Posted on 14 September 2013 by admin
अवस्थापना एवं औधोगिक विकास आयुक्त श्री आलोक रंजन ने उ0प्र0 में निवेशकों की शिकायतों के समयबद्ध निस्तारण के लिए ‘ब्वउचसंपदज त्मकतमेेंस डमबींदपेउ (शिकायत निवारण व्यवस्था) शीघ्र प्रारंभ किए जाने का निर्णय लिया और निर्देश दिया है कि निवेश मित्र माहौल बनाने के लिए रियल सिंगल विण्डो सिस्टम तैयार किया जाय ताकि उधोग लगाने हेतु इच्छुक उधमी को एक ही स्थान पर समस्त आवश्यक सुविधाएं प्राप्त हो सकें। श्री रंजन आज सचिवालय-एनेक्सी सिथत अपने कार्यालय कक्ष में उधोग बन्धु विभाग के क्रियाकलाप की समीक्षा एवं भावी रणनीति पर विचार-विमर्श कर रहे थे। उन्होने कहा कि राज्य में पूंजी निवेश करने वालों की सभी समस्याओं की एक ही जगह पर सुनवार्इ होगी, उसको कठिनाइयों से रूबरू नहीं होने दिया जायेगा और पूंजी निवेशकों को यह महसूस होगा कि निवेश के लिए उत्तर प्रदेश से बेहतर अन्य कोर्इ स्थान नहीं है।
अवस्थापना एवं औधोगिक विकास आयुक्त श्री रंजन ने बताया कि रियल सिंगल विण्डो सिस्टम व्यवस्था के लागू होने से पीडि़त उधमी अपनी शिकायत को उधोग बन्धु की वेबसाइट पर आनलाइन दर्ज कर सकेगा और अपनी शिकायत सम्बन्धी पावती (टोकन नम्बर) उसे तुरन्त उपलब्ध हो जायेगा। तदुपरान्त उसके द्वारा दर्ज की गर्इ शिकायत को अविलम्ब त्वरित कार्यवाही हेतु सम्बनिधत विभाग को भेज दिया जायेगा। उन्होने यह जानकारी दी कि उधमी द्वारा दर्ज की गर्इ शिकायत पर क्या कार्यवाही हो रही है, उसकी अधतन सिथति के सम्बन्ध में वह किसी भी समय उधोग बन्धु की वेबसाइट पर जानकारी प्राप्त कर सकेगा।
समीक्षा बैठक में उधोग बन्धु द्वारा प्रस्तुतिकरण में बताया गया कि निवेश मित्र के माध्यम से अक्टूबर 2011 से 09 सितम्बर 2013 के मध्य कुल प्राप्त आवेदन 30006 के सापेक्ष अब तक 25374 (85 प्रतिशत) आवेदन पत्र निस्तारित किए गये हैं। निवेशकों द्वारा दर्ज शिकायत संबंधी आवेदन पत्र में यदि कोर्इ त्रुटि पार्इ जाती है, तो पुन: संशोधन हेतु वापस भेजे गये आवेदन पत्रों की संख्या 4232 (14.1 प्रतिशत) है। शेष 1 प्रतिशत आवेदन विचाराधीन हैं।
श्री आलोक रंजन द्वारा उधमियों को प्रोत्साहन एवं सुविधाएं प्रदान किए जाने हेतु एक नया वेब पोर्टल श्न्जजंत च्तंकमेी प्दअमेजवत प्दवितउंजपवद ैलेजमउश् तैयार किए जाने का निर्णय लिया गया। इसके अन्तर्गत प्रदेश में उधोग स्थापित करने हेतु वांछित सूचना संग्रहीत कर, इस वेब पोर्टल पर प्रकाशित की जायेगी। श्री रंजन द्वारा विस्तृत ‘डिसिट्रक्ट-प्रोफाइल हेतु प्रथम चरण में कुल 12 जनपदों (गौतम बुद्ध नगर, गाजियाबाद, मेरठ, कानपुर, मुजफ़्फरनगर, बुलन्दशहर, बरेली, लखनऊ, इलाहाबाद, गोरखपु, वाराणसी एवं आगरा ) को समिमलित किए जाने का निर्णय लिया गया।
प्रमुख सचिव अवस्थापना एवं औधोगिक विकास, डा. सूर्य प्रताप सिंह ने बताया कि ‘निवेश मित्र व्यवस्था के माध्यम से समस्त कार्यवाही को आनलाइन करने की कार्यवार्इ चल रही है। ज्ञात हो कि अभी इस प्रणाली के तहत उधमियों के आवेदन-पत्रों को आनलाइन प्राप्त करने के बाद संबंधित विभागों को इंटरनेट के माध्यम से भेजा जाता है, किन्तु उधमी अभी सीधे विभागों को भी आवेदन कर रहे हैं तथा स्वीÑतियाँ व अनापत्तियाँ आनलाइन प्रदान करने की सुविधा नहीं है।
बैठक में प्रमुख सचिव औधोगिक विकास श्री एस0पी0 सिंह, पिकप एवं उधोग बन्घु के अधिकारीगण उपसिथत थे।
Posted on 14 September 2013 by admin
सहायता शिविराें मंें लगातार पहुंचायी जा रही है राहत सामग्री, आज भी खाध सामग्री से भरे ट्रकों को भेजा गया आयुक्त, डी0आर्इ0जी0, डी0एम0 व एस0एस0पी0 ने किया सहायता शिविरों का दौरा तथा लोगों को बांटी खाध सामग्री सहायता शिविरों की सभी प्रकार से सुरक्षा की जाएगी : डी0आर्इ0जी0
सहायता शिविराें की सहायता के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त : जिलाधिकारी
जनपद मुजफ्फरनगर मे हुर्इ ंिहंसा के बाद प्रशासन द्वारा कल दी गर्इ ढील के बाद सामान्य हुए हालात के फलस्वरूप आज भी प्रशासन ने सुबह 10 से सायं 7 बजे तक कफ्र्यू में ढील दी, जिससे लोगोें ने जमकर खरीदारी की व अपना रोजमर्रा का सामान खरीदा। आज प्रशासन के द्वारा दी गर्इ ढील के बाद मुजफ्फरनगर के लोग वही अपने पुराने व प्यार भरेे अंदाज मे नजर आये। आज जब लोग एक दूसरे से मिले तो सभी ने प्रशासन व शासन की सराहना की और कहा कि वक्त रहते सब कुछ संभाल लिया गया। गत दिनों हुर्इ हिंसा के चलते कुछ परिवार जो अपने रिश्तेदाराें के पास आ गये थे या प्रशासन द्वारा सहायता शिविरों में सुरक्षित पहुचा दिये गये थे। तहसील बुढ़ाना व तहसील सदर के उन सभी सहायता शिवराें का आज आयुक्त
श्री भुवनेश कुमार, डी0आर्इ0जी0, श्री मुथा अशोक जैन, जिलाधिकारी श्री कौशलराज शर्मा व एस0एस0पी श्री प्रवीन कुमार ने जाकर निरीक्षण किया और वहां पर उपसिथत लोगों से वार्ता भी की। आयुक्त ने सभी से कहा कि उन सभी लोगों का पूरा ध्यान रखा जा रहा है और रखा जायेगा। उन्हें किसी भी प्रकार की कोर्इ परेशानी नहीं होने दी जायेगी। उनके भोजन व अन्य किसी भी प्रकार के सामान, जो रोजमर्रा की जिन्दगी में प्रयोग में आता है, उन सभी वस्तुओं की पूर्ति में कोर्इ कमी नहीं होने दी जायेगी। ग्राम बसी, शिकारपुर, इस्लामाबाद व जौला मे स्थापित सहायता शिविरों के लोगों को खुद आयुक्त व जिलाधिकारी ने सहायता सामग्री का वितरण किया तथा प्राप्त हो रही खाध सामग्री का रजिस्टर भी चेक किया।
जिलाधिकारी श्री कौशलराज शर्मा ने सभी सहायता शिविरों में महिलाओं के लिए अलग से मोबार्इल शौचालय यथाशीघ्र स्थापित करने तथा सहायता शिविराें में भोजन सामग्री व सभी अन्य वस्तुआें की निर्बाध आपूर्ति करने के कडे़ निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने सभी सहायता शिविरों के लिए नोडल अधिकारियों की डयूटी लगा दी है, जो अपने अपने सहायता शिविरों की जरूरतोें का ध्यान रखेगे और उनकी सभी प्रकार से सहायता करेंगे। जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्साधिकारी को भी निर्देश दिये कि सभी सहायता शिविरों में अलग से मेडिकल टीम भेजी जाये और एम्बुलेस की व्यवस्था भी की जाये तथा चिकित्सकों की टीम की शिफ्टवार डयूटी लगाकर सहायता शिविराें के लोगों की देखभाल की जाए।
डी0आर्इ0जी0 श्री मुथा अशोक जैन ने भी सहायता शिविरांें में रह रहे लोगों की आशंकाओं को दूर करते हुए कहा कि उन सभी की सुरक्षा की जायेगी। किसी को भी डरने की जररूत नही हैं, सभी निशिचंत रहें।
सहायता शिविरों में राहत सामग्री सही समय से पहुंचाने के लिए लगे अपर जिलाधिकारी प्रशासन डा0 इन्द्रमणि त्रिपाठी ने बताया कि कल की तरह आज भी सहायता शिविराें में सहायता सामग्री भेजी गर्इ। तहसील बुढ़ाना एवं तहसील सदर के लिए भी सहायता सामग्री ट्रकाें द्वारा भेजी गर्इ।
जिलाधिकारी श्री कौशलराज शर्मा ने सहायता शिविरों की देखभाल व सहायता के लिए प्रत्येक सहायता शिविर के लिए अलग से नोडल अधिकारी को नियुक्त किया है। जिस अधिकारी को जिस भी सहायता शिविर का नोडल अधिकारी नियुक्त किया है, वह उसकी व्यवस्था का पूरा ध्यान रखेगा और शिविर मे ठहरे लोगों का अलग से एक रजिस्टर भी बनाया जायेगा, जिसमें शिविर में रूके हुए लोगों की पूरी जानकारी दर्ज की जाएगी।
मुख्य विकास अधिकारी श्री रविन्द्र गोडबोले ने आज शाहपुर ब्लाक में गणमान्य व्यकितयों, प्रधानों, पूर्व प्रधानाें के साथ शांति समिति की बैठक की, जिसमें उन्होंंने सभी से अपने अपने गांव व क्षेत्र मे शांति व आपसी सौहार्द को कायम रखने की अपील की और कहा कि सभी आपसी प्यार और मेल-जोल को कायम रखें।
Posted on 14 September 2013 by admin
सुलतानपुर ƒ… सितम्बर । नरेन्æ मोदी को प्रधानमंत्री पद के लिए घोषित करने के बावत भारतीय जनता पार्टी सुलतानपुर के कार्यकर्ताओं में बडा उल्लास एवं हर्ष का माहौल छाया हुआ है । सुपर मार्केट सिथत पार्टी कार्यालय पर जनपद के वरिष्ठ भाजपा कार्याकताओं ने जिला अध्यक्ष करुणा शंकर द्विवेदी की अध्यक्षता मेंं बैठक सम्पन्न हुर्इ ।
बैठक मेंं कार्यकर्ताओं को पंचायत प्रकोष्ठ के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य राम भुवन मिश्र ने कहा कि नरेन्æ मोदी अपनी कार्य क्षमता व कार्य शैली एवं प्रशासनिक निति के चलते कुशल प्रशासक के रुप मे भारतीय जनता पार्टी के साहसी कार्यकर्ता के रुप में आम जन मानस में छाये हुए है । बहुत ही कम समय मेंं अटल बिहारी वाजपेयी के बाद जन मानस मे नरेन्æ मोदी का नाम शहर नही बल्की ग्रामीणांलो मे भी नवयुवको में भी छा गये है । सूर्यभान सिंह ने कहा प्रधानमंत्री पद के लिए संसदीय कार्यसमिति के द्वारा नरेन्æ मोदी का नाम निशिचत किया जाना भारत के विकास के लिए शुभ संकेत है । ओम प्रकाश पाण्डेय पूर्व मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री पद पर नरेन्æ मोदी को आसीन करने के लिए नव युवको मे एक नया जोश पैदा हुआ है और आज आम आदमी मोदी के कार्यो का गुणगान कर रहा है ।
काशी क्षेत्र के प्रभारी रामचन्æ मिश्र ने कहा कि संसदीय कार्यसमिति द्वारा लोक सभा चुनाव का प्रभारी नियुä किये जाने बाद से ही भाजपा कार्यकर्ताओं में नर्इ उर्जा एवं उत्साह पैदा हो गया है । जो आज प्रधानमंत्री पद के रुप मे देखा जाना स्वाभाविक है । बैठक में विजय सिंह, विजय त्रिपाठी, हनुमान सिंह, भावना सिंह, विनय मिश्रा, जगजीत सिंह छन्गू, राजन चौधरी, अजर्ुन सिंह, ओम प्रकाश मिश्र, दिनेश चौरसिया, बृजभूषण, अशोक यादव आदि सैकडो कार्यकर्ता मौजूद रहे ।
Posted on 14 September 2013 by admin
सुलतानपुर ƒ… सितम्बर । बाबूसिंह कुशवाहा के निर्देशानुसार पूरे उत्त्तर प्रदेश का भ्रमण जन अधिकार संदेश यात्रा के रुप में वासुदेव मौर्य प्रदेश अध्यक्ष के नेतृत्व मे किया जा रहा है । जौनपुर से होते हुए यह रथ यात्रा लोहरामउâ मे दोपहर दो बजे बेंचूपाल के नेतृत्व मे आर्इ.पी.कुशवाहा का स्वागत किया गया । स्वागत में मुख्य रुप से डाå श्यामलाल मौर्य, छेदीलाल, राजेश कुमार, राम पियारे, अमित मौर्य, आशीर्ष मौर्य, सुरेश कुमार मौर्य आदि सैकडो लोग मौजूद रहे ।
यात्रा का उददेश्य बताते हुए जन अधिकार मंच के राकेश मौर्य ने कहा कि बाबूसिंह कुशवाहा के प्रदेश के अति दलितो एवं अति पिछडो में बढती लोक प्रियता को रोकने के लिए बहुजन समाज पार्टी की मुखिया मायावती ने षडयन्त्र के तहत कांग्रेस से सांठ गांठ कर उन्हे एन.आर.एच.एम. घोटाले मे फंसा कर सी.बी.आर्इ. के माध्यम से अवैधानिक तरीके से जेल भिजवाने का कार्य किया है । अब सम्पूर्ण उåप्रå मे जन अधिकार संदेश यात्रा के माध्यम से बहुजन समाज पार्टी की पिछडे वर्गो की नेताओं के प्रति गन्दी मानसिकता को उजागर कर लोक सभा चुनावो में मायावती को शून्य पर लाने के साथ साथ कांग्रेस पार्टी को भी सबक सिखाया जायेगा।
जन अधिकार मंच के प्रदेश अध्यक्ष माननीय बासुदेव मौर्य ने कहा कि प्रदेश के सभी जिलो मे जिला इकार्इयों के द्वारा जन अधिकार संदेश यात्रा को अपार जन समर्थन प्राप्त हो रहा है । जगह जगह सभी धर्म जाति और वर्ग के लोगो द्वारा भव्य स्वागत एवं नुक्कड सभायें आयोजित किया जा रहा है । वर्तमान राजनैतिक परि–ष्य मे कांग्रेस पार्टी बहुजन समाज पार्टी जैसे अवसर वादी एवं शासन सत्त्ता का दुरुपयोग करने वाले राजनैतिक दलो के साथ मिलकर लोक तांत्रिक प्रणाली का गला घोटने का काम कर रहे है । ऐसे मे लोहिया के समाजवादी विचार की आधारशिला पर निर्मित समाजवादी पार्टी की जनहितकारी नीतियों से प्रभावित होकर जन अधिकार मंच आगामी लोकसभा चुनाव „僆 में समाजवादी पार्टी का समर्थन करेगा ।
Posted on 14 September 2013 by admin
सुलतानपुर ƒ… सितम्बर । छात्र संगठन एस.एफ.आर्इ. ने के.एन.आर्इ.एम.टी. के सामने हुर्इ एम.वी.ए. की छात्रा पूनम सिंह की दुर्घटना में दर्दनाक मौत पर शोक व्यä किया और इतनी बडी घटना होने के बावजूद प्रशासन दो घंटो तक घटना स्थल को देखना तक उचित नही समझा जो अति शर्मनाक घटना है । छात्र संगठन प्रशासन की इस शून्यता और संवेदन हीनता की कडे शब्दो मे निन्दा करती है ।
छात्रो के द्वारा सूचना देने पर घटना स्थल पर छात्र संगठन का प्रतिनिधि मण्डल घटना स्थल पर तत्काल पहुंचा जहां प्रशासनिक तबके का कोर्इ भी अधिकारी मौजूद नही था । जिलाध्यक्ष विवेक विव्रâम सिंह ने कहा कि छात्रा पूनम सिंह की दुर्घटना मे हुर्इ मौत के.एन.आर्इ.एम.टी. की पहली घटना नही है । कालेज कैम्पस हाइवे पर सिथत है लेकिन कालेज के समाने स्पीड ब्रेकर की व्यवस्था नही है द्वारिकागंज पुलिस चौकी पर घटना की जानकारी देने के बावजूद वहां से मदद के लिए कोर्इ नही आया लगभग दो घंटे बाद पुलिस प्र्रशासन पहुच कर आंदोलित छात्रो के उâपर ही धौस जताना शुरु कर दिया । मृत छात्रा की लाश को वहां से ले जाने के लिए एम्बुलेंंस की व्यवस्था देने मे प्रशासन पूरी तरह से फेल रहा ।
Posted on 14 September 2013 by admin
उत्तर प्रदेश सरकार ने नगर निकायों के अन्तर्गत आवासीय क्षेत्रों में अवैध रूप से लगाये जा रहे बाजारों पर रोक लगाने के निर्देश दिये हैं। शासन के संज्ञान में आया है कि इन बाज़ारों से स्थानीय निवासियों को असुविधा होती है एवं उन क्षेत्रों में आपराधिक गतिविधियां भी बढ़ने लगती हैं।
शासन ने इस संबंध में प्रदेश के समस्त जिलाधिकारी, निदेशक, स्थानीय निकाय एवं समस्त नगर आयुक्तों को निर्देश देते हुए कहा है कि ऐसे बाजारों को तत्काल प्रभाव से बंद करायें और साथ ही दस दिन के अन्दर रिपोर्ट शासन को उपलब्ध करायें।
नगर विकास विभाग द्वारा इस संबंध में जारी परिपत्र में यह भी कहा गया है कि यदि कहीं इस प्रकार के बाजार काफी पहले से लगते हों और ऐसे बाजार स्थानीय जरूरत का एक हिस्सा बन चुके हों तो इसका प्रभावी विकल्प ढूढ़ा जाया ताकि मुहल्ले के सौन्दर्य एवं सुविधा पर असर न पड़े तथा बाजार से पूरी होने वाली स्थानीय लोगों की आवश्यकता भी बाधित न हो और बाजार से जुड़े दुकानदारों का रोजगार भी चलता रहे।
Posted on 14 September 2013 by admin
उत्तर प्रदेश शाासन द्वारा 09 श्रम प्रवर्तन अधिकारियों के स्थानान्तरण जनहित तथा कार्यहित में किये गये हैं। श्रम प्रवर्तन अधिकारी श्री देवी दयाल तथा श्री राजेन्द्र बाजपेयी को कानुपर क्षेत्रीय श्रम कार्यालय से श्रम निदेशालय, कानपुर स्थानान्तरित किया गया है। श्री रामकुमार श्रम निदेशालय से क्षेत्रीय कार्यालय, कानपुर, सुश्री प्रतिभा तिवारी गाजियाबाद से सहारनपुर, श्री अमित प्रकाश सिंह, गाजियाबाद से इटावा, श्री एस0बी0सरोज गाजियाबाद से सीतापुर, श्री राजकुमार गाजियाबाद से हमीरपुर, श्री कर्तिवर्धन गाजियाबाद से रायबरेली एवं श्री लालता प्रसाद को गाजियाबाद से रामपुर स्थानान्तरित किया गया है।
यह जानकारी प्रमुख सचिव श्रम एवं सेवायोजन श्री शैलेश कृष्ण ने दी है।
………………………………………………………
Posted on 14 September 2013 by admin
इडियन जसिटस पार्टी महिला मोर्चा उ0प्र0 के तत्वाधान में आज एक दिवसीय धरना विधानसभा के सामने धरना स्थल लखनऊ में आयोजित किया गया। धरने का नेतृत्व करते हुए इंडियन जसिटस पार्टी महिला मोर्चा की अध्यक्षा श्रीमती रमावती यादव ने कहा कि समाजवादी पार्टी की सरकार में महिलाओं के साथ सबसे ज्यादा उत्पीड़न बलात्कार के मामलों में वृद्धि हुर्इ है और उ0प्र0 पुलिस कारगर कार्यवाही नहीं कर पा रही है जिससे आरोपियों के हौसले बुलन्द होते जा रहे है।
श्रीमती रमावती यादव ने बतलाया कि जनपद बांदा कि श्रीमती संतोषी पत्नी रमेश तिवारी ग्राम औदहा थाना मर्का जनपद बांदा की नाबालिक पुत्री दिव्या तिवारी के साथ दिनांक 23.06.2013 शाम 7.30 बजे शाम को गांव के छोटकवा उर्फ तीरथ पुत्र गया प्रसाद चतुर्वेदी, लालचन्दन पुत्र धर्मराज, वकील पुत्र चन्द्रशेखर तथा अरूण पुत्र विष्णु प्रसाद ने मिलकर बलात्कार किया नाबालिक पुत्री की माता ने नामजद रिपोर्ट थाना मर्का जनपद बांदा में की। थानाध्यक्ष मर्का ने छोटकवा उर्फ तीरथ को जेल भेज दिया शेष अरोपी खुलेआम घूम रहे है और जान से मारने की लगातार धमकी दे रहे है पीडि़ता के माता पिता पुलिस अधीक्षक, पुलिस उप महानिरीक्षक चित्रकूट धाम मण्डल बांदा से मिलकर आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग कर चुके है पीडि़ता का परिवार गांव छोड़कर बांदा शहर में रह रहा है।
हम धरने के माध्यम से महामहिम राज्यपाल जी को आग्रह करते है कि आरोपियों को तुरन्त गिरफ्तार करने हेतु उ0प्र0 सरकार को निर्देशित करने का कष्ट करें।
धरने में इंडियन जसिटस पार्टी महिला मोर्चा की प्रदेश महासचिव श्रीमती आयशा सिददीकी ने कहा प्रदेश की कानून व्यवस्था पूरी तरह से विफल हो चुकी है उ0प्र0 पुलिस प्रदेश में नकारा साबित हो चुकी है कहीं से ऐसा नहीं लगता कि उ0प्र0 में सरकार नाम की कोर्इ चीज है आये दिन महिलाओं के साथ बलात्कार, लूट उत्पीड़न एवं आत्महत्या करने की घटनायें हो रही है उ0प्र0 पुलिस मूक दर्शक बनी देखती है। जनपद बांदा की श्रीमती सीता देवी पत्नी राकेश कुमार ग्राम छिवांव थाना गिरवां पुलिस चौकी खुरहण्ड स्टेशन के पास गाँव के बाहर बने बाड़े के अंदर से दो भैसे दिनांक 23.03.2013 को लगभग 2-3 बजे रात्रि चोरी हो गयी दो तीन दिन महिला के पति भैसों को ढूढते रहे न मिलने पर दिनांक 25.03.2013 को पुलिस चौकी खुरहण्ड में लिखित सूचना देने के बाद दिनांक 06.04.2013 को चौकी इंचार्ज खुरहण्ड ने मुलिजम सुशील कुमार पुत्र रामजस द्विवेदी, गणेश पुत्र अयोध्या प्रसाद व चन्द्र प्रकाश पुत्र राम प्यारे चार अज्ञात व्यकितयों को भैसों व असलह सहित गिरफ्तार कर लिया लेकिन राजनैतिक दबाव व असरदार होने के कारण चौकी इंचार्ज ने मुलिजमों को भैसा सहित छोड़ दिया।
श्रीमती सिददीकी ने बतलाया कि श्रीमती सीता देवी जब अपने पति के साथ दिनांक 12.06.2013 को पुलिस अधीक्षक बांदा से मिलकर शिकायत करने गयी तो पुलिस अधीक्षक ने शिकायत न सुनकर डांटकर अशब्दों का प्रयोग कर भगा दिया चूंकि मुलिजम सुशील कुमार द्विवेदी का भार्इ खनन कारोबार करता है और इनके पिता के अपराधिक अनेक मुकदमें पंजीकृत है रसूखदार होने के कारण मुलिजमानों के खिलाफ कार्यवाही नहीं हो रही है हम महामहिम जी को ज्ञापन देकर मांग करते है पीडि़ता की भैस दिलाने एवं दोषियों को की रिपोर्ट दर्ज कर जेल भेजा जाये।
श्रीमती सिददीकी ने बतलाया कि बांदा शहर सिथत अतिथि होटल के निकट शहर कोतवाली अन्तर्गत श्रीमती सुमित्रा देवी पत्नी स्व0 सुखलाल ने अपनी पुत्री की शादी अनिल सिंह पुत्र शिवनन्दन सिंह कुशवाहा निवासी खपटिहा कला थाना पैलानी जिला बांदा के साथ 16 जनवरी 2013 को की थी ससुरालीजन उनकी पुत्री को दहेज लाने की मांग करते हुए उत्पीड़न करते हैं श्रीमती सुमित्रा देवी ने शहर कोतवाली बांदा में दिनांक 23.08.2013 प्रार्थना पत्र दिया है धरने के माध्यम से हम मांग करते है कि दहेज उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज किया जाये और दोषियों को जेल भेजा जाये।
धरने में भ्रष्टाचार मिटाओं देश बचाओं के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालजीत यादव ने कहा कि उ0प्र0 में पुलिस निरकुश हो गयी है पहले तो पीडि़तों की रिपोर्ट नहीं दर्ज करती है अगर रिपोर्ट दर्ज कर ली तो मुलिजमानों के खिलाफ कार्यवाही नहीं करती है जनपद बांदा की घटनायें यह साबित करती है कि कानून का शासन उ0प्र0 से समाप्त हो गया है। पीस फेडरेशन के अध्यक्ष हारिश सिददीकी ने धरने में शामिल होते हुए कहा कि उ0प्र0 पुलिस की नकामी के कारण प्रदेश में 36 दंगे हो चुके है सपा सरकार में कानून का राज समाप्त हो गया है बांदा जनपद की घटनाये यह साबित करती है महामहिम राज्यपाल जी से हम मांग करते है कि उ0प्र0 सरकार को बर्खास्त करके राष्ट्रपति शासन की अनुंशसा केन्द्र सरकार से करें। धरने के मुख्य अतिथि अनुसूचित जातिजनजाति परिसंघ के प्रदेश अध्यक्ष मा0 भवननाथ पासवान ने बोलते हुए कहा कि सपा की सरकार में चाहे महिलाये हो चाहे दलित हो सर्वाधिक इन्हीं के साथ अत्याचार उत्पीड़न की घटनायें हो रही है प्रदेश में सपा सरकार में 36 दंगे हो चुके है। सपा सरकार कानून व्यवस्था में विफल है हम महामहिम जी से हस्ताक्षेप करने का अनुरोध करते है पीडि़तो को न्याय मिले और दोषियों को सजा।
राष्ट्रीय भागीदारी आन्दोलन के राष्ट्रीय संयोजक श्री पी0सी0 कुरील ने धरने को सम्बोधित करते हुए कहा कि सपा सरकार द्वेष भावना के तहत कार्य कर रही है सपा सरकार के कार्यकाल में सर्वाधिक महिलाओं के उत्पीड़न की घटनायें हुर्इ है पुलिस निरकुश हो गयी है पीडि़तों को न्याय दिलाने में अक्षम साबित हो रही है हम महामहिम जी से अनुरोध करते है कि ऐसी घटनाओं की पुनावृर्ती हो उ0प्र0 सरकार को निर्देशित करें।
धरने में,
पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष बाबूलाल बाल, प्रदेश महासचिव इसरार उल्ला सिददीकी, आदि ने भी सम्बोधित किया धरने में दिलीप रावत, शमसुददीन, श्रीमती सीता देवी, राकेश कुमार, श्रीमती संतोषी देवी, रमेश तिवारी, श्रीमती सुमित्रा देवी आदि उपसिथत थे।
Posted on 14 September 2013 by admin
समाजवादी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता श्री राजेन्द्र चौधरी ने कहा है कि उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी सरकार की उपलबिधयों पर पानी फेरने की साजिशों में बसपा, भाजपा, कांग्रेस के साथ राष्ट्रीय लोकदल भी शामिल हो गया है। कुछ संगठन, जो केवल लेटर हेड पर चल रहे हैं, उन्हें भी बयानबाजी करने का शौक पैदा हो गया है। निराधार आरोप लगानेवालो को डेढ़ साल में उत्तर प्रदेश में आए परिवर्तन की जानकारी नहीं होगी अन्यथा वे सरकार के कामकाज पर टिप्पणी नहीं करते।
विपक्षियों को न तो उत्तर प्रदेश में विकास दिख रहा है और नहीं उन्हें मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव की बढ़ती लोकप्रियता पच रही है। कांग्रेस के राज में हुए सांप्रदायिक दंगों की गिनती करना मुशिकल है। शायद ही कोर्इ कांग्रेस शासित राज्य हो जहा दंगे न हुए हों। 1984 का सिख दंगा कर्इ दिनों तक चला और भीषण नरसंहार हुआ। 1992 में बाबरी मसिजद का ध्वंस हुआ और दंगे हुए। तब कांग्रेस के किसी प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री ने नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए अपने पद से इस्तीफा नहीं दिया।
एक अजीब बात यह भी है कि कांग्रेस के छुटभइये नेता मुजफफरनगर के जातीय संघर्ष को लेकर मुख्यमंत्री जी पर आक्षेप लगा रहे हैं जबकि केन्द्र में कांग्रेस के ही गृहमंत्री श्री सुशील कुमार शिंदे वहां की घटना के पीछे राजनीतिक साजिश का अंदेशा बता रहे हैं और श्री अखिलेश यादव को दोषी ठहराने से मना कर रहे हैं। समाजवादी पार्टी सरकार पर दाग लगाने वालो को पहले अपने दाग गिन लेने चाहिए।
रालोद के एक नेताजी को यूपी में मोदी के दर्शन होने लगे हैं और मुजफफरनगर काण्ड की तुलना गुजरात में मुसिलमो के कत्लेआम से करने लगे है। गुजरात के दंगों के शिकार लोग आज भी आतंक के साये में विस्थापितों की जिन्दगी जी रहे हैं। उत्तर प्रदेश में तो मुख्यमंत्री जी ने स्पष्ट निर्देश दे रखा है कि हरहाल में गड़बड़ी करनेवालों के साथ सख्ती होगी। साथ ही पीडि़तो को राहत और न्याय दोनों मिलेगा।
भाजपा ने अपनी सांप्रदायिक राजनीति को विस्तार देने का निर्णय घोषित कर दिया है। लोकसभा चुनाव के पूर्व वह साम्प्रदायिकता के आधार पर ध्रुवीकरण करने की साजिश को अंजाम तक पहुचाने पर आमादा है। समाजवादी पार्टी सांप्रदायिकता के खिलाफ प्रारम्भ से ही संधर्शशील रही हैं। उसने जिस तरह एनडीए को दिल्ली की सत्ता तक पहुचने से रोका है, वैसा ही वह फिर करने को संकलिपत है। केन्द्र में अब भाजपा, कांग्रेस की सरकार नहीं तीसरी ताकतों की सरकार बनेगी। फलस्वरूप श्री मुलायम सिंह यादव की केन्द्र में प्रभावी भूमिका होगी।
Posted on 14 September 2013 by admin
इस्पाोत मंत्रालय की हिंदी सलाहकार समिति की बैठक आज दिनांक 13 सितम्बंरए 2013 को माननीय इस्पालत मंत्री श्री बेनी प्रसाद वर्मा जी की अध्य्क्षता में वाराणसीए उत्त1र प्रदेश में हुई। बैठक में समिति के सदस्योंं ने भाग लिया जिनमें संसद सदस्यस और हिंदी के विद्वान शामिल थे।
माननीय इस्पारत मंत्री ने अन्यश बातों के साथ.साथ सदस्योंम को मंत्रालय तथा उसके नियंत्रण के अधीन उपक्रमों में हिंदी के प्रयोग की स्थिति से अवगत कराया। इस्पायत मंत्री ने मंत्रालय में हिंदी के प्रयोग को बढ़ाने के लिए दिए गए सुझावों का स्वा गत किया।
सदस्योंि को सूचित किया गया कि इस्पाीत मंत्रालय ऐसा पहला मंत्रालय है जिसे प्ैव् 9001रू2008 सर्टिफिकेट से प्रमाणित किया गया है। सदस्योंा को इस बात से भी अवगत कराया गया कि अप्रैल.अगस्तम 2013 के दौरान देश में कच्चे इस्पागत का उत्पाअदन लगभग 33 मिलियन टन था जो पिछले वर्ष की इसी अवधि की तुलना में 2ण्5: अधिक था।
सदस्योंअ ने बैठक में मंत्रालय में हिंदी के प्रयोग की स्थिति की विस्तृएत समीक्षा की और हिंदी के प्रयोग को बढ़ाने के लिए मंत्रालय के प्रयासों की सराहना की। माननीय मंत्री महोदय ने सदस्यों: को इस बात से आश्व स्तप किया कि उनके द्वारा दिए गए रचनात्मदक सुझावों पर कार्रवाई की जाएगी। यह भी निर्णय लिया गया कि मंत्रालय में भविष्यए में हिंदी में और अधिक कार्य करने के गहन प्रयास किए जाएंगे।