सुलतानपुर ƒ… सितम्बर । छात्र संगठन एस.एफ.आर्इ. ने के.एन.आर्इ.एम.टी. के सामने हुर्इ एम.वी.ए. की छात्रा पूनम सिंह की दुर्घटना में दर्दनाक मौत पर शोक व्यä किया और इतनी बडी घटना होने के बावजूद प्रशासन दो घंटो तक घटना स्थल को देखना तक उचित नही समझा जो अति शर्मनाक घटना है । छात्र संगठन प्रशासन की इस शून्यता और संवेदन हीनता की कडे शब्दो मे निन्दा करती है ।
छात्रो के द्वारा सूचना देने पर घटना स्थल पर छात्र संगठन का प्रतिनिधि मण्डल घटना स्थल पर तत्काल पहुंचा जहां प्रशासनिक तबके का कोर्इ भी अधिकारी मौजूद नही था । जिलाध्यक्ष विवेक विव्रâम सिंह ने कहा कि छात्रा पूनम सिंह की दुर्घटना मे हुर्इ मौत के.एन.आर्इ.एम.टी. की पहली घटना नही है । कालेज कैम्पस हाइवे पर सिथत है लेकिन कालेज के समाने स्पीड ब्रेकर की व्यवस्था नही है द्वारिकागंज पुलिस चौकी पर घटना की जानकारी देने के बावजूद वहां से मदद के लिए कोर्इ नही आया लगभग दो घंटे बाद पुलिस प्र्रशासन पहुच कर आंदोलित छात्रो के उâपर ही धौस जताना शुरु कर दिया । मृत छात्रा की लाश को वहां से ले जाने के लिए एम्बुलेंंस की व्यवस्था देने मे प्रशासन पूरी तरह से फेल रहा ।