Archive | September 6th, 2013

अनुसूचित जाति के व्यक्ति की हत्या एवं संघर्ष की घटना

Posted on 06 September 2013 by admin

उ0प्र0 कंाग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डाॅ0 निर्मल खत्री, सांसद के निर्देश पर उ0प्र0 कंाग्रेस कमेटी के पांच सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने जनपद सुलतानपुर (अमेठी संसदीय क्षेत्र) के अन्तर्गत देहली मुबारकपुर, मजरे कुतुबपुर में हुई विगत दिनों अनुसूचित जाति के व्यक्ति की हत्या एवं संघर्ष की घटना की वस्तुस्थिति की जानकारी प्राप्त करने हेतु आज घटनास्थल पर पहुंचकर मौका मुआयना कर विस्तृत जानकारी हासिल की।

उ0प्र0 कंाग्रेस कमेटी के प्रवक्ता अमरनाथ अग्रवाल ने बताया कि प्रतिनिधिमंडल में पूर्व एमएलसी श्री सिराज मेंहदी, प्रवक्ता श्री मारूफ खान, श्री ओंकारनाथ सिंह, श्रीमती शबनम पाण्डेय, श्री बलदेव चैधरी शामिल रहे। इस मौके पर जिला कंाग्रेस कमेटी सुलतानपुर के अध्यक्ष श्री विष्णुकान्त तिवारी, अल्पसंख्यक विभाग के जिलाध्यक्ष श्री जमा खान भी मुख्य रूप से मौजूद रहे।

श्री अग्रवाल ने बताया कि प्रतिनिधिमंडल ने सर्वप्रथम गांव के दलित परिवारों से मुलाकात की, जहां एक व्यक्ति की हत्या हो गयी थी। प्रतिनिधिमंडल ने बताया कि संघर्ष कब्रिस्तान की जमीन के विवाद को लेकर हुई है जहां पर दलित परिवारों के कब्रिस्तान की जमीन पर कुछ मुस्लिम वर्ग के बच्चों के खेलने के चलते हुए छोटे से विवाद ने बड़े संघर्ष का रूप ले लिया और तमाम दलितों के घर जला दिये गये एवं एक दलित व्यक्ति राम सुन्दर की मृत्यु हो गयी तथा राम सुख गंभीर रूप से घायल हो गये। संघर्ष में मुस्लिम वर्ग के भी पप्पू नामक व्यक्ति घायल होकर अस्पताल में भर्ती हैं।

प्रवक्ता ने बताया कि घटना के 6 दिन बीत जाने के बाद अभी तक प्रशासन द्वारा कोई व्यवस्था नहीं की गयी है। लगभग 200 से 250 लोग, जिनमें महिलाएं एवं बच्चे अधिक हैं, प्राथमिक विद्यालय में शरण लिये हुए हैं, किन्तु खुले आसमान के नीचे रात बिताने को मजबूर हैं। प्रशासन द्वारा न तो इन बेघर लोगों के लिए भोजन, पानी, बिजली की व्यवस्था की गयी और न ही इन दलित परिवारों के पुनर्वास हेतु कोई व्यवस्था की गयी है। प्रशासन ने बहुत ही लापरवाहीपूर्व रवैया अपना रखा है।

श्री अग्रवाल ने बताया कि प्रतिनिधिमंडल ने मांग की है कि प्रशासन द्वारा अविलम्ब बेघर परिवारों के सदस्यों के रहने, खाने, पीने, बिजली आदि की व्यवस्था, मृतक के परिजनों को 10 लाख रूपये आर्थिक मुआवजा तथा आगजनी के शिकार परिवारों के पुनर्वास की व्यवस्था किये जाने के साथ ही इस घटना की न्यायिक जांच कराये जाने की मांग की है।

प्रवक्ता ने बताया कि प्रतिनिधमंडल द्वारा आज ही प्रदेश कंाग्रेस अध्यक्ष डाॅ0 खत्री को उक्त घटना की सम्पूर्ण विस्तृत रिपोर्ट अग्रिम कार्यवाही हेतु सौंपी जायेगी।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री

agnihotri1966@gmail.com

sa@upnewslive.com

Comments (0)

लोकसभा चुनावों की तैयारी एवं रणनीति

Posted on 06 September 2013 by admin

लोकसभा चुनावों की तैयारी एवं व्यापक रणनीति तय करने के लिए लखनऊ मध्य क्षेत्र के विधायक श्री रविदास मेहरोत्रा के संयोजकतत्व मंे ओ0सी0आर0 भवन प्रागण में समाजवादी पार्टी के कार्यकत्ताओं की एक विशाल सभा हुयी जिसमें लोकसभा के प्रत्याशी डा0 अशोक बाजपेयी एवं चुनाव प्रभारी चैधरी बखतावर सिंह मौजूद थे। सभा में लखनऊ मध्य क्षेत्र मंे सभी वार्डों पोलिंग एवं बूथ कमेटियों के गठन को अन्तिम रूप दिया गया तथा मध्य क्षेत्र के सभी वार्डों में जनसम्पर्क अभियान चलाने एवं कार्यालय खोलने का निर्णय लिया गया। सभा में मध्य क्षेत्र के सभी पदाधिकारी एवं वार्ड अध्यक्ष मौजूद थे।

समाजवादी पार्टी के विधायक श्री रविदास मेहरोत्रा ने कार्यकत्ताओं से अपील की वह 17 महीने में प्रदेश सरकार द्वारा किये गये कार्यों एवं लागू की गयी नयी योजनाओं को जन-जन तक पहुचाने का कार्य करें। श्री मेहरोत्रा ने कहा कि केन्द्र की सरकार सभी मोर्चो पर पूर्णरूप से असफल हो गयी। भ्रष्टाचार चरम सीमार पर है केन्द्र सरकार घोटालों की सरकार हो गयी है। डीजल एवं पेट्रोल में लगातार बढ़ोतरी एवं जनविरोधी नीतियों के कारण लगातार मंहगाई बढ़ रही है। श्री मेहरोत्रा ने कहा कि केन्द्र सरकार की गलत एवं जनविरोध आर्थिक नीतियों के कारण रूपये का अवमूलन हुआ है। उन्होनें कहा कि जनता देश में नये विकल्प की तलाश में है। अब देश में तीसरे मोर्चे की सरकार बनेगी।

श्री मेहरोत्रा ने कार्यकत्ताओं से अपील की सभी भेदभाव भुलाकर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री मुलायम सिंह यादव को देश का प्रधानमंत्री बनाने के लिए जुट जाये और लखनऊ लोकसभा के प्रत्याशी डा0 अशोक बाजपेयी को विजयी बनाने के लिए पूरी ताकत लगा है।

लोकसभा प्रभारी श्री बखतावर सिंह ने लोकसभा चुनावों की तैयारियों की समीक्षा कर प्रत्याशी डा0 अशोक बाजपेयी को विजयी बनाने की अपील की।

सभा को लोकसभा प्रत्याशी डा0 अशोक बाजपेयी ने सम्बोधित कर समाजवादी पार्टी को विजयी बनाने की अपील की। सभा के अध्यक्षता मध्यक्षेत्र के अध्यक्ष श्री बाबू लाल इलाहाबादी ने की तथा सभा को नगर महासचिव श्री तारा चन्द्र यादव, सभासद दल के नेता श्री यावर हुसैन रेशू, पार्षद श्री लक्ष्मी नरायन यादव, श्री कामरान बेग, श्री नीरज यादव, श्री मुकेश राजपूत, श्री राजकुमार सोनकर ने सम्बोधित किया। कार्यक्रम में बड़ी सख्या में समाजवादी पार्टी के कार्यकत्र्ता एवं महिलायें उपस्थित थे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री

agnihotri1966@gmail.com

sa@upnewslive.com

Comments (0)

वक्फ सम्पत्तियों से अवैध कब्जे हटाने के लिये अलग से कानून बनाये जाने संबंधी सभी तैयारियाँ पूर्ण

Posted on 06 September 2013 by admin

  • जल्द कानून साकार रूप लेगा

उत्तर प्रदेश की वर्तमान सरकार ने अपने चुनावी घोषणा पत्र में वक्फ सम्पत्तियों पर हुये अवैध कब्जों को हटाने और उन्हें वक्फ बोर्ड के हवाले करने के लिये जो वादा किया था वह जल्दी ही साकार रूप लेने वाला है। इस संबंध में अलग से कानून बनाने की सभी तैयारियाँ लगभग पूर्ण हो गयी हैं, विधेयक का ड्राफ्ट तैयार हो चुका है और पूरी कोशिश है कि इस विधेयक को इसी विधान मण्डल सत्र में पेश किया जाये। edited-press-5x102वर्तमान सरकार ने घोषणा की थी कि वक्फ जायदादों की हिफाजत के लिये अलग से कानून बनाकर वक्फ बोर्ड की सम्पत्ति से अवैध कब्जे हटाकर उन्हें वक्फ बोर्ड के हवाले कर दिया जायेगा। वक्फ बोर्ड की जायदादों को भूमि अधिग्रहण अधिनियम के दायरे से बाहर रखा जायेगा। जिन जमीनों पर कब्जा कर फर्जी किरायेदारी कायम की गयी हैं, उन पर बनी इमारतों को जमीन के साथ वक्फ बोर्ड के नियंत्रण में दे दिया जायेगा।

इस कानून को बनाये जाने के सम्बन्ध में प्रदेश के अल्पसंख्यक कल्याण एवं वक्फ मंत्री मोहम्मद आज़म खाँ की अध्यक्षता में आज यहाँ एक बैठक हुई जिसमें इस प्रस्तावित कानून से जुड़े विभिन्न पहलुओं पर व्यापक विचार-विमर्श हुआ। बैठक में अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के नव-नियुक्त सचिव श्री देवेश चतुर्वेदी और पूर्व सचिव श्रीमती लीना जौहरी के अलावा अपर महाधिवक्ता श्री ज़फरयाब जीलानी, उच्च न्यायालय के वकील श्री मुश्ताक अहमद सिद्दीकी, सुन्नी सेण्ट्रल वक्फ बोर्ड के चैयरमैन श्री जुफर फारूकी, न्याय विभाग के विशेष सचिव व अन्य अधिकारीगण मौजूद थे।

बैठक को सम्बोधित करते हुये मोहम्मद आज़म खाँ ने कहा उनकी पूर्व की सरकार में वक्फ की सम्पत्तियों को रेंट कंट्रोल कानून से मुक्त रखने का निर्णय लिया गया था, किन्तु इसे अमल में नहीं लाया जा सका था। उन्होंने कहा कि इस सम्बन्ध में सभी औपचारिकतायें पूरी कर इसे भी अमल में लाया जाये क्योंकि ऐसा करने से वक्फ जायदादों से होने वाली आमदनी बहुत बढ़ जायेगी। उन्होंने कहा कि प्रस्तावित कानून से अच्छे परिणाम तभी मिलेंगे, जब इसे पूर्वगामी प्रभाव से लागू किया जाये, क्योंकि पिछले आठ-दस वर्षों में वक्फ की बेशकीमती सम्पत्तियों पर बेतहाशा अवैध कब्जे हुये हैं और इन्हें हटाना बहुत जरूरी है। उन्होंने कहा कि यह प्रस्तावित कानून सुन्नी व शिया दोनों की वक़्फ सम्पत्तियों पर लागू होगा।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री

agnihotri1966@gmail.com

sa@upnewslive.com

Comments (0)

राज्य अध्यापक पुरस्कार-2012 से शिक्षक सम्मानित

Posted on 06 September 2013 by admin

  • भारत के भविष्य की जिम्मेदारी शिक्षकों के हाथों में
  • शिक्षकों की समस्याओं का निराकरण नितान्त आवश्यक -राम गोविन्द चैधरी

उत्तर प्रदेश के बेसिक शिक्षा एवं बाल विकास पुष्टाहार मंत्री श्री राम गोविन्द चैधरी ने कहा है कि शिखक ही भविष्य का निर्माता होता है। अभिभावक अपने बच्चों का भविष्य शिक्षकों के हाथों में इस उद्देश्य से देता है कि बच्चा अच्छी से अच्छी शिक्षा लेकर एक स्वस्थ समाज का निर्माण करेगा। भारत के भविष्य की जिम्मेदारी शिक्षकों के हाथों में है।

श्री चैधरी आज यहाँ रानी लक्ष्मीबाई मेमोरियल इण्टर कालेज, इन्दिरा नगर में शिक्षक दिवस के अवसर पर आयोजित राज्य अध्यापक पुरस्कार समारोह में शिक्षकों को सम्मानित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि शिक्षकों की सभी समस्याओं का निराकरण आवश्यक है। पूर्व मुख्यमंत्री श्री मुलायम सिंह यादव भी शिक्षक रहे हैं। वे उत्तर प्रदेश में तीन बार मुख्यमंत्री बने। पहलीबार मुख्य मंत्री बनते ही उन्हांेने सबसे पहले शिक्षकों की समस्याओं को दूर करने का संकल्प लिया और समस्याओं को हल किया गया। उन्होंने कहा कि शिक्षकों को भी पूरी जिम्मेदारी व ईमानदारी से अपने दायित्वों को समझते हुए शिक्षण का कार्य करना चाहिये।  राज्य मंत्री बेसिक शिक्षा श्री योगेश प्रताप सिंह ने कहा कि समाज में नैतिकता का ह्रास हो रहा है। शिक्षक ही बच्चों को नैतिक शिक्षा भी दे सकते हैं। इस अवसर पर उपस्थित बेसिक शिक्षा राज्य मंत्री श्री कैलाश चैरसिया ने कहा कि आज आवश्यकता इस बात की है कि शिक्षक अपनी समस्याओं पर ध्यान न देकर शिक्षण पर ध्यान दें। राज्यमंत्री बेसिक शिक्षा श्री वसीम अहमद ने कहा कि जिस प्रकार कुम्हार एक चाक चला कर मिट्टी के बर्तन को मन-चाहा रूप देता है। ठीक उसी तरह गुरुजन बच्चों को उच्च गुणवत्तायुक्त शिक्षा देकर नये समाज का निर्माण कर सकते हैं।  इस अवसर पर माध्यमिक शिक्षा राज्य मंत्री श्री विजय बहादुर पाल व राज्यमंत्री माध्यमिक शिक्षा श्री विनोद कुमार सिंह ‘‘पंडित सिंह’’ ने भी अपने विचार व्यक्त किये। कार्यक्रम में सचिव बेसिक शिक्षा श्री नीतीश्वर कुमार व माध्यमिक शिक्षा सचिव श्री जितेन्द्र कुमार भी उपस्थित थे। इस अवसर पर बेसिक शिक्षा मंत्री ने राज्य पुरस्कारों से 17 बेसिक शिक्षकों को मेडल, शाल तथा 10 हजार रुपये का चेक व प्रमाण-पत्र देकर सम्मानित किया।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री

agnihotri1966@gmail.com

sa@upnewslive.com

Comments (0)

हज यात्रियों को लगने वाले मेनिनगोकोकल मेनिनजाईटिस टीकों की शेष खुराकें उत्तर प्रदेश को अविलम्ब उपलब्ध कराने का आग्रह

Posted on 06 September 2013 by admin

  • आज़म ने लिखा सलमान खुर्शीद व गुलाम नबी आजाद को पत्र

उत्तर प्रदेश के अल्पसंख्यक कल्याण एवं हज मंत्री मोहम्मद आज़म खाँ ने केंद्रीय विदेश मंत्री श्री सलमान खुर्शीद तथा केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री श्री गुलाम नबी आजाद को अलग-अलग पत्र लिखकर प्रदेश से इस वर्ष हज पर जाने वाले यात्रियों को लगने वाले मेनिनगोकोकल मेनिनजाईटिस (Meningococcal & Meningitis) टीके की शेष खुराकें बिना किसी विलम्ब के उत्तर प्रदेश को उपलब्ध कराने का आग्रह किया है।

श्री आज़म खाँ ने अपने पत्रों में लिखा है कि सऊदी हुकूमत द्वारा हज यात्रियों को यह टीका लगाया जाना लाजि़मी कर दिया गया है। इस टीके के बिना कोई हज यात्री सऊदी अरब की हवाई यात्रा नहीं कर सकेगा। उन्होंने लिखा है कि अभी तक उत्तर प्रदेश को इन टीकों की सिर्फ 50 प्रतिशत खुराकें ही दी गयी हैं, जबकि उत्तर प्रदेश के हज यात्रियों की उड़ानों का सिलसिला वाराणसी से आगामी 7 सितम्बर से तथा लखनऊ व दिल्ली से आगामी 9 सितम्बर से शुरू हो रहा है। टीकों की पर्याप्त उपलब्धता न होने से प्रदेश के हज यात्री चिन्तित और परेशान हैं। यह स्थिति अत्यन्त दुर्भाग्यपूर्ण है। इस बात की कोई सम्भावना नजर नहीं आ रही है कि हज यात्रा शुरू होने से पूर्व प्रदेश को इस टीके की शेष खुराकों की आपूर्ति समय से हो पाएगी।

श्री आज़म खाँ ने लिखा है कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा प्रदेश की जरूरत के लिहाज से टीकों की पूरी खुराकें न उपलब्ध कराया जाना समझ से परे है। इसकी वजह से प्रदेश को प्रशासनिक समस्या का भी सामना करना पड़ रहा है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री

agnihotri1966@gmail.com

sa@upnewslive.com

Comments (0)

राकेश जैन वाराणसी समाजवादी पार्टी अध्यक्ष मनोनीत

Posted on 06 September 2013 by admin

समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश यादव ने श्री ओ0पी0 सिंह, महानगर अध्यक्ष वाराणसी को समाजवादी पार्टी उत्तर प्रदेश की राज्य कार्यकारिणी में सचिव तथा ओ0पी0 सिंह के स्थान पर राकेश जैन वाराणसी को समाजवादी पार्टी वाराणसी का महानगर अध्यक्ष मनोनीत किया है।

उम्मीद की गई है कि उनके सहयेाग से समाजवादी पार्टी का संगठन उत्तर प्रदेश में मजबूत होगा।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री

agnihotri1966@gmail.com

sa@upnewslive.com

Comments (0)

17 पिछड़ी जातियों को अनुसूचित जाति में शामिल करने की मांग

Posted on 06 September 2013 by admin

उत्तर प्रदेश मत्स्य निगम के अध्यक्ष/राज्यमंत्री डा0 राजपाल कश्यप ने संसद में 17 पिछड़ी जातियों को अनुसूचित जाति में शामिल करने की मांग उठाने के लिए बधाई दी है और कहा है कि सामाजिक न्याय की लड़ाई समाजवादी पार्टी की विचारधारा में शामिल है। इस सम्बन्ध में केन्द्र सरकार को विधान सभा में पारित प्रस्ताव पर तत्काल अमल करना चाहिए। डा0 कश्यप ने कहा है कि कांग्रेस सरकार लगातार इन 17 जातियों की उपेक्षा करती रही है और उनके हक मारती रही है। समाजवादी पार्टी लगातार 17 जातियों को हक मिलने तक उनकी लड़ती रहेगी। 17 जातियों पूरी तरह समाजवादी पार्टी के साथ रहेगी। सांसद जयन्त चैधरी ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर शहीद हेमराज के गांव में विकास कार्य तेजी से कराने की मांग की राष्ट्रीय लोकदल महासचिव एवं मथुरा से लोकसभा सांसद श्री जयन्त चैधरी ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव को अनुस्मारक पत्र लिखकर शहीद हेमराज के गांव शेरनगर में विकास कार्य शीघ्रातिशीघ्र पूर्ण कराने की मांग की है। उन्होंने कहा है कि मुख्यमंत्री गांव के सम्पूर्ण विकास, शहीद स्मारक, शहीद के नाम से मार्ग, प्रवेश द्वार, पार्क, हाईस्कूल, परिजनों को नौकरी तथा गांव को लोहिया ग्राम योजना में शामिल करने की घोषणा कर चुके हैं लेकिन जो कार्य शुरू किए गए थे वे आधे-अधूरे छोड़ दिए गए हैं। गांव को लोहिया ग्राम का दर्जा दिया गया था लेकिन उन मानकों पर विकास कार्य नहीं हुए। सांसद श्री जयन्त चैधरी ने 14 जनवरी 2013 को प्रदेश के मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर मथुरा जनपद के गांव शेरनगर में शहीद हेमराज की स्मृति में डिग्री काॅलेज, चिकित्सालय, पशु चिकित्सालय तथा छाता (राष्ट्रीय राजमार्ग 2) से वाया पैगांव-विशम्भरा से गांव शेरनगर तक सड़क निर्माण कराने की मांग की थी।श्री जयन्त चैधरी ने कहा है कि शेरनगर पिछड़ा गांव है। यह क्षेत्र शिक्षा, स्वास्थ्य एवं सड़क जैसी मूलभूत सुविधाओं से वंचित है। शिक्षा और स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए क्षेत्र के लोगों को 18 किमी दूर कोसीकलां जाना पड़ता है। शेरनगर निवासी लांस नायक हेमराज 08 जनवरी 2013 को जम्मू-कश्मीर में पुंछ के मेंढर इलाके में शहीद हुए थे। उन्होंने कहा है कि ये कार्य साहसी अमर शहीद हेमराज की स्मृति में अर्पित हों तो शहीद को सम्मान, परिवार एवं क्षेत्र को शांति और देशभक्त नौजवानों को प्रेरणा मिलेगी।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री

agnihotri1966@gmail.com

sa@upnewslive.com

Comments (0)

पंडित बृजमोहन अवस्थी के जन्म दिवस के अवसर पर स्वास्थ्य कैम्प तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम

Posted on 06 September 2013 by admin

पं. बृजमोहन अवस्थी सुस्मृति संस्थान कुलपहाड़ के द्वारा प्रतिवर्ष की भाॅति इस वर्ष भी पंडित बृजमोहन अवस्थी के जन्म दिवस के अवसर पर स्वास्थ्य कैम्प तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस आयोजन में बुन्देलखण्ड से सम्बन्ध रखने वाले समाजसेवी, लेखक तथा सांस्कृतिक कर्मियों को सम्मानित किया गया। समारोह की अध्यक्षता पद्म श्री कलीम उल्ला खान ने की। कार्यक्रम के मुख्यअतिथि प्रभारी जिलाजज श्री उपाध्याय रहे। समारोह का संचालन संस्था के सचिव महेन्द्र अवस्थी भीष्म ने किया। edited-20130901_152137 इसी क्रम में इस वर्ष साहित्य, समाजसेवा के अतिरिक्त चिकित्सा, लोकगायक/लोककलाकार एवं महिला साहित्यकार को सम्मानित करने का निर्णय लिया गया है। इस वर्ष अपने-अपने क्षेत्रों मंे नये-नये आयाम गढ़ने वाली पांच विभूतियों को सम्मानित किया जा रहा है। समाज सेवा के क्षेत्र में पद्मश्री कलीम उल्ला खां, मलिहाबाद लखनऊ, साहित्य के क्षेत्र में वरिष्ठ साहित्यकार श्री बल्लभ सिद्धार्थ, मऊरानीपुर झांसी, महिला साहित्यकार कथाकार सुश्री शरद सिंह, सागर मध्यप्रदेश, चिकित्सा के क्षेत्र में डाॅ. अवधेश कुमार दीक्षित, निदेशक जे.के. कैंसर संस्थान, कानपुर, लोकसंस्कृति के क्षेत्र में श्री राजेन्द्र कुमार चैबे मंचल, कुलपहाड़ महोबा को सम्मानित किया गया। गौरतलब है कि वर्ष 2011 में वरिष्ठ साहित्यकार श्री देवकीनंदन शान्त लखनऊ को साहित्य के क्षेत्र में एवं शिक्षाविद् श्री राधेलाल यादव, कुलपहाड़ (महोबा) को समाजसेवा के क्षेत्र में सम्मानित किया गया था। इसी तरह वर्ष 2012 में कवि श्री भारतेन््रद अरजरिया इन्दु महोबा को साहित्य के क्षत्र में एक किन्नर गुरू सुश्री पायल सिंह, लखनऊ को समाजेसवा के क्षेत्र मे सम्मानित किया गया था। कार्यक्रम के समापन पर बुन्देली लोककवि सम्मेलन देर रात तक चलता रहा।

edited-20130901_171005
सुरेन्द्र अग्निहोत्री

agnihotri1966@gmail.com

sa@upnewslive.com

Comments (0)

Posted on 06 September 2013 by admin

edited-press-5x121

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव 5 सितम्बर, 2013 को मोहरावादी, रांची (झारखण्ड) में आयोजित जनसभा को सम्बोधित करते हुए।

edited-20-5x10-eउत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव का 5 सितम्बर, 2013 को मोहरावादी, रांची (झारखण्ड) में सपा कार्यकर्ता माला पहनाकर स्वागत करते हुए।

edited-13-5x10-e

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव 5 सितम्बर, 2013 को मोहरावादी, रांची (झारखण्ड) में आयोजित कार्यक्रम के अवसर पर।

edited-press1

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव को 5 सितम्बर, 2013 को मोहरावादी, रांची (झारखण्ड) में सपा कार्यकर्ता प्रतीक चिन्ह् भेंट करते हुए।

edited-press-11

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव को 5 सितम्बर, 2013 को मोहरावादी, रांची (झारखण्ड) में सपा कार्यकर्ता तलवार भेंट करते हुए।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री

agnihotri1966@gmail.com

sa@upnewslive.com

Comments (0)

Advertise Here

Advertise Here

 

September 2013
M T W T F S S
« Aug   Oct »
 1
2345678
9101112131415
16171819202122
23242526272829
30  
-->









 Type in