लोकसभा चुनावों की तैयारी एवं व्यापक रणनीति तय करने के लिए लखनऊ मध्य क्षेत्र के विधायक श्री रविदास मेहरोत्रा के संयोजकतत्व मंे ओ0सी0आर0 भवन प्रागण में समाजवादी पार्टी के कार्यकत्ताओं की एक विशाल सभा हुयी जिसमें लोकसभा के प्रत्याशी डा0 अशोक बाजपेयी एवं चुनाव प्रभारी चैधरी बखतावर सिंह मौजूद थे। सभा में लखनऊ मध्य क्षेत्र मंे सभी वार्डों पोलिंग एवं बूथ कमेटियों के गठन को अन्तिम रूप दिया गया तथा मध्य क्षेत्र के सभी वार्डों में जनसम्पर्क अभियान चलाने एवं कार्यालय खोलने का निर्णय लिया गया। सभा में मध्य क्षेत्र के सभी पदाधिकारी एवं वार्ड अध्यक्ष मौजूद थे।
समाजवादी पार्टी के विधायक श्री रविदास मेहरोत्रा ने कार्यकत्ताओं से अपील की वह 17 महीने में प्रदेश सरकार द्वारा किये गये कार्यों एवं लागू की गयी नयी योजनाओं को जन-जन तक पहुचाने का कार्य करें। श्री मेहरोत्रा ने कहा कि केन्द्र की सरकार सभी मोर्चो पर पूर्णरूप से असफल हो गयी। भ्रष्टाचार चरम सीमार पर है केन्द्र सरकार घोटालों की सरकार हो गयी है। डीजल एवं पेट्रोल में लगातार बढ़ोतरी एवं जनविरोधी नीतियों के कारण लगातार मंहगाई बढ़ रही है। श्री मेहरोत्रा ने कहा कि केन्द्र सरकार की गलत एवं जनविरोध आर्थिक नीतियों के कारण रूपये का अवमूलन हुआ है। उन्होनें कहा कि जनता देश में नये विकल्प की तलाश में है। अब देश में तीसरे मोर्चे की सरकार बनेगी।
श्री मेहरोत्रा ने कार्यकत्ताओं से अपील की सभी भेदभाव भुलाकर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री मुलायम सिंह यादव को देश का प्रधानमंत्री बनाने के लिए जुट जाये और लखनऊ लोकसभा के प्रत्याशी डा0 अशोक बाजपेयी को विजयी बनाने के लिए पूरी ताकत लगा है।
लोकसभा प्रभारी श्री बखतावर सिंह ने लोकसभा चुनावों की तैयारियों की समीक्षा कर प्रत्याशी डा0 अशोक बाजपेयी को विजयी बनाने की अपील की।
सभा को लोकसभा प्रत्याशी डा0 अशोक बाजपेयी ने सम्बोधित कर समाजवादी पार्टी को विजयी बनाने की अपील की। सभा के अध्यक्षता मध्यक्षेत्र के अध्यक्ष श्री बाबू लाल इलाहाबादी ने की तथा सभा को नगर महासचिव श्री तारा चन्द्र यादव, सभासद दल के नेता श्री यावर हुसैन रेशू, पार्षद श्री लक्ष्मी नरायन यादव, श्री कामरान बेग, श्री नीरज यादव, श्री मुकेश राजपूत, श्री राजकुमार सोनकर ने सम्बोधित किया। कार्यक्रम में बड़ी सख्या में समाजवादी पार्टी के कार्यकत्र्ता एवं महिलायें उपस्थित थे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com