उ0प्र0 कंाग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डाॅ0 निर्मल खत्री, सांसद के निर्देश पर उ0प्र0 कंाग्रेस कमेटी के पांच सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने जनपद सुलतानपुर (अमेठी संसदीय क्षेत्र) के अन्तर्गत देहली मुबारकपुर, मजरे कुतुबपुर में हुई विगत दिनों अनुसूचित जाति के व्यक्ति की हत्या एवं संघर्ष की घटना की वस्तुस्थिति की जानकारी प्राप्त करने हेतु आज घटनास्थल पर पहुंचकर मौका मुआयना कर विस्तृत जानकारी हासिल की।
उ0प्र0 कंाग्रेस कमेटी के प्रवक्ता अमरनाथ अग्रवाल ने बताया कि प्रतिनिधिमंडल में पूर्व एमएलसी श्री सिराज मेंहदी, प्रवक्ता श्री मारूफ खान, श्री ओंकारनाथ सिंह, श्रीमती शबनम पाण्डेय, श्री बलदेव चैधरी शामिल रहे। इस मौके पर जिला कंाग्रेस कमेटी सुलतानपुर के अध्यक्ष श्री विष्णुकान्त तिवारी, अल्पसंख्यक विभाग के जिलाध्यक्ष श्री जमा खान भी मुख्य रूप से मौजूद रहे।
श्री अग्रवाल ने बताया कि प्रतिनिधिमंडल ने सर्वप्रथम गांव के दलित परिवारों से मुलाकात की, जहां एक व्यक्ति की हत्या हो गयी थी। प्रतिनिधिमंडल ने बताया कि संघर्ष कब्रिस्तान की जमीन के विवाद को लेकर हुई है जहां पर दलित परिवारों के कब्रिस्तान की जमीन पर कुछ मुस्लिम वर्ग के बच्चों के खेलने के चलते हुए छोटे से विवाद ने बड़े संघर्ष का रूप ले लिया और तमाम दलितों के घर जला दिये गये एवं एक दलित व्यक्ति राम सुन्दर की मृत्यु हो गयी तथा राम सुख गंभीर रूप से घायल हो गये। संघर्ष में मुस्लिम वर्ग के भी पप्पू नामक व्यक्ति घायल होकर अस्पताल में भर्ती हैं।
प्रवक्ता ने बताया कि घटना के 6 दिन बीत जाने के बाद अभी तक प्रशासन द्वारा कोई व्यवस्था नहीं की गयी है। लगभग 200 से 250 लोग, जिनमें महिलाएं एवं बच्चे अधिक हैं, प्राथमिक विद्यालय में शरण लिये हुए हैं, किन्तु खुले आसमान के नीचे रात बिताने को मजबूर हैं। प्रशासन द्वारा न तो इन बेघर लोगों के लिए भोजन, पानी, बिजली की व्यवस्था की गयी और न ही इन दलित परिवारों के पुनर्वास हेतु कोई व्यवस्था की गयी है। प्रशासन ने बहुत ही लापरवाहीपूर्व रवैया अपना रखा है।
श्री अग्रवाल ने बताया कि प्रतिनिधिमंडल ने मांग की है कि प्रशासन द्वारा अविलम्ब बेघर परिवारों के सदस्यों के रहने, खाने, पीने, बिजली आदि की व्यवस्था, मृतक के परिजनों को 10 लाख रूपये आर्थिक मुआवजा तथा आगजनी के शिकार परिवारों के पुनर्वास की व्यवस्था किये जाने के साथ ही इस घटना की न्यायिक जांच कराये जाने की मांग की है।
प्रवक्ता ने बताया कि प्रतिनिधमंडल द्वारा आज ही प्रदेश कंाग्रेस अध्यक्ष डाॅ0 खत्री को उक्त घटना की सम्पूर्ण विस्तृत रिपोर्ट अग्रिम कार्यवाही हेतु सौंपी जायेगी।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com