सरकार का पक्ष रखने हेतु भेजा गया। इतना ही नहीं यमुना एक्सप्रेस वे का भी उद्घाटन मुख्यमंत्री द्वारा लखनऊ में अपने आवास पर ही किया गया।   प्रवक्ता ने कहा कि यह प्रदेश का दुर्भाग्य है कि इसके पूर्व में भी प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री श्री राजनाथ सिंह एवं पूर्व मुख्यमंत्री सुश्री मायावती ने भी इन्हीं अंध विश्वासों को अपनाकर नोएडा का कार्यक्रम नहीं बनाया। अब प्रदेश के सबसे युवा मुख्यमंत्री भी उन्हीं के नक्शेकदम पर चलते हुए नोएडा जाने से परहेज कर रहे हैं।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री

agnihotri1966@gmail.com

sa@upnewslive.com

Comments (0)

द्वारिका प्रसाद चैधरी के निधन पर पार्टी पदाधिकारियों ने गहरा शोक व्यक्त किया

Posted on 08 September 2013 by admin

भारतीय जनता पार्टी लखनऊ महानगर ने नगर उपाध्यक्ष सुनील मिश्रा की माता एवं पूर्व एम.एल.सी. स्व. राघवराम मिश्रा की पत्नी गंगोत्री मिश्रा (80) के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है। महानगर अध्यक्ष मनोहर सिंह ने शोक व्यक्त करते हुये कहा कि नगर उपाध्यक्ष सुनील मिश्रा की माता जी एक धार्मिक महिला थी। राष्ट्रीय कार्यसमिति सदस्य जयपाल सिंह ने गहरा शोक व्यक्त करते हुये उनके परिवार को इस संकट की घड़ी में दुःख सहन करने एवं मातृत्मा को मोक्ष प्रदान करने की ईश्वर से कामना की। शोक सभा में पूर्व विधायक सुरेश तिवारी, सुरेश श्रीवास्तव, विद्यासागर गुप्ता, विभाग संगठन मंत्री डा. मुकुल, राकेश श्रीवास्तव, अनुराग मिश्रा अन्नू, मुकेश शर्मा, त्रिलोक अधिकारी, नरेश सोनकर, आनन्द द्विवेदी, मनीष शुक्ला, अवधेश गुप्ता छोटू, श्यामजीत सिंह, मो. नसीम, रवि कुमार, शैलेन्द्र प्रताप शैलू, रमेश तूफानी, ऋषिपाल सिंह, गिरीश सिंह सिसौदिया, संजय सिंह राठौर, अरूण तिवारी, अशोक तिवारी, रामकृष्ण डोगरा, शशि मिश्रा, विशम्भर दयाल मिश्रा, वी.के. धवन, विष्णु त्रिपाठी लंकेश, नरेन्द्र शर्मा, नरेन्द्र कुशवाहा, पुरूषोत्तम कुमार, प्रदीप कुमार आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।

नगर भाजपा के कम्प्यूटर असिंटेन्ट पुरूषोत्तम कुमार के ताऊ द्वारिका प्रसाद चैधरी (लगभग 61) का लम्बी बीमारी के चलते आज 6 सितम्बर 2013 को निधन हो गया वे मेडिकल कालेज में भर्ती थे। द्वारिका प्रसाद चैधरी के निधन पर पार्टी पदाधिकारियों ने गहरा शोक व्यक्त किया है सभी नेताओं ने उनके परिवार को इस संकट की घड़ी में दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री

agnihotri1966@gmail.com

sa@upnewslive.com

Comments (0)

दिल्ली प्रदेश एक-दिवसीय बी.एस.पी. कार्यकर्ता महासम्मेलन

Posted on 08 September 2013 by admin

भारतीय जनता पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष व चुनाव प्रबंध समिति के अध्यक्ष डा0 रमापति राम त्रिपाठी 3 दिवासीय दौरे पर गोरखपुर, देवरिया, मऊ और आजमगढ़ जा रहे है। डा0 त्रिपाठी 7 सितम्बर को गोरखपुर, 8 सितम्बर को देवरिया में होने वाले प्रशिक्षण वर्ग के कार्यक्रम में और 9 सितम्बर को मऊ में गोरखपुर क्षेत्र की बैठक में भाग लेंगे।

नई दिल्ली। दिल्ली प्रदेश में जल्दी ही विधानसभा के लिए होने वाले आमचुनाव को ध्यान में रखकर पार्टी हित में कुछ ज़रूरी दिशा-निर्देंश देने के उद्देश्य से आज यहाँ दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में ‘‘दिल्ली प्रदेश एक-दिवसीय बी.एस.पी. कार्यकर्ता महासम्मेलन‘‘ आयोजित किया गया, जिसको मुख्य अतिथि के रूप में बी.एस.पी. की राष्ट्रीय अध्यक्ष, सांसद (राज्यसभा) व चेयरपर्सन,  बी.एस.पी. संसदीय दल एवं पूर्व मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सुश्री मायावती जी ने सम्बोधित किया।

दिल्ली प्रदेश के कोने-कोने से आये हुये पार्टी के सर्वसमाज के कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुये सुश्री मायावती जी ने कहाकि दिल्ली की बहुत बड़ी आबादी पड़ोसी राज्य उत्तर प्रदेश, राजस्थान व पास के राज्य बिहार आदि से यहाँ रोज़ी-रोटी की तलाश में आकर बस गयी है और कड़ी मेहनत करके अपना और अपने परिवार का भरण-पोषण कर रही है। लेकिन ख़ास ध्यान देने की बात यह है कि इन लोगों को इतनी भारी संख्या में अपना घर-वार व परिवार छोड़कर यहाँ इतनी दूर आने को क्यों मजबूर होना पड़ा है। उन्होंने कहाकि इसका असली कारण यह है कि अपने देश की आज़ादी के 66वें वर्षों के दौरान यहाँ केन्द्र व राज्यों में अब तक बनी विभिन्न पार्टियों की सरकारों ने सर्वसमाज में से ग़रीबों व मज़दूरों के हित व कल्याण में सही व ठोस काम ईमानदारी से नहीं किया, और अपनी नीतियां इन वर्गों के लोगों के हित में बनाने के बजाये, ज़्यादातर पूंजीपतियों व बड़े-बड़े धन्नासेठों के हित व फ़ायदे के लिए ही बनायी, जिस कारण सर्वसमाज में से ख़ासकर अनुसूचित जाति/जनजाति, अन्य पिछड़े वर्गों व धार्मिक अल्संख्यकों में से ख़ासकर मुस्लिम समाज में ग़रीबी, बेरोज़गारी व अशिक्षा आदि काफ़ी ज़्यादा है और अभी भी इनकी स्थिति में वास्तविक सुधार की अच्छी सम्भावना नज़र नहीं आती है।

अपना-अपना राज्य छोड़कर यहाँ दिल्ली प्रदेश में रहने वाले इन वर्गों के लोगांे की हालत यहाँ भी कोई ख़ास अच्छी नहीं है। इनका जीवन अनेकों प्रकार की समस्याओं से ग्रस्त है। दिल्ली प्रदेश में इन लोगांे ने कांग्रेस व भाजपा इन दोनों ही पार्टियों की सरकारों को देखा है, लेकिन इन पार्टियों की सरकारों में हमेशा इनके साथ सौतेला रवैया अपनाया गया। झुग्गी-झोपड़ी व अनियमित कालोनियों एवं अन्य और इलाकों में बिजली, पानी, सड़क व सीवर आदि की समस्या काफी विकराल है। ये लोग अन्य बुनियादी सुविधाओं से भी वंचित हैं। इन लोगों के खि़लाफ अन्याय-अत्याचार काफी ज़्यादा है। वे लोग हालांकि काफी कड़ी मेहनत-मशक्कत करके अपना जीवन यापन करने का काम करते हैं, परन्तु इन्हें ज़्यादातर ग़लत मामलों में फंसाकर इनको व इनके समाज को बदनाम किया जाता है, जिससे इनके आत्म-सम्मान को चोट पहुँचती है और वे अपने-आपको काफी आहत महसूस करते हैं।

बी.एस.पी. की राष्ट्रीय अध्यक्ष सुश्री मायावती जी ने कहाकि परन्तु अगर इस विषम परिस्थिति से निकलना है, अपनी समस्याओं का समाधान करके आत्म-सम्मानपूर्वक जीवनयापन करना है तो अब एक मौक़ा है कि कांग्रेस या बीजेपी को बार-बार मौक़ा देने के बजाये, इन पार्टियों को सत्ता से दूर रखकर सही पार्टी  बी.एस.पी. को एक मौक़ा देकर ज़रूर आज़माने का काम करें।

उन्होंन कहाकि दिल्ली के लोगों को अब ज़रूर जागना चाहिये और बिगड़ती क़ानून-व्यवस्था के साथ-साथ महिलाओं व बुजुर्गों को असुरक्षा का मामला आदि को काफी गम्भीरता से लेते हुये यहाँ सर्वसमाज की हितैषी व ग़रीबों व मेहनतकश लोगों के हित व कल्याण में पूरी ईमानदारी व जज़्बे के साथ काम करने वाली पार्टी की सरकार बनाने के लिए खुलकर आगे आना चाहिये। अपरकास्ट समाज, एस.सी./ एस.टी., ओबीसी व मुस्लिम समाज आदि के लोग काफी बड़ी संख्या में दिल्ली में रहते हैं। यदि वे सभी लोग आपसी भाईचारा के आधार पर मिलकर सत्ता अपने हाथ में लेने का प्रयास करते हैं तो दिल्ली की तक़दीर बदलकर, संवर सकती है।

सुश्री मायावती जी ने दिल्ली के लोगों से अपील करते हुये कहाकि दिल्ली विधानसभा का आमचुनाव नज़दीक है और इस दौरान कि़स्म-कि़स्म के लुभावने वायदे करके एक बार फिर आप लोगों का वोट हासिल करने का प्रयास किया जायेगा, जिसके प्रति काफी सावधान रहने की ज़रूरत है, क्योंकि चुनावी वायदा निभाने में कांग्रेस व बीजेपी सरकारों का ख़ासकर रिकार्ड काफी ज़्यादा ख़राब रहा है। ये पार्टियां चुनाव के पहले खूब बड़ी-बड़ी बातें और बड़े लम्बी-चैडी वायदे करती हैं, लेकिन चुनाव के बाद इन्हें पूरी तरह से भुला दिया जाता है। इसलिए इन पार्टियों के इस प्रकार के चुनावी हथकण्डों से बहुत सावधान रहना है।

दिल्ली प्रदेश स्तर पर एक दिन के इस अतिमहत्वपूर्ण कार्यकर्ता सम्मेलन को सम्बोधित करते हुये आखिर में सुश्री मायावती जी ने दिल्ली स्टेट लेवल पर पार्टी के आगे के प्रोग्राम की भी घोषणा की और इस मामले में, इसी ही महीने दिनांक      16 सितम्बर, 2013 से शुरू करके लगभग एक सप्ताह तक, दिल्ली प्रदेश के प्रत्येक जि़ले के मुख्यालय पर जि़लावार एक दिन का कुछ ख़ास मुद्दों को लेकर दिल्ली सरकार के खि़लाफ धरना-प्रदर्शन किया जायेगा, जिसका नेतृृत्व पार्टी के केन्द्र व राज्य स्तर के वरिष्ठ नेता करेंगे। इस धरना-प्रदर्शन में ख़ासतौर से यहाँ कि स्थानीय समस्याओं को लेकर, जिसमें विशेषतौर से यहाँ बिजली व पानी के कमी होने की गम्भीर समस्या व इनकी लगातार आयेदिन बढ़ती जा रही क़ीमतें तथा दिल्ली की ‘‘झुग्गी-झोपडि़यों व अनियमित कालोनियों’’ में, बिजली, पानी, सड़कें, सीवर व अन्य और ज़रूरी सुविधाओं का अभाव एवं हर स्तर पर अधिकांश रिश्वत लिये बिना यहाँ ग़रीबों के कार्य ना होना अर्थात हर स्तर पर फैला हुआ ‘‘भ्रष्टाचार’’ साथ ही केन्द्र व दिल्ली सरकार की गलत नीतियों के बने होने के कारण, यहाँ महंगाई का लगातार बढ़ना और अब देश में रूपये की क़ीमत लगातार कमज़ोर (गिरने) होने की वजह से, यहाँ महंगाई आदि का और भी ज़्यादा बढ़ना तथा दिल्ली में रोटी-रोज़ी कमाने के लिये यहाँ विशेषतौर से ‘‘उ.प्र., बिहार, व अन्य नज़दीकी राज्यों’’ से आये हुये लोगों के साथ हर मामले में दिल्ली सरकार का सौतेला-रवैया अपनाये जाना।

इसके अलावा, दिल्ली में बिगड़ी हुई क़ानून-व्यवस्था के होने के कारण यहाँ ख़ासतौर से ग़रीब व कमज़ोर तबक़ों तथा मुस्लिम समुदायों के लोगों के साथ अन्याय-अत्याचार का बड़े-पैमाने पर होना और साथ ही महिलाओं व बुजुर्गों का भी यहाँ सुरक्षित नहीं बने रहना आदि प्रमुख होंगे।

अपने सम्बोधन के समापन में बी.एस.पी प्रमुख सुश्री मायावती जी ने कहाकि दिल्ली प्रदेश विधानसभा का आमचुनाव बहुत ही नजदीक है, इसलिये वे आज इस महासम्मेलन के अवसर पर आज से ही बी.एस.पी. के चुनाव अभियान के शुभ आरम्भ की घोषणा करती हैं और साथ ही उन्होंने दिल्ली के सर्वसमाज के लोगों से अपील की कि वे ’’सर्वजन हिताय व सर्वजन सुखाय’’ के व्यापक हित को ध्यान में रखते हुये यहां शीघ्र ही होने वाले दिल्ली विधानसभा आमचुनाव में ’’हाथी’’ के सामने वाले इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन के बटन को दबाकर बी.एस.पी. के उम्मीदवारों को ज्यादा से ज्यादा संख्या में जिताकर कामयाब बनायें।

इससे पहले दिल्ली प्रदेश बी.एस.पी. कार्यकर्ता महासम्मेलन में पहुँचने पर मुख्य अतिथि सुश्री मायावती जी का मिशनरी गानों, गगनभेदी नारों एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों आदि के साथ-साथ फूलमालाओं से ज़ोरदार व ज़बरदस्त स्वागत किया गया। माननीया बहन मायावती जी का स्वागत करते हुये बी.एस.पी. के राष्ट्रीय महासचिव व राज्यसभा सांसद श्री सतीश चन्द्र मिश्रा व दिल्ली प्रदेश के केन्द्रीय को-आर्डिनेटर व पूर्व मंत्री, उत्तर प्रदेश श्री रामअचल राजभर एवं उत्तर प्रदेश      बी.एस.पी. यूनिट के अध्यक्ष आदि ने बहन जी का आभार प्रकट किया कि उन्होंने दिल्ली प्रदेश महासम्मेलन में दिशा-निर्देंश देने के लिए अपना क़ीमती समय दिया है, जिससे पार्टी में नया जोश पैदा हुआ है। कार्यक्रम का संचालन बी.एस.पी. डण्स्ण्ब्ण् व दिल्ली स्टेट को-आर्डिनेटर श्री एम.एल. तोमर ने किया, जबकि दिल्ली प्रदेश के एक अन्य को-आर्डिनेटर श्री चन्द्रपाल ने लोगों का धन्यवाद व आभार प्रकट किया।

उल्लेखनीय है कि इस दिल्ली प्रदेश कार्यकर्ता महासम्मेलन में आने से पहले आज यहां संसद भवन परिसर में सुश्री मायावती जी ने पत्रकारों से बातचीत की और उनके सवालों के जवाब दिये। पत्रकारों के एक सवाल के जवाब में बी.एस.पी. की राष्ट्रीय अध्यक्ष सुश्री मायावती जी ने स्पष्ट किया कि उनकी पार्टी दिल्ली विधानसभा आमचुनाव में किसी भी पार्टी के साथ कोई चुनावी समझौता व गठबंधन नहीं करेगी अर्थात अकेले ही अपने बलबूते पर पूरी तैयारी के साथ चुनाव लड़ेगी।

एक अन्य प्रश्न के जवाब में उन्होंने कहाकि हाँ, बी.एस.पी. दिल्ली विधानसभा आमचुनाव में सभी सीटों पर पूरी मजबूती के साथ चुनाव लड़ेगी।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री

agnihotri1966@gmail.com

sa@upnewslive.com

Comments (0)

भाजपा की कथनी और करनी का अंतर

Posted on 08 September 2013 by admin

गुजरात के मुख्यमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जहां एक ओर खुद को प्रधानमंत्री बनने के सपने न देखने की बात करते हैं वहीं दूसरी ओर उनके द्वारा छत्तीसगढ़ में दिल्ली के लालकिले का रूप देकर तैयार कराये गये सम्बोधन मंच से भारतीय जनता पार्टी की कथनी और करनी के अंतर का खुलासा हो गया है।

उ0प्र0 कंाग्रेस कमेटी के प्रवक्ता जीशान हैदर ने आज यहां जारी बयान में कहा कि खुद को प्रधानमंत्री बनने के सपने न देखने और दूसरों को सपने न देखने की नसीहत देने वाले वाले गुजरात के मुख्यमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के इस नसीहत में कितनी सच्चाई है इससे इसका अंदाजा सहज ही लगाया जा सकता है कि जिस लालकिले से भारत के प्रधानमंत्री का सम्बोधन होता है ठीक उसी स्वरूप में अपने सम्बोधन हेतु मंच तैयार करवाना प्रधानमंत्री बनने का सपना देखना नहीं और तो क्या है?

श्री  हैदर ने कहा कि प्रधानमंत्री बनने के सपने न देखने के बयान के ठीक दो दिन बाद जनता की गाढ़ी कमाई के ढाई करोड़ रुपये की लागत से तैयार किये गए लालकिले के प्रतिरूप से श्री नरेन्द्र मोदी का संबोधन करना भाजपा और खुद अपने आप को प्रधानमंत्री पद के रूप में दावेदारी प्रस्तुत करना नहीं है तो और क्या है? उन्होंने कहा की सच्चाई तो यह है कि प्रधानमंत्री पद का स्वप्न न देखने की बात करने वाले श्री मोदी प्रधानमंत्री पद के सपनों के भंवर जाल में इस कदर फंस चुके है कि अब उन्होंने दिवास्वप्न देखना शुरू कर दिया है जो कभी पूरा नहीं होने वाला है।

प्रवक्ता ने चुटकी लेते हुए कहा कि लालकिले पर खड़ा होकर कोई अपने आपको प्रधानमंत्री समझने लगे तो ऐसा स्वप्न देखने का अधिकार श्री मोदी जी को ही नहीं भारत के प्रत्येक नागरिक को है, फिर अगर श्री मोदी ऐसा स्वप्न देख रहे हैं तो कोई आश्चर्य नहीं होना चाहिए। असलियत  तो यह है कि श्री मोदी को इस सच्चाई का शायद अंदाजा लग चुका है कि दिल्ली लालकिले का स्वप्न तो कभी पूरा होगा नहीं, इससे बेहतर यहीं है कि दिल की तसल्ली के लिए लालकिले की प्रतिरूप के प्राचीर से संबोधन करके दिल्ली के लालकिले से संबोधन करने का स्वप्न पूरा कर लें।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री

agnihotri1966@gmail.com

sa@upnewslive.com

Comments (0)

प्रदेश में हाई एलर्ट की घोषणा जले पर नमक छिड़कने के समान

Posted on 08 September 2013 by admin

प्रदेश में डेंगू जैसी जानलेवा बीमारी अपना पैर तेजी से पसार रही है और स्वास्थ्य विभाग हाथ पर हाथ धरे बैठा है। सिर्फ प्रदेश की राजधानी लखनऊ में ही डेंगू के मरीजों की तादात सौ का आंकड़ा पार चुकी है। इससे पूरे प्रदेश की स्थिति का आंकलन किया जा सकता है। फिर भी प्रदेश सरकार की तरफ से बयानबाजी के अलावा अभी तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है जो दुःखद और शर्मनाक है। प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता सैय्यद जीशान हैदर ने आज यहां जारी बयान में कहा कि जो मौसम चल रहा है उसमें अक्सर गंभीर बीमारियां दस्तक देती हैं जिसकी समय रहते रोकथाम के लिए समुचित उपाय करवाना प्रदेश सरकार की नैतिक जिम्मेदारी बनती है। लेकिन यहां रोकथाम के उपाय की बात तो दूर सरकारी अस्पतालों में इलाज मिलना भी दूभर है। राजधानी लखनऊ के विभिन्न अस्पतालों में ओपीडी में मरीजों की संख्या इतनी ज्यादा हो गयी है कि उचित इलाज न मिल पाने की वजह से मरीजों को खासकर डेंगू पीडि़तों को निजी अस्पतालों में इलाज कराना पड़ रहा है जहां उनसे मनमानी पैसा वसूला जा रहा है। लखनऊ में ही डेंगू मरीजों की संख्या सौ के पर हो चुकी है यही हालत प्रदेश के विभिन्न शहरों जैसे मेरठ, गाजियाबाद, आगरा, नोएडा आदि में भी है फिर भी न तो प्रदेश सरकार को परवाह है और न ही स्वास्थ्य विभाग को कोई चिंता है। बावजूद इसके स्वास्थ्य मंत्री न जाने किस मुंह से यह दावा कर रहे हैं कि स्थिति पूरी तरह से नियंत्रण में है। श्री हैदर ने कहा कि प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री द्वारा शहरों में मच्छरों के रोकथाम के लिए अभियान चलाने की बात करना और जनसहयोग न मिलने से विफलता जाहिर करने वाला बयान सरासर झूठ है। उन्होंने कहा कि शहर में न तो कीटनाशकों का छिड़काव किया गया और न ही फागिंग की गयी। जागरूकता के लिए भी कोई अभियान नहीं चलाया गया। अब जब डेंगू ने कईयों को मौत की नींद सुला दिया तब जाकर प्रदेश सरकार की नींद टूटी और स्वस्थ्य मंत्री ने पूरे प्रदेश में हाई एलर्ट की घोषणा की है। जो जले पर नमक छिड़कने के सामान है। श्री हैदर ने प्रदेश सरकार से मांग की है कि संक्रामक और मच्छर जनित बीमारियों की रोकथाम के लिए ठोस कदम उठाये तथा ऐसे मरीजों को सरकारी अस्पतालों में इलाज की पूरी सुविधा मुहैया कराये।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री

agnihotri1966@gmail.com

sa@upnewslive.com

Comments (0)

बी0काम0 द्वितीय वर्ष के छात्र आलोक द्वारा आत्महत्या करना प्रदेश की समाजवादी पार्टी सरकार के लिए शर्म की बात

Posted on 08 September 2013 by admin

लैपटाप वितरण की लिस्ट में अपना नाम न होने से दुःखी होकर जनपद कानपुर के बी0काम0 द्वितीय वर्ष के छात्र आलोक द्वारा आत्महत्या करना प्रदेश की समाजवादी पार्टी सरकार के लिए बहुत ही शर्म की बात है। कांग्रेस पार्टी ने इस घटना पर गहरा दुःख व्यक्त किया है।

प्रदेश कंाग्रेस के प्रवक्ता जीशान हैदर ने आज यहां जारी बयान में कहा कि मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने सरकार बनने से पहले उत्तर प्रदेश के छात्रों से वादा किया था कि अगर उनकी सरकार बनेगी तो वह उत्तर प्रदेश के इंटर मीडिएट उत्तीर्ण होने वाले सभी छात्रों को लैपटाप देंगे लेकिन मुख्यमंत्री स्वयं यह बयान दे चुके हैं कि वह पिछले वर्ष 25 लाख छात्रों में से केवल 4 लाख छात्रों को ही लैपटाप वितरित कर पाये हैं। राज्य सरकार को यह सार्वजनिक करना चाहिए कि आखिर पिछले वर्ष के ही बचे हुए 21लाख छात्रों को वह लैपटाप कब उपलब्ध करायेगी? इस वर्ष भी लगभग इतने ही छात्र और बढ़ जायेंगे उन्हें कब तक उपलब्ध कराने का लक्ष्य रखा है? उन्होने कहा कि यदि वितरण का यही हाल रहा तो पिछले वर्ष के ही छात्रों को समाजवादी पार्टी अगले पांच वर्ष में भी लैपटाप वितरित नहीं कर पायेगी तो आने वाले वर्षों में जो छात्र इण्टरमीडिएट परीक्षा उत्तीर्ण करेंगे, उनके लिए लैपटाप सिर्फ एक छलावा ही साबित होगा।

प्रवक्ता ने कहा कि सच्चाई तो यह है कि लैपटाप वितरण सिर्फ समाजवादी पार्टी का एक महज चुनावी स्टंट था। विधानसभा चुनाव के दौरान प्रदेश के छात्रों ने बढ़चढ़कर अपने मताधिकार का प्रयोग कर समाजवादी पार्टी को सत्ता पर काबिज किया था और आज उन्हीं युवाओं में प्रदेश सरकार के लैपटाप वितरण के खिलाफ इतना रोष और आक्रोश है कि वह सरकार के विरूद्ध आन्दोलन करने एवं आत्महत्या करने को विवश हैं।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री

agnihotri1966@gmail.com

sa@upnewslive.com

Comments (0)

Advertise Here

Advertise Here

 

September 2013
M T W T F S S
« Aug   Oct »
 1
2345678
9101112131415
16171819202122
23242526272829
30  
-->









 Type in