पं. बृजमोहन अवस्थी सुस्मृति संस्थान कुलपहाड़ के द्वारा प्रतिवर्ष की भाॅति इस वर्ष भी पंडित बृजमोहन अवस्थी के जन्म दिवस के अवसर पर स्वास्थ्य कैम्प तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस आयोजन में बुन्देलखण्ड से सम्बन्ध रखने वाले समाजसेवी, लेखक तथा सांस्कृतिक कर्मियों को सम्मानित किया गया। समारोह की अध्यक्षता पद्म श्री कलीम उल्ला खान ने की। कार्यक्रम के मुख्यअतिथि प्रभारी जिलाजज श्री उपाध्याय रहे। समारोह का संचालन संस्था के सचिव महेन्द्र अवस्थी भीष्म ने किया। इसी क्रम में इस वर्ष साहित्य, समाजसेवा के अतिरिक्त चिकित्सा, लोकगायक/लोककलाकार एवं महिला साहित्यकार को सम्मानित करने का निर्णय लिया गया है। इस वर्ष अपने-अपने क्षेत्रों मंे नये-नये आयाम गढ़ने वाली पांच विभूतियों को सम्मानित किया जा रहा है। समाज सेवा के क्षेत्र में पद्मश्री कलीम उल्ला खां, मलिहाबाद लखनऊ, साहित्य के क्षेत्र में वरिष्ठ साहित्यकार श्री बल्लभ सिद्धार्थ, मऊरानीपुर झांसी, महिला साहित्यकार कथाकार सुश्री शरद सिंह, सागर मध्यप्रदेश, चिकित्सा के क्षेत्र में डाॅ. अवधेश कुमार दीक्षित, निदेशक जे.के. कैंसर संस्थान, कानपुर, लोकसंस्कृति के क्षेत्र में श्री राजेन्द्र कुमार चैबे मंचल, कुलपहाड़ महोबा को सम्मानित किया गया। गौरतलब है कि वर्ष 2011 में वरिष्ठ साहित्यकार श्री देवकीनंदन शान्त लखनऊ को साहित्य के क्षेत्र में एवं शिक्षाविद् श्री राधेलाल यादव, कुलपहाड़ (महोबा) को समाजसेवा के क्षेत्र में सम्मानित किया गया था। इसी तरह वर्ष 2012 में कवि श्री भारतेन््रद अरजरिया इन्दु महोबा को साहित्य के क्षत्र में एक किन्नर गुरू सुश्री पायल सिंह, लखनऊ को समाजेसवा के क्षेत्र मे सम्मानित किया गया था। कार्यक्रम के समापन पर बुन्देली लोककवि सम्मेलन देर रात तक चलता रहा।
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com